
Gonda: मोतीगंज रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण
मोतीगंज क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद गोंडा के मोतीगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह 9:00 बजे स्टेशन मास्टर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के सभी कर्मचारी, मोतीगंज बाजार के लोग, और क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गिरजा शंकर समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर इस विशेष दिन को धूमधाम से मनाया।
Motiganj: निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
मनकापुर तहसील के गढ़ी गांव में अयोध्या आई सेंटर द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान अरुणेश यादव के सहयोग से गांव के करीब 50 मरीजों की आंखों की जांच की गई।
शिविर में मोतियाबिंद और अन्य आंखों की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए अयोध्या फेको आई सेंटर भेजा गया। वहां मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे लाभकारी बताया।
Motiganj: ग्राम पंचायत गढ़ी में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जागरूक किया जा रहा
विकास खंड मनकापुर के ग्राम पंचायत गढ़ी में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ग्राम प्रधान अरूणेश यादव द्वारा किसानों को लोकवाणी पर जाकर KYC कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि सभी किसानों को यह लाभ मिल सके। ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत गढ़ी में व्यापक प्रचार-प्रसार के तहत डोर टू डोर जाकर किसानों को जानकारी दी जा रही है।
Motiganj - ठण्ड ने दिखाया असर, लोग हुए परेशान
ठंड ने दिखाया असर, लोग परेशान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने जलवाया अलाव। ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है ठंड से लोग परेशान हैं। राह चलने वाले मुसाफिर तथा देहात के लोग बाजारो में खरीददारी करने आते हैं वह ठंड से काफी परेशान हो रहे रहे थे। मनकापुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्रा पं गढ़ी के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गिरजा शंकर नाग ने मोतीगंज बाजार में रेलवे स्टेशन के पास अलाव की व्यवस्था की है।
Motiganj: गढ़ी गांव में विकास को मिल रही गति, सीसी रोड निर्माण पूरा
विकास खंड मनकापुर के ग्राम पंचायत गढ़ी में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। ग्राम प्रधान अरूणेश यादव ने बताया कि मोतीगंज बाजार में मेन रोड से डाकखाना गली होते हुए लाल जी के घर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इससे बाजार के लोगों को आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। ग्राम प्रधान ने कहा कि गढ़ी गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और आगे भी जनता की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।