Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

Gonda: SP विनीत जायसवाल ने किया पैदल गश्त, सुरक्षा का दिलाया भरोसा

Dec 22, 2024 16:18:42
Gonda, Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज देर शाम कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, तिराहों, सर्राफा मार्केट और संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त की। उन्होंने आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया और शासन की गाइडलाइनों के बारे में जानकारी दी। गश्त के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Nov 15, 2025 10:50:25
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली सचिवालय में 180 उपवास के तपोरत्न महोद्धि परम पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय हंसरत्नसूरीश्वर जी महाराज के सम्मान में आयोजित दिव्य सत्कार समारोह में सम्मिलित हुई। आठ-आठ बार 180 दिनों की कठोर तपस्या करना अविश्वसनीय आत्मबल और अदम्य धैर्य का परिचायक है। गुरुजी की तपस्या हमें आत्मसंयम, सेवा और मानव कल्याण का गहरा संदेश देती है। जैन मुनियों की तप साधना का इतिहास सदियों पुराना है। उनकी साधना ने समाज को हमेशा शांति, करुणा और बंधुत्व का मार्ग दिखाया है। इसी परंपरा में आचार्य हंसरत्नसूरीश्वर जी महाराज की तपशक्ति एक विशिष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है। 180 दिनों का कठिन निराहार व्रत उन्होंने आठवीं बार पूरा कर मानव जीवन में तप और अनुशासन की असाधारण क्षमता को सिद्ध किया है। गुरुजी की साधना से हमें नई प्रेरणा, नई शक्ति और जीवन के प्रति एक नई दृष्टि प्राप्त होती है। इस अवसर पर कैबिनेट सहयोगी श्री कपिल मिश्रा जी एवं जैन समाज के अनेक गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 15, 2025 10:50:16
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर के मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 स्थित भाग्य अहमद हाल के पास ठीक सामने स्थित एक निजी अपार्टमेंट मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब इसके चौथी मंजिल में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोग बाहर निकल आए और पूरे अपार्टमेंट में अफरातफरी फैल गई।इस घटना में आग आरिफ अंसारी के मकान में लगी थी जहां महिला और उसके दो बच्चे अकेले थे। महिला ने बताया कि बच्चे माचिस से खेल रहे थे जिससे कपड़ों में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा बेडरूम आग की चपेट में आ गया।घटना के तुरंत बाद अपार्टमेंट के अन्य लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया। फायर ब्रिगेड की टीम करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची। और फिर प्रशासन भी मौके पर पहुंची इस बीच काशिफ नामक एक व्यक्ति और उनके दोस्तों ने मिलकर आग बुझाई और समय रहते पूरे अपार्टमेंट को_secure किया।लोगों ने ही आग बुझाई और उसके बाद जो भी चीजें बची थी उन्हें फायर ब्रिगेड की टीम आकर संभाल लिया।इस पूरे घटना पर अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि “सिर्फ बच्चियों के खेल से इतनी बड़ी आग लगना संभव नहीं है।"
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Nov 15, 2025 10:50:06
Sahibganj, Jharkhand:भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती और झारखण्ड स्थापना के रजत जयंती के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन ने गंगा तट पर बिरसा मुंडा घाट का आधारशीला रखा साथ ही पुलिस लाइन में बने आरक्षी आवास का लोकार्पण कर आवंटित आरक्षियो को आवास सौंपा. साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने सबसे पहले स्थानीय शकुंतला घाट का नाम बदलकर बिरसा मुंडा घाट कर दिया और एक करोड़ की लागत से बनने वाला घाट का भूमि पूजन किया. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ऑनलाइन किया गया. इसके बाद उपायुक्त पुलिस लाइन मैदान पहुंचे जहाँ आरक्षियो के लिए बने आवास का उद्घाटन किया और आरक्षियों को घर का चाबी सौंपा. इस सारे कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह साथ साथ रहे. उपायुक्त ने कहा की आज बहुत ही पुनीत दिन हैं इस लिए इस घाट का नया नामकरण बिरसा मुंडा घाट किया गया हैं और इसके निर्माण का आरम्भ किया गया हैं.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 15, 2025 10:49:49
Dhanbad, Jharkhand:झारखण्ड राज्य के बने आज 25 साल पुरे हो गए हैं. जिसे झारखण्ड अलग राज्य को लेने में आंदोलनकारियों ने अपना खून पसीना बहाया वे आज मायूस हैं. यह मायूशी इस बात को लेकर है कि सरकार से उन्हें मिल रही 35 सौ रु पेंशन राशि उनके लिए ना kaफ़ी है साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्राथमिकता तौर पर मिलनी चाहिए — एक रिपोर्ट वहीं धनबाद के आंदोलनकारियों के त्याग और बलिदान से झारखण्ड अलग राज्य बना. इस राज्य के आज 25 वर्ष पुरे हो गए हैं. विडंबना यह है कि झारखण्ड अलग राज्य लेने में अपना खून पसीना बहाने वाले आंदोलनकारी आज मायुश हैं इनकी मायूशी इस बात को लेकर है कि उन्हें दी जा रही पेंशनराशि अपेक्षाकृत काफ़ी कम है साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी आभाव है. जिला प्रशासन की ओर से टाउन हॉल में आयोजित झारखण्ड राज्य के रजत जयंती समारोह में सम्मान पाने पहुंचे आंदोलनकारी जगत महतो एवं हफीजुद्दीन अंसारी का दर्द छलका. जगत महतो ने कहा कि झारखंड राज्य का अस्तित्व में आना झारखंड आंदोलनकारियों के संघर्ष का ही प्रतिफल है. आज राज्य सरकार आंदोलनकारियों को 35 सौ रु पेंशन दे रही है जबकि राशि बढ़कर 10 हजार रु होने चाहियें वहीं हफीजुद्दीन अंसारी ने इस राशि को बढ़ाकर 15 हजार रु करने की मांग की. बाइट जगत महतो, झारखण्ड आंदोलनकारी बाइट हफीजुद्दीन अंसारी, झारखण्ड आंदोलनकारी वहीं आंदोलनकारियों के इस मांग का उपायुक्त आदित्य रंजन ने भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि राशि में बढ़ोतरी राज्य सरकार के स्तर से होना है.निश्चित तौर उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि जिला स्तर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है. प्रयास होगा कि सरकारी अस्पतालों के अलावे भी निजी अस्पतालों में भी आंदोलनकारियों को प्राथमिकता के तौर पर बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. बाइट --- आदित्य रंजन, उपायुक्त फाइनल -- बहरहाल, झारखण्ड आंदोलनकारियों में मायूशी के कई करण हैं.आंदोलनकारियों को उनके बलिदानों के लिए पहचान और लाभ नहीं मिलना भी मायूशी का एक बड़ा कारण है। एक बड़े संघर्ष के बाद इन्हे पेंशन राशि मिलनी तो शुरू हुईं पर अपेक्षित कम होने से इनमे मायूशी है.
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 15, 2025 10:49:24
Bokaro Steel City, Jharkhand:उड़ीसा के अंगुल साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई। बोकारो के चास से उड़ीसा पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार। साइबर ठगी के 1 लाख रुपए ट्रांसफर का मामला जहां उड़ीसा के अंगुल साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बोकारो जिला के चास थाना क्षेत्र स्थित अंसारी मोहल्ला से शाहनवाज आलम नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई इतनी गोपनीय और त्वरित थी कि इलाके में कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई। गिरफ्तारी में चास थाना पुलिस ने भी पूरी सहयोगी भूमिका निभाई। ओडिशा ले जाने से पहले आरोपी का मेडिकल चेकअप सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार, अंगुल निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि साइबर ठगी के तहत उनके बैंक अकाउंट से बिना जानकारी के पैसे निकाल लिए गए। जांच में पुलिस को एक अहम सुराग मिला—शिकायतकर्ता के खाते से निकली ₹1 लाख की राशि बोकारो के शाहनवाज आलम के खाते में जमा हुई थी। इसी आधार पर उड़ीसा की 6 सदस्यीय टीम बोकारो पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। हालांकि, गिरफ्तार युवक शाहनवाज आलम का कहना है कि वह निर्दोष है और उसे फंसाया गया है। उसने दावा किया है कि उसके खाते का दुरुपयोग किसी और ने किया होगा।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Nov 15, 2025 10:49:11
Jamtara, Jharkhand:झारखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस रजत पर्व एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज जामताड़ा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन नगर भवन दुलाडीह में किया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले तथा आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच बुआ आवास की चाबी, बकरी वितरण, तथा कई अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ का वितरण किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिसंपत्ति वितरण और विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास का भी आयोजन हुआ। मंच से संबोधित करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि “पिछले 20 वर्षों में राज्य का विकास ठहर गया था, लेकिन पिछले 5 वर्षों में विकास की रफ्तार तेज हुई है। यह सरकार आम जनता के लिए निरंतर काम कर रही है।” बाइट — इरफान अंसारी, मंत्री, झारखंड सरकार
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 15, 2025 10:48:53
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी स्लग - भगवान बिरसा मुंडा को नमन करने के लिए हाथों पहुंचे महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री। झारखंड की स्थापना दिवस के 25 वर्ष पर रजत जयंती के अवसर पर झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव आज खूँटी जिला के उलिहातु गांव में भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक आवास बिरसा ओड़ा में नमन करने पहुंचे। इस दौरान सभी ने बिरसा ओड़ा स्थित भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान सभी ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा कोमल पहनकर उसका अभिनंदन किया। साथ ही बिरसा ओड़ा को कायाकल्प करने के लिए शिलान्यास भी किया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन की अगुवाई में सभी के आगंतुक अतिथियों का स्थानीय कलाकारों द्वारा गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 15, 2025 10:48:32
Purnia, Bihar:बिहार चुनाव के नतीजों के बाद महागठबंधन में हार की समीक्षा का दौर चल रहा है । वही सीमांचल के 24 सीटों में 14 सीट एनडीए ने जीत लिए तो एक सीट पर राजद हारते हारते जीत गई । वही कांग्रेस भी चार सीटों पर अटक गई जबकि AIMIM ने जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 5 सीटो पर कब्जा किया । AIMIM ने उन सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे जहाँ मुस्लिम की 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी थी और जीन सीटो पर AIMIM हार गई वहाँ अच्छा वोट ला कर महागठबंधन का खेल खराब कर दिया । जिस सीमांचल के सीटो पर सबसे ज्यादा महागठबंधन को उम्मीद थी वहाँ AIMIM ने वोट काट कर एनडीए को बड़ी बहुमत दिलवा दी । AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि तेजस्वी के गुरुर ने उन्हें हराया । उसने समान का ख्याल नही रखा । लालू जी होते तो सब को समेट कर चलते । महागठबंधन के खेल बिगड़ने पर ईमान साहब कहते है कि मैं पीड़ित हु शोषित हु अपने वजूद के लड़ाई लड़ता हु सीमांचल में सौहार्द की बात करता हु । बाईट -- अख्तरुल ईमान वही ओबैसी कहते है कि चुनाव लड़ेंगे तो जितने के लिए लड़ेंगे न उनकी माने तो सियासत में एकतरफा मोहब्बत नही हो सकती है । बाईट -- असदुद्दीन ओबैसी पी टू सी
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 15, 2025 10:47:44
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी का बड़ा सीजन शुरू हो गया है। 15 नवंबर की तारीख किसानों के लिए राहत और उम्मीद लेकर आई है। सहकारिता समिति कर्मचारियों की 3 नवंबर से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के बावजूद शासन ने अपनी पूरी ताकत और प्रशासनिक व्यवस्था लगाकर पूरे प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत करा दी है। बिलासपुर में इस अभियान का शुभारंभ सेंदरी धान खरीदी केंद्र से हुआ, जहाँ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने धान खरीदी केंद्र का औपचारिक शुभारंभ किया। सेंदरी केंद्र में उपमुख्यमंत्री ने क bichar के किसानों, अनतराम और रामकुमार के धान की पूजा की और तौल काटा में धान तौलकर खरीदी की प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके साथ ही आज से पूरे जिले में किसानों की मेहनत का फल धान उपार्जन केंद्रों तक पहुंचना शुरू हो गया है। शासन ने इस बार बिलासपुर जिले में धान खरीदी का लक्ष्य 7.40 लाख मीट्रिक टन रखा है। जिले के 140 उपार्जन केंद्रों में सभी तैयारियाँ पूरी बताई जा रही हैं। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि बारदाना, तौल-कांटा, कंप्यूटर व्यवस्था समेत हर सुविधा को पहले ही दुरुस्त कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस बार धान खरीदी केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों से हर केंद्र की लाइव निगराणी की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि इससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई हो सकेगी। जिले में इस वर्ष 1 लाख 26 हजार 500 किसानों ने एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन कराया है, जो पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है। किसानों के लिए बड़े बदलाव की बात यह है कि इस बार टोकन टोकन तुहार द्वार ऐप के माध्यम से जारी किए जाएंगे। किसान घर बैठे मोबाइल पर अपना टोकन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें केंद्रों में लाइन और भीड़ की परेशानी नहीं होगी। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि किसानों की सुविधा ही सरकार की प्राथमिकता है, और खरीदी प्रक्रिया में किसी भी किसान को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि यदि कहीं भी कोई समस्या आती है तो तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए हैं। हालाँकि, तस्वीर का दूसरा पहलू भी उतना ही महत्वपूर्ण है। सहकारिता समिति के कर्मचारी अभी भी हड़ताल पर हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि शासन द्वारा निजी कंपनी और अधिकारियों की मदद से शुरू की गई धान खरीदी कितनी सुचारू चल पाएगी। क्या जिले के सभी केंद्रों पर व्यवस्था उतनी ही मजबूत रहेगी, जितना दावा किया जा रहा है? क्या किसानों को त्वरित भुगतान, बारदाना उपलब्धता और समय पर तौल में कोई बाधा नहीं आएगी? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में सामने आएंगे। लेकिन आज से शुरू हुई खरीदी ने किसानों में उम्मीद जरूर जगाई है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 15, 2025 10:47:28
Srinagar, :श्रीनगर में शनिवार को नौगाम police station में शुक्रवार देर रात हुए एक आकस्मिक विस्फोट में मारे गए नौ लोगों, मुख्य रूप से पुलिसकर्मियों, फोरेंसिक अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों और एक नागरिक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, एनआईए के महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक, सीआरपीएफ के महानिदेशक, वरिष्ठ सेना और पुलिस अधिकारी शामिल हुए और पीड़ितों के परिजनों ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। यह विस्फोट उस समय हुआ जब एक टीम जाँच के दायरे में आए एक "सफेदपोश" आतंकी मॉड्यूल मामले से जुड़े ज़ब्त किए गए अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे के नमूनों की जाँच कर रही थी। अधिकारियों ने आतंकवादी हमले के पहलू को खारिज कर दिया है और कहा है कि ज़ब्त की गई सामग्री की अस्थिर प्रकृति के कारण विस्फोट आकस्मिक था। इस घटना में 27 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका वर्तमान में सेना और स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। senior अधिकारी बचाव और राहत कार्यों का निरीक्षण करने के लिए घायलों से मिलने गए। उपराज्यपाल ने भी घायलों से मिलने के लिए सभी अस्पतालों का दौरा किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी विस्फोट की जाँच के आदेश दिए हैं और डीजीपी ने कहा है कि एक अंतरिम समिति जाँच करेगी। 9 घायलों की पहचान इंस्पेक्टर के रूप में हुई है। एसआई आसार azah Shah पुत्र हबीब उल लाह शाह, निवासी द्रुगमुल्लाह, कुपवाड़ा, एसआईए स्कर्ट जावेद मंसूर राठेर पुत्र मंसूर अहमद राठेर, निवासी हरि त्राल, क्राइम ब्रांच (फोटो सेक्शन) अर्शीद अहमद शाह पुत्र नजीर अहमद शाह, निवासी चांसू, कुलगाम, क्राइम ब्रांच (फोटो सेक्शन) Sgct एजाज अफजल मीर पुत्र मोहम्मद अफजल मीर निवासी गलीबाबाद, एचएमटी, एफएसएल सार्जेंट Ct मोहम्मद अमीन मीर पुत्र मोहम्मद मगबूल निवासी मुहम्मदिया कॉलोनी, बेमिना, एफएसएल सार्जेंट शौकत अहमद भट पुत्र घ. नबी भट निवासी एस.के कॉलोनी क़मरवारी, एफएसएल श्रीनगर मुजफ्फर अहमद खान पुत्र स्व मोहम्मद रमज़ान खान निवासी चेक मोहल्ला सोइबुघ बडगाम (नायब तहसीलदार नातीपोरा) revenue विभाग। दर्जी मोहम्मद शफी पार्रे निवासी मोहम्मद सिदिक पार्रे निवासी वानबल नौगाम सुहैल अहमद राथर पुत्र मोहम्मद शफ़ी राथर निवासी स्टेडियम कॉलोनी, नातीपोरा (चौकीदार नातिपोरा)। revenue dept ख़ालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 15, 2025 10:47:14
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर कोलार डैम में रिसाव, हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में! मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रदेश के 90 बांधों का सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीहोर जिले का जल संसाधन विभाग कोलार डैम का सोशल ऑडिट पूरा होने का दावा कर रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। सीहोर के कोलार डैम के निचले हिस्से में अचानक रिसाव शुरू हो गया है, और यह रिसाव किसी बड़े हादसे का संकेत माना जा रहा है। यदि यह रिसाव बढ़ा तो डैम पर गंभीर खतरा मंडरा सकता है, जिससे नीचे बसे गांवों में बड़ी जनहानि की आशंका है。 आपको बता दें कि कोलार डैम में 265 एमसीएम पानी स्टोरेज क्षमता है। बावजूद इसके, अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि डैम बिल्कुल सुरक्षित है, उसकी हेल्थ अच्छी है और सेफ्टी ऑडिट भी पूरा हो चुका है। लेकिन मौके की तस्वीरें और रिसते हुए पानी की धारें इन दावों पर सवाल उठा रही हैं। आसपास के ग्रामीण डर और चिंता में हैं। डैम के निचले हिस्से में बसे कई गांवों की आबादी हजारों में है, जो संभावित खतरे की सीधी चपेट में है。 एक ग्रामीण ने बताया मैं 40 साल से इस डैम को देखता आ रहा हूं, लेकिन ऐसा रिसाव पहली बार देखा है।” ग्रामीणों का कहना है कि अब तक कभी डैम से बाढ़ जैसी स्थिति नहीं बनी, न कोई हादसा। लेकिन इस बार जो रिसाव दिखाई दे रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है。 ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तुरंत स्थिति का जायज़ा ले, रिसाव को रोके और पारदर्शी तरीके से डैम की वास्तविक स्थिति सार्वजनिक करे。 फिलहाल कोलार डैम पर खतरे का साया गहराना शुरू हो चुका है… और सवाल खड़ा है कि क्या प्रशासन समय रहते जागेगा
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Nov 15, 2025 10:46:51
Lucknow, Uttar Pradesh:अतीक के गुर्गे दे रहे जान से मारने की धमकी लोगों के साथ किया करोड़ों का फ्रॉड साधु के भेष में घूम रहे अपराधी 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज पुलिस के हाथ खाली अपराधियों को मिला पुलिस के दलाल का संरक्षण अतीक अहमद और अशरफ भले इस दुनिया से चले गए हों लेकिन उनके गुर्गे आज भी उनके नाम से लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिलाधिकारी के फर्जी कागज बनाकर लोगों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी कर ली है 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं 50000 के इनामी हैं लेकिन फिर भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। लखनऊ के निवासी सतपाल सिंह और रणविजय सिंह ने अपनी आपबीती सुनाई है और मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना चंदन दीक्षित जो की चित्रकूट का रहने वाला है साधु के भेष में घूमता है इसके ऊपर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं आईजी गोंडा से 50000 का इनामी है मौरंग खनन के नाम पर हम लोगों से करोड़ों रुपए आरटीजीएस और कैश के जरिए लिए हैं। जिलाधिकारी के फर्जी कागज बनाकर हम लोगों से वसूली की जब हमें अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी मिली तो हमने पैसा वापस मांगा उस समय गुजरात जेल में बंद अतीक अहमद से हमें फोन कर धमकी दिलवाई और अब जब माफिया अतीक इस दुनिया में नहीं है तो उसके गुर्गों से जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके गैंग में पंजाब का हरवीर सिंह काके और भोपाल का मदन गुप्ता शामिल है जिसको पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन चंदन दीक्षित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और खुलेआम घूम रहा है। चंदन को पुलिस के दलाल का संरक्षण प्राप्त है जो कि हर जगह उसकी सेटिंग करवा रहा है पैसे के दम पर अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है इसी का साथी कौशाम्बी का प्रेमचंद केसरवानी जिसकी ओम साईं ट्रेडर्स के नाम से फर्म है उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए हैं। इसके गिरोह ने 50 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड कई लोगों के साथ किया है और भी लोगों को अपना लगातार निशाना बना रहा है। हम लोगों पर दबाव बनाने के लिए जगह-जगह पर फर्जी मुकदमे भी दर्ज करवा रहा है। 4 साल से न्याय न मिलने से हम लोग मानसिक रूप से पूरी तरह पीड़ित हो चुके हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह गुहार लगाते हैं कि जिस तरह से प्रदेश में गुंडे माफियाओं पर वह कार्रवाई कर रहे हैं तो उनके गुर्गों पर भी बड़ा एक्शन होना चाहिए।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 15, 2025 10:46:41
Delhi, Delhi:Inauguration of Delhi fire service portal by CM Rekha Gupta Rekha Gupta – DFS पोर्टल दिल्ली सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को आगे बढ़ाते हुए दमकल विभाग (DFS) का नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। अब सभी फायर सर्टिफिकेट ऑनलाइन रिन्यू होंगे और नागरिक व व्यापारी घर बैठे पूरी प्रक्रिया कर सकेंगे। पोर्टल पर फाइल स्टेटस, देरी का कारण, और सभी अपडेट रियल-टाइम दिखेंगे। पहले फिजिकल वेरिफिकेशन और मल्टीपल एजेंसीज के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे शोषण की शिकायतें आती थीं। नई व्यवस्था से Ease of Doing Business को बढ़ावा मिलेगा और फाइल रोककर दबाव बनाने की प्रथा खत्म होगी। दिल्ली में हादसों के बढ़ते मामलों को देखते हुए DFS को नई मशीनें और आधुनिक उपकरण दिए जाएंगे। सरकार का दावा: दिल्ली में किसी भी दुर्घटना पर तुरंत कार्रवाई होती है और यह व्यवस्था अब और मजबूत होगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top