Back
कंपोजिट विद्यालय ठोरहंस , विकास खंड झंझरी में प्रार्थना सभा के साथ प्रारंभ किया गया शिक्षण कार्य
Baikunthpur, Uttar Pradesh
गोंडा, बेसिक शिक्षा विभाग गोंडा के सभी विद्यालयों के बच्चों को प्रतिदिन प्रार्थना सभा के साथ ही प्रारंभ की जाती है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा। विद्यालयों में सर्वोच्च सत्ता के प्रति आभार प्रकट करने के साथ ही बच्चों में राष्ट्र के प्रति समर्पण , सामान्य ज्ञान पर चर्चा परिचर्चा की जाती है। महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर शिक्षक बच्चों के बीच प्रकाश डालते हैं। आज कंपोजिट विद्यालय ठोरहंस के प्रधानाध्यापक तेजेन्द्र कुमार द्विवेदी ने अन्य सभी शिक्षकों के साथ प्रार्थना सभा किया।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 29, 2025 12:00:08Forest Block, :
Ground Zero Report on Flash floods leave trail of destruction in JK's Bhaderwah, Admin assessing damage
Slug-2908ZS_BHD_FLOOD_EFFECT_R
By Raja Rehber Jamal
Location: Bhaderwah
VO: In the aftermath of torrential rains, Bhaderwah has been left devastated as flash floods wreaked havoc across the region, particularly along the Neeru River and adjoining nallahs.
Several houses, roads, and other infrastructure have been badly damaged. A canal feeding a trout fish pond on the Jai road also collapsed, putting nearly 15,000 trout fish at risk. In a daring move, the pond’s owner, Touqeer Bagban, braved heavy rains and risked his life to repair the canal, saving the fish stock.
Meanwhile, a large number of families have been affected by the flash floods and cloudburst in Bhaderwah and its adjoining areas.
The administration is working round the clock to assess the losses and provide relief. However, officials admit that reaching all affected areas will take time, given the massive scale of destruction.
Feed.
Shots
Tic-tac with Touqeer Bagban and Barkat Ali.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
सुनिश्चित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रधान न्यायाधीश, सुनील कुमार वर्मा द्वारा जनपद न्यायालय परिसर, उन्नाव से आज दिनांक-29.08.2025 को प्रातः 10:00 बजे प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया |अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव मनीष निगम ने बताया कि उक्त प्रचार वाहन जनपद न्यायालय परिसर से बड़ा चौराहा होते हुए, शहर के प्रमुख मार्गों से होकर सार्वजानिक स्थलों से होते हुए तहसीलों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा तक जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक- 13.09.2025 का प्रचार करेगा।
0
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले के एक छोटे से गाँव देवरिया के निवासी, धीरेंद्र तिवारी ने अपनी असाधारण उपलब्धि से पूरे जिले को गर्वित किया है। एक साधारण किसान परिवार से आने वाले धीरेंद्र ने देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक, चार्टर्ड अकाउंटेंट (C.A.) परीक्षा में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, अटूट संकल्प और लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है।
0
Report
MMMohd Mubashshir
FollowAug 29, 2025 11:51:52Delhi, Delhi:
जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर मौलाना अरशद मदनी से एक्सक्लूसिव बातचीत
सोनिया गांधी को लिखे लेटर में असम के मुख्यमंत्री हेमंत शर्मा विश्व के टिकट न दिए जाने के सवाल पर बोले मौलाना मदनी
जब आखिरी इलेक्शन हुआ था उसे वक्त मैंने कहा था क्योंकि मैं जानता था क्योंकि वह कांग्रेस के वजीर थे मैंने कहा था कि यह आपके वजीर जरूर है लेकिन यह आस्तीन का सांप बनेगा मुसलमान के साथ जो होगा मुसलमान से बर्दाश्त तो कर ही रहा है आजादी के बाद से इनका टिकट न दीजिए लेकिन उनके साथ कुछ मुसलमान भी थे उन्होंने भी कहा लेकिन इसको टिकट दे गया इसका नतीजा यह है कि असम के अंदर असलियत को लेकर अल्पसंख्यक को लेकर जो पहाड़ टूट रहा है वह असम के चीफ मिनिस्टर की वजह से है उसको बयां करना मुश्किल है 50000 आदमी को बेघर कर दिया है और उसके ऊपर यह भी कह रहा है कि जिसके पास घर नहीं होगा उसको वोट देने का अधिकार भी नहीं दूंगा इसका मतलब वह डायरेक्ट मुल्क के कानून और दस्तूर का आका वही बना हुआ है इसलिए हम समझते हैं कि ऐसे लोग मुल्क के मवाद के खिलाफ है
मैंने यह बात उसे वक्त सोनिया गांधी से कही थी मगर उसे वक्त कामयाबी नहीं मिली आज वही सब चीज सामने आ रही है
मोहन भागवत के बयान पर बोले मौलाना अरशद मदनी
मैं समझता हूं कि यह सोच उनकी बहुत अच्छी सोच है आरएसएस के साथ मुसलमान को अपने तालुकात बेहतर और अच्छे रखना चाहिए मुल्क के अंदर जो नफरत की हवा चलाई जा रही है उसको तोड़ने के लिए आरएसएस का जो नजरिया है उसे नजरिए पर अगर मुल्क चलेगा तो मुल्क को फायदा ही होगा जहर फैलाने वाला जहां हटेगा
मुल्की फिजा और बेहतर हो सकती है और अगर रस इस तरह से साथ-साथ आते हैं तो मुझे खुशी है कि 8 साल पहले मैंने उनसे जो बात की थी वह अब तक उनको याद है मैं अब यह समझता हूं कि मुसलमान के साथ बात करने के लिए कहा था मगर तो बढ़िया और कुछ लोग उनके खिलाफ खड़े हो गए थे मगर अब उनकी गवर्निंग बॉडी है तो इस वक्त उनका कहने के अंदर ताकत मिल गई है और जो बात कह रहे हैं मैं उसकी सदाकत करता हूं।
मथुरा काशी पर बोले मौलाना अरशद मदनी
यह कोई जरूरी नहीं है कि हम उनकी हर चीज के अंदर अपना ताइड करें
बाबरी मस्जिद को लेकर उन्होंने कहा था मगर अभी जिस तरीके के बयान आए हैं उसे बहुत कुछ चीज बदल सकती हैं अगर उसको सही तरीके से अमल में लाया जाएतो
मदरसे को लेकर कोर्ट ने आदेश दिया है उत्तराखंड सरकार को 6 हफ्तों का वक्त दिया है उत्तराखंड सरकार का नजरिया बिल्कुल दस्तूर के खिलाफ है हमें यकीन है कि हम कामयाब होंगे
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 29, 2025 11:51:39Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
अखिलेश यादव का ब्यान वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने आया हूं
मैं बिहार की जनता को बधाई देना चाहता हूं बिहार की जनता ने वोट अधिकार यात्रा को समर्थन दिया है
और इस बार जो बिहार से आवाज् सुनाई दे रही है देश में वह इस बार भारतीय जनता पार्टी बिहार से बाहर होने जा रही है
भारतीय जनता पार्टी बिहार से बाहर होने जा रही है इन्होंने संविधान के अधिकारों का हनन किया है
जो अधिकार हमारे वोट डालने के हैं मुझे खुशी है इस बात की की बिहार की जनता ने राहुल गांधी तेजस्वी जी ने यात्रा निकालकर
चुनाव आयोग ने sir बनाने का काम किया है
इस यात्रा ने चुनाव आयोग जो जो जिम्मेदारी बनती है यूपी में भी देखा बिहार के लिए sir लेकर आए
यहां की जनता sir करने वाली है चुनाव आयोग की चुनाव आयोग बन गया है बीजेपी की सरकार का जुगाड़ आयोग है
बीजेपी को जो हम देश में देखते हैं यह इस्तेमाल करने वाली पार्टी है
बीजेपी इस्तेमाली पार्टी है जो इस्तेमाल करके बर्बाद कर देती है
हमें उम्मीद है लोग अपने वोट के अधिकार को समझेंगे और भारतीय जनता पार्टी को बिहार से बाहर करने का काम करेंगे
यूपी बिहार यहां के लोग पलायन कर रहे हैं कम से कम तेजस्वी जी ने यहां बिहार में लाखों लाख नौकरी दी
बिहार की जनता को तेजस्वी जी पर भरोसा है वह पलायन नहीं होने देंगे
बेरोजगारों का लेकिन एक बार जो साबित हो रही है भारतीय जनता पार्टी का बिहार से पलायन होने वाला है
यह इस्तेमाल पार्टी है लोगों को बर्बाद कर देती है इस्तेमाल करने के बाद
pm पर अपशब्द कहने के मामले पर अखिलेश ने कहा
यूपी के मुख्यमंत्री को आपने नहीं सुना जो योगी जी है उनको नहीं सुना क्या
कभी यह भारतीय जनता पार्टी हर एक अपमान करती है क्या वोटो का अधिकार छीनने का अपमान नहीं हो रहा है
संविधान जो हमारा है वही समाधान निकलता है वक्त होने पर यह संविधान तलवार बनता है
जहां तक भाषा की बात है भारतीय जनता पार्टी को गुस्सा होना चाहिए अमेरिका के राष्ट्रपति जी से
वह अमेरिका के राष्ट्रपति से गुस्सा होना चाहिए लेकिन वह गुस्सा नहीं हो रहा है
उन्हें गुस्सा होना चाहिए अमेरिका पर जिन्होंने टैरिफ लगा करके भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर तेरीफ लगा दिया
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेता टैरिफ के सवाल पर कुछ नहीं बोल पा रहे हैं
हमें खुशी है की अवध से हम लोगों ने बीजेपी को बाहर किया
अब मगध से बीजेपी को बाहर करेंगे
बाइट : अखिलेश यादव, सांसद,समाजवादी पार्टी
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowAug 29, 2025 11:51:18Patna, Bihar:
इस स्लग से शर्ट्स है
पटना में, प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई पथराव में कई कार्यकर्ता घायल हुए लेकिन इस दौरान यह देखा गया की एक दूसरे के झंडे को अपमानित किया गया झंडे पर पैर रखा गया वहीं भाजपा के जो लोग प्रदर्शन कर रहे थे उन्होंने कहा कि हम झंडे का सम्मान करते हैं लेकिन कांग्रेस के तरफ से झंडे को अपमानित किया गया है और लाठी डंडे के साथ इट पत्थर चलाए गए है
बाइट-- - पंकज सिंह बीजेपी
बाइट-- विनोद शर्मा बीजेपी
बाइट-- - अनामिका पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी
बाइट-- - मालाकार बीजेपी
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 29, 2025 11:50:48Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बारां जिले में सहकारिता विभाग की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है, आपको बता दें योजना के तहत पशु धारक किसानों को एक लाख रूपये का ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है। योजना में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए करीब आधा दर्जन गांवों के किसानों शुक्रवार को सहकार भवन का घेराव किया।
इस दौरान किसानों ने बताया कि गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लोन के फार्म के लिए सहकारी व्यवस्थापक चक्कर कटाते है और फार्म भरने के लिए पैसे मांगते हैं एक लाख रूपये का लोन दिलाने के लिए 20 हजार रूपये तक कमीशन मांगते हैं। आज हम इस मामले की शिकायत बैंक एमडी को करने आए थे मगर यहां एमडी ही नहीं है जबकि लोगों ने फोन पर बात की थी तब बोला था कि मैं यहीं मिलूंगा। ऐसे में हमें लगता है कि एमडी सहित अन्य अधिकारियों की भी मिलीभगत इस मामले में है।
बाइट _1 रास बिहारी यादव उपाध्यक्ष सहकारी समिति ब्लू शर्ट।
बाइट _2 विष्णु गुप्ता पूर्व सरपंच व्हाइट शर्ट।
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 29, 2025 11:50:40Barh, Bihar:
पटना सिविल कोर्ट को ईमेल पर उड़ा देने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने ऐहतियातन बाढ़ सिविल कोर्ट परिसर को खाली करा दिया। गुरुवार को किसी अनजान व्यक्ति ने पटना सिविल कोर्ट परिसर को उड़ा देने की धमकी दी थी। उसके ठीक अगले दिन चार आरडीएक्स विस्फोट कर कोर्ट परिसर को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद बाढ़ के न्यायिक दंडाधिकारी ने पुलिस को एहतियातन कोर्ट परिसर खाली करा देने के निर्देश दिए। कोर्ट परिसर को उड़ा देने की यह धमकी ऐसे समय आई है, जब जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने की खबर मिली है। बिहार चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने दोपहर बाद ही बाढ़ सिविल कोर्ट में सभी कर्मचारियों को परिसर खाली कर देने के लिए कहा। कोर्ट परिसर में यह खबर फैलते ही अफरा तफरी का माहौल मच गया। सभी वकील कोर्ट परिसर से बाहर निकालकर सड़क पर निकल आए। कोर्ट में ताला लगा दिया गया और अगले आदेश तक कोर्ट बंद कर दिया गया। बम डिस्पोजल दस्ते को मौके पर बुलाकर पूरे कोर्ट परिसर को चेक किया जा रहा है।
राकेश कुमार, एसडीपीओ 1, बाढ़
वकील
0
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले में यूरिया उर्वरक की कोई कमी नहीं है। किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार निर्धारित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराई जा रही है। आज, 28 अगस्त 2025 को, जिले के कुल 262 उर्वरक वितरण केंद्रों (जिसमें सहकारी समितियां और खुदरा दुकानें शामिल हैं) के माध्यम से 956.835 मीट्रिक टन (21,261 बोरी) यूरिया का वितरण किया गया है।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 29, 2025 11:50:01Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड से स्टेशन आ रही धनबाद-एलेपी एक्सप्रेस के 12 पहिये ट्रैक से उतर गए, जिस कारण से घंटों ट्रेन देर से खुला और रेल परिचालन बाधित रहा। घटना उस समय हुई जब ट्रेन धनबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड से स्टेशन आ रही थी। रेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को ट्रैक पर सुचारू रूप से शुरू कराया। धनबाद डीआरएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। इस घटना से रेलवे के तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ वही रेल प्रशाशन घटना की जांच में जुट गया है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह घटना कैसे हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowAug 29, 2025 11:49:54Narayanpur, Jharkhand:
Anchor - गढ़वा जिले के रंका प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना में बड़ा घोटाला हुआ उजागर,गरीबो के पेट मे जाने वाला अनाज की बोरिया मिला संचालको के घर पर अब होंगी बड़ी कार्यवाई।गढ़वा सहित पुरे झारखण्ड मे गरीबो को कम दर पर खाना बनाकर खिलाने को लेकर मुख्यमंत्री दाल भात योजना की शुरुआत की गई। उदेश्य था 5 रूपये मे गरीबो को पेट भरने की। लेकिन आज यह उदेश्य खटाई मे पड़ता दिख रहा है। लेकिन निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि जिस योजना से गरीबों का पेट भरना था, उसका अनाज ही अधिकारियों और पदाधिकारियों के घरों में जमा किया जा रहा था। गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर रंका अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप ने दाल-भात केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय केंद्र पूरी तरह से बंद पाया गया। सबसे गंभीर बात यह रही कि केंद्र से संबंधित कोई भी रजिस्टर, पंजी या उपभोक्ता सूची उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। निरीक्षण के दौरान जब पदाधिकारी केंद्र पहुंचे तो वहां ताला जड़ा हुआ था। जांच की गहराई में जाने पर कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। मुख्यमंत्री दाल-भात योजना का भंडार पंजी, उपभोग पंजी और उपभोक्ताओं के नामों की सूची बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं थी। केवल एक रजिस्टर दिखाया गया जिसमें मात्र 214 लोगों का नाम दर्ज था, लेकिन उसमें किसी भी पदाधिकारी का हस्ताक्षर, दिनांक या सरकारी बोर्ड की मुहर नहीं थी। यह स्पष्ट संकेत था कि रजिस्टर महज दिखावे के लिए तैयार किया गया है। निरीक्षण के क्रम में सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब केंद्र संचालित करने वाले पदाधिकारियों के घरों से सरकारी अनाज बरामद किया गया। केंद्र की उपाध्यक्ष कुंती देवी के घर से 90 किलोग्राम चावल बरामद किए गए। सचिव मीना देवी के घर से 30 किलोग्राम चावल, 4 किलोग्राम चना और 3 किलोग्राम सोयाबीन बरामद किया गया। यही नहीं, बचा हुआ सोयाबीन सचिव मीना देवी ने अपने घर की गाय को खिला दिया था। यह घटना योजना की वास्तविकता को उजागर करती है कि गरीबों के लिए आने वाला अनाज घरों में संग्रहित कर लिया जाता था और पशुओं को खिला दिया जाता था।
जांच में यह भी सामने आया कि केंद्र संचालकों द्वारा हर महीने सरकार से मिलने वाला पूरा अनाज उठाव कर लिया जाता था। जानकारी के अनुसार हर महीने केंद्र को 12 क्विंटल चावल, 75 किलो चना दाल और 2 बोरा सोयाबीन दिया जाता है। लेकिन गरीब उपभोक्ताओं तक इसका लाभ पहुंचने के बजाय यह अनाज घरों में संग्रह कर लिया जाता था। निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की आशंका है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला उपायुक्त को भेजी जाएगी ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। एसडीओ ने यह भी कहा कि जब प्रखंड कार्यालय के कैंपस के अंदर ही इस तरह का बड़ा घोटाला हो रहा है, तो प्रखंड के अन्य इलाकों में चल रहे दाल-भात केंद्रों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।
Byte -रूद्र प्रताप,एसडीएम,रंका,गढ़वा
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 29, 2025 11:49:45Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका कुबरीटांड गांव में पुलिस ने अंग्रेजी शराब बनाने वाली एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरिया - बगोदर के एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल गठित कर कार्रवाई की गई. छापामारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, खाली बोतलें, रेपर, ढक्कन, स्प्रीट समेत अन्य सामान जब्त किया. साथ ही अवैध शराब की बिक्री में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने सीज कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीपीओ ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
बाईट : धनंजय राम, एसडीपीओ सरिया - बगोदर
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
3
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowAug 29, 2025 11:49:37Patna, Bihar:
पटना में, प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई पथराव में कई कार्यकर्ता घायल हुए लेकिन इस दौरान यह देखा गया की एक दूसरे के झंडे को अपमानित किया गया झंडे पर पैर रखा गया वहीं भाजपा के जो लोग प्रदर्शन कर रहे थे उन्होंने कहा कि हम झंडे का सम्मान करते हैं लेकिन कांग्रेस के तरफ से झंडे को अपमानित किया गया है और लाठी डंडे के साथ इट पत्थर चलाए गए है
बाइट--- पंकज सिंह बीजेपी
बाइट--विनोद शर्मा बीजेपी
बाइट--- अनामिका पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी
बाइट--- मालाकार बीजेपी
4
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 29, 2025 11:49:33Danapur, Bihar:
ANCHORमनेर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में लोगों का गुस्सा भड़क उठा। मनेर थाने के मुख्य द्वार पर आगजनिक कर किया यातायात बाधित मनेर थाना मुर्दाबाद के लगाए नारे
आक्रोशित ग्रामीणों ने दानापुर-बिहटा मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया। इस दौरान लोगों ने "मनेर थाना मुर्दाबाद" के नारे लगाए और आरोपी को उनके हवाले करने की मांग पर अड़े रहे।
घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। इसकी सूचना जैसे ही पटना के टीएसपी भानु प्रताप सिंह को मिली वह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और माइक लेकर सड़क पर लोगों को यह समझने लगे कि आप लोग सड़क जाम छोड़ दीजिए और हंगामा बंद कीजिए आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है सीसीटीवी के आधार पर और अगर आप लोग नहीं मानेंगे तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी सुस्वसन के बाद लोग सड़क से एक जानी हटा दिए जाम हटा दिए लेकिन कुछ दूर पर जाकर इकट्ठा होकर खड़े हैं और स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी पड़ी है भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती मनेर थाने में की गई है सिटी SP खुद अभि मनर थाने में बैठे हुए हैं
BYTE भानु प्रताप सिंह सिटी SP
2
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
ग्राम चौपाल के दौरान प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए हर घर जल, पीएम ग्रामीण आवास योजना, आंगनबाड़ी, शिक्षण व्यवस्था, टीकाकरण, स्वच्छ भारत मिशन फेज-2, राशन वितरण, स्वयं सहायता समूह, किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला योजना और जीरो पावर्टी जैसी योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी योजना के लाभ से वंचित है, तो उसे तत्काल लाभान्वित किया जाए।
4
Report