Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271504

गूंगी भवानी मंदिर विवाद पर 11 साल बाद मिला न्याय, हिन्दू पक्ष ने मनाई खुशियां

Nov 18, 2024 01:49:31
Gonda, Uttar Pradesh

परसपुर नगर स्थित गूंगी भवानी मन्दिर पर 11 वर्ष पहले हुए विवाद के बाद शनिवार को कोर्ट का फैसला आया जिसे लेकर हिन्दू पक्ष ने प्रसाद वितरित कर खुशियां मनाई।

यह विवाद वर्ष 2013 में चैत्र नवरात्रि के दौरान पूजा-पाठ और श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन के समय हुआ था जब दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इसके बाद पुलिस और हिन्दू समुदाय के बीच विवाद हुआ था जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष एसपी गौतम को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Jan 23, 2026 13:17:54
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 23, 2026 13:17:42
Gonda, Uttar Pradesh:जहां गोंडा के बरगदी कोट में आज पूर्व भारतीय विधायक स्वर्गीय अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के प्रथम पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पिता को श्रद्धांजलि देने जा रहे दूसरे पत्नी के बड़े पुत्र कुंवर कमलेंद्र मोहन सिंह को पुलिस ने नजर बंद कर दिया है। इस दौरान पुत्र ने रोते हुए नम आंखों से अपने पिता को करनैलगंज निरीक्षण भवन के बंद कमरे में श्रद्धांजलि दी है। इसी दौरान कुंवर कमलेंद्र मोहन सिंह ने अपने भाइयों पर गंभीर आरोप लगाए है। कुंवर कमलेंद्र मोहन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज मैं अपने पिता की पुण्यतिथि में आया था मैं रास्ते में आ रहा था तो मुझे करनैलगंज कोतवाल ने रोका मौके पर एडिशनल एसपी भी आए थे। मुझे ऐसा रोका गया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूं मैं अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित करने आया था एक बेटे का एक कर्तव्य होता है कि अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित करें। मेरा कोई इंवॉल्वमेंट किसी भी चीज़ में नहीं है मुझे थाने में रखा गया और बताया गया कि आपको डायरेक्शन नहीं है आप यहां से लखनऊ जाइए। मेरे पास कल भी करनैलगंज कोतवाल का फोन आया था कि आपको कार्ड नहीं मिला है आपके परिवार के अन्य सदस्य कह रहे हैं तो आपको कार्ड ना मिलने के कारण नहीं आना है। वे बोले- उन लोगों का कहना है कि वह केवल दो भाई हैं जब मेरे पिता का तेरहवीं संस्कार था तो हम लोग उसमें थे और इन्हीं लोगों ने बताया था कि यह हमारे भाई हैं उसके कई महीने बाद अब यह लोग बता रहे हैं कि हम केवल दो भाई हैं। ऐसा कोई पागल ही हरकत करेगा मुझे जिस तरीके से लाया गया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूं मुझे कहा गया कि आप कहीं नहीं जाएंगे आप ब्लॉक में आएंगे। ब्लॉक से आप सीधे अपने घर से लखनऊ जाइए यह लोग मुझे समझ में लोगों से मिलवाना नहीं चाहते हैं मैं वहां जाता तो चार लोगों से मिलता कि लल्ला भैया के चार लड़के हैं यह पूरा समाज जानता है। मैं तो डीएनए टेस्ट के लिए अभी तैयार हूं मेरा डीएनए टेस्ट यह लोग करवा ले मैं तो इनकी मुंह पर कह रहा हूं इनके अंदर दम है शेर का लड़का हूं अकेला हूं अकेला ही काफी हूं। यह मीडिया के माध्यम से मैं बता दे रहा हूं आकर के सामने हमसे बात करें यह पीठ पीछे नहीं चल पाएगा। इन लोगों का पारिवारिक खुद ही मतभेद है यह लोग चुनाव क्या लड़ेंगे यह लोग कुछ कर पाएंगे प्रधानी का चुनाव नहीं जीत पाएंगे। हमसे लिख करके ले लीजिए इन लोगों ने अपने गांव में एक लाइट तक नहीं लगवाया है अपना तो अंदर बैठते हैं गांव के लोग कैसे वहां पर रहते हैं भगवान जानते हैं।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Jan 23, 2026 13:17:20
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला ने नाबालिक को अपने घर में बुलाकर एक युवक के साथ कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। परिवार वालों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म में साथ देने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसी क्षेत्र की रहने वाली मुन्नी उर्फ शकील नाम की महिला ने नाबालिक को अपने घर के बर्तन धोने के लिए उसे बुलाया था। और उसे ₹50 मजदूरी देने का लालच दिया था। नाबालिक जब घर में पहुंची तो वहां पर पहले से ही आरिफ नाम का युवक पहले से मौजूद था। जिसके बाद महिला ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। आरोपी आरिफ ने नाबालिक के साथ उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपी और दुष्कर्म में साथ देने वाली महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और नाबालिक को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Jan 23, 2026 13:17:09
Ranchi, Jharkhand:UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नए कानून के खिलाफ आज रांची में सभी समाज के लोग सड़कों पर उतरे।कॉलेज और विश्वविद्यालयों में लागू किए गए इन नए नियमों को लेकर भारी नाराज़गी देखने को मिली।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस कानून के लागू होने के बादजनरल क्लास के छात्रों के खिलाफ भेदभाव और बढ़ेगा।लोगों का आरोप है कि यह कानून एक खास वर्ग को निशाना बनाता है।प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि नए नियमों के तहतकॉलेज और यूनिवर्सिटी में निगरानी के लिए जो स्क्वॉड बनाया जाएगा,उसमें जनरल क्लास के लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा।साथ ही, अगर किसी पर गलत आरोप लगाया गया तोउसे साबित करने का अधिकार भी नहीं दिया जाएगा, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह एक गलत कानून हैऔर सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Jan 23, 2026 13:16:31
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20.5 किलोग्राम अफीम बरामद की है। इस दौरान तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के कोलघटी क्षेत्र में एक सफेद अपाचे बाइक पर तीन युवक बोरे में संदिग्ध सामान लेकर घूम रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर चेकिंग अभियान चलाया गया। मलती टॉड के पास सफेद अपाचे को रोककर तलाशी लेने पर बोरे से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम की कीमत लगभग एक करोड रुपए आंकी जा रही है। गिरफ्तारीों की पहचान दीपक कुमार दांगी, बरुण कुमार और सुदेश यादव के रूप में हुई है, सभी चतरा जिले के रहने वाले हैं। मामले में लोहसिंघना थाना कांड संख्या 07/26 दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 23, 2026 13:16:16
Nawada, Bihar:नवादा में ग्रामीण डॉक्टर की जिंदा जलाकर हत्या, पहले डॉक्टर की शरीर को दो टुकड़ों में किया फिर जलाकर हत्या, पुलिस ने शव को खेत से बरामद, गांव में दहशत का माहौल, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम नवादा जिले के रोह प्रखंड में एक ग्रामीण डॉक्टर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने पहले डॉक्टर को हत्या कर शरीर को दो टुकड़ों में कर दिया उसके बाद जिंदा जलाया गया। यह घटना शुक्रवार को सामने आई, जब नवादा के कोशी गांव से 500 मीटर दूर एक खेत के पास शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय अशोक मिस्त्री के रूप में हुई है, जो राजेंद्र मिस्त्री के पुत्र थे। जानकारी के अनुसार, मृतक डॉक्टर अशोक मिस्त्री गुरुवार रात अपने घर वापस नहीं लौटे। शुक्रवार सुबह परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तभी परिजनों को सूचना मिली कि एक शव जिंदा जला हुआ खेत में फेका हुआ है। घटना स्थल पर डॉक्टर के परिवार पहुंचते ही सर से पहचान लिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हुलास कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता राजेंद्र मिस्त्री ने बताया कि अशोक उनके सबसे बड़े बेटे थे और पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने आशंका जताई कि हत्या के पीछे पैसे या दुश्मनी का कारण हो सकता है। गांव में अक्सर यह चर्चा रहती थी कि डॉक्टर अशोक काफी पैसा कमाते हैं। पिता ने यह भी बताया कि अशोक एक नेक व्यक्ति थे और बिना पैसे लिए भी लोगों का इलाज करते थे, जिससे वह क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध थे। डीएसपी हुलास कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि शव पूरी तरह जला हुआ पाया गया है। पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। वही घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर जांच शुरू कर दी है फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में दशक का माहौल है आखिर ग्रामीण डॉक्टर की हत्या कर जिंदा किसने जलाया।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Jan 23, 2026 13:15:52
Kota, Rajasthan:कोटा यूनिवर्सिटी का 12वां दीक्षांत समारोह 80 हजार से अधिक विद्यार्थीयों को प्राप्त की गई उपाधि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और उर्जा मंत्री हीरालाल नागर हुए शामिल आजादी के पहले हम सभी 100 प्रतिशत खेती पर थे निर्भर-राज्यपाल आज दौरे के दूसरे दिन कोटा विश्वविद्यालय क 12वें दिक्षांत समारोह में भाग लिया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे। समारोह में साल 2023 में पास हुए 80,117 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गई. इनमें टॉपर 62 को गोल्ड मेडल दिए। इसके साथ ही 81 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी गई। अपने भाषण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि आजादी के हमारा देश 100 प्रतिशत खेती पर निर्भर था जो कि आजादी के बाद 80 प्रतिशत हो गया। आज भी 60 से 70 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर है। अंगे्रजो ने हमारे देश की संस्कृति को खत्म करने की पूरी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सके। वहीं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि आज इन छात्रों ने जो शिक्षा के क्षेत्र में उपाधी प्राप्त की है वो हमारे देश का आगे बढ़ाने में काफी योगदान साबित होगा। आने वाले समय में ये स्टूडेंट्स रोजगार देने का संकल्प पूरा करेगें।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 23, 2026 13:15:35
Alwar, Rajasthan:बाबा ठाकुर दास एंड संस परंपरा, स्वाद और विश्वास का नाम अलवर की पहचान बन चुकी बाबा की कलाकंद — एक ऐसा स्वाद, जो नाम लेते ही ज़ुबान पर मिठास घोल देता है। आजादी के बाद, स्वर्गीय श्री ठाकुर दास जी ने दूध से नवाचार करते हुए जिस कलाकंद की शुरुआत की, वह जल्द ही अलवर ही नहीं, पूरे क्षेत्र में स्वाद की पहचान बन गई। शुद्ध मावा, पारंपरिक विधि और ईमानदार मेहनत — यही रहा बाबा की कलाकंद का मूल मंत्र। आज उसी विरासत को अगली पीढ़ी — महेंद्र तनेजा एवं उनके पुत्र अभिषेक तनेजा और आशीष तनेजा — पूरे समर्पण के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। वही पारंपरिक स्वाद, वही गुणवत्ता और वही भरोसा — लेकिन आधुनिक सोच और विस्तार के साथ। आज बाबा ठाकुर दास एंड संस के आउटलेट्स अलवर के प्रमुख स्थानों — 200 फीट रोड, अम्बेडकर नगर | स्कीम 10 मोड़ | नंगली सर्किल | भवानी तोप सर्किल | सरिस्का नाटनी का बारां — और अब जयपुर के राजापार्क में भी मौजूद हैं। यहाँ सिर्फ कलाकंद ही नहीं, बल्कि d्राई फ्रूट लड्डू, देसी घी की बूंदी, दूध के लड्डू और बंगाली मिठाइयों की भी खास पहचान है。 देश हो या विदेश — जहाँ भी शुद्धता, हाइजीन और असली स्वाद की बात होती है, वहाँ नाम लिया जाता है बाबा ठाकुर दास एंड संस का। बाबा की कलाकंद — स्वाद, जो पीढ़ियों से भरोसे में बदला है。
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Jan 23, 2026 13:09:19
Haldwani, Uttarakhand:उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है, आज शाम से हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है, नैनीताल और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से पर्यटकों और किसानों के चेहरे खिल गए हैं, किसान काफी लंबे समय से पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे, इसके अलावा नैनीताल और अन्य टूरिस्ट इलाकों में पर्यटकों को भी बर्फबारी का इंतजार था, बारिश और बराबरी ना होने से कुमाऊं के अनेक इलाकों में सूखे जैसे हालात पैदा होने लगे थे लेकिन आज बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है, तापमान गिरने के बाद ठंड के मारे लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं, मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है इस दौरान लोगों को सावधानी और सतर्क रहने की अपील की है, मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में तेज हवा चलने और ओलावृष्ट की संभावना भी जताई है.
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Jan 23, 2026 13:08:25
Srinagar, :*CM Omar Abdullah chairs pre-Budget consultation meeting with stakeholders in Srinagar* *Consultations aimed at shaping policies and effective resource allocation: CM* Srinagar, Jan 23 : Chief Minister Omar Abdullah on Friday chaired a pre-Budget consultation meeting with key stakeholders at the Civil Secretariat here to gather inputs and perspectives from various sectors ahead of the Budget 2026–27 of Jammu and Kashmir. The meeting was attended by Ministers Sakina Itoo, Javaid Ahmad Dar and Satish Sharma; Additional Chief Secretary Dheeraj Gupta; ACS Tourism Ashish Chander Verma; Principal Secretary Finance Santosh D. Vaidya; Commissioner Secretary Industries & Commerce Vikramjit Singh; Secretary Social Welfare Sarmad Hafiz, besides senior officers from other departments. During the meeting, stakeholders, including industrialists, traders, hoteliers, tour and travel operators, educationists, agriculturists, horticulturists, entrepreneurs and representatives of various business bodies presented their suggestions and inputs for consideration in the forthcoming Budget. The discussions were held as part of the ongoing preparations for the Budget 2026–27 for Jammu and Kashmir. Addressing the gathering, the Chief Minister said that these interactions are an integral part of the Government’s annual pre-Budget consultations, aimed at collecting feedback from diverse sectors to help shape policies and ensure effective allocation of resources. Giving a patient hearing to all participants, Chief Minister Omar Abdullah observed that pre-Budget consultations play a crucial role in addressing key economic challenges and promoting inclusive growth. He emphasised the need to present a people-friendly Budget that reflects public aspirations and sentiments. The Chief Minister further noted that suggestions received during these consultations would help in formulating a responsive and pragmatic Budget framework. He assured the participants that their inputs would be carefully examined and, wherever feasible, incorporated into the Budget 2026–27.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top