गोंडाः महोलिया गांव में बकाया बिजली बिल ना जमा करने पर 84 लोगों का कनेक्शन कटा
महोलिया गांव में विद्युत विभाग की तरफ से अभियान चला कर बिजली का बकाया बिल ना जमा करने पर 84 लोगों का कनेक्शन काटा गया है। टीजी 2 अर्जुन पाल ने बताया कि एक भी कनेक्शनधारी ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। पूरे गांव में करीब 25 कनेक्शन धारक ऐसे हैं जिनका बकाया एक लाख रुपये से अधिक है।
Gonda: खंड स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में बादल देवी बनीं विजेता
गोंडा के बिरवा मैदान में आयोजित खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की दौड़ में बादल देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। भारतीय इंटर कॉलेज की छात्रा बादल ने 100 मीटर की दूरी मात्र 10 सेकंड में पूरी की और फाइनल मुकाबला जीत लिया। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपने दमखम का प्रदर्शन किया।
गोंडाः खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के कबड्डी में भारतीय इंटर कॉलेज की टीम ने जीता फाइनल
खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी खेल में भारतीय इंटर कॉलेज कटरा बाजार की टीम फाइनल में विजयी रही। भारतीय इंटर कॉलेज की टीम ने बिरवा की टीम को 17-14 से हराया। आरपीएस के प्रधानाचार्य देवव्रत शुक्ल ने बताया कि फाइनल में जीती हुई टीम का जिला स्तरीय खेल के लिए चयन हो गया है।
Gonda - खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ
बुधवार खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र के राम पियारे शुक्ल इंटर कॉलेज आदर्श नगर में सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि शिव भगवान शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विष्णु भगवान शुक्ल,सन्नो यादव,देवव्रत शुक्ल,शुएब खान,राजेश पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे।
Gonda - धीरज गुर्जर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
शनिवार को बालपुर बाजार में कटरा तिराहे पर कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महामंत्री धीरज गुर्जर का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह,रघुपति त्रिपाठी,अयोध्या,तव्वाज खां,उबैद रहमान मौजूद रहे।
Gonda - बुलेट व इनोवा में जोरदार टक्कर, बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल
हलधरमऊ ब्लाक के कोचा कासिमपुर गांव के पास करनैलगंज गोंडा मार्ग पर तेज रफ्तार इनोवा कार व बुलेट की टक्कर हो गयी जिसमें बुलेट सवार युवक अविनाश सिंह निवासी कमालपुर गंभीर रूप से घायल हो गया है।इनोवा टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई,चालक मौके से फरार हो गया है।मौके पर पहुँची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है। आस-पास के लोगों ने घायल अविनाश को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
Gonda - सड़क के किनारे टूटे साइडर दुर्घटना को दे रहे दावत
गोंडा कटरा मार्ग पर अहिरनपुरवा मोड़ पर सड़क के किनारे लगे साइडर से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।कई महीनों से पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही सामने आ रही है विभाग के लोगों ने साइडर को सही कराना उचित नही समझा।क्षेत्र के विजय कुमार व रवि मिश्र ने बताया कि इसकी वजह से कई हादसे हो चुके है। अवर अभियंता उपेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी है सही कराया जाएगा।
Gonda - गंदिगी के प्रबंध हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन
गुरुवार को ब्लॉक सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज टू के अंतर्गत ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत में गंदिगी को लेकर ठोस प्रबंध हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया।कार्यशाला में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन रमन सिंह ने कार्यशाला में जानकारी देते हुए कहा कि कूड़ा प्रबंधन हेतु हर गांव में आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया गया है जिसमें गांवो के घरों एवं सार्वजनिक स्थानों से एकत्रित किए गए ठोस अपशिष्ट को हुए अलग-अलग कराकर निस्तारण किया जाना है।
गोंडा में साप्ताहिक बाजार से लगा एक किलोमीटर लंबा जाम, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
मैजापुर बाजार में लग रहे साप्ताहिक बाजार के कारण एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे आम जनमानस को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के निवासियों सुनील और इमरान ने बताया कि बिना अनुमति के बाजार लगने के कारण दुकानदार सड़क को अतिक्रमित करके दुकानें लगाते हैं जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके कारण उन्हें प्रतिदिन जाम का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को सुधारने की आवश्यकता है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
Gonda: ट्रैक्टर की बिजली पोल से टक्कर, बड़ा हादसा टला
थाना क्षेत्र कटरा बाजार के निदूरा के जोगिन पुरवा निवासी का ट्रैक्टर छतई पुरवा के पास अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया जिससे पोल टूट गया और उस पर रखा ट्रांसफार्मर लटक गया। ट्रैक्टर के पीछे मिक्सर मशीन जुड़ी थी जिसमें आधा दर्जन से अधिक मजदूर सवार थे। घटना के समय बिजली की लाइन चालू नहीं थी जिससे बड़ा हादसा टल गया। अवर अभियंता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही बिजली की लाइन चालू कर दी जाएगी ताकि लोगों को आपूर्ति मिल सके।
Gonda - विद्युत बिल बकाया होने पर विद्युत कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा
विद्युत उपकेंद्र कटरा बाजार के अंतर्गत सर्वांगपुर गांव में विद्युत बिल बकाया होने पर कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन को विद्युत कर्मचारियों ने काट दिया .टीजी 2 अर्जुन पाल ने बताया की कई उपभोक्ताओं का कनेक्शन विद्युत बिल बकाया होने से काटा गया है।
Gonda: बालपुर हजारी में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ
गोंडा के हलधरमऊ क्षेत्र के बालपुर हजारी रामलीला मैदान में पांच दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ समाजसेवी बम बम पांडेय ने दीप जलाकर और फीता काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन कुमार सुरेश मिश्र ने किया। रामलीला में कलाकारों ने रावण के अत्याचार, भगवान विष्णु की स्तुति, राम जन्म और नामकरण की लीला का सजीव मंचन किया। पूरी रात दर्शकों की भारी भीड़ रही। रामलीला समिति के संस्थापक प्रयागदत्त मिश्र ने बताया कि यह रामलीला कई वर्षों से आयोजित की जा रही है।
Gonda - सर्वांगपुर ग्राम पंचायत में लगा ओटीएस कैम्प
बुधवार को सर्वांगपुर ग्राम पंचायत में बिजली विभाग की तरफ से ओटीएस कैप्म लगाया गया। अवर अभियंता आदर्श ओझा ने बताया कि सर्वांगपुर गांव में वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत कैम्प लगाकर एक मुश्त योजना के जरिए सौ प्रतिशत तक कि छूट उपभोक्ताओं को दी गयी है। विभाग के कर्मचारियों ने सर्वांगपुर गांव के प्रत्येक घरों पर जाकर एक मुश्त समाधान के बारे में बताकर उसका लाभ लोगों को दिलाया है। इस अवसर पर टीजी 2 अर्जुन पाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
Gonda - स्थगन आदेश के बावजूद जमीन पर जबरन दबंगो द्वारा किया जा रहा है निर्माण
हलधरमऊ ब्लॉक के सेल्हरी मंडप चौराहा पर स्थगन आदेश होने के बावजूद भी दबंगों द्वारा जबरन निर्माण किया जा रहा है।गौरिया गांव निवासी सुरेश्वर नाथ पाठक ने थाने में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि 15 वर्ष पहले अपनी पत्नी उर्मिला देवी के नाम सेल्हरी मंडप चौराहे पर दो बिस्सा जमीन खरीदी थी।जिस जमीन पर सेल्हरी गांव निवासी केदारनाथ ने जबरन दबंगई के बल पर नींव खोदकर निर्माण कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है मौके पर फोर्स भेजी गई है।
Gonda: ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर किया हमला
गोंडा के हलधरमऊ ब्लॉक के निन्दूरा गांव में रविवार देर शाम बिजली विभाग के लगाए गए कैंप में ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया। अवर अभियंता अजय प्रताप सिंह की तहरीर पर कटरा बाजार पुलिस ने दो नामजद आरोपियों सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
गोंडाः गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन भवानी प्रसाद का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
शनिवार को गन्ना समिति के चेयरमैन रहे भवानी प्रसाद का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर क्षेत्र में शोक व्याप्त है। उनके निधन पर सूरज सिंह,योगेश प्रताप सिंह,नंदिता शुक्ला, अजीत तिवारी,संजय शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोगों ने शोक व्यक्त किया है। पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार पैतृक निवास परसा महेशी में किया गया है।
गोंडाः राम पियारे शुक्ल इंटर कॉलेज में हुआ बालसभा का आयोजन
शनिवार को राम पियारे शुक्ल इण्टर कॉलेज आदर्श नगर बिरवा में बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया है। बालसभा का उद्देश्य बच्चों में विभिन्न प्रकार की कौशल क्षमता को विकसित करना है जिसके लिए विद्यालय परिवार सतत प्रयत्नशील है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अवधराज शुक्ल, राजेश पाण्डेय, शुएब खान, राजेन्द्र दूबे, प्रदीप यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
गोंडाः नगर में निकली रामजी की बारात, डीजे की धुन में थिरके क्षेत्रवासी
बोधा पुरवा में चल रही राम कथा के बाद बुधवार को भगवान राम की बारात गाजे बाजे के साथ निकाली गई। यह बारात वीरपुर होते हुए कस्बा भ्रमण के बाद सम्मय माता मंदिर पर आरती के पश्चात पुनः बोधा पुरवा चली गयी। सुरक्षा की दृष्टि से कटरा बाजार पुलिस जगह जगह पर तैनात रही। निरीक्षक अरविंद सिंह, पेशकार यादव, चन्द्रपाल और नागेंद्र सहित अन्य पुलिस कर्मी बारात में शामिल रहे।
Gonda - मैजापुर स्टेशन के बगल से चीनी मिल को जाने वाली सडक गड्ढों में तब्दील
गोंडा,मैजापुर बाजार से मैजापुर मिल को जाने वाली करीब एक किलोमीटर सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है।गन्नो से लदी ट्राली निकलते समय कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,सिंहपुर निवासी अरविंद ने बताया कि इस सड़क पर चलना दूभर है प्रशासन की उदासीनता के कारण सड़क पा नही बन पा रही है,अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग उपेंद्र सिंह ने बताया कि यह करीब एक किलोमीटर सड़क रेलवे के अंतर्गत आती है इसीलिए इस पर कार्य नही हो सका है।
गोंडाः प्रशासन ने क्षेत्र के बालपुर से परसपुर रोड़ पर सड़क को अतिक्रमण से कराया मुक्त
रविवार शाम को तहसील करनैलगंज प्रशासन और बालपुर पुलिस चौकी की पुलिस ने जेसीबी मशीन लेकर कस्बे में लखनऊ रोड़ और परसपुर रोड़ पर तीन शेड को हटाया।
Gonda - जर्जर विद्युत लाइन पर शुद्धिकरण का कार्य शुरू
गोंडा क्षेत्र के रंजीतपुर फीडर के जर्जर विद्युत लाइन पर शुद्धिकरण का कार्य शुरू हो गया है,बिजली विभाग के लाइन मैन राहुल गौतम ने बताया कि फीडर के जर्जर खम्भो व तार को बदला जा रहा है।लाइन के शुद्धिकरण से फॉल्ट कम होगा।
Gonda - जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने राम विवाह महोत्सव का किया उद्घाटन
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर ग्राम पंचायत में हो रहे राम विवाह महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव भगवान शुक्ल ने उदघाटन किया।इस अवसर पर प्रधान स्वामीनाथ तिवारी,रामतीरथ तिवारी,बसंत लाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Mohammadpur - छत से गिरने पर अधेड़ गम्भीर रूप से घायल,जिला अस्पताल रेफर
मोहम्मदपुर के रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति छत से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने हालात नाजुक होने पर घायल को जिला अस्पताल रेफेर कर दिया।
Gonda: 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन टूटने से 25 मजरों में बिजली आपूर्ति बाधित
गोंडा में बृहस्पतिवार को रायपुर फकीर के बानर बाबा के पास 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन टूटकर गिर गई जिससे आस-पास के 25 मजरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। संविदाकर्मी लाइन मैन राहुल गौतम ने बताया कि बानर बाबा के पास तार टूट गया है और जल्द ही इसे जोड़कर बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
गोंडा में तेज रफ्तार कार का हादसा, सभी सवार सुरक्षित
गोंडा-कटरा मार्ग पर तिलका दूबे पुरवा गांव के पास बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर साइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइडर टूट गया और कार आगे निकल गई। हादसे में कार के सभी एयरबैग खुल गए जिससे सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को निकालकर CHC कटरा पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
Gonda- सत्यनाम सेवा संस्थान ने ट्रैफिक नियमो के प्रति लोगों को किया जागरूक
गोंडा सत्यनाम सेवा संस्थान ने ट्रैफिक के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।बुधवार को क्षेत्र के कटौली ग्रामसभा में लोगों को जागरूक किया।संस्था के सचिव राघवेंद्र मिश्र ने कहा कि वाहन चलाते समय नियमो का पालन करे। जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।