संसोधन गोंडा-मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
भारतीय इंटर कालेज कटरा बाजार के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली पूरे नगर में निकाली गई। रैली में बच्चों द्वारा ''उम्र 18 पूरी है ,मतदाता बनाना जरूरी है' के नारे लगाकर आगामी 23,24 नवम्बर को बूथ पर जाकर नवीन मतदाता बनने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।रैली की अगुवाई प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा,शिक्षक राजेश पांडे,शांतनु विक्रम सिंह, सोनिया शर्मा ने की।
छात्र /छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
गोंडा-भारतीय इंटर कालेज कटरा बाजार के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली पूरे नगर में निकाली गई।रैली मे बच्चों द्वारा आगामी 25 नवम्बर को बूथ पर जाकर लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया गया।रैली की अगुवाई प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा,शिक्षक राजेश पाण्डे, शांतनु विक्रम सिंह, सोनिया शर्मा ने की।
भदैया में शिक्षक संकुल बैठक, NAT/NAS परीक्षा पर चर्चा
कटरा बाजार के न्याय पंचायत वीरपुर के प्राथमिक विद्यालय भदैया द्वितीय में नवंबर माह की शिक्षक संकुल बैठक आयोजित हुई। बैठक में न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए। बैठक राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार एजेंडा पर आधारित थी। इसमें निपुण भारत मिशन के तहत 29 और 30 नवंबर को होने वाली NAT/NAS (निपुण असेसमेंट टेस्ट) परीक्षा पर चर्चा की गई। साथ ही, विद्यालयों में बच्चों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित करने के उपायों पर विचार किया गया।
चार वर्ष पूर्व करोड़ो की लागत से बनी सड़क टूटी लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा।
गोंडा-मुख्यालय से पैतालीस कि.मी पर स्थित कटुवानाला वासियों को गोंडा पहुंचने के लिए लाइफ लाइन मानी जाने वाली रामापुर मार्ग पर चलना अब आसान नही रहा चार साल पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से बनी आठ कि.मी दुबहा से कटुआनाला की सड़क पर सिर्फ गिट्टियां ही बचे है। पूरी सड़क टूट कर ध्वस्त हो चुकी है। इन टूटे हुए गैप में से निकलने वाले बाइक सवार से लेकर साइकिल सवार कई बार फिसलकर चोट खा चुके है।प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा चार साल पूर्व लगभग तीन करोड़ इक्यासी लाख की लागत से कराया गया था।
गोंडा में भारतीय इंटर कॉलेज कटरा बाजार में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट/गाइड रैली का समापन
गोंडा के भारतीय इंटर कॉलेज कटरा बाजार में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट/गाइड रैली का समापन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने रैली में प्रतिभाग कर रही टीम कैप्टनों को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान की। विधायक ने कहा कि स्काउट/गाइड में सेवा भाव की भावना हमेशा बनी रहनी चाहिए। मेजबान विद्यालय के गाइडों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कालेज के प्रधानाचार्य और रैली संयोजक रमेश चंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र और शील्ड देकर स्वागत किया।