मनकापुर तहसील के गढ़ी गांव में अयोध्या आई सेंटर द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान अरुणेश यादव के सहयोग से गांव के करीब 50 मरीजों की आंखों की जांच की गई।
शिविर में मोतियाबिंद और अन्य आंखों की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए अयोध्या फेको आई सेंटर भेजा गया। वहां मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे लाभकारी बताया।