Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271503

गोंडा में मासिक शिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन

Jan 22, 2025 05:11:18
Bangawan, Uttar Pradesh

कटरा बाज़ार के न्याय पंचायत वीरपुर में माह जनवरी की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय चरेरा मे किया गया. जिसमे न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया . मीटिंग राज्य परियोजना कार्यालय के एजेंडा के अनुसार संचालित की गई . बैठक में शिक्षकों द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत द्वितीय सत्र परीक्षा और विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GBGovindram Bareth
Nov 15, 2025 04:03:41
Saiki, Bihar:एंकर/सारंगढ़–बिलाईगढ़ में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे की पहल से जिला लगातार विकास की नई राह पर आगे बढ़ रहा है। शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने, विभागों के बीच बेहतर समन्वय बनाने और नागरिकों को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने में उनकी भूमिका बेहद प्रभावी रही है। सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के नेतृत्व में विकास कार्यों ने तेजी पकड़ी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और कानून-व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है। शिक्षा क्षेत्र में छात्रों की सहभागिता बढ़ाने के लिए निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत—खासतौर पर IAS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी—युवाओं के लिए बड़ी सौगात साबित हो रही है। स्वास्थ्य सेवाओं में भी महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं। एंबुलेंस सुविधा के साथ ही नवगठित जिले में महिलाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी की शुरुआत से स्थानीय महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। सारंगढ़ नगर में खेल भाटा मैदान के जीर्णोद्धार के बाद रोज़ाना सैकड़ों खिलाड़ी यहाँ अभ्यास कर रहे हैं, जिससे खेल संस्कृति को नई ऊर्जा मिली है। सारंगढ़ बस स्टैंड को एक नई रूप देकर पहचान बन गई। स्वयं कार्य स्थल में रह कर कार्य की निगरानी करते दिखे कलेक्टर। नगर के वार्ड क्रमांक 05 में वर्षों पुरानी नाले की समस्या को हल करते हुए नाले को नई दिशा देना, लाइटिंग व्यवस्था सुधारना तथा पुल का चौड़ीकरण करना—जनता के लिए बड़ा राहतकारी कदम रहा। इन कार्यों के लिए जिलेवासी कलेक्टर एवं प्रशासन के प्रति आभार जता रहे हैं। वहीं बरमकेला ब्लॉक में महिला स्व-सहायता समूहों को 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है, जिससे महिलाएँ आत्मनिर्भरता की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा रही हैं और आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे के प्रयासों का उद्देश्य है—विकास की पहल हर वर्ग तक पहुँचे, विशेषकर समाज के कमजोर तबकों तक।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 15, 2025 04:01:25
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ हरियाणा के एमबीबीएस डॉक्टर और डेंटल सर्जन आमने-सामने अस्पतालों में प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियों को लेकर विवाद हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने डेंटल सर्जनों को प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति का जताया विरोध डीजी हेल्थ सर्विसेज से मुलाकात की कहा अगर डेंटल सर्जन को दिए जाएंगे प्रशासनिक पद तो राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी इन्हीं को दी जाए डेंटल सर्जन एसोसिएशन ने भी किया पलटवार हरियाणा सरकार के नियमों के तहत अस्पतालों में एडमिनिस्ट्रेशन के दो पदों में से एक पर डेंटज सर्जन विद एमएचए की नियुक्ति के नियम बने। एमएचए यानी मास्टर्स इन हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन। कई डेंटल सर्जन ने इन नियमों के तहत सरकार से एनओसी लेने के बाद दो वर्षों के इस डिग्री कोर्स को भी किया है। फिलहाल मामला स्वास्थ्य मंत्री तक भी पहुंच गया है
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Nov 15, 2025 04:00:43
Pithoragarh, Uttarakhand:गंगोलीहाट पिथौरागढ़ मोटर मार्ग से डूनी से चहज से जाने वाले मार्ग में गुरुवार देर रात्रि लगभग 11बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक युवक की मौत मौके पर हो गई थी और दूसरे की जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में उपचार के दौरान मौत हुई है डूनी निवासी सुरेश सिंह पुत्र चंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी डूनी और पवन सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम निगलटी गुरुवार दोपहर खटीमा ब्रेजा कार से uk-05 F - 1451 से घर को निकले। डूनी चहज मार्ग के पास कार लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें कार चालक सुरेश सिंह निवासी ग्राम डूनी मृतक उम्र लगभग 30 वर्ष की मौके पर मृत्य हो गई। और पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगोलीहाट कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने गहरी खाई से घायल युवक को सडक तक पहुंचाने के बाद 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा जहाँ पर शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई है। दोनों युवक शादीशुदा थे। इधर घटना के दोनों युवाओं के घर में कोहराम मच गया है कैलाश चन्द्र जोशी प्रभारी निरीक्षक गंगोलीहाट - गुरुवार देर रात्रि को कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई थी और पवन घायल हो गया था। घायल को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा है जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई है घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 15, 2025 04:00:30
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में पल्लेदारी युवक का शव खेत के किनारे दीवार के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। खेत पर काम करने गए लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इटावा जनपद के थाना भरथना क्षेत्र के तिरूकपुर पीपरीपुर मार्ग पर पल्लेदारी करने वाले युवक मोहित का शव खेत के किनारे दीवार के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना की जानकारी तब मिली जब खेत पर काम करने गए लोगों ने शव को देखा, उसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी है। दीवार पर खून के निशान पाए जाने से हत्या की आशंका जाहीं है। मामले में बताया गया कि मंडी में पल्लेदारी का काम करने के लिए युवक मोहित गांव के एक व्यक्ति के साथ गया हुआ था। हत्थे घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने किसी से रंजिश होने की बात को नकारा है।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 15, 2025 04:00:07
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 15, 2025 03:48:17
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा पुलिस के निवेदन पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोक अदालतों को जारी किये गए निर्देश। बैंक खातों में 'ब्लॉक' (Freezed) की गई राशि अब बिना किसी लंबी कानूनी प्रक्रिया के मिलेगी पीड़ितों को। 15 नवंबर, 2025 (पंचकूला) हरियाणा पुलिस ने राज्य में साइबर ठगी के शिकार हुए नागरिकों को तत्काल और आसान न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह के नेतृत्व में प्रदेश पुलिस ने कानूनी सेवाओं प्राधिकरणों (Legal Services Authorities) के साथ मिलकर एक नई व्यवस्था लागू करवाई है, जिसके तहत ठगी की गई और बैंक खातों में 'ब्लॉक' (Freezed) की गई राशि अब बिना किसी लंबी कानूनी प्रक्रिया या वकील की आवश्यकता के, सीधे लोक अदालत के माध्यम से पीड़ितों को वापस दिलाई जाएगी। उक्त व्यवस्था विशेष रूप से उन मामलों के लिए लागू की गई है, जहाँ ठगी के तुरंत बाद शिकायत दर्ज कराकर ठगों के खाते में पैसा ब्लॉक करवा दिया गया है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है। साइबर ठगी पीड़ितों को बड़ी राहत: डीजीपी ओ.पी. सिंह का मानव-केंद्रित मॉडल सफल हरियाणा पुलिस के महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा, “साइबर अपराधों में सबसे बड़ी समस्या यही सामने आती थी कि पीड़ित का पैसा ब्लॉक होने के बावजूद, उसे वापस पाने के लिए उसे कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ते थे। हरियाणा पुलिस ने इस मानवीय पहलू को समझते हुए, सरकार और न्यायपालिका के समक्ष यह सरल और प्रभावी मॉडल पेश किया। अब हरियाणा में साइबर ठगी का शिकार हुआ कोई भी व्यक्ति अपने पैसे और हक को सिर्फ किस्मत समझकर नहीं छोड़ेगा। हमने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत और न्याय मिले।” पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हम सभी नागरिकों से अपील करते है कि ठगी होने पर बिना किसी देरी के 'गोल्डन ऑवर' में 1930 पर शिकायत दर्ज कराएँ, ताकि पुलिस आपकी मेहनत के रुपयों को बचा सके। हरियाणा पुलिस की पहल पर हुए निर्देश, हरियाणा सरकार ने जारी की अधिसूचना यह व्यवस्था को लागू करवाने में हरियाणा पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। पुलिस ने राज्य सरकार और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (HALSA) से अनुरोध किया था कि साइबर अपराधों से संबंधित 'पैसे जारी करने/डी-फ्रीज' करने के आवेदनों को स्थायी लोक अदालतों की सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं (Public Utility Services) की सूची में शामिल किया जाए। इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए, हरियाणा सरकार के न्याय प्रशासन विभाग ने एक आधिकारिक अधिसूचना औपचारिक रूप से जारी की जिसने उन साइबर आवेदनों को स्थायी लोक अदालत के दायरे में ला दिया, जिनमें FIR दर्ज नहीं हुई है। इस कदम से अब इन मामलों को 'मुकदमे से पहले के मामले' (Pre-Litigation Cases - PLCs) के रूप में देखा जाएगा, जिससे न्यायिक प्रक्रिया की गति कई गुना बढ़ जाएगी। पीड़ितों के लिए सरल और समयबद्ध रिफंड प्रक्रिया हरियाणा पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के साथ मिलकर एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी तैयार की है, जो पीड़ितों को बिना किसी परेशानी के पैसा वापस पाने में मदद करेगी। रिफंड की प्रक्रिया चार आसान चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले, शिकायत दर्ज करनी होगी—पीड़ित को तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करानी होगी, जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करके ठग के खाते को तुरंत ब्लॉक (फ्रीज) कराएगी। इसके बाद, DLSA में आवेदन करना होगा, जहाँ शिकायतकर्ता/पीड़ित अपने जिले की डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी में एक सरल फॉर्म भरकर रिफंड की माँग कर सकता है। इस चरण में पुलिस का अनुसंधान अधिकारी (IO) पीड़ित को आवश्यक दस्तावेज़ और बैंक रिपोर्ट तैयार करने में सहायता करेगा। आवेदन की जांच के बाद, लोक अदालत सुनवाई होगी, जिसके तहत DLSA आवेदन को लोक अदालत/स्थायी लोक अदालत में भेजेगी। लोक अदालत सभी पक्षों को सुनने के बाद, एक सप्ताह के भीतर सुलह की कार्यवाही पूरी करेगी और रिफंड का आदेश पारित करेगी। अंत में, रिफंड की प्रक्रिया होगी, जहाँ अदालत का आदेश मिलते ही संबंधित बैंक ब्लॉक की गई राशि तुरंत पीड़ित के खाते में जारी कर देगा। पुलिस व DLSA यह सुनिश्चित करेंगे कि आदेश तुरंत बैंक और पीड़ित तक इलेक्ट्रॉनिक रूप से पहुँचे। विदित है कि इस पूरी प्रक्रिया में अब पीड़ित को वकील रखने की कोई ज़रूरत नहीं है। वह स्वयं DLSA के सहयोग से अपना आवेदन जमा कर सकता है। विदेशी नौकरी ठगी से सावधान: हरियाणा पुलिस की नागरिकों को महत्वपूर्ण सलाह हरियाणा पुलिस की महत्वपूर्ण सलाह: थाईलैंड में साइबर ठगी ऑपरेशनों में फँसे भारतीयों की लगातार वापसी जारी है, जिनमें हरियाणा के कई नागरिक भी शामिल हैं। सभी हरियाणा निवासी अपने विदेश में कार्यरत परिजनों, विशेषकर दक्षिण-पूर्व एशिया में, से संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि वे किसी साइबर जॉब स्कैम या साइबर स्लेवरी में फँसे न हों। विदेश में नौकरी स्वीकार करने से पहले किसी भी ऑफर, कंपनी और भर्ती एजेंट की पूरी तरह से जांच और सत्यापन अवश्य करें। ध्यान रखें कि भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए थाईलैंड का वीज़ा-फ़्री प्रवेश केवल पर्यटन और छोटे व्यापारिक दौरे के लिए है, नौकरी के लिए नहीं। गलत उपयोग की स्थिति में हिरासत या कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। सतर्क रहें और अपने प्रियजनों को धोखाधड़ी व शोषण से सुरक्षित रखें.
16
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Nov 15, 2025 03:47:59
Jalna, Maharashtra:जालना : जरांगे यांच्या हत्येचा कट, तिन्हीही आरोपींना अटक न्यायालयीन कोठडी जालना पथकाने बीडमधून दोघांना ताब्यात घेतले होते. दरम्यान, तीनही आरोपींची पोलिस कोठडी संपल्यामुळे त्यांना न्यायालयात हजर केले असता, त्या तिघांनाही न्यायालयीन कोठडीत ठेवण्याचे आदेश अंबड न्यायालयाने दिले आहेत. अमोल खुने, दादा गरूड, कांचन साळवी अशी आरोपींची नावे आहेत. मनोज जरांगे पाटील यांच्या हत्येचा कट रचल्याची माहिती उघड झाली होती. अडीच कोटी रुपयांत ही हत्या करण्याचा कट रचला होता, अशा काही रेकॉर्डिंग व्हायरल झाल्या होत्या. या प्रकरणात जालना गुन्हे शाखेच्या पथकाने बीडमधून दोघांना ताब्यात घेतले होते. त्यानंतर आणखी एकाला अटक करण्यात आली होती. दरम्यान या प्रकरणाचा अधिक तपास स्थानिक गुन्हे शाखा करत आहे
25
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 15, 2025 03:47:27
Washim, Maharashtra:पावसाळ्यात वाशिम जिल्ह्यात समाधानकारक पावसामुळे वारा जहांगीर परिसरातील संगमेश्वर जलप्रकल्प तुडुंब भरला असून त्यामुळे येथील मासेमारी व्यवसायाला मोठी चालना मिळाली आहे. जलाशयातील पाणस्तर वाढल्याने विविध प्रकारचे मासे मोठ्या प्रमाणात उपलब्ध होत आहेत. या माशांना जिल्ह्यात तसेच परजिल्ह्यातही मोठी मागणी असल्यामुळे व्यापार तेजीत आहे. या वाढलेल्या व्यापारामुळे वारा जहांगीर आणि परिसरातील गावांतील अनेकांना रोजगाराची नवी संधी मिळाली आहे. मासेमारी, वाहतूक आणि विक्री अशा विविध स्तरांवर मोठ्या प्रमाणात कामे निर्माण होत असल्याने स्थानिक अर्थव्यवस्थेला चांगली गती मिळत आहे.
19
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 15, 2025 03:47:11
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में पल्लेदारी युवक मोहित का शव खेत के किनारे दीवार के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। खेत में काम करने गए लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इटावा जनपद के थाना भरथना इलाके के तिरूकपुर पीपरीपुर मार्ग पर पल्लेदारी करने वाले युवक मोहित गांव के ही एक व्यक्ति के साथ गया हुआ था। दीवार पर खून के निशान पाए जाने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले में बताया गया कि मंडी में पल्लेदारी का काम करने के लिए युवक मोहित उसी पुरानी जगह गया हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
110
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 15, 2025 03:46:58
Gonda, Uttar Pradesh:जहां गोंडा जिले में परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरीगंज गांव में आपसी कहासुनी और जमीनी विवाद को लेकर के वीरेंद्र सोनी और सलमान, शकील दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जहाँ लाठी डंडों से दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह मारपीट की पूरी घटना कल देर शाम की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान और शकील पक्ष के लोग वीरेंद्र सोनी पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस मारपीट की घटना में इन आरोपियों के साथ उनके घर की महिलाएं भी मारपीट में साथ दे रही हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परसपुर थाने की पुलिस द्वारा नौ लोगों के खिलाफ वीरेंद्र सोनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके सलमान,शकील,शहर बनों, समीरुन निशा, चुन्नी, साजिदा, निशा, साबिरा, और फातिमा को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। वही मारपीट की घटना में वीरेंद्र सोनी पक्ष के दो लोगों को चोटें आई हैं जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में इलाज कराया गया है। बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय की लोगों द्वारा ही पहले वीरेंद्र सोनी के साथ गाली गलौज की गई। जब वीरेंद्र सोनी और उनके परिवार के लोगों ने गाली गलौज से मना किया तो सलमान और शकील के पक्ष के लोगों द्वारा लाठी और डंडों से मारपीट शुरू कर दी गई मारपीट किस घटना में उनके घर की महिलाएं भी साथ दे रही थी और वह भी लाठी और डंडे लिए वीरेंद्र सोनी और उनके परिजनों से मारपीट कर रही थी।
30
comment0
Report
Advertisement
Back to top