Back
Gonda- अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हुआ वाहन चेकिंग, नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही
Colonelganj, Uttar Pradesh
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के नेतृत्व में करनैलगंज नगर में पुलिस कर्मियों के द्वारा पैदल गश्त करते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के साथ करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जिन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों जिनमें बिना हेलमेट बाइक चला रहे, एक ही बाइक पर तीन सवारी कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा गया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAlok Kumar
FollowJul 11, 2025 07:38:43Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात*
बरसात ने खोली प्रशासनिक दावों की पोल
मेडिकल कॉलेज के बाहर भरा गंदा पानी
पानी के बीच से जाने को मजबूत मरीज और तीमारदार
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महिला ज़िला अस्पताल और पुरुष अस्पताल के बाहर भरा गंदा पानी
महिलाएं बच्चे बुज़ुर्ग सब पानी के बीच से निकलने को मजबूर
थोड़ी देर हुईं बारिश ने ही खोल दी प्रशासनिक दावों की पोल
करोड़ों रुपयों के खर्च से बने मेडिकल कॉलेज के बाहर भरा गंदा पानी
इलाज़ की उम्मीद लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच रहें लोगों का यहां भी बीमारियां कर रही इंतजार
अव्यवस्थाओं के बाद भी जिम्मेदार मौत
( WKT )
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 11, 2025 07:38:29Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित वेटरनरी कॉलेज कैंपस में हुए गोलीकांड के विरोध में शुक्रवार सुबह से छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए हैं। बता दें कि गुरुवार की शाम भेटनरी कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्र मयंक को गोली लग गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना से गुस्साए छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
धरने पर बैठे छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाए और कॉलेज प्रशासन उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरना खत्म नहीं करेंगे।
सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन छात्र अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।
वही इस मामले पर सचिवालय एसडीपीओ वन अनु कुमारी बताया कि एयरपोर्ट ठाणे पुलिस को गुरुवार की शाम को सूचना मिली कि वेटरनरी ग्राउंड में गोली चली है सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां पता चला कि वेटरनरी कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्र मयंक कुमार को हाथ में गोली लगी है जिसे की उपचार के लिए निजी नर्सिंग भर्ती कराया गया फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।
बाइट--डॉ अन्नू कुमारी सचिवालय एसडीपीओ 1
बाइट--छात्रायें
0
Share
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 11, 2025 07:38:12Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर जिले में लगातार बारिश का कहर जारी है। कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर सड़क का करीब 70 मीटर हिस्सा भारी भूस्खलन के चलते नदी में बह गया, जिससे सरयू घाटी का तहसील मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है। सड़क टूटने से 60 से अधिक वाहन रास्ते में फंसे हैं, जिससे टैक्सी चालकों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। यात्रियों को पैदल सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिले में कुल 15 सड़कें बंद हैं, जिनमें सबसे ज्यादा दिक्कत कपकोट क्षेत्र के ग्रामीणों को हो रही है। प्रशासन नुकसान के आकलन में जुटा है।
Byte 01-वंदना, स्थानीय
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 11, 2025 07:38:00Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर
- घर में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
- घर वालों ने पुलिस को दी सूचना
- 22 वर्षीय शहीद अंसारी का फंदे से लटकता मिला शव
- पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी
- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो सकेगा मृत्यु का कारण
- कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 वीर सावरकर नगर सबया का मामला
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 11, 2025 07:36:13Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। पवित्र सावन का महिना आज से शुरू हो गया है। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल हरणी महादेव में भोले के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ लगी है, तो वहीं तिलस्वा और त्रिवेणी सहित जिलेभर में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण है।
शिवालयों को आज के लिए विशेष रूप से सजाया गया है। इस महीने से व्रत और त्योहारों की शुरुआत हो रही है। सावन का महीना शिव की अराधना के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। भगवान शिव के अलावा यह महीना माता पार्वती की पूजा के लिए उपयुक्त माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त इस महीने में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करते हैं उन्हें भोले बाबा की असीम कृपा मिलती है। सावन का पहला सोमवार को 14 जुलाई को होगा। सावन के महीने में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाता है। कहते हैं अलग-अलग चीजों से रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। भीलवाड़ा में सावन के पहले दिन भक्त में काफी उत्साह देखा गया। कई मिलों दूर पैदल चलकर भक्त हरनी महादेव पहुच रहे है, जहाँ दर्शनों के लिए लम्बी-लम्बी कतारे लगी। हरणी महादेव में मेले का माहौल हो रहा है। पुलिस और प्रशासन ने सावन माह का देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये है।
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 11, 2025 07:36:05Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ ब्लॉक लोधा सदलपुर गांव की प्राथमिक विद्यालय को हयातपुर हिंगोटिया प्राथमिक विद्यालय में मर्ज करने पर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय सदलपुर में जमकर काटा हंगामा, प्राथमिक विद्यालय सदलपुर फगोई को संचालित रखने की मांग, वहीं छात्र-छात्राओं ने भी दूर स्कूल में जाने पर परेशानी होने की बताई समस्या, प्रधानाचार्य ने छात्र संख्या कम होने पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल मर्ज किए जाने का दिया वाला।
वीओ।1 सरकार द्वारा कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर निकट के प्राथमिक विद्यालयों में मर्ज किए जाने किया जाने के निर्णय के तहत सदलपुर फागोई प्राथमिक विद्यालय को निकट के हयातपुर हिंगोटिया प्राथमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। जिससे शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में आक्रोश पनप गया ।अभिभावकों ने शुक्रवार को सदलपुर प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने मांग की की स्कूल को सदरपुर प्राथमिक विद्यालय में ही संचालित रखा जाए जिससे कि छात्र-छात्राओं को दूसरे गांव में जाने पर होने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े। हयातपुर हिंगोटिया के प्राथमिक विद्यालय में ना तो इतनी जगह है और ना ही वहां साधन है। सदरपुर प्राथमिक विद्यालय सर भी काफी बड़ा है और सभी सुविधाएं मौजूद है। अभिभावको प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य पर लापरवाही बरतने ने आरोप लगाए। वहीं छात्र-छात्राओं में स्कूल को दूसरे गांव में मर्ज करने पर नाराजगी जताने के साथ सदलपुर स्कूल को ही संचालित रखने की मांग की है।
बाइट। करतार सिंह ग्रामीण
बाइट। ईश्वरी देवी ग्रामीण महिला
बाइट। छात्र-छात्राएं व अन्य ग्रामीण
वीओ।2 सदरपुर प्राथमिक विद्यालय में छात्र संख्या कम होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सदलपुर प्राथमिक विद्यालय को निकट के हयातपुर हिंगोटिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। इसी कारण छात्र-छात्राओं के अभिभावक हंगामा कर रहे हैं और स्कूल को संचालित रखने की मांग कर रहे हैं।
बाइट। प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय सादलपुर
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 11, 2025 07:35:55Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
पति की मौत के बाद पत्नी रहती थी डिप्रेशन में।
2 महीने पहले पति की हुई थी मौत।
महिला चल रही थी डिप्रेशन में।
आज महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई।
महिला ने टंकी से लगाई छलांग, हालत गंभीर
महिला को हैलट अस्पताल में कराया गया भर्ती
छलांग लगाने से पहले लोगों ने महिला को पकड़ने का किया प्रयास तो महिला ऊपर से कूद गई।
पूरा मामला काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत।
0
Share
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 11, 2025 07:35:46Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर के उच्च हिमालयी क्षेत्र में इन दिनों आस्था की अद्भुत छटा बिखरी है। आदि मां भगवती बदियाकोट के देव डांगर इन दिनों गांव-गांव जाकर आशीर्वाद दे रहे हैं।उच्च हिमालीय क्षेत्र की यह सदियों पुरानी परंपरा न केवल ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है, बल्कि पहाड़ की विलुप्त होती देव डांगर संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी बन रही है। 200 से अधिक गांवों का यह पैदल भ्रमण भक्तों के जयकारों, ढोल-नगाड़ों और श्रद्धा से सराबोर माहौल में 15-20 दिन तक चलता है और बदियाकोट भगवती मंदिर में जाकर संपन्न होता है।
Byte 01-हरीश ऐठानी, स्थानीय
1
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 11, 2025 07:35:31Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में पुलिस पिकेट की खुली पोल तमंचे लेकर खुलेआम घूम रहे हिस्ट्रीशीटर,
रंगदारी मांगने आया तमंचे से लैस हिस्ट्रीशीटर राकेश गुप्ता पास लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,
रंगदारी के इरादे से आया तमंचे से लैस बदमाश दरवाजे पर काफी देर छिपा रहा किसी के न आने पर लौटा खाली हाथ,
पीड़ित ने सीसीटीवी के साथ एसपी जालौन से की पूरी घटना की लिखित शिकायत,
चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर आरोपी तमंचा लिए घूमता रहा और राजेंद्र नगर चौकी पुलिस सोती रही,
सरेशाम तमंचे से लैस बदमाश का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके मे दहशत का माहौल,
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस,
उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेन्द्र नगर की घटना।
बाइट:- श्याम शिवहरे--पीड़ित
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 11, 2025 07:35:18Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-लाठी
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
केरालिया गांव में लगाया नया ट्रांसफार्मर ग्रामीणों ने ली राहत कि सांस
लाठी, जैसलमेर
जैसलमेर जिले व पोकरण उपखंड क्षेत्र में बिजली से संबंधित व्यवस्थाओं में सुधार आ रहा है। क्षेत्र के केरालिया गांव में पिछले लंबे समय से बिजली कटौती व कम वोल्टेज कि समस्या का अधीक्षण अभियंता भैराराम कि पहल पर अब जिले मे नया ट्रांसफार्मर लगाकर समाधान कर दिया है।जिस पर ग्रामीणों ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
गोरतलब है कि गांव प्रतापसिंह भाटी कि दुकान के पास स्थित मिनी ट्रांसमीटर से आधे गांव कि सप्लाई होती है।यहां पर लगा मिनी ट्रांसमीटर कम वोल्टेज का होने के कारण पिछले लंबे समय से दिन भर बिजली कटौती होती रहती थी। एक बार बिजली कटौती होने के बाद कई घंटों तक पुनः सुचारू नहीं हो पाती थी।ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में जहां ग्रामीणों को भारी परेशानियों से सामना करना पड़ रहा था तो दूसरी तरफ बिजली से चलने वाले उपकरण भी बंद होने के चलते ग्रामीणों के कामकाज भी ठप हो जाते थे।साथ मिनी ट्रांसमीटर कम वोल्टेज के होने व अधिक कनैक्शन होने के कारण घरों में वोल्टेज की समस्या उत्पन्न होने लग गई।कम वोल्टेज के चलते ग्रामीणों के बिजली से चलने वाले उपकरण कुलर , पंखा मात्र शोपीस बन गये थे।ग्रामीणों कि और से अधिक पावर का ट्रांसमीटर लगाने की मांग पिछले लम्बे समय से की जा रही थी।वहीं इस समस्या को लेकर गत 14 जुलाई व 01 जून को ग्रामीणों कि और से गांव में विरोध धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों कि समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता भैराराम, सहायक अभियंता मनीष कुमार तथा कनिष्ठ अभियंता राहुल गर्ग ने एक अलग से मिनी ट्रांसमीटर कि स्वीकृति प्रदान करते हुए केरालिया गांव में लगाने के आदेश दिए। आदेशों कि पालना में केरालिया डिस्काम के लाईन मेन मंगलूराम ओड, लोहटा लाइन मेन कृष्ण कुमार, कमल राठोड़ तथा ठेकाकर्मी छोटूसिंह केरालिया गांव पहुंचे जहां उन्होंने नया ट्रांसफार्मर लगाकर ग्रामीणों कि समस्या का समाधान किया।जिस ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए बिजली विभाग का आभार व्यक्त किया।
बाइट -देरावरसिह भाटी सामाजिक कार्यकर्ता केरालिया
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 11, 2025 07:35:11Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में तेज रफ्तार ऑटो ने 4 कावड़ियों को मारी टक्कर,
टक्कर लगने से चार कांवड़िए हुए घायल,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती,
डॉक्टरों ने दो की हालत को गंभीर देख हायर सेंटर किया रेफर,
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बहादुरगढ़ गांव का मामला।
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 11, 2025 07:35:04New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ जारी है टिहरी पुलिस की कार्रवाई।
Anchor- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए टिहरी पुलिस द्वारा एस एस पी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कुमालडा चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 20 पेटी अंग्रेजी शराब,15 पेटी देसी शराब और 5 पेटी बीयर के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया।
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 11, 2025 07:34:40Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के मलवासा गांव में गुरुवार रात 11 बजे युवक घायल हालत में झाड़ीयो में पड़ा हुआ मिला, ग्रामीणों ने देखा तो उसके परिजनों और एम्बुलेंस को सूचना दी, मौके पर परिजन पहुचे और एंबुलेंस की मदद से युवक को उपचार के लिए एमजी अस्पताल में लेकर आए। परिजनों ने बताया कि राहुल पुत्र विमल निवासी खुंटा मचार का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों ने बताया कि राहुल को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया था और उसके साथ मारपीट करने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया है, पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है
वीओ - घायल
बाइट - घायल के परिजन
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 11, 2025 07:34:06Mumbai, Maharashtra:
date/-11.07.25
report)-manish kumar singh ara bihar
Anchor/-बिहार में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बिहार के पेंशनरों को नीतीश कुमार ने एक बड़ी सौगात दी है। जहां पेंशनरों को 400 बतौर पेंशन के रूप में सरकार के द्वारा भुगतान किया जाता था ,अब वह राशि 1100 कर दिया गया है।जिसको पाकर वृद्ध पेंशनरों में खुशी की लहर दौड़ गई है।इसी कड़ी में आज आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भोजपुर जिले के 2 लाख 80 हजार पेंशनरों को 1100 रुपए उनके खाते में जारी किया।जिसमें कुल ,30 करोड़ 96 लाख 91 हजार रुपए का भुगतान बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित वृद्ध पेंशनरों ने बिहार सरकार के प्रति सराहना जताया है और सभी के बीच खुशी की लहर देखने को मिला।कार्यक्रम का उद्घाटन भोजपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने किया और उन्होंने इस लाभ की जानकारी समारोह में उपस्थित महिला पेंशनरों को दी।भारी संख्या में महिला पेंशनरों ने इस समारोह में हिस्सा लिया और बढ़े हुए पेंशन का लाभ प्राप्त किया ।वहीं प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने इसे एक बेहतरीन प्रयास सरकार के द्वारा बताया है।
बाइट/-- केदार प्रसाद गुप्ता(प्रभारी मंत्री भोजपुर जिला)
बाइट/-तनय सुलतानिया(जिलाधिकारी भोजपुर)
बाइट/-वृद्ध पेंशनर
0
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 11, 2025 07:33:42Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-PENSON YOGNA
DATE:-11.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्य के एक करोड़ 11 लाख लाभुकों के खाते में बढ़ी हुई पेशन की राशि भेजा। इस मौके पर लखीसराय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सूबे की परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्रीमती शीला मंडल की मौजूदगी में जिले के एक लाख 12 हजार 87 पेंशनधारियों के खाते में 12 करोड़ 40 लाख 46 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया। इसको लेकर लोगों में खुशी की लहर है। इसी कड़ी में 400 से बढ़े 1100 की राशि की घोषणा के बाद लोगों ने सरकार को धन्यवाद कहा और बुजुर्गों, गरीबों और दिव्यांगों ने कहा यह सरकार सबकी सोचती है और करती है. बुजुर्गों ने कहा इस उम्र में सरकार हमलोगों का ख्याल करते हुए पेंशन की राशि बढ़ा दी है। इससे हमारे जीवनयापन में सहयोग मिलेगा. पहले 400 की राशि से काम नहीं चलता था. अब 1100 की राशि मिलने से भोजन के लिए हो या दवा लेने की जरूरत हो। इस 1100 से काम चलेगा। ज़ी मिडिया के कैमरे पर बुजुर्गो ने कहा सरकार की यह घोषणा बुजुर्गों के हित में है। वहीं इस मौके पर परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश जो कहते हैं वो करते हैं। सरकार का यह निर्णय बेहद सराहनीय है। वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सरकार की पहल का स्वागत किया। साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
बाइट -विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार।
बाइट- श्रीमती शीला मंडल, परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री।
बाइट- माधुरी देवी,पेंशनधारी।
बाइट-: अनीता देवी,पेंशनधारी।
बाइट- नरेश कुमार चौधरी,पेंशनधारी।
बाइट - अरबिंद कुमार पासवान, पेंशनधारी।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
1
Share
Report