Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271303

सोशल आडिट इग्जिट कांफ्रेंस का ब्लाक सभागार में किया गया आयोजन

Nov 21, 2024 08:53:08
Louwabirpur, Uttar Pradesh

नवाबगंज ब्लाक सभागार में सोशल आडिट इग्जिट कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें ब्लाक के सभी सोशल आडिट वर्कर उपस्थित रहे। इसका आयोजन सोशल आडिट मंत्रालय व ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार कर रहा है। इसकी जानकारी बीडीओ विजयकांत मिश्रा ने दी है।

10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAbhishek Mathur
Nov 05, 2025 06:40:48
Hapur, Uttar Pradesh:तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी... हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षाकार्तिक पूर्णिमा पर तीर्थ नगरी गढ़ मुक्तेश्वर में लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. प्रातः कालीन ब्रह्म मुहूर्त में ही श्रद्धालु तीर्थ नगरी के घाटों पर पहुंचने शुरू हो गए और मां गंगा की पूजा पाठ में जुट गए. श्रद्धालुओं ने सबसे पहले सूर्य को अर्घ्य देकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद अपनी मनोकामना के लिए पूजा पाठ की. तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहा. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा खास बंदोबस्त किए गए थे. सीसीटीवी कैमरा से मेला स्थल की निगरानी की जा रही थी. पूर्णिमा के स्नान पर प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पों की वर्षा भी की गई. आपको बता दे की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक का मेला काफी बड़ी जगह पर लगता है. यहां करीब एक सप्ताह पूर्व से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है. श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए दीपदान करते है. और कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करते हैं. बुधवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के सभी घाट श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते खचाखच भरे हुए दिखाई दे रहे थे. जगह-जगह मां गंगा के जयकारे लगाए जा रहे थे. महिलाएं एक तरफ जहां मां गंगा के भजनों में लीन थीं, तो वहीं दूसरी ओर तीर्थ नगरी में महंत और आचार्यों के द्वारा आने वाले यजमानों से पूजा पाठ कराई जा रही थी. करीब 30 लाख से ज्यादा की संख्या में यहां श्रद्धालुओं ने आकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. भारी संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. सैकड़ो की संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी मेला स्थल पर लगाई गई थी. सीसीटीवी कैमरे के द्वारा मेला स्थल की निगरानी की जा रही थी. गंगा के घाटों पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई. वॉक थ्रू अभिषेक माथुर
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 05, 2025 06:39:55
Patna, Bihar:विधानसभा चुनाव को लेकर पटना जिला अधिकारी प्रेस वार्ता.... पटना विस चुनाव- कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगी महिलाएं:48,30,135 वोटर्स 149 कैंडिडेट्स के भाग्य का करेंगे फैसला, 3 लेयर सिक्योरिटी में होगी वोटिंग बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर पटना जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। इस बार कंट्रोल रूम में पूरी तरह से महिलाओं की तैनाती की गई है। वहीं, शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पर्यटन और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। पटना डीएम त्यागराजन ने बताया कि चुनाव के दिन विदेशी प्रतिनिधि भी मतदान प्रक्रिया की जांच करने पहुंचेंगे, जिसमें कुल 7 विदेशी एंबेसडर शामिल होंगे। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए 541 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 10 प्रतिशत बूथों का संचालन महिलाओं के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा 14 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जिन्हें दिव्यांगजन संचालित करेंगे। तीन लेयर की रहेगी सुरक्षा व्यवस्था पटना डीएम त्यागराजन ने कहा कि 6 नवंबर को पटना के 14 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा। सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सभी बूथों पर सीएपीएफ बल तैनात होंगे। स्टैटिक सर्विलांस टीम और जिला बल की भी तैनाती होगी। तीन लेयर सुरक्षा की व्यवस्था होगी। हर थाना लेवल पर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति रहेगी। पोलिंग स्टेशन पर मोबाइल जमा करने की व्यवस्था होगी। टोकन के माध्यम से मोबाइल जमा करना होगा। सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी। सभी जिलों में इसके लिए बड़े टीवी स्क्रीन लगाए जाएंगे। मतदाताओं को कोई असुविधा होगी तो वेबकास्टिंग के जरिए ठीक किया जाएगा। 13 प्रकार की आईडी कार्ड में से एक दिखाना होगा। केवल पर्ची के माध्यम से वोट नहीं दे पाएंगे। प्राइवेट गाड़ियों से वोट देने की अनुमति होगी। 100 मीटर की परिधि में कर्फ्यू लागू रहेगा। 12.27 करोड़ रुपए कैश और कीमती धातु जब्त जिले में अब तक 12.27 करोड़ रुपए कैश और कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। पटना में कुल 5665 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 12 सहायक मतदान केंद्र और 2099 क्रिटिकल मतदान केंद्र शामिल हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जिला प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी। म Mokama और बाढ़ क्षेत्रों में वरीय पदाधिकारियों की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई है, जबकि टाल इलाके में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की गश्त और मूवमेंट लगातार जारी रहेगा। डीएम ने स्पष्ट किया कि यदि कोई असामाजिक तत्व विधि-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में अब तक जिले में 26 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से दो मामले मोकामा क्षेत्र में सामने आए हैं। पटना में मतदाता कुल वोटर्स- 48,30,135 पुरुष वोटर की संख्या- 25,47,931... पटना में विधानसभा चुनाव को यादगार बनाने के लिए 49 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों को राज्य की कला और संस्कृति से सजाया गया है, जहाँ मतदाताओं के लिए सेल्फी पॉइंट और मनोरंजन की व्यवस्था है। दिव्यांग, युवा और महिलाओं के लिए विशेष बूथ बनाए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी से 6 नवंबर को मतदान करने की अपील की है, क्योंकि मतदान लोकतंत्र का उत्सव है।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 05, 2025 06:38:24
Patna, Bihar:पटना — बिहार विधानसभा चुनाव के तहत कल होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए तीन-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। बूथों के अंदर और बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवान तैनात रहेंगे। संवेदनशील इलाकों—विशेषकर दियारा और टाल क्षेत्रों—में घुड़सवार पुलिस दस्ते द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने इस बार चुनाव प्रक्रिया में तकनीकी पारदर्शिता बढ़ाने के लिए विशेष पहल की है। सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे मुख्यालय से प्रत्येक बूथ की गतिविधियों की रियल टाइम निगरानी संभव होगी। ड्रोन कैमरों से भी पूरे क्षेत्र की सुरक्षा पर नज़र रखी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से मतदाताओं में भरोसे का माहौल बनेगा और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या हिंसा की आशंका पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सकेगा। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Nov 05, 2025 06:38:02
Patna, Bihar:पटना में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब गंगा घाटों पर उमड़ पड़ा। खासकर कंगन घाट, नितीघाट, महेंद्र घाट, गुलबी घाट समेत सभी घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करना शुरू कर दिया। भक्तों ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया और भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी, तुलसी माता व भगवान शिव की आराधना की। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है। इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन स्नान, दान और भगवान की उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। गंगा तट पर तड़के से ही महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भीड़ जुटी रही। कई श्रद्धालु दीपदान कर भगवान से परिवार की खुशहाली की कामना करते नजर आए। प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो.
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 05, 2025 06:37:47
Noida, Uttar Pradesh:कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान व दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धा का सैलाब धार्मिक नगरी केशोरायपाटन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को चंबल में पवित्र स्थान व भगवान केशव राय जी के दर्शन के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। कस्बे में चंबल के घाटों पर अल सुबह 3:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था। श्रद्धालु जो सवेरे से ही पहुंचने लगे थे वहीं चंबल के घाटों पर महिलाओं ने तथा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर दीपदान कर कार्तिक मास की कथा कहीं। इस अवसर पर चंबल की घाटों से लेकर केशव राय जी के मंदिर तक हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए भगवान के जयकारे लगाते हुए पहुंचे। मंदिर परिसर में भगवान केशव के दर्शनों के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर के परिक्रमा परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा कर पूजा अर्चना की。 भंडारे में प्रसादी के लिए उमड़े श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर केशव मित्र मंडली द्वारा आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर कस्बे की शिक्षक संघ, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार संस्थान व अन्य संस्थाओं के द्वारा एक दर्जन से अधिक भंडारे लगाए गए, जिनमें श्रद्धालुओं ने पूरी सब्जी के साथ बूंदी हलवा खीर व अन्य अल्पाहार की वस्तुओं के स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं का आदर सत्कार किया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्तिक मेला स्थल व भंडारा स्थल एवं केशव मंदिर पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया, तथा विभिन्न कंट्रोल रूम बनाकर संपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखी गई। इसमें आरएफ व एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रही। मेला परिसर में पुलिस की व्यवस्था रही। मेले परिसर में मुखिया परिवार के सदस्य पुजारी लोकेश शर्मा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान केशव राय जी का विशेष श्रृंगार किया जाता है। सुबह सवेरे 4:00 बजे मंगला आरती तथा 5:00 बजे श्रंगार आरती की गई। मंदिर के अन्य देवालयों में भी विशेष पूजा अर्चना की गई। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चंबल में स्नान और दान पुण्य का बड़ा महत्व माना गया। इस अवसर पर विगत माह से चल रहा कार्तिक महीने का स्नान भी विधिवत समापन हुआ, साथ ही केशव राय पाटन में 15 दिन के कार्तिक मेले का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ;इसके अंतर्गत रास लीला व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 05, 2025 06:37:26
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के झालरापाटन में प्रतिवर्ष लगने वाले राज्य स्तरीय चंद्रभागा मेले का आज दूसरा दिन है। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र चंद्रभागा नदी में आस्था की डुबकी लगाई, तो उधर व्यवस्थाओं को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी भी तैनात दिखे। साथ ही एसडीआरएफ की टीमों द्वारा भी किसी अनहोनी को रोकने के लिए नदी में नौकाओं द्वारा लगातार निगरानी रखी गई। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर झालरापाटन की पवित्र नदी चंद्रभागा में प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए न केवल झालावाड़ जिले बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों व सीमावर्ती मध्यप्रदेश से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु चंद्रभागा नदी में महास्नान करने पहुंचे और सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा अर्चना करते हुए कार्तिक पूर्णिमा का स्नान किया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा भी स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय पानी व भोजन की निशुल्क की व्यवस्थाएं रखी गई और विभिन्न जगहों पर भंडारों का आयोजन किया गया। उधर झालावाड़ पुलिस विभाग द्वारा भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखते हुए माकूल व्यवस्थाएं की गई और करीब 400 जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात रखा गया। पुलिस द्वारा मेला प्रांगण को भी सीसीटीवी कैमरों की नजर में रखा गया है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 05, 2025 06:37:10
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के महरमपुर में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत एक मेगावाट सोलर प्लांट स्थापित करने वाले हरिसिंह बिजली विभाग के चक्कर काटते थक गए। 11 महीने बीतने के बावजूद पावर हाउस से कनेक्शन नहीं जुड़ा। थक हारकर पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी। पीड़ित ने बताया कि लॉटरी में चयन के बाद तीन करोड़ रुपये कर्ज लेकर प्लांट लगाया। शुरू में कनेक्शन हुआ, लेकिन अंडरग्राउंड केबल काट दी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, बल्कि पीड़ित हरिसिंह को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। बैंक किश्त न चुकाने पर जमीन कुर्क करने की तैयारी में है। केबल जोड़ने पर डिस्कॉम ने पहले स्टे, फिर सड़क पीडब्ल्यूडी की बताकर टालमटोल की, जबकि राजस्व रिकॉर्ड में सड़क पीडब्ल्यूडी के नाम नहीं है। जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने प्रकरण शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 05, 2025 06:36:56
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ शहर के गोपालगंज स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पारंपरिक विधि-विधान से ध्वजापरिवर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक पर्व में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान गणेश के जयकारों से मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। मंदिर ट्रस्ट मंडल के भरत व्यास और रवि ओझा ने बताया कि प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ध्वजापरिवर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह गणेश जी के अभिषेक, महाआरती और पूजन से हुआ। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार और पंडितों की उपस्थित में नवीन ध्वजा का विधिवत परिवर्तन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों और रंगीन रोशनीों से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया। श्रद्धालुओं ने उत्साह और भक्ति भाव के साथ कार्यक्रम में भाग लेते हुए भगवान गणेश के जयकारे लगाए। ट्रस्ट मंडल ने बताया कि दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों, भजन संध्या और महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 05, 2025 06:36:37
Washim, Maharashtra:दिवाळीच्या सुट्यांमध्ये प्रवाशांकडून एसटी बसांना प्रचंड प्रतिसाद मिळाला. जिल्ह्यातील çok mycket पूर्ण क्षमतेने भरून धावत होत्या. प्रवाशांची वाढती गर्दी लक्षात घेऊन एसटी प्रशासनाने जादा गाड्यांची व्यवस्था करून प्रवास सुरळीत पार पाडला. १८ ऑक्टोबर ते ३१ ऑक्टोबर या दिवाळीच्या कालावधीत वाशिम विभागातील एसटी बसांनी तब्बल २ लाख ७४ हजार किलोमीटर इतका प्रवास केला. या १४ दिवसांत वाशिम एसटी विभागाला १ कोटी ६७ लाख रुपयांचा महसूल प्राप्त झाला आहे, अशी माहिती महामंडळा कडून देण्यात आली. दिवाळीच्या हंगामात एसटीला मिळालेली ही कमाई समाधानकारक असल्याचे अधिकारी सांगत असून, आगामी काळातही प्रवाशांना अधिक चांगल्या सेवा देण्याचा निर्धार एसटी प्रशासनाने व्यक्त केला आहे.
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Nov 05, 2025 06:36:16
Surat, Gujarat:સુરત બ્રેક SMCએ BRTSમાં ઈ-બસ દોડાવી મહિને ૨૦૦ ટન કાર્બન ડાયોક્સાઈડ ઘટાડયો BRTS રૂટ ગ્રીન રૂટ બનતા સુરતમાં હરિયાળો યુગ શરૂ થયો ૩૫૨ બસ દૈનિક ૬૦૦૦ લીટર ડીઝલનો ધુમાડો ઓકતી બંધ થતા વર્ષે ૧૫ કરોડ રૂપિયાની બચત સાથે વાતાવરણમાં ૨૪૦૦ ટન કાર્બન જતો અટક્યો બીઆરટીએસના તમામ ૧૩ રૂટ પર 352 બસોને ડિઝલમાંથી મુક્તિ આપી ઈલેક્ટ્રિક બસ દોડવાય છે દૈનિક હજારો લિટર ડીઝલની બચત થઈ રહી ડિઝલ બસ હોઈ એવરેજ ૪-૫ કિલોમીટર પ્રતિ લીટર નોંધાઈ રહી હતી ડીઝલ બસને બદલે ઈ- બસ ઓનરેાડ થતા પ્રતિદિન ૬૦૦૦ લીટર ડીઝલની બચત શરૂ થઈ છે વાર્ષિક ગણતરી મુજબ વર્ષે ૧૮ લાખ લિટરથી વધુ ધુમાડો થતા અટકાવ્યો છે બાઈટ..સોમનાથ મરાથે..ચેરમેન
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top