
गोंडाः रामापुर चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली और मिल्कीपुर की जीत की मनाई खुशी
दिल्ली विधानसभा और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कौड़िया नान बाबू लोधी, तपसीराम गौतम जिला संयोजक, अमरेश तिवारी युवा मोर्चा अध्यक्ष कौड़िया, अनंत राम शुक्ला पूर्व मण्डल अध्यक्ष और समस्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामापुर चौराहे पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
Gonda: समावेशी शिक्षा में नोडल अध्यापकों का प्रशिक्षण
कटरा बाजार में ब्लाक संसाधन केंद्र पर समावेशी शिक्षा के अंतर्गत नोडल अध्यापकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में दिव्यांग विद्यार्थियों को पढ़ाने की विधियों, कक्षा कक्ष प्रबंधन, सहगामी क्रियाओं, और दृष्टि बाधित बच्चों को ब्रेल लिपि सिखाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, दिव्यांगों की शिक्षा में ICT के प्रयोग, पोर्टल और गृह आधारित शिक्षा के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रशिक्षकों में अनिमेष चंद्र पांडेय, पुलकित शुक्ला, और विजय कुमार शामिल थे।
Basti - विश्व आद्र दिवस के आयोजन पर प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
कटरा बाजार रविवार को बांकी झील पर वन विभाग द्वारा आयोजित विश्व आद्र दिवस व बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर रामलाल इण्टर कालेज चौहानपुरवा के बच्चों ने चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया, मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ल व वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर वन दरोगा इबरार खां, शेष प्रकाश पांडे सहित सभी वनकर्मी व क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।
Gonda - विश्व आद्रता दिवस पर बच्चों को पक्षियों के बारे में दी गई जानकारी
कटरा बाजार विश्व आद्रता दिवस के अवसर पर बांकी झील पर वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रामलाल इंटर कॉलेज चौहानपुरवा के एन.सी.सी व स्काउट के छात्रों को विभिन्न प्रकार के पक्षियों के बारे मे वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने बताया. इस अवसर पर वन दरोगा इबरार खान,भानु प्रताप सिंह, उदय शंकर यादव,खुशी दूबे सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
Gonda: मातृ शिशु एवं महिला कल्याण संघ की बैठक, नए पदाधिकारियों का चुनाव
कटरा बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मातृ शिशु एवं महिला कल्याण संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राम शेखर पांडेय, जिला अध्यक्ष उ.प्र. वे. हे. वर्कर्स एसोसिएशन गोण्डा, और अंजनी शुक्ला, जिला अध्यक्ष मातृ शिशु एवं महिला कल्याण कर्मचारी संघ ने की। इस बैठक में महिलाओं के संघ का चुनाव किया गया। चुनाव में शेषमणि राय को अध्यक्ष, बीना पाठक को महामंत्री, मिथिलेश देवी को कोषाध्यक्ष और पुष्पा देवी को संप्रेक्षक के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।