गोंडा-मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ,10 मोटरसाईकिल बरामद
गोंडा के थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग में चोरी की एक मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर प्लस बरामद कर दो शातिर चोर विजय पाण्डेय,अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर शुगर मिल फैक्ट्री के पास से 9 अन्य चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गुरुवार सुबह पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला, पारस अस्पताल में इलाज करा रहे कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को उसके कमरे में घुसकर अपराधियों ने हत्या कर दी। चंदन पेरोल पर पटना के बेउर जेल से इलाज कराने के लिए पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी साफ दिख रहा है…कैसे पांच अपराधी हथियारों से लैस होकर चंदन के कमरे घुसते है और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर निकल जाते है…पुलिस ने 12 लोगों को अभी हिरासत में लिया है…इस घटना के बाद बिहार की सियासत मे उबाल आ गया है। विपक्ष सीधे कानून -व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है।