Back
Janak Ram
Gonda271301blurImage

Gonda: मोतीगंज रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण

Janak RamJanak RamJan 26, 2025 12:24:13
Harhava, Uttar Pradesh:

मोतीगंज क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद गोंडा के मोतीगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह 9:00 बजे स्टेशन मास्टर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के सभी कर्मचारी, मोतीगंज बाजार के लोग, और क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गिरजा शंकर समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर इस विशेष दिन को धूमधाम से मनाया।

0
Report
Gonda271301blurImage

Motiganj: निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

Janak RamJanak RamJan 10, 2025 05:34:43
Harhava, Uttar Pradesh:

मनकापुर तहसील के गढ़ी गांव में अयोध्या आई सेंटर द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान अरुणेश यादव के सहयोग से गांव के करीब 50 मरीजों की आंखों की जांच की गई।  

शिविर में मोतियाबिंद और अन्य आंखों की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए अयोध्या फेको आई सेंटर भेजा गया। वहां मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे लाभकारी बताया।

1
Report
Gonda271301blurImage

Motiganj: ग्राम पंचायत गढ़ी में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जागरूक किया जा रहा

Janak RamJanak RamJan 07, 2025 08:49:40
Harhava, Uttar Pradesh:

विकास खंड मनकापुर के ग्राम पंचायत गढ़ी में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ग्राम प्रधान अरूणेश यादव द्वारा किसानों को लोकवाणी पर जाकर KYC कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि सभी किसानों को यह लाभ मिल सके। ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत गढ़ी में व्यापक प्रचार-प्रसार के तहत डोर टू डोर जाकर किसानों को जानकारी दी जा रही है।

0
Report
Gonda271301blurImage

Motiganj - ठण्ड ने दिखाया असर, लोग हुए परेशान

Janak RamJanak RamJan 04, 2025 16:01:44
Harhava, Uttar Pradesh:

 ठंड ने दिखाया असर, लोग परेशान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने जलवाया अलाव। ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है ठंड से लोग परेशान हैं। राह चलने वाले मुसाफिर तथा देहात के लोग बाजारो में खरीददारी करने आते हैं वह ठंड से काफी परेशान हो रहे रहे थे। मनकापुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्रा पं गढ़ी के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गिरजा शंकर नाग ने मोतीगंज बाजार में रेलवे स्टेशन के पास अलाव की व्यवस्था की है। 

0
Report
Gonda271301blurImage

Motiganj: गढ़ी गांव में विकास को मिल रही गति, सीसी रोड निर्माण पूरा

Janak RamJanak RamDec 28, 2024 09:50:55
Harhava, Uttar Pradesh:

विकास खंड मनकापुर के ग्राम पंचायत गढ़ी में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। ग्राम प्रधान अरूणेश यादव ने बताया कि मोतीगंज बाजार में मेन रोड से डाकखाना गली होते हुए लाल जी के घर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इससे बाजार के लोगों को आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। ग्राम प्रधान ने कहा कि गढ़ी गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और आगे भी जनता की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

0
Report
Gonda271301blurImage

गोंडा-ग्राम पंचायत गढी में विकास कार्य जोरो पर

Janak RamJanak RamDec 22, 2024 11:43:30
Harhava, Uttar Pradesh:
मोतीगंज। विकास खंड मनकापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गढ़ी में लगातार विकास कार्य को गति दे रहे हैं ग्राम प्रधान अरुणेश यादव। ग्राम प्रधान गढ़ी अरूणेश यादव ने बताया कि मोतीगंज बाजार में रजत के घर से मेन रोड तक नाली निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है। नाली का निर्माण हो जाने से गली वासियो को काफी सुविधा होगी।
0
Report
Gonda271301blurImage

गोंडाः गढ़ी गांव में नाली का निर्माण कार्य शुरू, ग्राम प्रधान ने कहा इससे लोगों को मिलेगी सहूलियत

Janak RamJanak RamDec 21, 2024 16:26:35
Harhava, Uttar Pradesh:

ग्राम पंचायत गढ़ी में ग्राम प्रधान अरूणेश यादव द्वारा नाली निर्माण का कार्य शुरू कराया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि नाली निर्माण का काम पूरा हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। नाली की लंबाई 220 मी है जो गांव से लेकर गांव के बगल बने तालाब तक जाएगी। पानी इस नाली से जाकर तालाब में गिरेगा।

0
Report
Gonda271301blurImage

Motiganj - ग्राम सभा में ग्राम वासियों के सुविधा के लिए कराया जा रहा है सीसी रोड का निर्माण

Janak RamJanak RamDec 21, 2024 12:37:45
Harhava, Uttar Pradesh:

मनकापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गढ़ी के ग्राम प्रधान अरूणेश यादव द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे भटिनिया व अगल-बगल के गांव के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि पहले यह कच्ची थी जिससे बरसात में पानी भर जाता था और कीचड़ हो जाने से क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी। सीसी रोड बन जाने से गांव वासियों व बाजार वासियों को आने-जाने में सुविधा होगी।

0
Report
Gonda271301blurImage

मोतीगंज में दुकानदार ने ठंड से बचने के लिए किया अलाव का इंतजाम

Janak RamJanak RamJan 01, 1 00:00:00
Harhava, Uttar Pradesh:

मोतीगंज बाजार के किराना दुकानदार दिनेश कुमार गुप्ता ने ठंड से परेशान लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की है। उन्होंने अपने खर्चे पर लकड़ी मंगवाकर रेलवे स्टेशन के पास अपनी दुकान के पास अलाव जलवाया। बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव ताप रहे हैं। दिनेश कुमार गुप्ता की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं।

0
Report