Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271123

नवागत वीडियो ने चार्ज के बाद की बैठक, शासन के योजनाओं को लागू करने का दिया आदेश

Jul 31, 2025 14:02:16
Pure Tiwari, Uttar Pradesh
नवागत वीडियो ने चार्ज के बाद की बैठक, शासन के योजनाओं को लागू करने का दिया आदेश गोंडा। जीर गंज विकास खंड में नवागत वीडियो जिला प्रशिक्षण अधिकारी अभिषेक मणि ने चार्ज लेने के बाद ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी समाज कल्याण विभाग ,कृषि विभाग पंचायत विभाग मनरेगा से संबंधित बैठक लिया। उन्हों ने शासन स्तर से चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी लिया। उन्हों ने कहा कि शासन स्तर पर जो योजनाएं चल रही है इस का लाभ लाभार्थियों को जरूर पहुंचे। इस की समीक्षा शासन स्तर से की जा रही है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kishore Soni
Aug 01, 2025 10:46:23
Raisen, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ रायसेन-मूंग की तुलाई नहीं होने से नाराज किसानो ने किया चक्काजाम। सागर मार्ग पर ग्राम बमहोरी बेयर हाउस पर किया चक्काजाम। सरकारी बेयर हाउस के मैनेजर पर लगाया मनमानी का आरोप। चक्काजाम में फसी मरीज को ले जा रही एंबुलेंस। थोड़ी देर बाद किसानो ने निकाला एम्बुलेंस को। चक्काजाम की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रसाशन मोके पर पहुंचा और किसानो से बातचीत जारी। आए दिन किसानो की मूंग की फसल की नहीं हो रही तुलाई। स्कूली बच्चे सहित बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे।
0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 01, 2025 10:46:09
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जगदलपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोटानार में शिक्षक की पिटाई से नाराज छात्रों ने मुख्य मार्ग को किया जाम, छात्रों को NSUI ने दिया समर्थन छात्रों के प्रदर्शन के चलते जगदलपुर चित्रकोट मार्ग हुआ जाम, छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही मौके पर तोकापाल SDM, SDOP और BEO पहुंचे, समझाइश के बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया खत्म।
0
Report
PJPrashant Jha2
Aug 01, 2025 10:45:49
Patna, Bihar:
MGT_prashantji 2 live record muzaffarpur बिहार के मुजफ्फरपुर के राजेपुर थानांतर्गत मीनापुर में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई। सावन महीने के सप्तमी को मीनापुर बांसघाट स्थित राम मंदिर और दुर्गा मंदिर से निकाली गई महावीरी झंडा जुलूस पर मुस्लिम पक्ष द्वारा पथराव की गई जिसमें थानेदार राधेश्याम सहित 5 पुलिस वाले चोटिल हो गए। पुलिस प्रशासन ने तनाव को देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने उपद्रव फैलाने के आरोप में 6 लोगो को हिरासत में लिया है और 500 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर गांव में हर साल सावन के सप्तमी तिथि को महावीरी झंडा जुलूस निकाला जाता रहा है। इस जुलूस में आसपास के 5 गांव के लोग प्रशासन से लाइसेंस लेते है। मीनापुर दुर्गामंदिर से जुलूस को जिस रास्ते जाने की अनुमति दी गयी उसी रास्ते पुलिस की देखरेख में जुलूस निकाला और जुलूस जैसे ही गांव के मस्जिद तिराहे पर पहुंचा कि आसपास के मकानों के छत से पत्थरबाज़ी शुरू हो गयी। साथ ही काफी संख्या में मुस्लिम सड़क से जुलूस में शामिल लोगों पर ईंट पत्थर से हमला करने लगे। जिससे जुलूस में शामिल करीब 50 लोगों के साथ-साथ थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। WT Byte घायल byte चश्मदीद byte पीड़ित WT प्रशांत झा आपको बता दें कि करीब 1952 से परंपरा के मुताबिक हिंदू समुदाय द्वारा सावन में महावीरी झंडा का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस जब मीनापुर स्थित मस्जिद के पास पहुंचा, तभी मुस्लिम समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों ने मस्जिद की छत से अचानक पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। स्थानीय हिंदुओ का कहना है कि पिछले दस साल से यहां कोई विवाद महावीरी झंडा को लेकर नही था। पर इस बार मुस्लिम लोंगो ने मुहर्रम के दौरान रुट को लेकर सवाल रखे थे। इस बैठक मे मुस्लिम महावीरी झंडा जुलूस को गांव के पीछे से ले जाने का दवाव बना रहे थे लेकिन हिंदुओं के विरोध के बाद मान गए थे। पर महावीरी जुलूस पर पथराव कर विवाद बढ़ा दिए अब पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है तो हिन्दू घटना में घायल होने के बाद इसे प्रशासनिक चूक बता रहे हैं। WT प्रशांत झा Byte बबलू राय हिन्दू पक्ष गांव के घटनास्थल को आपको दिखाए उससे पहले इस मस्जिद को देखिये जो अभी निर्माणाधीन है। जुलूस को इसी मस्जिद से गुजरना था लेकिन उससे पहले ही पथराव ने सम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ दिया। अब पुलिस तनाव खत्म करने के लिए तैनात है। कांटी के सर्किल इंस्पेक्टर को यहां शांति बहाली के लिए भेजा गया है। WT प्रशांत झा Byte जय किशन पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मीनापुर गांव के इस तिराहे को देखिये। यही वो तिराहा है जहां जुलूस पर पथराव किया गया। बड़े बड़े ईंट और फैले पत्थर इस बात के सबूत हैं कि हमला किस कदर हुआ। यहां के घरों में ताला बंद है। स्थानीय मुसलमान कहते हैं कि हिंदुओं ने हमला किया। तलवार लेकर हिन्दू आये थे। जबकि मुसलमान कुछ नही कर रहे थे। मुस्लिम महिला, मुस्लिम दिव्यांग सारे यही कह रहे हैं कि दोष हिंदुओं का है और हिन्दू हमलावर थे।एक बच्चे को दिखाकर ये कहते हैं कि हिंदुओं के हमले के शिकार हैं। WT प्रशांत झा byte मुस्लिम महिला byte मुस्लिम दिव्यांग byte मुस्लिम महावीरी जुलूस पर हमला के बाद हिंदुओं का गुस्सा फूटा और उन्होंने एक घर मे आग लगा दी। यह एक मुस्लिम परिवार का घर है जिस पर हिंदुओं का गुस्सा फूटा। जब महावीरी जुलूस पर पथराव हुआ तो भाग रहे हिंदुओं ने इस घर को आग के हवाले कर दिया। इस घर से धुंआ अब भी निकल रहा है। अनाज से लेकर कपड़े वर्तन सब राख हो गए। WT 2 बाइट मुस्लिम महिला byte महिला का पति अब आपको दिखाते हैं मस्जिद में लगे सीसीटीवी। इस सीसीटीवी को पुलिस ने सीज कर लिया है क्योंकि पुलिस को संदेह है कि मस्जिद में घटना की प्लानिंग हुई है और इसी को लेकर डीवीआर पुलिस ले गयी है। मस्जिद में रहने वाले बताते हैं कि उनको कुछ नही मालूम है लेकिन हंगामा हुआ था। WT प्रशांत झा byte मुस्लिम मौलाना
0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 01, 2025 10:45:26
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन बिल्डिंग में स्टेट विजिलेंस ने मारा छापा, कर रही है जांच KURUKSHETRA UNIVERSITY का स्टाफ माजूद
0
Report
DSDanvir Sahu
Aug 01, 2025 10:45:11
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद जिले से एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक ट्रक भूसा भरने के लिए राइस मिल के बाहर खड़ी हुई थी। ट्रक और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हुई है। इस सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई। यह पूरी घटना पुरूर थाना क्षेत्र के फ़ागुन्दाह गांव की है। दरअसल, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ट्रक के सामने खड़े हुए थे। पीछे से अचानक टैंकर ने आ कर ट्रक को टक्कर मार दिया। जिसके कारण ट्रक ड्राइवर शैलेन्द्र ठाकुर और हेल्पर बुधलाल ढीमर दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रक के साइड में खड़े तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की कार्यवाही में जुटी है।
0
Report
Aug 01, 2025 10:43:54
Hardoi, Uttar Pradesh:
पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर जिला पंचायत सुभासपा हरदोई के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व धर्मसिंह अर्कवंशी के नाम पर सड़क का निर्माण कराएगी,यह गोपामऊ मुख्य मार्ग से उनके गांव सरखना तक जाती है,धर्मसिंह अर्कवंशी का मार्च में हरियावां रोड पर सड़क हादसे में निधन हो गया था समाज सुधार एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उनके महती योगदान को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने उनके गांव की सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की थी,मंत्री के निर्देश पर जल्द ही मार्ग का निर्माण शुरू होगा।
0
Report
Aug 01, 2025 10:39:27
Walipur, Bihar:
39 में स्थापना दिवस के अवसर पर जहानाबाद जिले के हलासन प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों का स्टाल लगाकर लोगों की समस्याओं को हल करने का कोशिश किया गया वीडियो स्वाति कुमारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग
4
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Aug 01, 2025 10:34:41
Kondagaon, Chhattisgarh:
एंकर -नेशनल हाइवे 30 में बाइक और कार की भिड़ंत । सड़क हादसे में शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष और बाइक चालक घायल। घायलो को धरसींवा के पूर्व विधायक ने पहुचाया अस्पताल। सभी घायलों का फरसगांव पीएससी में इलाज जारी है । घटना की खबर लगते है बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुचे है फिलहाल घायलों की हालत ठीक बताया जा रहा है
3
Report
SYSHRIPAL YADAV
Aug 01, 2025 10:34:34
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग, कोतरा रोड थाना के भगवानपुर तालाब के पास तलवार लहरने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार , स्थानीय लोगों को डरा-धमकाकर कर रहा था गालगलौच जिसका वीडियो वायरल, कोतरारोड पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से किया गिरफ्तार, युवक की पहचान रितेश सारथी (22), अटल आवास निवासी के रूप में हुई, तलवार रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 में केस दर्ज किया, बरामद तलवार जब्त, मामले की पुलिस जांच जारी।
2
Report
ASArvind Singh
Aug 01, 2025 10:34:25
Noida, Uttar Pradesh:
"सतेन्द्र जैन के घर से कैश और सोने की बरामदगी' को लेकर एक भ्रामक ट्वीट करने के चलते राऊज एवेन्यु कोर्ट ने ED की आलोचना की है। कोर्ट ने कहा कि ED जैसी जांच एजेंसी को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए। दरअसल 7 जून 2022 को ED ने ट्वीट किया था कि उसने 'सतेंद्र कुमार जैन और बाकी के परिसर' से कई दस्तावेज, 2.85 करोड़ का कैश और 1.80 किलो के सोने के सिक्के बरामद किए है, जबकि हकीकत यह है कि यह बरामदगी सतेंद्र जैन के घर से की ही नहीं गई थी।कोर्ट ने कहा कि इस ट्वीट में जिस तरह से 'सतेंद्र कुमार जैन और बाकी के परिसर' फ्रेज का इस्तेमाल हुआ है, उसे पढ़कर किसी को भी लग सकता है कि यह बरामदगी सतेंद्र जैन के घर से हुई, जबकि ऐसा नहीं हुआ था। कोर्ट ने कहा कि ED जैसी जांच एजेंसी को निष्पक्ष रहना चाहिए। सोशल मीडिया पर जांच एजेंसी की ओर से दी गई कोई भी जानकारी सही होनी चाहिए और किसी भी तरह की सनसनी से दूर होनी चाहिए। अगर एजेंसी सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक जानकारी देती है या फिर किसी राजनीतिक हस्ती को बदनाम करती है तो यह न केवल एजेंसी की गरिमा को कम करने वाला और अधिकारों का दुरुपयोग करने वाला यह है बल्कि यह आर्टिकल 21 के तहत जीवन के अधिकार का भी हनन है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ED को लेकर यह टिप्पणी बांसुरी स्वराज के खिलाफ सतेन्द्र जैन की ओर से दायर मानहानि की शिकायत को खारिज करते हुए की। सतेंद्र जैन ने उनकी ओर से दायर मानहानि की शिकायत पर संज्ञान लेने से इंकार करने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी सतेन्द्र जैन का आरोप था कि बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ एक टीवी चैनल पर मानहानि करने वाला बयान दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि बांसुरी स्वराज ने हुबहू वही बयान दिया है जो ED ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल पर पोस्ट किया है। स्वराज ने अपनी ओर से न तो तथ्यो को बदला और ना ही कोई गुमराह करने वाला बयान दिया। इस मामले में जिस बयान को लेकर सवाल उठाया है, वो ED का आधिकारिक बयान है।
4
Report
KPKAILAS PURI
Aug 01, 2025 10:34:20
Pune, Maharashtra:
PIMPRI GRAMSABHA kailas puri Pune 1-8-35 feed by 2c ANCHOR - आयटीनगरी हिंजवडीच्या विकास कामांवरून हिंजवडी ग्रामस्थ आक्रमक झालेत, उपमुख्यमंत्री अजित पवारांनी मवाळकीची भूमिका घेऊन रस्त्यांविषयी योग्य मार्ग काढावा, अन्यथा आम्हाला न्यायालयात जावं लागेल असा इशारा हिंजवडी ग्रामस्थांनी दिलाय. हिंजवडीची दुरावस्था झाल्याने अजित पवारा स्वतः लक्ष घालून विकासकामे करून घेत आहेत, सतत वाहतूक कोंडी आणि अरुंद रस्ता असलेल्या छत्रपती शिवाजी महाराज चौक ते वाकड आणि डांगे चौक च्या दिशेने नव्याने होणाऱ्या रस्त्यावरून ग्रामस्थ आक्रमक झालेत, अंतर्गत रस्ते ३६ मीटर ऐवजी २४ मीटर करावेत अशी मागणी ग्रामस्थानी केलीय...! याच संदर्भात हिंजवडीत ग्रामसभा घेण्यात आली त्यामध्ये ग्रामस्थांनी आक्रमक भूमिका घेतलीय, त्यांनी अनेक पर्यायी रस्ते सुद्धा असल्याचं म्हटलय या संदर्भात सोमवारी पी एम आर डी ए कार्यालयात गावकरी एक बैठक घेत आपली भूमिका स्पष्ट करणार आहेत, आता यावर उपमुख्यमंत्री अजित पवार किंवा पीएमआरडीए काय भुमीका घेणार ते पाहावं लागणार आहे. Byte: ग्रामस्थ Byte: ग्रामस्थ Byte: ग्रामस्थ
2
Report
SMSandeep Mishra
Aug 01, 2025 10:34:06
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी में मंझियाखार गांव के ग्रामीण पानी को लेकर परेशान
4
Report
DCDilip Chouhan
Aug 01, 2025 10:33:58
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम रायताखेडा में एक 27 वर्षीय विवाहिता अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे पर झूल गई। जानकारी पर समय रहते परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर उसे उपचार हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया जहां पर उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार भंवरिया पाटन निवासी खुशबू पत्नी दशरथसिंह रावत अपने पीहर रायताखेडा आई हुई थी। गुरुवार रात को खुशबू फांसी के फंदे पर झूल गई। खुशबू के फांसी के फंदे पर झूलने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारकर उपचार हेतु एकेएच लाकर भर्ती करवाया। जहां पर उसका उपचार जारी है।
1
Report
SKSanjay Kumar Verma
Aug 01, 2025 10:33:36
Delhi, Delhi:
अमरीका की ट्रंप सरकार के द्वारा भारत पर 25 % टैरिफ लगाए जाने की घोषणा को लेकर व्यापारियों का कहना है कि अगर ट्रंप सरकार 25 % टैरिफ लगती है इसका असर भारत की इंडस्ट्री ओर व्यापारियों पर पड़ेगा कश्मीरी गेट स्थित ऑटो पार्ट्स के व्यापारियों का कहना है कि ऑटो पार्ट्स की अमरीका में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है ऐसे में इसका असर जरूर व्यापार और अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा व्यापारियों का साफ कहना है कि हम भारत सरकार के हर फैसले के साथ खड़े है इस मुद्दे पर भारत सरकार जो भी फैसला लेगी हम व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लेगी ट्रंप के द्वारा टैरिफ की की घोषणा 1 अगस्त से लागू होनी थी लेकिन अभी फिलहाल राहत ये है कि इसे कुछ हफ्तों के लिए टाल दिया है ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि ट्रंप भारत पर दवाब बनाना चाहते है लेकिन मोदी जी उनके दवाब में आने वाले नहीं है हालांकि अगर टैरिफ लागू होता है तो इससे अरबों डॉलर का नुकसान होगा Vox pop ट्रेडर्स
2
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 01, 2025 10:33:32
Greater Noida, Uttar Pradesh:
शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने किसानों के साथ हो रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई। प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने आरोप लगाया कि तहसील के कर्मचारी किसानों को परेशान करते हैं। उन्होंने बताया कि मुआवजे की फाइल, वारिसान दाखिल खारिज और कूरे बंदी जमीन की पैमाइश जैसे कामों में अड़चन डाली जाती है। लेखपाल और तहसील के वरिष्ठ अधिकारी काम न करने पर रिश्वत की मांग करते हैं। बाईट -- चौधरी प्रवीण भारतीय भारतीय ने कहा कि इस प्रकार के मामले पहले भी सदर तहसील में सामने आ चुके हैं। लोगों ने इसकी शिकायत भी की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन बड़ा आंदोलन करेगा।
1
Report
Advertisement
Back to top