Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271504

परसपुर के सड़कों पर ट्रॉली-ट्रक की बेतरतीब पार्किंग से हादसे की आशंका

Nov 30, 2024 06:58:52
Paraspur, Uttar Pradesh

परसपुर के सीबीएन मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में ट्रॉली-ट्रक खड़े करके गन्ना लोडिंग करना आम बात बन गई है जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ रही है। ठंड, कुहासा और ओस के कारण हादसे का खतरा और बढ़ जाता है। सड़कों पर गिट्टी, मोरंग और लकड़ी के ढेर भी यातायात में बाधा डाल रहे हैं। बेलसर, करनैलगंज, भौरीगंज और बालपुर मार्ग पर यह स्थिति अक्सर देखने को मिलती है। सुरक्षा अभियान को अनदेखा करते ऐसे हालात गंभीर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Sept 14, 2025 03:16:42
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 14, 2025 03:16:26
Jaipur, Rajasthan:खबर:--TV HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़).....बानसूर थाना पुलिस ने शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टूल्ली हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। नई सड़क निवासी अंकित उर्फ मोनू की गिरफ्तारी के साथ अब तक 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया 24 जून को बानसूर के अलवर बाईपास रोड स्थित एक टेलर की दुकान में शराब ठेकेदार की हत्या की गई थी। हमलावरों ने 20 राउंड फायर किए थे। हत्या के बाद कृष्ण पहलवान ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने अब तक अखिल सैनी, पवन सैनी, मनीष गुर्जर, मनोज मीणा, सुमेर मीणा, पूर्ण मीणा, पवन सैनी, अनिल यादव और कृष्ण यादव उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में शामिल विकास उर्फ विक्का, विकास यादव, संजय कालबा, हरचंद उर्फ हैरी बॉक्सर और नाहरा गुर्जर अभी फरार हैं। पुलिस टीम इन आरोपियों की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 14, 2025 03:15:58
Damoh, Madhya Pradesh:रेलवे स्टेशन परिसर में दे दनादन, महिला बच्चे और पुरुष आपस में भिड़े, नहीं दिखा कोई रेल पुलिस का जवान, वीडियो वायरल.. एंकर/ अमूमन किसी भी शहर का रेलवे स्टेशन उसका प्लेटफार्म और परिसर लोगों के लिए सुरक्षित माना जाता है और जब रात का वक्त हो तो फिर लोग रेलवे स्टेशन पर समय गुजारते हैं लेकिन आप दमोह में यात्रा कर रहे हैं तो जरा सतर्क सावधान होकर रुकिए यहां अक्सर लोगों की चोरिया जेब कटाई आम बात है पर अब स्टेशन परिसर में दे दनादन होने लगता है इस बार ये अब कैमरे में कैद हुआ है जब एक दो नहीं बल्कि दो दर्जन से ज्यादा लोगों में आपस में जमकर मारपीट हुई है। दरअसल देर रात दमोह रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म और बाहर का परिसर यात्रियों से खचाखच भरा था, इसी बीच इस रेलवे स्टेशन परिसर में खानाबदोशों का जीवन जीने वाले लोग जो रोजाना स्टेशन परिसर में ही रात बिताते हैं उन लोगों के दो गुट आपस में भिड़ गए, पहले कहा सुनी होती थी और फिर महिलाओं बच्चों और पुरुषों के बीच इस कदर हाथापाई हुई कि पूरे इलाके के अफरातफरी मच गई, इस परिसर में अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे ग्रामीण अंचलों के यात्री यहां वहां भागते दिखाई दिए, यहां सिर लात घूंसे ही नहीं चले बलि दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई। करीब चालीस मिनिट तक ये सब होता रहा लेकिन इन लोगों को रोकने वाला कोई नहीं मिला, इस परिसर की सुरक्षा की जवाबदारी आरपीएफ और जीआरपी पुलिस का है लेकिन इस पीरियड में इन दोनों महकमों का कोई भी जवान दिखाई नहीं दिया और स्थानीय लोगों ने झगड़ा शांत कराया। बहरहाल ये तस्वीरें इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत सामने ला रही है और कहीं न कहीं चिंता में भी डालती हैं।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 14, 2025 03:15:41
Noida, Uttar Pradesh:एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले क्रिकेट मैच की पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने निंदा की. ऐशान्या ने सभी से भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच का बहिष्कार करने की अपील की. ऐशान्या द्विवेदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का आयोजकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख को नजरअंदाज किया है. वहीं, उन्होंने दोनों देशों के बीच होने वाले इस मैच के लिए सहमति देने के लिए बीसीसीआई (BCCI) की भी आलोचना की. न्यूज एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए कभी सहमति नहीं देनी चाहिए थी. मुझे लगता है कि बीसीसीआई उन 26 पीड़ित परिवारों के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है.’यह कैसी देशभक्ति है. ये बहुत गलत है. लगता है BCCI और सरकार को पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों के लिए कोई सहानुभूति नहीं है।"
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Sept 14, 2025 03:02:50
Delhi, Delhi:भारत और पाकिस्तान का मैच हो और भारत और पाकिस्तान में उत्साह न देखा जाए ऐसा हो नहीं सकता आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आमना-सामना है जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है इसी कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डीडीए ग्राउंड में क्रिकेट प्रेमियों के बीच zee मीडिया की टीम पहुंची और भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर उत्साह जानने की कोशिश की तो क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि हम लोग भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बहुत एक्साइटेड है वहीं भारत-पाकिस्तान मैच बायकाट का ट्रेंड चल रहा है इस पर जब जानने की कोशिश की तो क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि क्रिकेट को राजनीति में नहीं लाना चाहिए और क्रिकेट को क्रिकेट की नजर से देखना चाहिए चाहे वह भारत-पाकिस्तान के बीच हो या किसी अन्य देश के बीच हां भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर एक्साइटमेंट ज्यादा होता है तो वहीं कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि हमारे देश के बीच विवाद चल रहा है ऐसे में क्रिकेट दोनों देश के बीच होना अच्छी बात नहीं तो आईए जानते हैं क्रिकेट प्रेमियों की राय बाइट : क्रिकेट प्रेमियों की
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 02:53:41
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top