Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271122

Gonda - ब्लॉक मुख्यालय पर दिव्यांग व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया

Jan 19, 2025 06:39:32
Telia Kot, Uttar Pradesh

कौड़िया, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कंपनी के तत्वाधान में शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर 64 दिव्यांग व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. क्षेत्र के सभी दिव्यांग जनों को सूचना न होने के कारण उपस्थिति बहुत कम रही . भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कंपनी से आए चिकित्सक डॉ अविनाश सिंह एवं डॉ आनंद सिंह ने सामूहिक रूप से बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए 64 दिव्यांग व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. संस्था द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने वाले दिव्यांग जनों को उनके आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा . चिकित्सकों ने बताया कि इसके प्रचार प्रसाद के लिए एडीओ समाज कल्याण, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत व सचिव के माध्यम से लोगों को सूचना दी गई ।  

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Jan 28, 2026 11:57:16
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर जिला अस्पताल में शुरू होगा पेपरलेस इलाज, घर बैठे पर्चा जेनरेट कर मरीज कर सकेंगे उपचार, अब लाइन नहीं। सहारनपुर SDH जिला अस्पताल में अब ओपीडी पंजीकरण से लेकर वार्डों में भर्ती मरीजों का पूरा ब्योरा ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को अपग्रेड किया जा रहा है। नई व्यवस्था से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और साथ ही अधिकारी भी अस्पताल की मॉनिटरिंग आसानी से कर सकेंगे। 320 बेड वाले SDH जिला अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में एक हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के दायरे को बढ़ाते हुए अब चिकित्सकों के परामर्श को कंप्यूटर पर ऑपरेटर के माध्यम से दर्ज करने की व्यवस्था शुरू की है। इससे इलाज पूरी तरह पेपरलेस हो जाएगा और मरीजों को पुराने पर्चे व अन्य कागजात संभालकर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले डॉक्टरों को लखनऊ में इस सिस्टम की ट्रेनिंग दी गई थी। जल्द ही सहारनपुर जनपद के डॉक्टरों और कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद यह व्यवस्था पूरी तरह लागू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के तहत मरीज घर बैठे ही अपना पर्चा जनरेट कर सकेंगे, डॉक्टर का नाम चुनकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे और पर्चा जनरेट कर सीधे अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। इससे लाइन में लगने की परेशानी खत्म होगी और मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। बाइट... प्रवीण कुमार सीएमओ
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jan 28, 2026 11:54:58
Ratlam, Madhya Pradesh:अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला सुरक्षा एवं पुलिस कल्याण के अतिरिक्त प्रभार पर नियुक्त स्पेशल एडीजी अनिल कुमार बुधवार को रतलाम पहुँचे। दौरे के दौरान उन्होंने महिला थाना का निरीक्षण किया और जिले में दर्ज महिला संबंधी अपराधों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान स्टाफ की कमी सामने आने पर उन्होंने एसपी अमित कुमार को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा में डीजी अनिल कुमार ने स्वीकार किया कि फील्ड ड्यूटी में पुलिस बल की कमी एक बड़ी चुनौती है। वहीं रतलाम के बाछड़ा डेरों में अभियान चलाकर लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल को कठिन लेकिन संभव बताया। उन्होंने मुस्कान अभियान के तहत प्रदेश और रतलाम में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही महिला अपराधों की प्रभावी जांच के लिए विशेष व्यवस्थाएँ लागू करने और जांच अधिकारियों की रैंक में बदलाव का अधिकार एसपी को देने की बात कही。
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Jan 28, 2026 11:54:42
Karnal, Haryana:हरियाणा में एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश सामने आई है। करनाल सहित कई जिलों के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। एहतियातन स्कूल प्रबंधन ने तुरंत बच्चों की छुट्टी कर दी। सूचना मिलते ही घबराए अभिभावक अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे, वहीं पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्कूल परिसरों के बाहर सुरक्षा घेरा बना लिया। संदिग्ध वाहनों और लोगों की लगातार जांच की जा रही है। स्कूल प्रशासन ने क्या कदम उठाए : स्कूल शिक्षक पारवीन कुमार ने बताया कि सुबह जब स्कूल का आधिकारिक ई मेल चेक किया गया तो उसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। संदेश को हल्के में न लेते हुए तुरंत साइबर क्राइम विभाग को सूचित किया गया और स्थानीय थाने को भी जानकारी दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बिना देरी किए बच्चों की छुट्टी करने का फैसला लिया। अभिभावकों को सूचना भेजकर सभी छात्रों को सुरक्षित उनके घर रवाना किया गया। स्कूल प्रशासन ने साफ कहा कि बच्चों की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। संदेश मिलते ही घबराए अभिभावक : स्कूल से आया एक छोटा-सा मैसेज ही अभिभावकों के लिए चिंता की बड़ी वजह बन गया।अभिभावक नीतू ने बताया कि जैसे ही स्कूल से बच्चों को तुरंत लेने का संदेश मिला, वे बिना देर किए स्कूल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि ऐसे मैसेज मिलते ही घबराहट होना स्वाभाविक है, क्योंकि बात बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी होती है। एक अन्य अभिभावक सुमित ने भी यही चिंता जताई। उनका कहना था कि स्कूल की तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, सिर्फ बच्चों को जल्दी लेने के लिए कहा गया। ऐसे हालात में हर माता-पिता के मन में डर बैठ जाता है। पुलिस ने संभाला मोर्चा : मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर तैनात हो गई।पुलिस कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि सुबह से ही पुलिस बल स्कूलों के बाहर मौजूद है। हर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना मिली है, लेकिन यह कॉल, मैसेज या ईमेल के जरिए आई है — इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पहले भी आ चुके हैं ऐसे ईमेल : सूत्रों के अनुसार, करनाल के 3 से 4 स्कूलों को ऐसे धमकी भरे ईमेल मिले हैं। हाल के दिनों में हरियाणा के अलग-अलग जिलों के स्कूलों को भी इसी तरह के संदेश मिलने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे प्रशासन और अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल पुलिस और साइबर टीमों ई-मेल की जांच में जुटी हैं। जब तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो जाती, स्कूलों में सतर्कता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Jan 28, 2026 11:54:24
Agar, Madhya Pradesh:एंकर — आगर मालवा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी अंतर्राज्यीय कार्रवाई को अंजाम देते हुए एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री और तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ, केमिकल, हथियार और मशीनरी जप्त की गई है। वीओ— इस बड़े ऑपरेशन की शुरुआत 20 जनवरी 2026 को हुई, जब कोतवाली आगर पुलिस ने आगर सुसनेर रोड के आमला क्षेत्र से फैजान नामक तस्कर को धर दबोचा। आरोपी के पास से 330 ग्राम एमडी ड्रग्स, जिसकी कीमत करीब 33 लाख रुपये, और एक मोबाइल फोन जप्त किया गया था। पूछताछ में हुए खुलासों ने पुलिस को सीधे राजस्थान के ड्रग नेटवर्क तक पहुँचा दिया। वीओ— आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली कि ड्रग्स की सप्लाई राजस्थान के झालावाड़ जिले से की जा रही थी। इसके बाद 28 जनवरी की रात, आगर मालवा पुलिस ने 80 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ जिले की सीमा के समीप ग्राम घाटाखेड़ी, थाना डग, जिला झालावाड़ में एक साथ दबिश दी। वीओ— इस कार्रवाई में ड्रग नेटवर्क से जुड़े दो बड़े आरोपी—शाहीर खान और मुनव्वर खान उर्फ राजा मौके से गिरफ्तार किए गए। पुलिस को यहां से ड्रग फैक्ट्री का पूरा सेटअप मिला। पुलिस ने कार्यवाही में 1 किलो स्मैक, 2 किलो एमडी ड्रग्स, 2 किलो केटामाइन, 25 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, ड्रग निर्माण की मशीनें, 7 मोबाइल फोन, हथियार और फर्जी नंबर प्लेट जप्त की है। जप्त माल की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आँकी गई है। बाइट - विनोद कुमार सिंह, एसपी आगर वीओ— बताया गया कि पूरे ऑपरेशन के दौरान राजस्थान पुलिस के तालमेल रखा गया। कानून-व्यवस्था को लेकर हर स्तर पर सतर्कता बरती गई और सुबह से पहले पूरी कार्रवाई को बिना किसी परेशानी के सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 28, 2026 11:52:27
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। गोंडा जिले के अदम गोंडवी मैदान में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक विराट हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन जी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंची सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सुबुही खान ने हिंदुत्व के बारे में और हिंदू समाज के बारे में एक करने को लेकर के लोगों को अपने-अपने संबोधन के माध्यम से जागरूक किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुबुही खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 7 भारत विरोधी मानसिकताएं भारत के खिलाफ इस समय कम कर रही हैं एक्टिव होकर वह कैसे एक हो जाती है कैसे लोगों को बनती है उसका एक अलग चिंतन है। अगर अपने देश की प्रकृति को बचाना है भाषा क्षेत्र जाति और संप्रदाय में नहीं बाटना है। वही मीडिया से बात करते हुए सुबुही खान ने प्रयागराज में शंकराचार्य के साथ में विवाद को लेकर कहा कि शंकराचार्य का बहुत ही बड़ा पद होता है और मैं उत्तर प्रदेश की बेटी हूं। सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों और मूल्यों को मैंने बहुत अच्छे से देखा है। मुझे नहीं लगता कि वह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जो इस बड़े पद पर बैठा है उसके साथ कुछ गलत होने देंगे। जितनी पाकिस्तान की आबादी है उतना बड़ा उत्तर प्रदेश है आप उत्तर प्रदेश को एक देश मान लीजिए अगर कहीं छोटी बड़ी गलतियां हो जाती हैं तो इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को दोषी ठहरता या तो मूर्खता है। यह तो किसी को अपना निजी हित साधन है उनका टारगेट करना वह उत्तर प्रदेश में हमेशा होता चला आता रहा है। हिंदू पूजा पद्धतियों का एक संघ है एक ही घर में दो चार अलग-अलग भगवान की पूजा हो सकती है। सबके आराध्या अलग-अलग हो सकते हैं आपस में लड़ाई नहीं है अपने लिए अभिमान और दूसरे के लिए सम्मान यह सनातन संस्कृति है। कहीं बाजार वाद में एक देश दूसरे देश को मार रहा है कहीं अलगाववाद, कट्टरवाद और आतंकवाद से लोग ग्रसित हैं। तुम मुझे लगता है कि हिंदू वैल्यू सिस्टम जो है सनातन वैल्यू सिस्टम जो है वही ना ही सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व को इन समस्याओं से बाहर निकलेगा। मैं तो कह रही हूं कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को हिंदू और सनातन प्रिंसिपल वैल्यू को अपनाना होगा। बाइट- सुबुही खान- वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट व RSS
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Jan 28, 2026 11:52:07
Moradabad, Uttar Pradesh:मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के स्टेज पर अपनी कॉमेडी का जलवा बिखेर चुके यूट्यूबर एवं कॉमेडियन उस्मान भारती का मुरादाबाद में विवाद, बिरयानी की दुकान पर बिरयानी खाते वक्त यूट्यूबर और उसकी टीम के साथ युवकों ने की अभद्रता एवं मारपीट, गुस्साई यूट्यूबर टीम की युवतीयों और भीड़ ने छेड़छाड़ के आरोप में बीच सड़क युवक की करी जमकर पिटाई, आरोपी को ठेला रिक्शा पर बैठाकर पीटते हुए युवक युवती लेकर पहुंचे थाने, आरोपी युवक की पिटाई कर थाने लेजाते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ठेला रिक्शा पर बैठा है जिसे साइड में चल रही एक युवती ने पकड़ रखा है और कभी उस आरोपी युवक को लड़की से छेड़खानी करेगा कहकर लड़की मारती हुई दिखाई दे रही तो कभी कई युवक पिटाई करते हुए दे रहे दिखाई, जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर उस्मान भारती अपनी टीम के साथ बिरयानी की दुकान पर बिरयानी खा रहा था तभी वहां खड़े अन्य युवकों के कमेंट्स करने हुए झगड़ा, पहले उस्मान भारती और उसकी टीम के साथ हुई मारपीट फिर टीम की लड़कियों और लड़को ने भीड़ के साथ मिलकर की आरोपी युवक की पिटाई, मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह बोले अभी स्पष्ट रूप से छेड़खानी की बात नहीं आयी सामने, एसपी सिटी की माने कुछ यूट्यूबर लड़के लड़कियां रील बनाने को किसी चाट की दुकान पर चाट खा रहे थे जहाँ उनके इमरान नाम के युवक से दूसरे पक्ष के फेजान और शमी से कहासूनी और मारपीट हुई, एसपी के अनुसार यूट्यूबरों को थाने ले आया गया है जाँच कर कार्यवाही की जायेगी। मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के बुध बाजार का मामला।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Jan 28, 2026 11:51:29
Bhagalpur, Bihar:एंकर - भागलपुर में सवर्ण आयोग की समीक्षा बैठक उस वक्त पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गई, जब बैठक तथ्यविहीन हो गया समय से पहले हंगामा हो गया। समीक्षा भवन में आयोजित प्रमंडल स्तरीय बैठक में नेतृत्व उच्च जातियों के विकास के लिए बने आयोग के सदस्य राजकुमार सिंह कर रहे थे। बैठक में भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बैठक में ईडब्ल्यूएस की स्थिति पर चर्चा हो रही थी। सवर्ण समाज के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में बैठक में शामिल हुए थे। बैठक की कार्यवाही सामान्य रूप से चल ही रही थी कि तभी राजनीतिक दलों से आए कुछ प्रतिनिधियों ने यूजीसी कानून का मुद्दा उठाया। उनका आरोप था कि उन्हें इसी विषय पर चर्चा के लिए बुलाया गया था, लेकिन बैठक में न तो यूजीसी कानून पर कोई चर्चा कराई गई और न ही उन्हें अपनी बात रखने का अवसर मिला। इसी बात को लेकर नाराज़गी धीरे-धीरे हंगामे में तब्दील हो गई। बैठक के भीतर तीखी नोकझोंक के बाद कई लोग विरोध जताते हुए बैठक के बीच से ही बाहर निकल गए। बाहर निकलते ही प्रदर्शन शुरू हो गया और यूजीसी कानून के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी कानून को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की और सरकार पर उनकी आवाज़ दबाने का आरोप लगाया। हंगामे की वजह से कुछ समय के लिए बैठक की कार्यवाही प्रभावित रही और समीक्षा भवन के बाहर तनावपूर्ण माहौल बन गया। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासनिक अधिकारी सतर्क दिखे और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। वहीं इस पूरे मामले पर आयोग के सदस्य राजकुमार सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में लगातार प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठकें आयोजित की जा रही हैं और भागलपुर में यह आठवीं बैठक है। उन्होंने बताया कि बैठक में आए सुझावों और विचारों को संकलित कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। फिलहाल सवर्ण आयोग की इस बैठक में हुए हंगामे के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल बनी हुई है और यूजीसी कानून को लेकर उठे विरोध ने राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज कर दी है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jan 28, 2026 11:50:54
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत और पश्चिम यूपी को हिंडन नदी के प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए बागपत के युवकों की अनोखी पहल सामने आई है। बागपत के तीन युवक मास्क लगाकर पैदल यात्रा पर निकले हैं, ताकि लोगों को नदी प्रदूषण के खतरे के प्रति जागरूक किया जा सके। बताया जा रहा है कि हिंडन और कृष्णा नदी का पानी लगातार दूषित होता जा रहा है, जिसके चलते बागपत के दर्जनभर गांवों में कैंसर, हेपेटाइटिस-सी और अन्य गंभीर बीमारियां फैलने का आरोप लगाया जा रहा है। युवकों की यह जागरूकता पदयात्रा बड़ौत से होकर गुजरी, जहां उन्होंने आमजन से नदियों को प्रदूषण से बचाने और स्वच्छता बनाए保持 की अपील की। अब बड़ा सवाल यही है कि क्या प्रशासन इस चेतावनी को गंभीरता से लेगा… या यूं ही बहती रहेंगी ज़हर बन चुकी।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jan 28, 2026 11:50:29
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र में मनाई जाएगी राज्य स्तरीय संत गुरु रविदास जी की जयंती,कार्यक्रम स्थल का राज्य मंत्री कृष्ण लाल पवार ने किया निरीक्षण,कहा- मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करेंगे मुख्य रूप से शिरकत कुरुक्षेत्र :- जिला कुरुक्षेत्र के गांव उमरी के समीप संत गुरु रविदास जी की राज्य स्तरीय जयंती समारोह 31 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी। वही आज कार्यक्रम स्थल का हरियाणा के राज्य मंत्री कृष्ण लाल पवार और पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने निरीक्षण किया है। राज्य मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि 31 जनवरी को संत गुरु रविदास जी की राज्यस्तरीय जयंती समारोह मनाई जाएगी। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। और इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से सर्व समाज के लोग पहुंचेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top