भारतीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं निकाली मतदाता जागरूकता रैली।
गोंडा-शुक्रवार को भारतीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई,रैली को प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र वर्मा ने हरी दिखाकर रवाना किया।रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना है।हर वोट महत्वपूर्ण है और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में इसकी अहम भूमिका है।इस अवसर पर संतोष चौबे,राजेश सहित अन्य लोग उपस्थित उपस्थित रहे।
गोंडा-उम्मीद परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ।
परिवार नियोजन की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ विभाग व पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व मोबीएश फाउंडेशन के सहयोग से उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा है।जिसका शुभारंभ डॉ एमपी यादव ने किया।उन्होंने बताया कि परामर्श केंद्र पर परिवार नियोजन सहित अन्य सेवाओं के लाभ लाभार्थियों को प्रधान कि जाएगी।इस अवसर पर दिनेश मिश्र,महेश गिरी,हिमांशु,मुख्तार,पंकज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
गोंडा में आभूषण चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
कटरा बाजार पुलिस ने नरायनपुर कला चौराहा स्थित आस्था ज्वेलर्स पर एक माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में छह अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में बहराइच के पयागपुर निवासी कमलेश चौहान और प्रिंस सोनी शामिल हैं। उनके पास से चोरी के आभूषण और नकदी बरामद की गई है। दोनों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
कुटिला नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा का ऐतिहासिक मेला संपन्न
गोंडा के कौड़िया थाना क्षेत्र में कुटिला नदी के तट पर स्थित फलाहारी धाम मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय विशाल मेला सकुशल संपन्न हुआ। प्रशासन की देखरेख में आयोजित इस मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पंचमुखी शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में फलाहारी बाबा की प्रतिमा पर फूल-फल अर्पित कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
कोटेदार पर फर्जी मार्कशीट का आरोप, जांच की मांग
गोंडा जिले के कटरा बाजार ब्लॉक के कोटिया मदारा गांव निवासी दीपक शुक्ल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोटेदार मंजू देवी पर फर्जी मार्कशीट के जरिए कोटे की दुकान का चयन करवाने का आरोप लगाया है। दीपक ने बताया कि मंजू देवी ने मध्यप्रदेश से हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट बनवाकर दुकान हासिल की। शिकायत के बाद कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया गया है लेकिन अब तक फर्जी मार्कशीट की जांच पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। दीपक शुक्ल ने जिलाधिकारी से मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।
कटरा बाजार ब्लाक के ADO पंचायत कार्यालय में चोरी, लैपटॉप और बैटरी गायब
कटरा बाजार ब्लाक परिसर के ADO पंचायत कार्यालय में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लैपटॉप और बैटरी चोरी कर ली। चोरी की शिकायत कटरा बाजार थाने में की गई है। प्रभारी बीडीओ विजय बहादुर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की लिखित शिकायत दी गई है। निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि पुलिस चोरी की जांच में जुटी है।
कटरा बाजार में कार्तिक पूर्णिमा पर फलाहारी धाम में लगेगा आस्था का मेला
कटरा बाजार ब्लॉक के अंतर्गत ऐतिहासिक फलाहारी धाम मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मेले का आयोजन किया जाएगा। कुटिला नदी के तट पर स्थित इस फलाहारी आश्रम पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा को आस्थावानों की भीड़ उमड़ती है। मंदिर के महंत सिद्धार्थ दास ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है। यह क्षेत्र का एक प्रमुख आयोजन माना जाता है।