Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271504

Gonda: परसपुर में सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मना वसंतोत्सव

Feb 03, 2025 16:16:26
Paraspur, Uttar Pradesh

परसपुर के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर वसंतोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्या की देवी मां सरस्वती का विधिवत पूजन किया गया। बच्चों ने मनमोहक गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर प्रधान शिक्षक विजय बहादुर सिंह, श्याम नाथ पांडेय, प्रेमनाथ पांडेय, माधव राज यादव, नंदनी सिंह, मीनाक्षी मिश्रा, अंजली गुप्ता, संगीता, अवनीश समेत कई शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Dec 06, 2025 12:58:53
Raipur, Chhattisgarh:युवक के चाकू की नोक पर पैर छूने के लिए बाध्य करने वाला वीडियो सामने आने के मामले में रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह का बयान, कहा- एक वीडियो चाकू लिए पैर छूने के लिए बाध्य करने वाला वायरल हुआ है, चंगोराभाठा इलाके का बताया जा रहा है. आरोपियों की पहचान कर लिया गया है, जल्द ही उनके गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर के समर्थन में क्षत्रिय करनी सेना के कल होने वाले आंदोलन की पुलिस अनुमति नहीं. इस मामले में रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने ये कहा- करनी सेना की ओर से साइंस कॉलेज ग्राउंड की मांग किया गया था, लेकिन प्रशासन ने वहां किसी भी तरह के धरना, प्रदर्शन की वहां उन्हें अनुमति नहीं दी है. किसी भी व्यक्ति के यहां आकर प्रदर्शन या उग्र प्रदर्शन करने पर कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 06, 2025 12:58:41
Jaipur, Rajasthan:PKC-ERCP में 36 गांवों में 1500 हेक्टेयर भूमि अवाप्त होगी, 2 महीने में पूरा होगा काम 36 गांवों में एक हजार 5 हेक्टेयर भूमि की अवाप्ति होगी. 605 हेक्टेयर सरकारी और 400 हेक्टेयर निजी भूमि की अवाप्ति होगी. अधिकतम दो माह के भीतर भूमि अवाप्ति की संभावना है. मेज पंप हाउस और मेज पंप हाउस से गलवा बांध तक, गलवा बांध से ईसरदा बांध तक सभी संरचनाओं और फीडर निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति होगी. जल संसाधन विभाग ने भूमि अवाप्ति की घोषणा की है. जल्द ही ग्रामीणों की बैठक लेकर अवाप्ति प्रक्रिया शुरू होगी. सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट ऐसे पूरा होगा- पार्वती कालीसिंध ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के तहत कई तहसीलों में भूमि अवाप्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद गांवों को मुआवजा भी दिया जा चुका है. अब मेज पंप हाउस और मेज पंप हाउस से गलवा बांध तक और गलवा बांध से ईसरदा बांध तक सभी संरचनाओं, फीडर निर्माण के लिए होगी भूमि अवाप्ति की जाएगी. जल संसाधन विभाग की घोषणा के अनुसार बूंदी और टोंक जिले की इंदरगढ़, नैनवा और उनियारा तहसील में 605 हेक्टेयर सरकारी और 400 हेक्टेयर निजी भूमि की अवाप्ति होगी. इंदरगढ़ तहसील के छह गांवों की 266.1106 हेक्टेयर भूमि अवाप्त होगी. PKC-ERCP परियोजना भजनलाल सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. ऐसे में सरकार वर्ष 2028 तक पहले चरण के दो पैकेज का काम पूरा करना चाहती है. उसी दिशा में तेजी से काम भी किया जा रहा है. 23 गांवों की 407 हेक्टेयर भूमि अवाप्त होगी- बूंदी जिले की नैनवा तहसील की बात करें तो यहां 7 गांवों में करीब 331.9600 हेक्टेयर भूमि अवाप्त होगी. नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना के तहत टोंक जिले की उनियारा तहसील में सबसे ज्यादा भूमि अवाप्त होगी. जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि तहसील के 23 गांवों की करीब 407.2783 हेक्टेयर भूमि अवाप्त की जा सकेगी. इसमें खेती की बारानी, जंगला, गेर मुमकीन नाला, गेर मुमकीन चरागाह सहित मंदिर तक की जमीन शामिल मानी जा रही है. माना जा रहा है कि 36 गांवों की जमीन में अवाप्ति का काम तेजी से होगा और दो माह के भीतर काम पूरा भी हो जाएगा. ताकि प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली संरचनाएं तय समय पर पूरी की जा सके. वैसे भी प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री खुद हर 15 दिन में बैठक ले रहे है. और हर छोटी-बड़ी जानकारी उन्हें अपडेट की जा रही हैं.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 06, 2025 12:58:24
Jaipur, Rajasthan:BPKC-ERCP में 36 गांवों में 1500 हेक्टेयर भूमि अवाप्त होगी,2 महीने में पूरा होगा काम जयपुर- पार्वती कालीसिंध ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट की नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना में बूंदी और टोंक में भूमि अवाप्ति होगी.2 महीने के अंदर भूमि अवाप्ति का काम होगा. इसके बाद मुआवजा दिया जाएगा. किन किन गांवों में होगा भूमि अवाप्ति का काम..देखे इस खास रिपोर्ट में. नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना के तहत भूमि अवाप्ति होगी. इंदरगढ़, नैनवा और उनियारा तहसील के गांवों में भूमि अवाप्ति का काम किया जाएगा. 36 गांवों में एक हजार 5 हेक्टेयर भूमि की अवाप्ति होगी.605 हेक्टेयर सरकारी और 400 हेक्टेयर निजी भूमि की अवाप्ति होगी. अधिकतम दो माह के भीतर भूमि अवाप्ति की संभावना है. मेज पंप हाउस और मेज पंप हाउस से गलवा बांध तक, गलवा बांध से ईसरदा बांध तक सभी संरचनाओं और फीडर निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति होगी. जल संसाधन विभाग ने भूमि अवाप्ति की घोषणा की है. बूंदी और टोंक जिले के गांवों में अवाप्ति का खाका तैयार कर लिया. गांवों के नाम और खसरा नंबर सहित जमीन की किस्म तक जारी कर दी गई है. जल्द ही ग्रामीणों की बैठक लेकर अवाप्ति प्रक्रिया शुरू होगी. सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट ऐसे पूरा होगा- पार्वती कालीसिंध ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के तहत कई तहसीलों में भूमि अवाप्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद गांवों को मुआवजा भी दिया जा चुका है. अब मेज पंप हाउस और मेज पंप हाउस से गलवा बांध तक और गलवा बांध से ईसरदा बांध तक सभी संरचनाओं,फीडर निर्माण के लिए होगी भूमि अवाप्ति की जाएगी. जल संसाधन विभाग की घोषणा के अनुसार बूंदी और टोंक जिले की इंदरगढ़, नैनवा और उनियारा तहसील में 605 हेक्टेयर सरकारी और 400 हेक्टेयर निजी भूमि की अवाप्ति होगी. इंदरगढ़ तहसील के इंदरगढ़ तहसील के छह गांवों की 266.1106 हेक्टेयर भूमि अवाप्त होगी. PKC-ERCP परियोजना भजनलाल सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. ऐसे में सरकार वर्ष 2028 तक पहले चरण के दो पैकेज का काम पूरा करना चाहती है. उसी दिशा में तेजी से काम भी किया जा रहा है. 23 गांवों की 407 हेक्टेयर भूमि अवाप्त होगी- बूंदी जिले की नैनवा तहसील की बात करें तो यहां 7 गांवों में करीब 331.9600 हेक्टेयर भूमि अवाप्त होगी. नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना के तहत टोंक जिले की उनियारा तहसील में सबसे ज्यादा भूमि अवाप्त होगी. जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि तहसील के 23 गांवों की करीब 407.2783 हेक्टेयर भूमि अवाप्त की जा सकेगी. इसमें खेती की बारानी,जंगला,गेर मुमकीन नाला,गेर मुमकीन चरागाह सहित मंदिर तक की जमीन शामिल मानी जा रही है. माना जा रहा है कि 36 गांवों की जमीन में अवाप्ति का काम तेजी से होगा और दो माह के भीतर काम पूरा भी हो जाएगा. ताकि प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली संरचनाएं तय समय पर पूरी की जा सकें. वैसे भी प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री खुद हर 15 दिन में बैठक ले रहे हैं और हर छोटी-बड़ी जानकारी उन्हें अपडेट की जा रही हैं. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 06, 2025 12:56:47
Azamgarh, Uttar Pradesh:अंतरजनपदीय टप्पेबाज गैंग के 4 शातिर ठग गिरफ्तार, 4 लाख के गहने व करीब 3 लाख नकद तथा अवैध तमंचा, कारतूस, 4 मोबाइल सहित 3 लग्जरी कारें बरामद。 जनपद आजमगढ़ के फूलपुर थाना पुलिस तथा SWAT टीम ने एक अंतरजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये एक ही परिवार के ठग विशेष रूप से महिलाओं को झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र और बीमारी ठीक करने का झांसा देकर सोने-चांदी के गहने और नकदी ठग लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 4 लाख रुपये के सोने के आभूषण, 2 लाख 90 हजार रुपये नकद, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस सहित 3 लग्जरी कारें और 4 मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं。 गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जनपद रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ बब्लू, उसकी पत्नी रुकसाना, मोहम्मद कलीम और असगर अली के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार और मोहल्ले के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, हरदोई, लखनऊ सहित कई जिलों में दर्जनों ठगी की वारदातें कर चुके हैं। मुख्य आरोपी मो.सलीम उर्फ बब्लू पर 8 मुकदमे और असगर अली पर 11 मुकदमे का पुराना आपराधिक इतिहास है। दोनों के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी और रिसीविंग स्टोलन प्रॉपर्टी के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार बीते 20 नवंबर को जिले के फूलपुर कस्बा निवासी आशा देवी को ठगों ने झांसे में लेकर उनका मंगलसूत्र, सोने की चेन, झुमका अन्य समेत गहने और 15-20 हजार रुपये ठग लिए गये थे। इसी मुकदमें की पड़ताल के दौरान पुलिस को गैंग के ठिकाने का पता चला और आज खानजहांपुर पुलिस बूथ के पास बिलारमऊ-चिरैया मोड़ पर घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया गया। आरोपियों ने बताया कि ठगी में महिलाओं को फंसाने में दिक्कत होने पर रुकसाना आगे आकर विश्वास जीतती थी और बाकी सदस्य मौका पाकर गहने-नकदी लेकर फरार हो जाते थे। ये लोग हर वारदात के लिए गाड़ियां बदलते थे ताकि पुलिस को शक न हो। इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि आगे भी इस मामले में तफ्तीश जारी है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों पर गैंगस्टर तथा अवैध संपत्ति की कुर्क कार्रवाई भी की जायेगी।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 06, 2025 12:56:09
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद ब्रेकिंग बाबरीम मस्जिद विध्वंस की वर्ष गांठ पर बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा बजरंग दल की शौर्य यात्रा को पुलिस प्रशासन ने मंदिर गेट पर रोक दिया आक्रोशित पदाधिकारी sड़क पर बैठ हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को यात्रा को निकालने को लेकर जमकर नोक झोंक हुई नगर मजिस्ट्रेट सजंय कुमार सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने हिंदू सगठनों से की बात पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बात होने के बाद हिंदू सगठनों ने यात्रा दूरी को किया कम गुरुग्राम देवी मंदिर से स्वराज कुटीर तक जाना था पुलिस और पदाधिकारीयो की सहमति से यात्रा 500मीटर दूर जाने के बाद समाप्त कर दी गई नगर मजिस्ट्रेट सजंय कुमार ने बताया शौर्य यात्रा को रोका नहीं हिंदू संघठनों से बात कर शकुशल सम्पन्न कराया गया है विश्व हिंदू परिषद के जिला अखिलेश मिश्रा बोले उनकी यात्रा को प्रशासन ने नहीं रोका पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन की सहमति के बाद यात्रा की तय दूरी कम कर दी गई हैं बाइट-- सजंय कुमार नगर मजिस्ट्रेट बाइट--अखिलेश मिश्रा जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 06, 2025 12:55:33
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दुबई से आए पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की। दुबई से आए पीड़ित के साथ ठग रवींद्र सोनी ने की 1 लाख डॉलर की ठगी। ब्लू चिप कंपनी के नाम पर ठगी की रकम का आंकड़ा पहुंचा 1200 करोड़ के पास। एक के बाद एक जानकारी मिलने पर पीड़ित पहुंच रहे है कानपुर। कानपुर कमिश्नर पूरे मामले में एजेंसियों को जांच के लिए लिख चुके है। पूरे मामले में टेरर फंडिंग की भी जांच की जा रही है, अलग अलग देशों से रुपयों का ट्रांसफर हुआ है। नेशनल सिक्योरिटी के नजरिया से भी पूरा मामला देखा जा रहा है – कमिश्नर एंकर-निवेश पर भारी मुनाफा देने का झांसा देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी रवींद्र सोनी से मिली जानकारी ने जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने न केवल आम लोगों बल्कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली से भी ठगी की है। सेलिब्रिटीज के नाम का दुरुपयोग कर आरोपी पीड़ितों का विश्वास जीतता था और उन्हें निवेश के लिए तैयार करता था। बीते दिनों पुलिस ने आरोपी को 42 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में रवींद्र सोनी को देहरादून से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दिल्ली के एक व्यक्ति से इस रकम की ठगी के बाद जब आरोपी को रिमांड पर लिया गया तो खुलासा हुआ कि वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को निशाना बना रहा था। रिमांड में आरोपी ने कबूला कि उसने जापान, चीन, दुबई, यूएसए व कई अन्य देशों के लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठे हैं। वह फर्जी इन्वेस्टमेंट प्लान दिखाकर और नामी हस्तियों के नाम का हवाला देकर लोगों को झांसे में लेता था。 पुलिस का कहना है कि गिरोह कई वर्षों से सक्रिय है और तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर विदेशी नागरिकों को टारगेट करता था। आरोपी के नेटवर्क में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है, जिनकी पहचान की जा रही है। फिलहाल आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है और पुलिस उसके बैंक खातों, डिजिटल ट्रांजैक्शन और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर का होने के कारण रिपोर्ट अन्य जांच एजेंसियों को भी भेजी जा रही है, ताकि विदेशों में हुए फ्रॉड को भी सत्यापित किया जा सके।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 06, 2025 12:54:39
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन अपडेट जालौन के कुठौंद थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत का मामला, बीती रात 9:30 बजे सर्विस रिवाल्वर से निकली गोली से हुई थी इंस्पेक्टर की मौत, परिजनों की तहरीर पर महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस के अनुसार महिला आरक्षी ने दी थी कमरे में गोली चलने की सूचना, सरकारी आवास में मच्छरदानी के अंदर मिली इंस्पेक्टर की बॉडी, चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज उरई में किया मृत घोषित, मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी की तहरीर पर महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा पर दर्ज हुआ हत्या का केस, मृतक इंस्पेक्टर के कमरे से भागने का महिला आरक्षी का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, जालौन के कुठौंद थाने का मामला।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 06, 2025 12:54:27
Gorakhpur, Uttar Pradesh:शाहपुर थाना क्षेत्र के घोषीपुरवा यही वो घर है, जहाँ 23 नवंबर की रात 75 वर्षीय शांति जायसवाल और उनकी 50 वर्षीय बेटी विमला की हथौड़े से कुच कर नृशंस तरिके से हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में यह मामला लूट का लगा लेकिन 13 दिन की गहन जांच के बाद पुलिस के सामने जो सच आया वो और भी ज्यादा खौफनाक निकला। पुलिस के मुताबिक इस दोहरे हत्याकांड का आरोपी मृतका के घर का ही बेहद करीबी 21 वर्षीय युवक रजत उर्फ रितेश निकला जो मृतका विमला को “बुआ” कहकर बुलाता था। विमला के घर में बेधड़क आना-जाना हर गतिविधि की जानकारी और इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने खुनी साजिश रच डाली। वारदात वाली रात आरोपी रजत शराब की बोतल लेकर विमला के घर पहुंचा। पहले मां-बेटी को शराब पिलाई और फिर हथौड़े से पहले इसने विमला के सिर पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। विमला चीखती रही लेकिन आरोपी तब तक वार करता रहा जब तक उसकी आवाज़ हमेशा के लिए खामोश नहीं हो गई। वहीं शोर सुनकर विमला की माँ शांति देवी उठीं तो आरोपी ने अपनी पहचान को छिपाने के लिए उन्हें भी उसी हथौड़े से मौत के घाट उतार दिया। और इस दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपी घर से करीब साढ़े चार लाख रुपये नकद और सोने के गहने लेकर फरार हो गया। जांच में सामने आया कि रजत आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। ऑनलाइन लोन, उधारी और गर्लफ्रेंड के खर्चों ने उसे इस हद तक पहुंचा दिया। लूट के पैसों से रजत ने डेढ़ लाख रुपये गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज उतारने में दिए पचास हजार अपने पिता को सौंपे और डेढ़ लाख का मोबाइल फोन खरीदा। इसी असामान्य खर्च ने पुलिस का शक गहराया। शाहपुर थाना, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस, एंटी थेफ्ट सेल व डॉग स्क्वायड की टीमें लगातार जांच में जुटीं रहीं। इस दौरान करीब 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए 200 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की जांच हुई और आखिरकार 11 दिन बाद एक कैमरे में रजत कैद हुआ।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 06, 2025 12:54:03
Ajmer, Rajasthan:झूलेश्वर महादेव मंदिर में विधि विधान से 17 प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा झूलेश्वर महादेव मंदिर में विधि विधान एवं यज्ञ हवन के साथ 17 प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा की गई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और मंत्रोंचारों के चलते क्षेत्र का माहौल धर्ममय हो गया। धार्मिक कार्यक्रम में बलवंता व नसीराबाद सहित निकटवर्ती क्षेत्र के श्रद्धालु भी मौजूद रहे। पंडित मातादिन, पंडित कैलाश शर्मा, पंडित सत्यप्रकाश शर्मा के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बार-बार जयकारे गूंजते रहे। मंदिर परिसर में शिव शंकर, पार्वती, गणेश, हनुमान, राधाकृष्ण, झूलेलाल आदि की प्रतिमाएं स्थापित की गई और आकर्षक श्रंगार किया गया। धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर के शिखर पर कलश और ध्वज भी स्थापित किए गए।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Dec 06, 2025 12:53:40
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। प्रदेश के स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों और परीक्षा कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को निर्देश जारी कर अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 15 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने और शाला दर्पण पोर्टल पर अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। 2 दिसंबर को समाप्त हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद अब शिक्षकों को मुख्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए तेजी से कार्य करना होगा, 31 जनवरी तक से सिलेबस को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में कम समय में स्कूलों में छुट्टियां व शिक्षकों की एसआईआर में व्यस्तता के चलते शिक्षकों में इस निर्देश की पालना को लेकर गहरी चिंताएं बनी हुई है, जिससे शिक्षक संगठनों में आक्रोश है। शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि 31 जनवरी तक शेष पाठ्यक्रम अनिवार्य रूप से पूरा करवाया जाए। इस बार सत्र के दौरान कई स्कूलों में 40 प्रतिशत तक पाठ्यक्रम बाकी है, जिसे जनवरी के अंत तक पूरा करने के लिए शिक्षकों पर विशेष दबाव रहेगा। इसको लेकर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश रमेश चंद पुष्करणा ने कहा कि दिसंबर में शीतकालीन अवकाश और शिक्षक सम्मेलन के चलते वास्तविक शिक्षण दिवस कम रहेंगे। 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा, वहीं 19 और 20 दिसंबर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन के कारण भी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में दिसंबर में केवल 17 कार्यदिवस और जनवरी में 22 कार्यदिवस मिलेंगे, प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा का कहना है कि विभाग या तो वार्षिक परीक्षा में आने वाले सिलेबस में कटौती करें या फिर 1 अप्रैल से शुरू होने वाले शिक्षा सत्र को अगली बार 1 अप्रैल से किया जाए इस वर्ष सत्र को यथावत चलाया जाए,, बाईट — रमेश चंद्र पुष्करणा प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय ग्राफिक्स 31 जनवरी तक सिलेबस पूरा करवाने के निर्देश शिक्षक व बच्चे चिंता में। शिक्षकों की लगातार व्यस्तता कैसे हो सिलेबस पूरा। शिक्षक लगे हैं SIR ड्यूटी में उसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा शिक्षक सम्मेलन एवं शीतकालीन अवकाश। दिसंबर में 17 व जनवरी में 22 कार्य दिवस कैसे हो 40% कोर्स पूरा। शिक्षक संगठनों ने जताई नाराजगी। संगठनों ने शिक्षा विभाग से की मांग। या तो कोर्स को 25 से 30% तक किया जाए कम। या 1 अप्रैल से शुरू होने वाले शिक्षा सत्र को किया जाए स्थगित। ऐसी हालत में दबाव में काम करने पर भी स्कूलों के परिणाम पर पड़ेगा असर। वहीं शिक्षकों की वह बच्चों की बढ़ती हुई चिंता को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्राथमिक एवं माध्यमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा का कहना है कि परीक्षाओं को तय समय से पहले आयोजित करने की भी तैयारी चल रही है। 9वीं–11वीं की वार्षिक परीक्षाएँ इस बार मार्च में आयोजित होंगी, जबकि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएँ 12 फरवरी से शुरू होंगी। अगले सत्र को 1 अप्रैल से आरंभ करने की योजना को देखते हुए विभाग ने सभी परीक्षाएँ पहले करवाने का निर्णय लिया है। जिस वजह से शिक्षकों बच्चों पर गहरा दबाव बढ़ा हुआ है दोनों ही पक्ष चिंता में है ऐसे में हमने शिक्षा मंत्री को पत्र भेज कर सिलेबस में कटौती की मांग भी की है,, दिनेश तिवाड़ी
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Dec 06, 2025 12:52:59
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना अंतर्गत पाटोदिया अस्पताल के सामने से बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाइक चोर गिरोह ने उस समय चोरी को अंजाम दिया जब कुछ ही दूरी पर पुलिस गश्त वाहन मौजूद था और पुलिसकर्मी वाहनों की जांच में लगे हुए थे। गिरोह के सदस्य मौके पर पहले से ही नजर बनाए हुए थे और जैसे ही गश्ती पुलिस थाने की तरफ बढ़ी, कुछ ही सेकंड में बाइक चोरी कर ली गई। पीड़ित वाजीद निवासी निभाड़ी अपनी स्पलेंडर बाइक अस्पताल के बाहर खड़ी कर अंदर लेब में रिपोर्ट दिखाने गया था। जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। जिस स्थान से बाइक चोरी हुई, उससे मात्र 300 मीटर दूर पुलिस जीप खड़ी थी और पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान चोरों ने मौका पाकर बाइक चोरी कर ली। पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Dec 06, 2025 12:52:33
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 06, 2025 12:52:11
Jaipur, Rajasthan:Jaipur\n\nजयपुर पुलिस ने शनिवार क़ो चलाया बदमाशों के खिलाफ बड़ा अभियान\n\nचैन, पर्स और मोबाईल स्नैचिंग के चालानशुदा अपराधियों के ठिकानों और उनके ठिकानों पर दी दबिश\n\nकुल 327 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।\n\nपुलिस कमिश्नर जयपुर सचिन मित्तल के निर्देश पर चलाया गया अभियान\n\nस्पेशल ऑपरेशन कमिशनर राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में पूरा हुआ अभियान\n\nबदमाशों की धरपकड़ और एरिया डॉमिनेशन पर किया गया फोकस\n\nपुरे जयपुर शहर में 1 हजार 74 स्थानों पर एक साथ दी गई दबिश\n\nकुल ठिकानो पर दबिश 1074\n\nकुल पकडे गये अपराधी 327\n\nआबकारी अधिनियम में कार्यवाही 21\n\nएनडीपीएस-13\n\nआर्म्स एक्ट 13\n\nअन्य एक्ट 03\n\nपूर्व के प्रकरणों में:- 51\n\n129 बीएनएसएस :- 20\n\n170 बीएनएसएस- 222\n\n126/135(3) बीएनएसएस 05\n\n141 बीएनएसएस :- 01
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top