Back
Shyam Prakash Tiwari
Gonda271503blurImage

Gonda: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में नववर्ष की शुभकामनाएं और परिचय पत्र पर चर्चा

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 13, 2025 14:09:23
Bangawan, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील करनैलगंज की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष कैलाशनाथ वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों को नववर्ष की बधाई दी गई और परिचय पत्र व आपदा राशि पर चर्चा की गई। नववर्ष के उपलक्ष्य में सदस्य अखिलेश शुक्ल ने जिलाध्यक्ष और उपस्थित सभी सदस्यों को डायरी और पेन भेंट किए। इस अवसर पर राहुल तिवारी, श्याम प्रकाश तिवारी, श्रीनाथ रस्तोगी, चंद्र प्रकाश, अखिलेश शुक्ल, मणिकांत तिवारी, सचिन रस्तोगी, अमरेश श्रीवास्तव, बजरंगी पांडेय, अम्मर शुक्ल और कृष्ण गोपाल शर्मा मौजूद रहे।

1
Report
Gonda271503blurImage

गोंडाः श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर कटरा बाजार में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariJan 11, 2025 12:24:40
Katra, Uttar Pradesh:

श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर एक भव्य शोभा यात्रा बनगांव पुल से शुरू होकर रामापुर, पांडे तिराहा से सम्मय माता मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर से पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते समाप्त हुई। शोभायात्रा की अगुवाई प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ल, मुटरु पांडे, सुनील, शिव शंकर, रिंकू, अरुण, कृष्णा सहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda: कटरा बाजार में टीबी मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला आयोजित

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 29, 2024 08:54:13
Selhari, Uttar Pradesh:

रविवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कटरा बाजार में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने, ट्रैकिंग और उपचार से जुड़ी जानकारियां साझा की गईं। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. हितेश कुमार कुरील, बीपीएम पंकज उपाध्याय, एसटीएलएस राजू कुमार, एलटी राकेश कुमार मौर्य, और शिक्षा विभाग से प्रधानाध्यापक सूर्यप्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य नोडल शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda - बलरामपुर फाउंडेशन इकाई मैजापुर चीनी मिल द्वारा एक हजार कम्बल वितरित किया गया

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 24, 2024 09:31:05
Bangawan, Uttar Pradesh:

बलरामपुर फाउंडेशन इकाई मैजापुर चीनी मिल द्वारा थाना प्रांगण में ग्राम प्रहरियो व जरूरतमन्दो को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कम्बल वितरण किया गया।मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल ने बताया कि एक हजार कम्बल वितरित किया गया है।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव,सी.ओ.उमेश्वर प्रभात सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, सौरभ गुप्ता सहित सभी पुलिसकर्मी व मिल कर्मचारी मौजूद रहे।

1
Report
Gonda271503blurImage

Gonda - शिक्षक संकुल की बैठक हुई सम्पन्न

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 18, 2024 11:31:44
Bangawan, Uttar Pradesh:

बुधवार को न्याय पंचायत वीरपुर मे माह दिसम्बर की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मेडई पुरवा मे किया गया । जिसमें  न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों  के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । मीटिंग राज्य परियोजना कार्यालय के शासनादेश के एजेंडा अनुसार संचालित की गई । बैठक में शिक्षकों द्वारा निपुण भारत मिशन और विद्यालयो में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई ।

0
Report
Gonda271503blurImage

गोंडाः कंपोजिट विद्यालय मंगुरही में खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 18, 2024 10:31:20
Bangawan, Uttar Pradesh:

बुधवार को कंपोजिट विद्यालय मंगुरही मे विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय ने किया।प्रधानाध्यापक रवि तिवारी ने बताया कि लम्बी कूद, ऊंची कूद और अन्य प्रतियोगिताए आयोजित हुईं।

0
Report
Gonda271503blurImage

गोंडा-राम बारात निकाली गई।

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 11, 2024 14:06:22
Beerpur Katra, Uttar Pradesh:
कटरा बाजार गोंडा।बुधवार को नगर पंचायत कटरा बाजार में गाजे बाजे के साथ श्री राम बारात निकाली गई जो पूरे नगर का भ्रमण कर बोधापुरवा मे सम्पन्न हुई।
0
Report
Gonda271503blurImage

गोंडाः खंड विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 06, 2024 15:10:13
Beerpur Katra, Uttar Pradesh:

कटरा बाजारः शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय जयरामजोत का खंड विकास अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने निरीक्षण किया। विद्यालय के विकास पर चर्चा की और उन्होंने आश्वासन दिया कि बाउंड्री वॉल का कार्य जल्दी ही शुरू करा दिया जाएगा।

0
Report
Gonda271003blurImage

Gonda: कटरा बाजार में घर-घर जाकर एमआर टीकाकरण अभियान

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 05, 2024 11:45:55
Gonda, Uttar Pradesh:

बृहस्पतिवार को कटरा बाजार कस्बे में एमआर टीकाकरण अभियान के तहत घर-घर जाकर बच्चों का टीकाकरण किया गया। अधीक्षक डॉ. एमपी यादव ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य वर्मा और SDM करनैलगंज भारत भार्गव ने पूरे कस्बे में परिवारों से मिलकर बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया। क्षेत्र में कुल 24 सत्र आयोजित किए गए। इस अभियान में डीसीपीएम आरपी सिंह, DMC शेषनाथ सिंह, BPM पंकज उपाध्याय, BPM धनिकराज, मनीष जायसवाल, योगेश, राम शेखर पांडेय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

कटरा बाजार में प्राथमिक विद्यालय शाहजोत में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 02, 2024 09:09:05
Katra, Uttar Pradesh:

सोमवार को प्राथमिक विद्यालय शाहजोत में ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय और प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक बावन सिंह ने कहा कि सभी गुरुजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान दें ताकि वे आगे चलकर अपने विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन कर सकें।

0
Report
Gonda271503blurImage

Gonda News: कटरा बाजार में प्राथमिक विद्यालय शाहजोत में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 02, 2024 09:05:29
Babupur, Uttar Pradesh:

सोमवार को प्राथमिक विद्यालय शाहजोत में ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय और प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का बुके भेंट कर स्वागत किया।

0
Report
Gonda271503blurImage

कटरा बाजार गोंडा- चीनी मिल्स ने आपूर्ति किए गन्ने का एक करोड़ तिहत्तर लाख रुपये का किया भुगतान

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariDec 01, 2024 06:48:43
Bangawan, Uttar Pradesh:

 बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई मैजापुर के मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 मे 22.11.24 तक आपूर्ति किये गए गन्ने का भुगतान सम्मानित किसानों के बैंक खाते में एक करोड़ तिहत्तर लाख रुपये भेज दिया गया है।उन्होंने किसान भाइयों से अपील की है कि चीनी मिल में साफ सुथरा, ताजा,जड़,पत्ती व अगोला रहित गन्ना ही आपूर्ति करे तथा अधिक उपज की प्रजातियों  15023,14201 व 0118 की बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल मे करे।

1
Report
Gonda271503blurImage

कटरा बाजार गोंडा - नैट परीक्षा सम्पन्न

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 30, 2024 10:38:15
Bangawan, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार गोंडा-शनिवार को दूसरे दिन परिषदीय विद्यालयों मे कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की नैट परीक्षा कराई गई.प्राथमिक विद्यालय मेडई पुरवा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद सऊद ने बताया कि चार व पांच के बच्चों ने प्रश्न पत्र को पढ़कर ओ एम आर सीट भरी.इस अवसर पर सहायक अध्यापक देशराज,ज्योति सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

कटरा -दो पहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट पहनाकर यातायात नियमों का पालन करने का दिलाया संकल्प

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 30, 2024 10:11:17
Bangawan, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार गोंडा- यातायात माह के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कस्बा कटरा बाजार के पीपल तिराहे पर दो पहिया वाहन चालकों को बलरामपुर फाउंडेशन इकाई मैजापुर, के द्वारा प्रदान निःशुल्क हेलमेट पहनाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया, और कहा कि आप जब भी बाइक से घर से निकले तो हेलमेट जरूर पहने , जिससे खुद सुरक्षित रहे व अपने परिवार को सुरक्षित रखे।

0
Report
Gonda271503blurImage

गोंडाः पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों का पालन करने वाले किसानों को किया सम्मानित

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 30, 2024 10:08:54
Bangawan, Uttar Pradesh:

यातायात माह के समापन अवसर पर बलरामपुर फाउंडेशन इकाई मैजापुर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने यातायात के नियमों का पालन करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र व कम्बल प्रदान कर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगो को जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल, उपजिलाधिकारी भारत भार्गव, उपजिलाधिकारी न्यायायिक नेहा मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी मैजापुर सौरभ गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह सहित यातायात निरीक्षक सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

गोण्डा -ऑपरेशन साइबर कवच के अंतर्गत भारतीय इंटर कॉलेज में किया गया जागरूकता अभियान

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 29, 2024 12:22:47
Katra, Uttar Pradesh:

 पुलिस अधीक्षक  द्वारा चलाया गया ‘’ऑपरेशन साइबर कवच’’ बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव हेतु चलाये जा रहे। अभियान के क्रम में प्रशिक्षु उपाधीक्षक उदित नरायण पालीवाल व प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह द्वारा भारतीय इंटर कालेज में साइबर जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों नें प्रतिभाग किया।साथ ही साथ किसी भी साइबर फ्रॉड को रिपोर्ट करने हेतु *साइबर हेल्पलाइन 1930* व वेबसाइट www.cybercrime.gov.in की जानकारी दी गई।

0
Report
Gonda271503blurImage

कटरा बाजार गोंडा- नैट परीक्षा सम्पन्न

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 29, 2024 09:51:04
Bangawan, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार गोंडा-शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय कटरा बाजार में नैट परीक्षा कराई गई.प्रधानाध्यापक साकेत मिश्र ने बताया कि बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए, सहायक अध्यापक अरविंद यादव द्वारा बच्चों से मौखिक प्रश्नों को पूछकर ओ एम आर सीट भरी गई।

0
Report
Gonda271003blurImage

प्राथमिक विद्यालय में जल जीवन मिशन पर जागरूकता और चित्रकला प्रतियोगिता

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 27, 2024 11:25:17
Gonda, Uttar Pradesh:

बुधवार को प्राथमिक विद्यालय कटरा बाजार में जल जीवन मिशन "हर घर जल" योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्य परियोजना एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत अम्बर प्रेस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ की टीम ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रशिक्षक मीरा वर्मा, मुस्कान और गोविंद वर्मा ने बच्चों को पानी की गुणवत्ता और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, स्वच्छता क्लब का गठन किया गया और बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई।

0
Report
Gonda271503blurImage

गोंडा-तीन दिवसीय आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण का हुआ समापन।

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 27, 2024 11:06:09
Bangawan, Uttar Pradesh:

कटरा बाजार गोंडा संसाधन केन्द्र कटरा बाजार मे 'आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण' हेतु विद्यालयों में कार्यरत नोडल अध्यापकों का ब्लाक स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अनिल पाण्डेय, साकेत मिश्रा, संदीप यादव, भजनलाल, रंजीत सिंह, आशीष प्रताप सिंह द्वारा उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्तर के आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण हेतु जानकारी दी गयी

0
Report
Gonda271502blurImage

कटरा बाजार गोंडा -संविधान दिवस पर बच्चों को दिलायी गई शपथ।

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 26, 2024 12:33:14
Colonel Ganj Rural, Uttar Pradesh:

 मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मेड़ई पुरवा मे बच्चों को संविधान की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद सऊद,सहायक अध्यापक देशराज,ज्योति सिंह, प्रभा श्रीवास्तव, किरन देवी मौजूद रहे।

0
Report
Gonda271503blurImage

गोंडा -शुरू हुआ टीकाकरण जागरूकता अभियान

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 25, 2024 09:12:22
Bangawan, Uttar Pradesh:

गोंडा-सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय कटरा बाजार में एम आर कैचप अभियान का जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया।उन्होंने नगर वासियों से अपील की अभी तक कटरा बाजार की पहचान कमजोर क्षेत्रों मे होती है जिसे हम दस दिनों में पलट कर रख देंगे लगभग 2300 बच्चों को चिन्हित किया गया है जो इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से छूटे रह गए हैं वे अपने 0 से5 वर्ष के बच्चों को बारह जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य कराये।

0
Report
Gonda271503blurImage

बच्चों को बीजों मे अंनुकरण का कराया गया प्रयोग

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 23, 2024 15:49:24
Beerpur Katra, Uttar Pradesh:

प्रा.वि. कटरा बाज़ार में 5वी के बच्चों को प्रकृति विषय से बीजों में अंकुरण को समझाने के लिए प्रयोग कराया गया। शिक्षक अरविंद यादव ने बच्चों को समझाया कि गिलास में पानी लेकर उसमे कुछ बीज डालेंगे तो उसमें से जो अच्छे बीज होते हैं वो बीज पानी में गिलास की सतह पर ठहर जाते हैं, और उसमे से कुछ बीज पानी में ऊपर तैरते रहते हैं वो ख़राब बीज होते हैं जिसमें अंकुरण नहीं हो सकता है। बच्चों को बताया कि बीजो के अंकुरण के लिए हवा पानी और उचित ताप की जरूरत होती है।

2
Report
Gonda271503blurImage

नैट परीक्षा का कराया गया पूर्वाभ्यास

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 23, 2024 11:36:33
Bangawan, Uttar Pradesh:

परिषदीय विद्यालयो में आगामी 29 व 30 नवम्बर को होने वाली नैट परीक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय मेडईपुरवा मे अध्ययनरत बच्चों को पूर्वाभ्यास कराया गया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद सऊद ने बताया कि नैट परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसका आज मॉक टेस्ट कराया गया है।

0
Report
Gonda271503blurImage

गोण्डा-टीकाकरण अभियान में नगरवासियों से बच्चों को टीका लगवाने की अपील

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 23, 2024 10:29:30
Bangawan, Uttar Pradesh:

 कटरा बाजार पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शमा परवीन ने समस्त नगर वासियों से अपील की है कि बाहर जानलेवा बीमारियों टी बी. ,डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, दिमागी बुखार आदि से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहें नियमित टीकाकरण अभियान में प्रत्येक क्षेत्र मे टीकाकरण सत्र लगाये जा रहें है। सरकार द्वारा खसरा एवं रुबेला जैसे बीमारियों के खातमे के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। 

4
Report
Gonda271503blurImage

संसोधन गोंडा-मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 22, 2024 07:02:02
Bangawan, Uttar Pradesh:

भारतीय इंटर कालेज कटरा बाजार के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली पूरे नगर में निकाली गई। रैली में बच्चों द्वारा ''उम्र 18 पूरी है ,मतदाता बनाना जरूरी है' के नारे लगाकर आगामी 23,24 नवम्बर को बूथ पर जाकर नवीन मतदाता बनने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।रैली की अगुवाई प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा,शिक्षक राजेश पांडे,शांतनु विक्रम सिंह, सोनिया शर्मा ने की।

0
Report
Gonda271503blurImage

छात्र /छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

Shyam Prakash TiwariShyam Prakash TiwariNov 22, 2024 06:06:35
Bangawan, Uttar Pradesh:

गोंडा-भारतीय इंटर कालेज कटरा बाजार के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली पूरे नगर में निकाली गई।रैली मे बच्चों द्वारा आगामी 25 नवम्बर को बूथ पर जाकर लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया गया।रैली की अगुवाई प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा,शिक्षक राजेश पाण्डे, शांतनु विक्रम सिंह, सोनिया शर्मा ने की।

0
Report