गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोंडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय चरेरा में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक योगेंद्र तिवारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत, कविता और देशभक्ति नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जिससे उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।