Back
जलाभिषेक की तैयारी पूरी,जलाभिषेक के लिए मंदिर से लगाए गए बैरिकेडिंग,सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Aug 25, 2025 09:06:34
Gonda, Uttar Pradesh
जलाभिषेक की तैयारी पूरी,जलाभिषेक के लिए मंदिर से लगाए गए बैरिकेडिंग,सुरक्षा व्यवस्था सख्त
आज प्रातः से करनैलगंज के सरयू नदी से लाखों कांवड़िए जल लेकर नंगे पांव दुखहरण नाथ मंदिर और पृथ्वी नाथ मंदिर पर जलाभिषेक के लिए बोल बम का नारा लगाते निकल पड़े है जो देर शाम तक गोंडा मुख्यालय के दुखहरण नाथ मंदिर और खरगूपुर के पृथ्वी नाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए पहुंच जाएंगे।जलाभिषेक के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NMNitesh Mishra
FollowAug 25, 2025 16:17:44Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---धनबाद के बाघमारा डुमरा एरिया ऑफिस के पास अज्ञात अपराधियों ने मांदरा के पूर्व मुखिया शंकर बेलदार पर जानलेवा हमला किया। तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें शंकर बेलदार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उनके समर्थकों ने आनन-फानन में उन्हें धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, बेलदार को दो गोली पैर में और एक गोली कमर में लगी है। उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। शंकर बेलदार का नाम कोयला कारोबार से भी जुड़ा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही बरौरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है वही स्थानीय लोगों के अनुसार शंकर बेलदार मोटरसाइकिल से श्रवण राय के साथ घर जा रहे थे अचानक तीन बाइक में सवार अपराधियों ने तीन गोली चलाई जिसने एक गोली कमर और दो गोली पैर में लगी है। वही घटना की जांच के लिए बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि मुखिया पति पूर्व मुखिया के ऊपर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना है दो गोली मुखिया पति को लगी है घटना की जांच की जा रही है घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया गया है वही अपराधी तीन बैंक पर सवार होकर पहुंचे थे।
बाइट --- दीपक कुमार सिंह , स्थानीय
बाइट ---पुरुषोत्तम सिंह एसडीपीओ बाघमारा
3
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 25, 2025 16:17:34Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में दामोदर नदी के तेज धार में बहा एक पुलिस कर्मी। बोकारो के अम्लाबाद ओ.पी थाना अंतर्गत 53 वर्षीय हवलदार मधुसूदन बोकारो जिलाबल जो अमलाबाद ओपी में प्रतिनियुक्त है। बोकारो के दामोदर नदी में नहाने गए थे इसी दौरान नदी के पानी के तेज धार में बह गए। स्थानीय गोताखोर की मदद से खोजबीन की गई लेकिन रात होने की वजह से खोजबीन नहीं हो पाई है । मौके पर एसोसिएशन के सदस्य सभी मौजूद रहे । आगे एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाने की तैयारी की जा रही है ताकि सही सलामत उनको बचाया जा सके। बताते चले कि लगातार वारिश के चलते बोकारो सहित झारखंड की नदियां उफान पर है साथ ही तेनुघाट डैम का फाटक खोले जाने की वजह से भी दामोदर नदी में काफी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है।
2
Report
MGManoj Goswami
FollowAug 25, 2025 16:17:25Datia, Madhya Pradesh:
दतिया के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के भांडेर रोड परदेशीपुरा इलाके में दो हमलाबारो ने एक युवक के गोलीमार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रवि अहिरवार को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया है युवक के गर्दन में गोली लगी है। जिस कारण युवक की हालत अभी गंभीर है जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घायल युवक रवि अहिरवार की मां श्रीमती अनीता ने बताया दोपहर में भी विवाद हुआ था। विवाद करने के लिए ग्राम भिटौरा निवासी सूरज पाल आया था। उसके बाद सूरज पाल अपने साथी के साथ आया और गोली मार दी। पुरानीगंज जिसका मामला बताया गया है फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है आरोपी अभी फरार बताए गए हैं।
3
Report
DSDeepesh shah
FollowAug 25, 2025 16:17:15Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा/गंज बासौदा।
एंकर - मंडी प्रशासन की टीम ने ऋषभ ट्रेडर्स के गोदाम पर छापामारी की। कार्रवाई से पहले ही दुकानदार को भनक लग गई और वह दुकान पर ताला लगाकर फरार हो गया। मौके पर जांच के दौरान गोदाम में भारी मात्रा में माल और कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पाई गईं, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ऋषभ ट्रेडर्स पर पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद दुकानदार के हौसले कम नहीं हुए। इस पर गरीबों के हिस्से का अनाज हड़पने के आरोप भी लग चुके हैं। फिलहाल, प्रशासन अब आगे इस मामले में क्या कदम उठाता है, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
2
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 25, 2025 16:17:05Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- यूरिया की कालाबाजारी
रिपोर्टर- विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- उधमसिंहनगर के बाजपुर में यूरिया खाद की कालाबाजारी की शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर बाजपुर एसडीएम अमृता शर्मा ने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ खाद की दुकानों पर छापेमारी कार्रवाही की। छापेमारी के दौरान एक दुकान में भारी अनियमिताएं पाई गई। जिसके चलते टीम ने दुकान को सील कर दिया। बता दें कि बाजपुर के किसानों द्वारा समय से खाद उपलब्ध नहीं होने की शिकायत अधिकारियों से की जा रही थी। जिसके चलते कुछ किसानों द्वारा यूरिया खाद की कालाबाजारी की भी शिकायत अधिकारियों से की थी। शिकायत मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर बाजपुर में खाद की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी के चलते बाजपुर एसडीएम अमृता शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और एडीओ कृषि नरेंद्र सिंह मेहता ने राजस्व विभाग की टीम के साथ गोयल फर्टिलाइजर और रामनिवास फर्टिलाइजर पर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान गोयल फर्टिलाइजर पर नीम कोटेड यूरिया के मात्र चार कट्टे पाए गए, जबकि ऑनलाइन रिकॉर्ड में 858 कट्टे दर्ज थे। नीम कोटेड यूरिया के कट्टों में भारी अंतर पाए जाने पर एसडीएम ने गोयल फर्टिलाइजर को सील कर दिया। जबकि रामनिवास फर्टिलाइजर पर कोई अनियमिताएं नहीं पाई गई। प्रशासन की छापेमारी से क्षेत्र के खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और कई खाद विक्रेता अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर मौके से फरार हो गए।
बाइट- अमृता शर्मा, एसडीएम बाजपुर
1
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 25, 2025 16:16:54Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग ---
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पिकअप वैन से करीब 1206.68 लीटर विदेशी शराब किया बरामद
बक्शे नही जाएंगे शराब तस्कर - एसपी
रोशना थाना में एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया जानकारी
पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि यह शराब पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के रतवा से लाया जा रहा था जिसे अररिया जिला के फारबिसगंज में डिलेवरी दिया जाना था
रोशना थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ जब महानंदा चेक पोस्ट पर वाहन जॉच किया जा रहा था, तो एक पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया
इस मामले में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है
एसपी ने बताया कि जिले में 26 चेक पोस्ट बनाये गए
पिछले छह महीने में कुल 24 हजार लीटर शराब जब्त किया गया है । जिसमे 14 हजार लीटर विदेशी व दस हजार देशी शराब जब्त किए गए । साथ ही साथ उंन्होने कहा कि पूरे जिले में एक हजार 80 कांड शराब के विरुद्ध दर्ज किया गया
एसपी ने बताया कि 1970 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है । उंन्होने बताया कि करीब 200 बाइक व 80 चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया है
कटिहार जिला के रोशना थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कारवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से कुल 1206.68 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया । कटिहार जिला के रोशना थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना
मिली थी कि एक पिकअप वाहन शराब की बड़ी खेप लेकर बंगाल से कटिहार (बिहार) की ओर आ रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ जब महानंदा चेक पोस्ट पर वाहन जॉच किया जा रहा था, तो एक पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तो उक्त पिकअप वाहन से कुल 1206.68 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा चालक अरूण विश्वास पिता यादव विश्वास साकिन बड़ी स्थान दुर्गा मंदिर थाना नगर जिला कटिहार को विधिवत गिरफ्तार किया गया। कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अरूण विश्वास, साकिन बड़ी स्थान दुर्गा मंदिर थाना नगर, जिला कटिहार है । पिकअप चालक के विरुद्ध मद्य निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी शराब को लेकर मामला दर्ज है ।
पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि यह शराब पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के रतवा से लाया जा रहा था जिसे अररिया जिला के फारबिसगंज में डिलेवरी दिया जाना था। लेकिन इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली की रोशना थाना क्षेत्र होते हुए यह शराब का खेप कटिहार के रास्ते अररिया जिला के फारबिसगंज जाएगी । इसी गुप्त सूचना पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
वही एसपी ने आगे बताया कि जिले में 26 चेक पोस्ट बनाये गए है । सभी चेक पोस्ट पर लगातार वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है । एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले छह महीने में कुल 24 हजार लीटर शराब जब्त किया गया है । जिसमे 14 हजार लीटर विदेशी व दस हजार देशी शराब जब्त किए गए । साथ ही साथ उंन्होने कहा कि पूरे जिले में एक हजार 80 कांड शराब के विरुद्ध दर्ज किया गया है । एसपी ने बताया कि 1970 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है । उंन्होने बताया कि करीब 200 बाइक व 80 चार पहिया वाहन को भी जब्त किया गया है । एसपी ने बताया कि किसी भी हाल में शराब तस्कर बक्शे नही जाएंगे ।
बाइट -- शिखर चौधरी, एसपी, कटिहार
-- विजुअल व इमेज --
1
Report
BBBindu Bhushan
FollowAug 25, 2025 16:16:43Madhubani, Bihar:
2508 ZBJ MDB GANJA R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी के नेपाल बॉर्डर के पास से 52किलो गांजा के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार,हरलाखी थाना के पिपरौन बॉर्डर पर SSB जवानों और पुलिस ने की कार्रवाई। नेपाली तस्कर प्रदीप यादव धनुषा जिला का है निवासी। गांजा नेपाल से भारत लाया गया।
हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार। बेनीपट्टी डीएसपी अमित कुमार ने बताया की एसएसबी को सूचना प्राप्त हुई कि नेपाल से कुछ तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ सीमा पार कर भारत ला रहा है। सूचना के बाद थाना की टीम व एसएसबी ने पिपरौन पेट्रॉल पंप के पास संयुक्त नाका लगाया। कुछ ही देर बाद दो व्यक्ति नेपाल के तरफ से अपने सिर पर बोरी में कुछ लेकर आते हुए दिखाई दिये... पुलिस व जवानों के द्वारा जब उन्हे चेकिंग के लिये रुकने का इशारा किया गया तो तस्कर अपने सिर पर रखा बोरा फेंककर भागने लगे। जहां तत्परता दिखाते हुए तैनात जवानो द्वारा खदेड़कर उनमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवक ने पूछे जाने पर नाम प्रदीप कुमार यादव बताया जो कि नेपाल के जटही धनुषा का रहने वाला है... साथ ही बोरा में गांजा होने की बात बताई। दोनों बोरों की विधिवत तलाशी ली गई तो उसमें 52 किलो ग्राम गाँजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप कुमार यादव ने भागे हुए व्यक्ति का नाम जटही गांव निवासी राजु महतो बताया। बरामद गाँजा राकेश जायसवाल गांव रूपैठा जिला धनुषा नेपाल का होने की बात बतायी । इस बाबत हरलाखी थाना में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इसमें संलिप्त अन्य तस्करो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। बरामद गांजा की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख बताया जा रहा है। डीएसपी ने बताया तस्कर से पूछताछ के दौरान तीन तस्कतों की पहचान की गई है कई अन्य लोगों की संलिप्तता हो सकती है।पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बाइट अमित कुमार डीएसपी बेनीपट्टी।
3
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 25, 2025 16:16:32Purnia, Bihar:
पूर्णिया के बनमनखी में आज एनडीए का विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह , जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह समेत सभी घटक दलों के नेता, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, एनडीए के सभी पार्टियों के जिला अध्यक्ष मौजूद थे। इस दौरान जहां नेताओं ने 2025 के विधानसभा चुनाव की जीत की बिगुल फूकी। वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत सभी नेता महादलित टोला पहुंचे जहां उन्होंने मक्का की रोटी और साग खाया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में राजद कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया के सातों सीट एनडीए जीतेगी। वहीं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर उन्होंने कहा कि यह दोनों लोगों में भ्रम पैदा करना चाहते हैं । एक महीना से अधिक बीत गया आज तक एक भी व्यक्ति का नाम ऐसा नहीं पता करवा पाये जिनका गलत नाम कटा था । या जिसका जुड़वाना था। उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने बेटा को मुख्यमंत्री बनाने और सोनिया गांधी अपने बेटा को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बेचैन है ।लेकिन यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खेती किसानी सीखना चाहते हैं । लेकिन मौजा पहन कर मखाना के खेत में जाते हैं ।उन्हें तो गाय और बछड़ा में भी अंतर नहीं पता है। वही लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव महाभारत के धृतराष्ट्र के तरह अपने बेटा दुर्योधन को राजगद्दी पर बैठना चाहते हैं। लेकिन राजगद्दी तो पांडव को ही मिलेगी। वहीं उन्होंने पप्पू यादव द्वारा तेजस्वी यादव को जननायक बताए जाने पर कहा की कल तक वह तेजस्वी यादव को गाली देते थे। आज उसे जननायक बता रहे हैं । उन्हें तो शर्म करनी चाहिए ।
बाइट.....
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
4
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 25, 2025 16:16:00Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
कुण्डल मार्ग पर स्थित सुरी नदी में आया पानी
कुण्डल मार्ग में बनी नदी की रपट पर बहने लगा पानी
ऐसे में वाहन चालकों की बड़ी मुश्किल
वाहन चालक दो से तीन फीट बता रहे पानी
अगर ओर अधिक हुई पानी की आवक तो कभी भी बंद हो सकता मार्ग
दौसा से वाया बांदीकुई,खेड़ली,नगर तक जाता मार्ग
दौसा में कुंडल मार्ग पर स्थित सुरी नदी की रपट पर पानी का बहाव तेज होने से वाहन चालकों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है वाहन चालकों की माने तो दो से तीन फीट पानी रपट पर बह रहा है और अगर अधिक पानी की आवक हुई तो कभी भी मार्ग बंद हो सकता है यह मार्ग दौसा से वाया बांदीकुई होते हुए खेरली , नगर तक जाता है साथ ही अलवर मार्ग को भी जोड़ता है फिलहाल लोग रात्रि में सावधानी बरतते हुए रपट से वाहन निकाल रहे हैं दिन भर से दौसा में मौसम खुला हुआ था लेकिन सायंकाल एक बार फिर कुछ देर के लिए बारिश आई संभवतया उसी की वजह से यह पानी की आवक मानी जा रही है वही दिन में महेश्वरा कला बांध से भी पानी का रिसाव हुआ था वह पानी भी इसी नदी में मिलता है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
1
Report
PSParmeshwar Singh
FollowAug 25, 2025 16:15:26Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज उद्घाटन मंच पर जमकर मचा बबाल कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को मंच पर बैठने की नहीं मिली जगह ओर माइक पर बोलने को नहीं बुलाया तो विधायक हुए आग बबूला भाजपा सांसद शिवमंगल सिंह तोमर और प्रशासन को सुना दी खरी खोटी
1
Report
DBDURGESH BISEN
FollowAug 25, 2025 16:15:09Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन जी मीडिया पेंड्रा स्लग हाथी
मरवाही नगर पंचायत क्षेत्र में बढ़ी हाथी की दहशत, दिन ढलते ही पहुंच रहे रिहायशी इलाकों में, एक अकेला हाथी आज घुसा फॉरेस्ट कॉलोनी में, पिछले 1 माह से मरवाही वन परिक्षेत्र में मौजूद है हाथियों का झुंड, लगातार मचा रहा है उत्पात,
मध्य प्रदेश से मरवाही पहुंच कर हाथियों का झुंड पिछले लगभग 1 माह से मरवाही वन परिक्षेत्र में उत्पाद मचा रहा है, मरवाही नगर पंचायत क्षेत्र से लेकर कुम्हारी लोहड़ी एवं उसके आसपास के रिहायशी इलाकों में दिन ढलते ही हाथी पहुंच जाते हैं और लगातार देहाती मकान के अंदर मौजूद भोजन और खाद्य पदार्थों को चैट कर जाते हैं आज लगभग 7:00 बजे हाथी मारवा ही वन परिक्षेत्र कार्यालय के अंदर बने फॉरेस्ट कॉलोनी में पहुंच आया अचानक हाथी की आमद से लोग दहशत में आ गए ज्यादातर लोग घरों के अंदर चले गए वहीं कुछ लोग हाथियों के पीछे हो हल्ला मचाने लगे एवं कुछ लोग लाइट लेकर हाथी के पीछे-पीछे चलने लगे जिस जगह हाथी घुसा है उसके ठीक बगल में लोक निर्माण विभाग का सर्किट हाउस , मरवाही जनपद कार्यालय, सहित एसडीएम और तहसील कार्यालय के साथ बड़ा रिहायशी इलाका है ऐसे में दिन ढलते ही हाथियों की आमद से ग्रामीण दहशत ज़दा है...
3
Report
Bandipur, Mallawan, Uttar Pradesh:
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्रवाई हुई। खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह दोनों ट्रैक्टर ट्राली को तेजीपुर गांव के पास से पकड़ा है । ट्रैक्टर चालक रोहित यादव निवासी मोहिउद्दीनपुर कस्बा मल्लावां और पंकज कुमार निवासी मोहिउद्दीनपुर कस्बा मल्लावां के पास खनन की अनुमति और आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को मल्लावां कोतवाली रखा गया। खनन अधिकारी सुबह सोमवार को खनन करने वाले स्थान मौके पर पहुंचे । दोनों महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया ।
3
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर।
बाघ के हमले में मृतक सौरभ के परिजनों से मिले धौरहरा सपा सांसद आनंद भदौरिया। मृतक के परिजनों को दी 50 हजार की आर्थिक मदद।
अब तक बाघ ने 6 व्यक्तियों को बनाया अपना निवाला–आनंद भदौरिया
जिम्मेदार अधिकारियों से बात की है जल्द ही बाघ को पकड़ा जाएगा–आनन्द भदौरिया
7
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 25, 2025 16:02:34Dehradun, Uttarakhand:
स्लग:--- MDDA की बुलडोजर कार्यवाही …
एंकर :--- देहरादून में अवैध प्लाटिंग पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बुलडोजर कार्यवाही लगातार जारी है...
शिकायत मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने शीशमबाड़ा परवल रोड पर कामिल नाम के व्यक्ति के द्वारा की जा रही 10 बीघा अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया।
पिछले कुछ दिनों से लगातार पछवादून क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए हो रही अवैध प्लाटिंग पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का बुलडोज़र गरजता दिखाई दे रहा है ।
क्षेत्र में हो रही इन अवैध प्लॉटिंग पर प्राधिकरण की कार्यवाही अभी लगातार जारी रहने वाली है।
3
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowAug 25, 2025 16:02:25Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़।
उन्नाव : सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार।
युवक ने सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर वॉट्सएप स्टेट्स पर लगाया था वीडियो।
शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी रखने पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस।
आरोपी रब्बानी निवासी मोहल्ला गुरथनिया, गंजमुरादाबाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बांगरमऊ पुलिस ने भेजा युवक को जेल।
2
Report