Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271401

गोंडा-सीएचसी पर दस महिलाओं की हुई नसबन्दी

Jan 16, 2025 15:43:23
Belsar, Uttar Pradesh

सीएचसी बेलसर पर नसबंदी शिविर आयोजित किया गया। 12 महिलाओं का पंजीकरण उपरांत दस महिलाओं का नसबंदी उपचार करके आवश्यक दवाएं वितरित की गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ सतपाल ने कहा कि नसबन्दी के लिये 12 महिलाओं ने पंजीकरण कराया। डॉ उदय प्रताप ने दस महिलाओं का नसबन्दी ऑपरेशन करके दवाएं वितरित किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GBGovindram Bareth
Nov 08, 2025 07:05:44
Saiki, Bihar:आबकारी विभाग सारंगढ़- बिलाईगढ़ की कार्यवाही। 110लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब जप्त। जब्त लाहन-1400 किलोग्राम एंकर/सारंगढ़ आबकारी आयुक्त ग्राम गस्त के दौरान मुखबिर से आबकारी विभाग वृत्त कोसीर को सूचना मिली कि ग्राम पंहदा साबरिया डेरा में नाले के पास भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है जिसे गांव के बाहर नाले के पास एवम आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है l सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ बताए गए स्थान नाले के पास पहुंचे वहा पर मदिरा शराब बनाने हेतु भट्टी के साथ मदिरा पैक करने हेतु पॉलीथिन के पाउच,पॉलीथिन की छोटी छोटी 200 नग झिल्लियों प्रत्येक में भरी 200-200 मिलीलीटर ,02 नग सफेद रंग के जरीकेन में भरा 20-20 लीटर एवं 01 नीले रंग के जरीकेन में भरा 30 लीटर इस तरह कुल 110 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 07 नग बड़े नीले रंग के ड्रम में भरे महुआ शराब बनाने के लिए सड़ाकर बनाया गया महुआ लाहन प्रत्येक में भरा 200-200 किलोग्राम जिसकी कुल मात्रा लगभग 1400 किलोग्राम है को जब्त किया गया। कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी ने लिया गया एवम विधивत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है l अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च)34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 07:05:31
Patna, Bihar:पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद NDA कह रहा है कि हमारे पक्ष वोटिंग हुई है तो वही महागठबंधन तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने की बात कर रहे हैं इस पर राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि बिहार का आधा चुनाव हो चुका है आधा चुनाव में ही बिहार के मुख्यमंत्री तय होगा है. मतदान के बाद जो परिणाम दिख रहा है फिर से बिहार के मुख्यमंत्री कितना बन रहे है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि अगर यह लोग नौकरी रोजगार की बात करेंगे तो हम चुनाव लड़ना छोड़ देंगे सर्टिफिकेट भी नहीं लेंगे इस पर रूडी ने कहा कि सर्टिफिकेट तो बाद की बात है कल खेसारी लाल यादव कहीं थे और ऐसे कलाकार जो आते हैं जिनको इतनी भी संवेदना नहीं है कि एंबुलेंस रुक रहा और कहते हैं कि खेसारी लाल यादव का रोड शो था. मरीज छटपटा कर मर गया. एसे कलाकार जो नेता बनना चाहते हैं अगर इनको इतनी भी संवेदना नहीं है कि रोड शो में रोड जाम हो रहा है और मरीज एंबुलेंस में से छटपटा करके मर रहा है तो मुझे लगता है कि ऐसे लोगों के बारे में राजनीति में कोई स्थान नहीं है. स्टालिन ने कहा कि तेजस्वी वेस्ट CM होंगे इस पर रूडी ने कहा कि हम लोगों ने लालू जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखा है और आज भी बिहार में लालू जी का ही चेहरा है और बार-बार यह कहना कि कोई और मुख्यमंत्री होगा लेकिन लालू जी का चेहरा एक ऐसा खौफناک चेहरा है कि वह तेजस्वी जी के चेहरे के सामने आ जाता है. इतना भी प्रयास किया जाए बिहार की जनता का यह मानना है कि आज भी लालूयादव का चेहरा राष्ट्रीय जनता दल के ऊपर है और वहां कोई प्रत्याशी नहीं है. यह सब जेल और बेल के बीच में है. बिहार में नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे कांग्रेस ने एक महिला की तस्वीर सजा की है और कहा है कि इन्होंने लोकसभा में महाराष्ट्र में और विधानसभा में बिहार में वोट कर है इस पर रूडी ने कहा कि बिहार में बहुमत के साथ एनडीए की आज ही जीत हो गई और अगली आदि जीत हमारी 11 तारीख को जीत हो जाएगी बहुमत के साथ. तेज प्रताप यादव बीजेपी के नेताओं के साथ दिख रहे हैं क्या तेज प्रताप यादव बीजेपी में शामिल होंगे इस पर रूडी ने कहा कि तेज प्रताप का घर झगड़ा उनके घर में है कभी कोई उनके यहां खिसिया जाता है कभी रोहिणी जी खिसिया जाती है उनका परिवार है उसमें बहुत विवाद दिख रहा है. पहले साधु जी हुआ करते थे वह भी बढ़ गए आज लालू परिवार विवादों का परिवार है राष्ट्रीय जनता दल विवादों के घेरे में है इससे मुझे नहीं लगता है कि किसी के भी परिवार पर मुझे कोई टिप्पणी करना है. आरजेडी का नेतृत्व जो पूरी तरह से परिवार में था वह बिखर चुका है.
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 08, 2025 07:04:59
Jamui, Bihar:जमुई :राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को जमुई जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों—चकाई, झाझा, जमुई और सिकंदरा—में आयोजित जनसभाओं में कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार से बेरोजगारी खत्म की जाएगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे。 तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर शनिवार सुबह जिले के अलग-अलग स्थलों पर उतरा, जहां उन्होंने अल्प समय में हजारों समर्थकों को संबोधित किया। चकाई के एसके हाई स्कूल मैदान, झाझा के तेलियाडी मोड़, जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम और सिकंदरा के कर्माटांड़ मैदान में आयोजित सभाओं में भारी जनसमूह उमड़ा। उन्होंने चकाई से सावित्री देवी, झाझा से जयप्रकाश नारायण यादव, जमुई से मोहम्मद शमशाद आलम और सिकंदरा से उदय नारायण चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की। तेजस्वी ने कहा, “इस बार जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। हमारी सरकार बनी तो हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे। बिहार को पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कड़ाई, करवाई और सुनवाई—इन छह आधारों पर नई दिशा दी जाएगी।” भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में भाजपा और उसके सहयोगियों की नीतियों ने बिहार को बेरोजगारी और पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया है। भ्रष्टाचार बढ़ा है और आम लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि वृद्धा पेंशन की राशि 1500 रुपये की जाएगी, मजदूरों का पलायन रोका जाएगा और राज्य में सम्मानजनक रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। सभा में पान समाज के नेता आईपी गुप्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी गायक आशीष लाल यादव के गीतों से हुई, जिन्होंने सावित्री देवी के समर्थन में वोट देने की अपील की।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 07:04:44
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 08, 2025 07:04:08
Patna, Bihar:सुप्रीमो मुकेश साहनी ने एनडीए के पूर्ण बहुमत वाली सरकार के दावे पर कहा कि अंदर के लोग कह रहे हैं कि 35 सीट जीत रहे हैं लेकिन ऊपर से 100 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं. बिहार में बदलाव की लहर है महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. हम लोग अधिक से अधिक सीट जीत कर रहे हैं और तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो कट्टे की सरकार बनेगी इस पर मुकेश साहनी ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री कट्टे की बात करते हैं. बच्चे लोग हैं वह क्या सोचेंगे उन पर क्या असर पड़ेगा. यह तो मानते हैं कि प्रधानमंत्री जी सीनियर सिटीजन हो चुके हैं. देश के पीछे नहीं बल्कि आगे लेकर जाना है.
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 08, 2025 07:03:40
Kota, Rajasthan:राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शनिवार सुबह नगर निगम कोटा दक्षिण के कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के लाभार्थियों को पट्टा वितरित किया इस मौके पर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार ने शहरी सेवा शिविर आयोजित कर उन लोगों के लिए अच्छा कार्य किया है जिनके मकान के पट्टे नहीं थे इन शिविरों में अन्य को लोगों ने अपने मकान के पट्टे भी बने व अन्य कार्य भी जो नगर निगम से संबंधित थे वह भी करवाए हैं। पंचायती राज मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 55 लाभार्थियों को पत्तों का वितरण किया इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 08, 2025 07:02:24
Karauli, Rajasthan:किशोर एवं युवाओं मे आत्म-विश्वास बढ़ाने को लेकर प्रशिक्षण आयोजित, सपोटरा। जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग एवं एक्शनएड -यूनिसेफ करौली द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सपोटरा में किशोर एवं युवाओं के साथ फेस टू फेस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक्शनएड यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि किशोरों एवं युवाओं को लैंगिक समानता, आत्म सम्मान, आत्म विश्वास एवं शारीरिक शर्मिंदगी पर जानकारी दी गई। जिसमें आत्म-सम्मान, आत्म विश्वास बढ़ाने, शारीरिक शर्मिंदगी और हानिकारक जेंडर मानदंडों को चुनौती देने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया हैं।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 08, 2025 07:00:52
Dholpur, Rajasthan:बाड़ी धौलपुर- दो दिन पूर्व हुई दुर्घटना में आज पति-पत्नी की हुई मौत, गुरुवार को बाड़ी से गांव जाते समय हुई थी दुर्घटना, dुर्घटना में पति-पत्नी हुए थे घायल, दोनों घायलों को करता गया था बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती, शाम को घर पहुंचने के बाद अचानक दोनों की बिगड़ी तबीयत, दोनों को फिर से कराया गया धौलपुर चिकित्सालय में भर्ती, gंभीर अवस्था के चलते दोनों को किया गया रेफर, रास्ते में दोनों पति पत्नी ने तोड़ा दम, फागुने गांव के निवासी थे पति रामबरन और पत्नी मंतोष, पुलिस कर रही दुर्घटना को लेकर मामले की जांच, वहीं मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जा रहा है दोनों पति पत्नी का पोस्टमार्टम, नेशनल हाईवे 11 बी स्थित रामकुमार ढाबे के पास हुई थी दुर्घटना,
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 08, 2025 07:00:23
Nagaur, Rajasthan:नागौर जिला मुख्यालय पर आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरःण होने के उपलक्ष मे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नागौर जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर रहे. कार्यक्रम की शुरूआत नागौर के सर्किट हाउस से तिरंगा रैली के रूप मे हुई. रैली से पूर्व वंदे मातरम गीत का भी वाचन किया गया. इस दौरान नागौर प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद शहीद स्मारक पर शहीदों को नागौर प्रभारी मंत्री कन्हैयाल चौधरी, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासन की और से पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top