
Gonda: गणतंत्र दिवस पर उच्च प्राथमिक विद्यालय चरेरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोंडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय चरेरा में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक योगेंद्र तिवारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत, कविता और देशभक्ति नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जिससे उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
Gonda: अशोकपुर गांव में आयोजित हुआ मुश्त समाधान कैम्प
शनिवार को गोंडा के अशोकपुर गांव के मजरा चिरैयाटांड़ में एक मुश्त समाधान कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान संविदा बिजली कर्मी राहुल गौतम ने बताया कि गांव में बिजली बिल बकाया होने के कारण आधा दर्जन से अधिक लोगों के कनेक्शन काटे गए।
गोंडाः महोलिया गांव में बकाया बिजली बिल ना जमा करने पर 84 लोगों का कनेक्शन कटा
महोलिया गांव में विद्युत विभाग की तरफ से अभियान चला कर बिजली का बकाया बिल ना जमा करने पर 84 लोगों का कनेक्शन काटा गया है। टीजी 2 अर्जुन पाल ने बताया कि एक भी कनेक्शनधारी ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। पूरे गांव में करीब 25 कनेक्शन धारक ऐसे हैं जिनका बकाया एक लाख रुपये से अधिक है।
Gonda: खंड स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में बादल देवी बनीं विजेता
गोंडा के बिरवा मैदान में आयोजित खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की दौड़ में बादल देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। भारतीय इंटर कॉलेज की छात्रा बादल ने 100 मीटर की दूरी मात्र 10 सेकंड में पूरी की और फाइनल मुकाबला जीत लिया। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपने दमखम का प्रदर्शन किया।
गोंडाः खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के कबड्डी में भारतीय इंटर कॉलेज की टीम ने जीता फाइनल
खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी खेल में भारतीय इंटर कॉलेज कटरा बाजार की टीम फाइनल में विजयी रही। भारतीय इंटर कॉलेज की टीम ने बिरवा की टीम को 17-14 से हराया। आरपीएस के प्रधानाचार्य देवव्रत शुक्ल ने बताया कि फाइनल में जीती हुई टीम का जिला स्तरीय खेल के लिए चयन हो गया है।