परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज मंगलौसा गांव में गुरुवार दोपहर एक कंप्यूटर दुकान से अज्ञात चोर लैपटॉप और प्रिंटर चुरा ले गए। इस चोरी से दुकान मालिक मनीष को लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ। दुकानदार मनीष ने बताया कि घटना के समय वह दुकान पर नहीं था। चोरों ने दुकान में घुसकर सामान चुराया जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग मनीष के पास मौजूद है। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। इस मामले पर एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि अभी तक उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं मिली है।
भौरीगंज में कंप्यूटर दुकान से चोरी, 60 हजार का नुकसान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अंतराष्ट्रीय रामायण कॉनक्लेव में चित्रकला शिविर का शुभारंभ नगर विधायक और सदस्य विधानसभा स्तरीय पर्यटन स्थाई समिति वेद प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित ,करके राम की पैड़ी अयोध्या धाम में किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा श्रीलंका,नेपाल समेत भारत के छह राज्यों में 10 स्थलों पर आयोजित इस कॉनक्लेव ,में चित्रकला,लोक नृत्य,लोक गायन,कवि सम्मेलन,समेत विद्वतजन का प्रबोधन का आयोजन प्रथम बार अयोध्यधाम में किया जा रहा है।
चरखारी नगर में एक माह तक चलने वाले ऐतिहासिक और धार्मिक मेले के समापन पर स्थानीय और दूर-दराज से आए व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन और पालिका प्रशासन को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। व्यापारियों ने मेले के दौरान बेहतर सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
स्थानीय पुलिस ने उमरी स्थिति जेठासी नई बस्ती में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए, तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी किया गया लाखों के 17 अदद चांदी व सोने के जेवर भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि गत दो व तीन दिसंबर की रात को जेठासी नई बस्ती में सरोजा निषाद के घर में चोरी से घुसकर पड़ोस के ही घर से लाखों के जेवर चुरा लिए। सरोजा निषाद ने ननके केवट पर संदेह जाहिर करते हुए स्थानीय थाने पर चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी।
भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चंद्र राजपूत ने पांच सूत्री मांगों को लेकर नायब तहसीलदार संतोष राजौरिया और बीडीओ को ज्ञापन दिया। इन मांगों में आवारा गौवंशौ को गौशाला भेजना, नहर में तुरंत पानी भेजे जाने, बिजली विभाग में किसानों की लंबित शिकायतों के निस्तारण आदि है।
गोंडा सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी.जी कॉलेज गोंडा में रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 FM की स्थापना के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर दो साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
महोबाः फिजिकल की तैयारी में जुटे खरेला के पुलिस अभ्यर्थी,दौड़ निकालने के लिए खुद बना रहे हैं ग्राउंड
पुलिस का टेस्ट निकालने के बाद बच्चे फिजिकल की तैयारी में जुटे हुए हैं। कस्बा खरेला में ग्राउंड ना होने की वजह से बच्चों ने खुद आज अपने हाथों से ग्राउंड बनाया है।
मैनपुरीः मानिकपुर में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन, नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के प्रयोग पर दिया गया जोर
करहल के मानिकपुर स्थित आई एफ एफ डी सी केंद्र पर किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। फिल्ड ऑफिसर अंकित कुमार ने नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का प्रयोग और उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया l कार्यक्रम का संचालन कर रहें अमित यादव ने किसानों को रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग न करने की सलाह दी l उन्होंने कहा कि नैनो उर्वरकों के प्रयोग से फसल की अच्छी पैदावार होने के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहेगी।
सहकारी समिति खरेला में आज किसानों को बांटा गया खाद.खाद की मारामारी के बीच लाइन में लगे, किसानों को बारी- बारी करके खाद की बोरिया दी गई, पुलिस प्रशासन की देख-देख में सबको आराम से खाद बांटा गया।
डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विनियमित क्षेत्र बोर्ड की 48 वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त अपीलों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान सभी अपीलों के पक्ष और विपक्ष को पूरी तरह से सुना गया। बैठक में डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि बिना नक्शा पास कराए कोई भी निर्णाण कार्य ना हो।
सोमवार सुबह 10:00 बजे मकबरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 25 का शुभारंभ हुआ, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने किया।इस मौके पर महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से अयोध्या मंडल के प्राथमिक विद्यालय एवं मंडल के बच्चों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे बच्चों को खेल में प्रति जागरूकता बढ़ सके।