Back
Shyam Prakash Tiwari
Gonda271001blurImage

गोंडाः रामापुर चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली और मिल्कीपुर की जीत की मनाई खुशी

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariFeb 08, 2025 17:56:49
Gonda, Uttar Pradesh:

दिल्ली विधानसभा और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कौड़िया नान बाबू लोधी, तपसीराम गौतम जिला संयोजक, अमरेश तिवारी युवा मोर्चा अध्यक्ष कौड़िया, अनंत राम शुक्ला पूर्व मण्डल अध्यक्ष और समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामापुर चौराहे पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।

0
Report
Lucknow226001blurImage

Gonda: समावेशी शिक्षा में नोडल अध्यापकों का प्रशिक्षण

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariFeb 03, 2025 16:26:06
Lucknow, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार में ब्लाक संसाधन केंद्र पर समावेशी शिक्षा के अंतर्गत नोडल अध्यापकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में दिव्यांग विद्यार्थियों को पढ़ाने की विधियों, कक्षा कक्ष प्रबंधन, सहगामी क्रियाओं, और दृष्टि बाधित बच्चों को ब्रेल लिपि सिखाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, दिव्यांगों की शिक्षा में ICT के प्रयोग, पोर्टल और गृह आधारित शिक्षा के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रशिक्षकों में अनिमेष चंद्र पांडेय, पुलकित शुक्ला, और विजय कुमार शामिल थे।

0
Report
Gonda271503blurImage

Basti - विश्व आद्र दिवस के आयोजन पर प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariFeb 02, 2025 08:42:43
Bangawan, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार रविवार को बांकी झील पर वन विभाग द्वारा आयोजित विश्व आद्र दिवस व बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर रामलाल इण्टर कालेज चौहानपुरवा के बच्चों ने चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया,  मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ल व वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर वन दरोगा इबरार खां, शेष प्रकाश पांडे सहित सभी वनकर्मी व क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda - विश्व आद्रता दिवस पर बच्चों को पक्षियों के बारे में दी गई जानकारी

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariFeb 02, 2025 05:00:41
Rajgarh Aminpur, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार विश्व आद्रता दिवस के अवसर पर बांकी झील पर वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रामलाल इंटर कॉलेज चौहानपुरवा के एन.सी.सी व स्काउट के छात्रों को विभिन्न प्रकार के पक्षियों के बारे मे वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने बताया. इस अवसर पर वन दरोगा इबरार खान,भानु प्रताप सिंह, उदय शंकर यादव,खुशी दूबे सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda: मातृ शिशु एवं महिला कल्याण संघ की बैठक, नए पदाधिकारियों का चुनाव

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 30, 2025 12:46:44
Katra, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मातृ शिशु एवं महिला कल्याण संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राम शेखर पांडेय, जिला अध्यक्ष उ.प्र. वे. हे. वर्कर्स एसोसिएशन गोण्डा, और अंजनी शुक्ला, जिला अध्यक्ष मातृ शिशु एवं महिला कल्याण कर्मचारी संघ ने की। इस बैठक में महिलाओं के संघ का चुनाव किया गया। चुनाव में शेषमणि राय को अध्यक्ष, बीना पाठक को महामंत्री, मिथिलेश देवी को कोषाध्यक्ष और पुष्पा देवी को संप्रेक्षक के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

1
Report
Gonda271503blurImage

Gonda - उप निदेशक प्रेम कुमार ने किसान गोष्ठी का किया शुभारंभ

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 29, 2025 11:33:03
Bangawan, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार बुधवार को ब्लाक सभागार मे किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी का शुभारंभ उपनिदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव भगवान शुक्ल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री अवश्य कराए व मोटे अनाज की ओर अग्रसर हो।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda - गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 26, 2025 09:44:11
Bangawan, Uttar Pradesh:

मेड़ई पुरवा मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मुजीबुल हसन सुबराती, सभासद रवीन्द्र गिरी व प्रबंध समिति अध्यक्ष कासीराम ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया. प्रधानाध्यापक सऊद ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इस अवसर पर देशराज सिंह, ज्योति सिंह, किरन देवी, प्रभा श्रीवास्तव,ऊषा गिरी सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda: प्रा.वि. कटरा बाजार में गणतंत्र दिवस समारोह

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 26, 2025 06:05:30
Bangawan, Uttar Pradesh:

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रा.वि. कटरा बाजार में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मुजीबुल हसन सुबराती ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। प्रधानाध्यापक साकेत मिश्र ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सभासद ओम प्रकाश, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अशोक कुमार सहित सभी शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

गोंडाः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय इण्टर कॉलेज के छात्रों को दिलाई गई शपथ

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 25, 2025 19:27:40
Beerpur Katra, Uttar Pradesh:

शनिवार को "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर भारतीय इण्टर कॉलेज कटरा बाजार में छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई । प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा ने विद्यालय के उन छात्र-छात्राओ को जो नवीन मतदाता बने हैं, उन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राममूर्ति सिंह, राम प्रकाश बौद्ध, राजेश पाण्डे, संतोष मिश्र, संतोष चौबे, शांतनु विक्रम सिंह, किशोरी लाल, शुकदेव यादव, सरिता तिवारी, सुमन तिवारी, केतकी मिश्रा, सोनिया, उमा सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda: कटरा बाजार के कंपोजिट विद्यालय समदरियन पुरवा में वार्षिकोत्सव का आयोजन

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 25, 2025 11:48:49
Katra, Uttar Pradesh:

शनिवार को कटरा बाजार के कंपोजिट विद्यालय समदरियन पुरवा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान विश्राम बाबा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई जिसके बाद बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। खंड शिक्षा अधिकारी और ग्राम प्रधान ने बच्चों को नगद पुरस्कार, मेडल, प्रमाण पत्र और बैग देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर एआरपी भजनलाल, संकुल प्रभारी मोहम्मद सऊद, राकेश त्रिपाठी, अवधेश पाल सिंह और मनोज तिवारी सहित विद्यालय परिवार के सभी स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda- संविधान गौरव अभियान अंतर्गत खिचड़ी सहभोज का हुआ आयोजन।

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 25, 2025 09:57:47
Bangawan, Uttar Pradesh:

 नगर पंचायत कटरा बाजार वार्ड नं 1 मझौआ के अवस्थी चौराहे पर संविधान गौरव अभियान के तहत खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन सभासद जीवनलाल की अगुवाई में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. बलदेव राज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि सहभोज समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा देता है।इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग एक साथ पंगत में बैठकर खिचड़ी ग्रहण करते हैं,जो समाज में भाईचारे और एकता का प्रतीक है।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda: मैजापुर चीनी मिल में जांच दल का निरीक्षण

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 25, 2025 07:10:37
Bangawan, Uttar Pradesh:

गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा गठित जांच दल ने मैजापुर चीनी मिल के केन यार्ड और गन्ना तौल कार्य का अचानक निरीक्षण किया। उप गन्ना आयुक्त डॉ. आर.बी. राम, उपचीनी आयुक्त चंदन वर्मा और जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने गन्ना तौल की सटीकता की जांच की। एक ही ट्राली को अलग-अलग कांटों पर तौलवाकर सत्यापन किया गया जिसमें सभी कांटे सही पाए गए। टीम ने केन यार्ड का भ्रमण कर किसानों से गन्ना आपूर्ति पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान मुख्यमहाप्रबंधक संदीप अग्रवाल और महाप्रबंधक गन्ना पी.के. चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए किया गया जागरूक

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 24, 2025 04:48:53
Bangawan, Uttar Pradesh:

भारतीय इन्टर कॉलेज कटरा बाजार में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के छात्र,छात्राओं, शिक्षक,शिक्षिकाओ व कर्मचारियो ने सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ लेकर, विद्यालय के सामने सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda: कटरा बाजार में ठंड से छात्रा हुई बेहोश

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 23, 2025 13:15:41
Bangawan, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार के वीरपुर प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं की छात्रा रुनझुन तिवारी कड़ाके की ठंड से बेहोश हो गई। सहायक अध्यापक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda - ट्रेन दुर्घटना में एक युवक की हुई दर्दनाक मृत्यु

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 23, 2025 11:31:55
Bangawan, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार क्षेत्र के जोलाहन पुरवा निवासी इस्लामुदीन ने बताया कि उसका छोटा भाई नसरुद्दीन पुष्पक ट्रेन मे सवार होकर लखनऊ से मुंबई जा रहा था, जभी नासिक मे जलगाँव के पास ट्रेन में आग की अफवाह फैलने से ट्रेन से कूद गया . तभी दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट मे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मृत्यु  हो गयी, घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda- स्पेल बी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 23, 2025 10:56:25
Bangawan, Uttar Pradesh:

निदेशक राज्य शैक्षिक एवम अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद उ प्र लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गुरुवार को स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक स्तर पर पी एम श्री विद्यालय चाई पुरवा कटरा बाज़ार में किया गया जिसमे ब्लॉक के सभी विद्यालयों के 1-1 बच्चों ने प्रतिभाग किया ।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda: कटरा बाजार के नरायनपुर गांव में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर निकली झांकी

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 23, 2025 09:47:46
Bangawan, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार के नरायनपुर गांव में भगवान श्रीराम के प्रति श्रद्धा और आस्था का उत्साह देखने को मिला। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर राजेश सिंह की अगुवाई में राम–सीता और राधा–कृष्ण की मनमोहक झांकी निकाली गई।

0
Report
Gonda271503blurImage

गोंडा में मासिक शिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 22, 2025 05:11:18
Bangawan, Uttar Pradesh:

कटरा बाज़ार के न्याय पंचायत वीरपुर में माह जनवरी की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय चरेरा मे किया गया. जिसमे न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया . मीटिंग राज्य परियोजना कार्यालय के एजेंडा के अनुसार संचालित की गई . बैठक में शिक्षकों द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत द्वितीय सत्र परीक्षा और विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई ।

0
Report
Gonda271503blurImage

GONDA-स्वास्थ्यकर्मियों ने दस टीबी मरीजों को लिया गोद।

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 21, 2025 14:44:09
Beerpur Katra, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार के कर्मचारियों ने दस टीबी मरीजों को गोद लिया है।साथ ही मरीजों को पोषाहार भी वितरण किया।अधीक्षक डॉ एमपी यादव ने बताया कि हमने दो मरीजों को गोद लिया है।

1
Report
Gonda271503blurImage

गोंडाः कटरा बाजार में स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 19, 2025 16:11:20
Bangawan, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य अभियान के तहत स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया। प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ल ने ग्राम शाहजोत के लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर चंद्रशेखर खंड विकास अधिकारी, प्रीतम श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम प्रधान धनीराम, अवनीश मिश्र राजस्व निरीक्षक सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

गोंडा में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 15, 2025 09:52:56
Bangawan, Uttar Pradesh:

बुधवार को कटरा बाजार थाने में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया . प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह व ने पूजा अर्चना के बाद खिचड़ी भोज का शुभारंभ किया . थाने के बाहर लगे पंडाल में सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर गुड्डू सिंह, अपराध निरीक्षक रमाशंकर राय, उपनिरीक्षक पवन सिंह,अखिलेश राही,पेशकार यादव,अवधेश यादव,हौंसला यादव,चंद्र पाल,राम सिंह,देवी प्रसाद तिवारी,ननके खां,सहित अन्य लोग शामिल रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में नववर्ष की शुभकामनाएं और परिचय पत्र पर चर्चा

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 13, 2025 14:09:23
Bangawan, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील करनैलगंज की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष कैलाशनाथ वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों को नववर्ष की बधाई दी गई और परिचय पत्र व आपदा राशि पर चर्चा की गई। नववर्ष के उपलक्ष्य में सदस्य अखिलेश शुक्ल ने जिलाध्यक्ष और उपस्थित सभी सदस्यों को डायरी और पेन भेंट किए। इस अवसर पर राहुल तिवारी, श्याम प्रकाश तिवारी, श्रीनाथ रस्तोगी, चंद्र प्रकाश, अखिलेश शुक्ल, मणिकांत तिवारी, सचिन रस्तोगी, अमरेश श्रीवास्तव, बजरंगी पांडेय, अम्मर शुक्ल और कृष्ण गोपाल शर्मा मौजूद रहे।

1
Report
Gonda271503blurImage

गोंडाः श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर कटरा बाजार में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 11, 2025 12:24:40
Katra, Uttar Pradesh:

श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर एक भव्य शोभा यात्रा बनगांव पुल से शुरू होकर रामापुर, पांडे तिराहा से सम्मय माता मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर से पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते समाप्त हुई। शोभायात्रा की अगुवाई प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ल, मुटरु पांडे, सुनील, शिव शंकर, रिंकू, अरुण, कृष्णा सहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda: कटरा बाजार में टीबी मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला आयोजित

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 29, 2024 08:54:13
Selhari, Uttar Pradesh:

रविवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कटरा बाजार में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने, ट्रैकिंग और उपचार से जुड़ी जानकारियां साझा की गईं। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. हितेश कुमार कुरील, बीपीएम पंकज उपाध्याय, एसटीएलएस राजू कुमार, एलटी राकेश कुमार मौर्य, और शिक्षा विभाग से प्रधानाध्यापक सूर्यप्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य नोडल शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda - बलरामपुर फाउंडेशन इकाई मैजापुर चीनी मिल द्वारा एक हजार कम्बल वितरित किया गया

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 24, 2024 09:31:05
Bangawan, Uttar Pradesh:

बलरामपुर फाउंडेशन इकाई मैजापुर चीनी मिल द्वारा थाना प्रांगण में ग्राम प्रहरियो व जरूरतमन्दो को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कम्बल वितरण किया गया।मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल ने बताया कि एक हजार कम्बल वितरित किया गया है।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव,सी.ओ.उमेश्वर प्रभात सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, सौरभ गुप्ता सहित सभी पुलिसकर्मी व मिल कर्मचारी मौजूद रहे।

1
Report
Gonda271503blurImage

Gonda - शिक्षक संकुल की बैठक हुई सम्पन्न

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 18, 2024 11:31:44
Bangawan, Uttar Pradesh:

बुधवार को न्याय पंचायत वीरपुर मे माह दिसम्बर की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मेडई पुरवा मे किया गया । जिसमें  न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों  के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । मीटिंग राज्य परियोजना कार्यालय के शासनादेश के एजेंडा अनुसार संचालित की गई । बैठक में शिक्षकों द्वारा निपुण भारत मिशन और विद्यालयो में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई ।

0
Report