Back
गोंडा SCPM कॉलेज में BMस आयुर्वेद की छात्रा ने कथित आत्महत्या कर दी, पिता बोले हत्या
AKAtul Kumar Yadav
Dec 01, 2025 17:31:09
Gonda, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा लखनऊ रोड पर हारीपुर के पास स्थित SCPM नर्सिंग कॉलेज में देर शाम 5.30 बजे पढ़ने वाली बीएमएस आयुर्वेद की छात्रा 22 वर्षीय महावीस खानम ने गर्ल्स हॉस्टल में अपने कमरे G-8 के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया है। देर शाम होने पर जब 22 वर्षीय छात्रा अपने रूम से नहीं निकली तो साथ में रहने वाली 2 छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रशासन को सूचना दी गई। तत्काल विद्यालय प्रशासन द्वारा नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है। मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ पूरे मामले की जांच की गई है। शव को कब्जे में लेकर के पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टर के पैनल के माध्यम से वीडियो ग्राफी करती हुई मृतका छात्रा का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फोरेंसिक टीम द्वारा भी पूरे मामले में जांच करके साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। मृतका छात्रा बलरामपुर जिले के अलीजान पुरवा नौहशरा के रहने वाले जाहिन खान की इकलौती पुत्री है जिसे पढ़ाई के लिए गोंडा में एडम्शन करवाया गया था जो पहले वर्ष के सेकंड सेमेस्टर की छात्रा थी। छात्रा ने किन कारणों से सुसाइड किया यह अभी फिलहाल नहीं पता चल पाया है पुलिस के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही मृतक छात्रा के पिता जाहिन खान भी SCPM कॉलेज पहुंचे और अपने लड़की के सबको देख रोने लगे रोते हुए हॉस्टल के गेट पर आए और वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।
धीरज कुमार दुबे प्रशासक- SCPM नर्सिंग कॉलेज गोंडा।
वीओ- वही एससीपीएम आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के प्रशासक धीरज कुमार दुबे ने बताया कि आज जो घटना घटी है एससीपीएम आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज की छात्रा थी। मैं अपने ऑफिस में ही था मेरे पास मेरे एक स्टाफ का फोन आता है कि सर आप जल्दी गर्ल्स हॉस्टल की तरफ आ जाइए। 5:11 मिनट के करीब फोन आया था एक लड़की दीवाल से सटी हुई है और उसका अंदर से दरवाजा बंद है। मुझे बाहर खिड़की से दिखाई दिया कि एक लड़की खिड़की के पास खड़ी हुई है पहले हमने अपने निदेशक को सूचना दिया फिर हमारे निदेशक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस प्रशासन ने ही आकर की कमरे में जाकर के देखा है यह आज पढ़ने भी नहीं गई थी इसके जो दो रूम मेट छात्राए आई थी पढ़ने गई थी। इन्होंने लड़कियों ने आकर के बताए स्टाफ کو की रूम अंदर से बंद है वही पिता के आरोपों पर इन्होंने कहा कि पिता ने क्या कहा हमने तो देखा नहीं कमरे के अंदर मैं गया नहीं था। फॉरेंसिक और पुलिस प्रशासन के लोगों ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया है पुलिस प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। वही जब पूछा गया कि पिता का रहे हैं की खिड़की से उसने फांसी लगाई है पर उसकी जमीन पर है ऐसा हो नहीं सकता तो इन्होंने कहा कि हमें ऐसा दिखाई नहीं दिया है। यह बलरामपुर की रहने वाली है बीएमएस की छात्रा थी तो पर पहले साल में ही थी मैंने उसकी बॉडी को देखा नहीं है।
वीओ- वही घटनास्थल के निरीक्षण के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि शाम 5:30 बजे कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नर्सिंग कॉलेज में BAMS प्रथम वर्ष की छात्रा ने फंदा लगा करके आत्महत्या कर ली है। इसके बाद स्थानीय पुलिस और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना निरीक्षण किया गया है। शव के पंचायत नामा की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर के साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई है। पूरे मामले में पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है पूरे प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VSVaibhav Sharma
FollowDec 01, 2025 18:18:418
Report
HBHemang Barua
FollowDec 01, 2025 18:17:519
Report
JMJAVED MULANI
FollowDec 01, 2025 18:17:3310
Report
DSDM Seshagiri
FollowDec 01, 2025 18:17:108
Report
DSDM Seshagiri
FollowDec 01, 2025 18:16:4510
Report
AMAnurag Mishra
FollowDec 01, 2025 18:16:15Delhi, Delhi:कार में बैठकर टॉप गियर में सहारनपुर जाते हुए एक
8
Report
9
Report
AMAnurag Mishra
FollowDec 01, 2025 18:16:0510
Report
DSDM Seshagiri
FollowDec 01, 2025 18:15:520
Report
CRCHANDAN RAI
FollowDec 01, 2025 18:15:410
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowDec 01, 2025 18:15:240
Report
110
Report
IAImran Ajij
FollowDec 01, 2025 18:03:3057
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowDec 01, 2025 18:03:1193
Report
VKVIKRANT KUMAR
FollowDec 01, 2025 18:02:5597
Report