Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

गोण्डाः यातायात जागरुकता कार्यक्रम के समापन पर एसपी ने बच्चों और पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Nov 30, 2024 12:29:50
Gonda, Uttar Pradesh

 एसपी विनीत जायसवाल ने गुरुनानक चौक पर "यातायात जागरुकता कार्यक्रम" में सराहनीय कार्य करने वाले स्कूली बच्चों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर यातायात माह का समापन किया. वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु संकल्पित किया.

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Dec 28, 2025 16:19:21
Jalgaon, Maharashtra:टू विंडो बातमी है - शासकीय विश्रामगृहातील कथित बैठकीवर संजय सावंत यांची तीव्र टीका Anch - जळगाव महानगरपालिकेच्या आगामी निवडणुकांच्या पार्श्वभूमीवर महायुतीतील जागा वाटपावरून राजकीय हालचालींना वेग आला असतानाच शासकीय विश्रामगृहात पार पडलेल्या कथित बैठकीवरून नवा वाद निर्माण झाला आहे. आज शासकीय विश्रामगृहात मंत्री गिरीश महाजन आणि पालकमंत्री गुलाबराव पाटील यांची जळगाव महापालिकेच्या जागा वाटपासंदर्भात बैठक झाल्याची माहिती समोर आली होती. मात्र या संदर्भात पत्रकारांनी मंत्री गिरीश महाजन यांना विचारणा केली असता त्यांनी या वृत्ताचा स्पष्ट इन्कार केला. “मला नाशिकला जायचे होते. पाच मिनिटे फ्रेश होण्यासाठी मी शासकीय विश्रामगृहात आलो होतो. आचारसंहितेत आम्ही कोणतीही बैठक घेतलेली नाही,” असे स्पष्टीकरण त्यांनी दिले. बाईट _मंत्री गिरीश महाजन.. दरम्यान, मंत्री गिरीश महाजन यांच्या या स्पष्टीकरणानंतरही राजकीय वातावरण अधिक तापले आहे. शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गटाचे संपर्कप्रमुख संजय सावंत यांनी या प्रकरणावर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त केली आहे. “जर बैठक झाली नसेल तर नेमकी चर्चा कुठे झाली? दोन्ही मंत्री टॉयलेटमध्ये चर्चा करत होते का?” असा उपरोधिक सवाल उपस्थित करत त्यांनी शासकीय विश्रामगृहातील कथित बैठकीबाबत नाराजी व्यक्त केली. बाईट _संजय सावंत..
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 28, 2025 16:19:10
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) राजस्थान चैप्टर द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। नव मनोनीत कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण के साथ स्वदेशी के संकल्प की बात भी कही गई। कैट राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने सभी ट्रेड से आए सैकड़ों व्यापारियों को आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के तहत हर घर स्वदेशी के साथ आगे बढ़ने को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने नवगठित टीम को बधाई देते हुए संगठन की संरचना, उद्देश्य और व्यापारियों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने देशभर के व्यापारियों को एकजुट करने में कैट की भूमिका पर जोर दिया और एक देश–एक बाजार–एक टैक्स की अवधारणा को मजबूत करने पर बल दिया। खंडेलवाल ने 1 से 4 मई 2026 तक दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले भारतीय व्यापार महोत्सव 2026 की जानकारी दी। यह महोत्सव विश्व का सबसे बड़ा भारतीय व्यापार एक्सपो होगा, जिसका उद्देश्य मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया और मेड फॉर द वर्ल्ड की भावना के साथ भारतीय उत्पादों, MSME, स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों और पारंपरिक उद्योगों को वैश्विक मंच देना है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 28, 2025 16:15:34
Damoh, Madhya Pradesh:देर शाम तक होता रहा मतदान सामग्री का वितरण, कल सुबह से होगा मतदान..एंकर/ दमोह जिले के कुम्हारी में कल यानी 29 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य के लिए उपचुनाव है और सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो कि दोपहर 3 बजे तक चलेगा। रविवार को जिला मुख्यालय से मतदान दलों की रवानगी हुई है और इस क्षेत्र के 77 मतदान केंद्रों के लिए दल रवाना हुए है। जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में इन मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कोचर के मुताबिक निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान के लिए तमाम इंतजाम किए गए है और उम्मीद है कि आशा के अनुरूप चुनाव होंगे वहीं ये चुनाव जिले में नया इतिहास भी रचेगा जबकि यहां पहली बार 77 मतदान केंद्रों पर पेपरलेस चुनाव कराया जा रहा है। बाइट/ 1@2 सुधीर कोचर ( जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दमोह)
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Dec 28, 2025 16:15:23
Sukma, Chhattisgarh:भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव द्वारा साधु-संतों और सनातन संस्कृति को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय सुकमा के बस स्ट Stand में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर जताया विरोध विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा के आह्वान पर भाजयुमो सुकना के जिला अध्यक्ष शोभन गंधामी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और नारेबाजी करते हुए सनातन संस्कृति के सम्मान की रक्षा का संकल्प लिया। भाजयुमो जिला अध्यक्ष शोभन गंधामी ने कहा कि सनातन संस्कृति और साधु-संतों के सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भीमा मड़कम ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन सनातन संस्कृति की गरिमा और संत समाज के सम्मान की रक्षा के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर ऐसे मुद्दों पर मुखर रहने की अपील की। श्री मड़कम ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा अपने आकाओं को खुश करने के लिए हिन्दू संतों व महात्माओं का अपमान किया है, वो चाहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हो या फिर दिग्विजयसिंह। श्री मड़कम ने कहा कि भिलाई में बाबा बागेश्वर जी के सफल कार्यक्रम व लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के अपार जनसमुदाय से पूर्व मुख्यमंत्री विचलित हो चुके हैं, श्री मड़कम ने कहा कि भविष्य में अगर कहीं पर भी साधु संतों व महात्माओं का अपमान हुआ तो फिर इससे बड़ा आंदोलन किया जायेगा। भिलाई में बाबा बागेश्वर जी के सफल कार्यक्रम व लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के अपार जनसमुदाय से पूर्व मुख्यमंत्री विचलित हो चुके हैं, प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और नारेबाजी करते हुए सनातन संस्कृति के सम्मान की रक्षा का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 16:10:33
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 28, 2025 16:01:56
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 28, 2025 16:01:40
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ जिले से खबर है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महाराणा प्रताप के राज्यारोहण दिवस को लेकर अहम घोषणा की है। अब 28 फरवरी को यह दिवस पूरे राजस्थान में उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जाएगा और सभी स्कूलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। चित्तौड़गढ़ में स्वदेशी मेले के समापन समारोह के दौरान सांसद सीपी जोशी ने शिक्षा मंत्री के सामने यह मांग रखी थी। सांसद ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती मई माह में छुट्टियों के कारण स्कूलों में नहीं मन पाती, जिससे विद्यार्थी उनके जीवन और संघर्ष से वंचित रह जाते हैं। शिक्षा मंत्री ने इस सुझाव को पूरी तरह सही बताते हुए इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी फैसला बताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से छात्र महाराणा प्रताप के त्याग, स्वाभिमान और देशभक्ति से जुड़ सकेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top