Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271502

Gonda - संविधान गौरव अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम, भाजपा नगर अध्यक्ष ने किया संबोधित

Jan 17, 2025 03:11:09
Colonelganj, Uttar Pradesh

भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष गिरी के नेतृत्व में जिला नेतृत्व से निर्देशित संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत करनैलगंज नगर के काशीराम कॉलोनी एवं घोषी पुरवा गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के विषय के बारे में चर्चा हुई ,साथ ही नगर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सदैव संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर का सम्मान करती है और करती रहेगी, साथ ही उन्होंने विपक्ष के द्वारा की गई टिप्पणी पर भी जमकर हमला बोला।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVaibhav Sharma
Jan 28, 2026 14:01:06
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में बदहाल स्थिति में हो रही कई कॉलोनियों को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बुधवार को गाजियाबाद नगर निगम को हस्तांतरण कर दिया है, जिससे इन कॉलोनियों का विकास हो सकें। नगर निगम यहां की टूटी हुई सड़के और सीवरेज की व्यवस्था को ठीक करेगा। जीडीए ने व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए इन कॉलोनियों से जुड़े सभी दस्तावेज भी नगर निगम को हैंडोवर कर दिए है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने गाजियाबाद नगर निगम को स्वर्णजयंतीपुरम, कर्पूरीपुरम (बी-ब्लॉक), भाऊराव देवरस (केए- ब्लॉक एवं केबी- ब्लॉक) प्रताप विहार, गोविन्दपुरम (सी.पी. ब्लॉक), राजनगर एक्सटेंशन मुख्य बंधा रोड और मधुबन बापूधाम स्थित 56 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को हस्तांतरण कर दिया है। यह सम्पूर्ण हस्तांतरण गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की समस्त टीम एवं नगर निगम की समस्त टीम की उपस्थिति में आपसी सहमति के साथ किया गया। इन कॉलोनियों के विकास के लिए 66 करोड़ 32 लाख रुपए की धनराशि नगर निगम को उपलब्ध कराएगा। फरवरी माह में लगभग 33.16 करोड़ की धनराशि नगर निगम को प्रदान की जायेगी, जबकि शेष लगभग 33.16 करोड़ की धनराशी मार्च माह में नगर निगम को दी जाएगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर ने बताया कि इस वित्तीय सहयोग से संबंधित क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, सड़क अनुरक्षण, सीवरेज एवं जल निकासी प्रबंधन, हरित विकास, यातायात व्यवस्था तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। विशेष रूप से 56 एमएलडी एसटीपी के प्रभावी संचालन से सीवरेज निस्तारण होगा और जल प्रदूषण नियंत्रण में सहायता मिलेगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उद्देश्य केवल नई योजनाओं का विकास ही नहीं, बल्कि विकसित परिसंपत्तियों को सक्षम निकायों को सौंपते हुए स्थायी, उत्तरदायी एवं नागरिक-हितैषी शहरी प्रबंधन सुनिश्चित करना है। प्राधिकरण भविष्य में भी इसी प्रकार योजनाबद्ध एवं समन्वित प्रयासों के माध्यम से शहर के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध रहेगा.
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Jan 28, 2026 14:00:53
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र की आत्महत्या के मामले में नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में फरार चल रहे सुधांशु उर्फ शेखर (निवासी बक्सर, बिहार) और रोहित भाटी (निवासी कैमराला, दादरी) को आईआईएमटी तिराहा से गिरफ्तार किया। ये दोनों आरोपी उस हॉस्टल के वार्डन थे, जहां छात्र ने आत्महत्या की थी। यह घटना 23/24 जनवरी की रात नॉलेज पार्क-3 स्थित एक हॉस्टल में हुई थी। बीटेक छात्र उदित सोनी ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस जांच के अनुसार, उदित सोनी अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर हॉस्टल लौटा था। इसके बाद वार्डन और अन्य लोगों ने कथित तौर पर उससे अवैध वसूली की और मारपीट भी की। इस घटना से क्षुब्ध होकर उदित अपने कमरे में गया और फिर चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। उदित सोनी के पिता की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा。
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Jan 28, 2026 13:59:18
Kannauj, Uttar Pradesh:कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में यूजीसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। आपको बताते चले कि आज बुधवार सवर्ण समाज के लोग सौरिख के हरिभानपुर स्थित शंकर जी के मंदिर के पास हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और UGC के विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें ओम चौबे अभिषेक सरकार विनीत ठाकुर, विकी दुबे, रमाकांत दुबे, छोटू ठाकुर, संजय चौबे, ध्रुव त्रिपाठी, अमित, जितेंद्र सिंह बैस ठाकुर आदि एकत्र होकर यूजीसी के विरोध को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा अगर यह वापस ना आए दिया गया तो आगे और तैयारी की जाएगी । कल दिन 29 तारीख को डीएम साहब को ज्ञापन सोपा जाएगा जिसमें छेत्री श्रवण समाज के लोग एकत्र होंगे और पहली तारीख को धरना पर बैठेंगे। इस अवसर पर अभिषेक सरकार, अमित दुबे, ध्रुव त्रिपाठी, संजय बैस, विनीत बैस, ओमी चौबे, रजनेश सिंह, हिमांशु सिंह, वैभव सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, समर सिंह , नागेंद्र सिंह, गोविन्द चौहान, योगेंद्र बैस आदि लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 13:58:29
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 13:55:44
Saraiya, Uttar Pradesh:लखनऊ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में योजना भवन में सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मीडिया को बताया कि सुबह उन्हें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान दुर्घटना में दुखद निधन की खबर मिली। उन्होंने पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश का लक्ष्य 3 करोड़ ग्रामीण गरीब परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बढ़ाकर एक करोड़ लखपति दीदी किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेरणा कैंटीन का आकार बढ़ाया जाएगा और उत्पादों को बेचने के लिए अन्य प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक परिसरों में खाली जगह में स्टॉल बनवाकर दीदियों को उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे व्यापार कर सकें। उन्होंने कहा कि "एक जनपद एक उत्पाद" के बाद अब "एक जनपद एक व्यंजन" योजना भी शुरू की गई है, जिसके तहत प्रत्येक जिले में ऐसा दुकान बनाया जाएगा जहां सभी 75 जिलों के उत्पाद और व्यंजन उपलब्ध होंगे। उन्होंने "विकसित भारत" के लक्ष्य पर जोर दिया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश यूरोपीय संघ के साथ भारत के खुले व्यापार समझौते का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि उत्तर प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद भी यूरोप के बाजारों में बेचे जा सकेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत 826 विकास खंडों में 5 करोड़ रुपये की लागत वाली इकाइयां स्थापित की जाएंगी, जिनमें 35% सब्सिडी और 90% सौर सब्सिडी होगी। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में 80,000 महिलाएं "बल्नी दुग्ध प्रोड्यूसर कंपनी" के साथ जुड़ी हुई हैं, और ऐसी और कंपनियां 18 मंडलों में स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए टेक होम राशन प्लांट (टीएचआर प्लांट) में 202 से अधिक इकाइयां हैं, जिनमें से 40 में 90% सौर सब्सिडी दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि शेष इकाइयों को भी सौर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए या अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन पैसा भेजने की सुविधा दी जाएगी ताकि पूरा पैसा उनके खातों में पहुंचे। उन्होंने ई-रिक्शा चलाने वाली दीदियों के लिए चार्जिंग की समस्या का समाधान करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विधायक निधि के पैसे 45 दिनों के भीतर स्वीकृत किए जाएं ताकि विकास कार्य समय पर शुरू हो सकें। उन्होंने हर तीन महीने में "दिशा" बैठकों का आयोजन करने और ग्राम चौपालों को नियमित रूप से आयोजित करने का भी निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इनक्यूबेशन सेंटर, जहां ब्रांडिंग और पैकेजिंग का काम होगा, स्वयं सहायता समूहों को सौंपे जाएंगे। उन्होंने अमृत सरोवरों को हरा-भरा रखने और उनमें पानी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री ने "विकसित भारत" और "स्मार्ट गांव" के लक्ष्य पर जोर दिया, यह कहते हुए कि यह अधिनियम गांवों के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 13:50:31
Saraiya, Uttar Pradesh:अपडेट लखनऊ प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में योजना भवन में सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मीडिया को बताया कि सुबह उन्हें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान दुर्घटना में दुखद निधन की खबर मिली। उन्होंने पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश का लक्ष्य 3 करोड़ ग्रामीण गरीब परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बढ़ाकर एक करोड़ लखपति दीदी किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेरणा कैंटीन का आकार बढ़ाया जाएगा और उत्पादों को बेचने के लिए अन्य प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक परिसरों में खाली जगह में स्टॉल बनवाकर दीदियों को उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे व्यापार कर सकें। उन्होंने कहा कि "एक जनपद एक उत्पाद" के बाद अब "एक जनपद एक व्यंजन" योजना भी शुरू की गई है, जिसके तहत प्रत्येक जिले में ऐसा दुकान बनाया जाएगा जहां सभी 75 जिलों के उत्पाद और व्यंजन उपलब्ध होंगे। उन्होंने "विकसित भारत" के लक्ष्य पर जोर दिया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश यूरोपीय संघ के साथ भारत के खुले व्यापार समझौते का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि उत्तर प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद भी यूरोप के बाजारों में बेचे जा सकेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत 826 विकास खंडों में 5 करोड़ रुपये की लागत वाली इकाइयां स्थापित की जाएंगी, जिनमें 35% सब्सिडी और 90% सौर सब्सिडी होगी। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में 80,000 महिलाएं "बल्नी दुग्ध प्रोड्यूसर कंपनी" के साथ जुड़ी हुई हैं, और ऐसी और कंपनियां 18 मंडलों में स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए टेक होम राशन प्लांट (टीएचआर प्लांट) में 202 से अधिक इकाइयां हैं, जिनमें से 40 में 90% सौर सब्सिडी दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि शेष इकाइयों को भी सौर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए या अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन पैसा भेजने की सुविधा दी जाएगी ताकि पूरा पैसा उनके खातों में पहुंचे। उन्होंने ई-रिक्शा चलाने वाली दीदियों के लिए चार्जिंग की समस्या का समाधान करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विधायक निधि के पैसे 45 दिनों के भीतर स्वीकृत किए जाएं ताकि विकास कार्य समय पर शुरू हो सकें। उन्होंने हर तीन महीने में "दिशा" बैठकों का आयोजन करने और ग्राम चौपालों को नियमित रूप से आयोजित करने का भी निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इनक्यूबेशन सेंटर, जहां ब्रांडिंग और पैकेजिंग का काम होगा, स्वयं सहायता समूहों को सौंपे जाएंगे। उन्होंने अमृत सरोवरों को हरा-भरा रखने और उनमें पानी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री ने "विकसित भारत" और "स्मार्ट गांव" के लक्ष्य पर जोर दिया, यह कहते हुए कि यह अधिनियम गांवों के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा।
1
comment0
Report
DCDhruv Chaudhary
Jan 28, 2026 13:48:19
Noida, Uttar Pradesh:बजट सेशन में हमें उम्मीद है हरियाणा के हकों पर सरकार ध्यान देगी। मेरी मांग है कि - मैंने बड़ी मेहनत से हरियाणा के महम में अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, गोहाना में रेल कोच फैक्ट्री, AIIMS बाढ़सा में मेडिकल कॉलेज समेत 11 राष्ट्रीय संस्थान, गुड़गांव में इंडियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी जैसी परियोजनाओं को मंजूर कराया था, उन्हें आगे बढ़ाया जाए। कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा में 88 Km. मेट्रो का विस्तार हुआ, लेकिन 12 साल से एक इंच भी मेट्रो विस्तार नहीं हुआ, उस मेट्रो को भी आगे बढ़ाया जाए। कॉमनवेल्थ खेल 2030 की सह-मेजबानी के लिए हरियाणा को चयनित किया जाए। लेकिन हम नाउम्मीद इसलिए हैं, क्योंकि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 12 साल से हरियाणा के हितों को ठोकर मारने का काम किया है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jan 28, 2026 13:45:38
Azamgarh, Uttar Pradesh:हत्या के मुकदमे में कोर्ट ने एक परिवार के पांच लोगों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक पर 61500 रूपये का लगाया जुर्माना। जनपद आजमगढ़ की अदालत ने हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद एक ही परिवार के पांच लोगों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 61500 रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। जबकि पर्याप्त सबूत के अभाव में एक आरोपी को दोष मुक्त कर दिया। यह फैसला जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश पांडेय ने आज बुधवार को सुनाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा राजेश कुमार निवासी बड़ौदा खुर्द थाना जहानागंज की गांव के ही राजकुमार से जमीनी विवाद की रंजिश चल रही थी। इसी विवाद को लेकर 3 जनवरी 2023 की सुबह दस बजे राजकुमार उनके तीनों लड़के दीपक उर्फ अमित, मनीष उर्फ डंपी, सतीश उर्फ पंपी, राजकुमार की पत्नी आशा तथा एक रिश्तेदार अलका जो लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी आदि से लैस होकर राजेश के घर में घुस गये। सभी हमलावरों ने राजेश व उनकी पत्नी कौशल्या तथा राकेश व उनकी पत्नी बबीता को बुरी तरह से मारा पीटा। इस हमले में कौशल्या की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से जिला शासकीय अधिवक्ता तथा सहायक शासकीय अधिवक्ता ने कुल आठ गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी राजकुमार, दीपक उर्फ अमित, मनीष उर्फ डंपी, सतीश उर्फ पम्पी तथा आशा को आजीवन कारावास और प्रत्येक पर 61500 रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। वहीं पर्याप्त सबूत के अभाव में रिश्तेदार अलका को दोष मुक्त कर दिया।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Jan 28, 2026 13:37:26
Hisar, Haryana:एंकर - कहते हैं कि अगर इरादे फौलादी हों और सोच नई हो, तो गांव की पगडंडियों से निकलकर महामहिम राष्ट्रपति के दरबार तक का सफर तय करना नामुमकिन नहीं है। आज हम बात कर रहे हैं हरियाणा के हिसार जिले के मोडाखेड़ा गांव की रहने वाली एक साधारण महिला किसान की, जिन्होंने अपनी असाधारण उपलब्धि से ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। 56 वर्षीय सावित्री जांदू ने साबित कर दिया है कि खेती अब सिर्फ फसलों तक सीमित नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत अपनी कृषि भूमि पर 8 मेगावॉट क्षमता वाला सोलर पावर प्लांट स्थापित किया है। सावित्री जी की इस सफलता की गूंज दिल्ली तक सुनाई दी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया। महिला किसान सावित्री जांदू का कहना है कि राष्ट्रपति से मिलना बहुत सम्मान की बात रही। महिला किसान सावित्री जांदू के परिवार का कहना है कि उन्हें सावित्री पर गर्व है। उनके बेटे कुलदीप जांदू ने बताया कि जिस तरह से राष्ट्रपति ने उनकी मां सावित्री को उनके काम के लिए सम्मान के लिए चुना है, ऐसे में अब वह इसी खेत की भूमि पर इस सोलर प्लांट को और आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं। बाइट - सावित्री जांदू महिला किसान बाइट - कुलदीप जांदू सावित्री के बेटे पीटीसी -
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Jan 28, 2026 13:37:12
Noida, Uttar Pradesh:New Delhi, January 28: The Delhi High Court on Wednesday issued notice on a plea filed by Congress MP Karti Chidambaram challenging the framing of charges against him in the alleged Chinese Visa scam case being probed by the Central Bureau of Investigation (CBI). A single-judge bench of Justice Manoj Jain also issued notice on Chidambaram's application seeking a stay of further proceedings. The petition assails the trial court's order dated December 23, 2025, by which Chidambaram was directed to face trial. The plea contends that there is a complete absence of essential ingredients required to invoke Sections 8 and 9 of the Prevention of Corruption Act, as well as Section 204 of the Indian Penal Code. It has been argued that there is nothing on record to even remotely indicate any demand or acceptance of illegal gratification. Appearing on advance notice, the Special Public Prosecutor for the CBI sought a short date to file a brief reply and status report, which the court permitted. The High Court was informed that the next date before the trial court is February 4, when the matter is listed for admission and denial of documents. Senior Advocate Siddharth Luthra, along with Advocate Arshdeep Khurana, appearing for Chidambaram, submitted that the charge under Section 204 IPC relating to the destruction of documents or electronic records to prevent their production as evidence is wholly unsustainable and unsupported by any material on record. For context, charges have been framed against Chidambaram for criminal conspiracy, destruction of evidence, and offences under the Prevention of Corruption Act, including allegations of bribing a public servant and bribery by a commercial organisation. The High Court proceedings come after a series of recusals by different judges. Recently, Justice Girish Kathpalia recused himself from hearing Chidambaram's revision petition against the framing of charges. Prior to that, Justice Anup Jairam Bhambhani had recused on January 21, while Justice Swarna Kanta Sharma had stepped aside on January 15. In his plea, Chidambaram has stated that the trial court failed to appreciate that the material and documents on record present an entirely different picture. It is claimed that the alleged conspiracy was the brainchild of approver Vikas Makharia, who allegedly misused the permissible provision for re-use of project visas for personal gain and later sought to shift blame onto other accused. The petition further asserts that no public servant has been identified as having been influenced or sought to be influenced. Two public servants examined by the CBI have categorically stated that no attempt was made to influence them. The only other public servant named in the chargesheet, Adarsh Swaika, an officer posted at the Indian Embassy in Beijing, was neither investigated nor examined, as a sanction under Section 17A of the PC Act was declined on three occasions. The plea also challenges the trial court's observation that Sections 8 and 9 of the PC Act would apply even if the alleged bribe was paid for a legal act. According to the petitioner, this finding is contrary to the prosecution's own case that the alleged payment was made to secure permission for re-use of visas in violation of the Visa Manual. Earlier, the Rouse Avenue Court on December 23 framed charges against Karti Chidambaram and other accused persons in the case. Special Judge (CBI) Dig Vinay Singh had framed charges for criminal conspiracy and offences under the Prevention of Corruption Act. Charges were also framed against chartered accountant Bhaskar Raman. The case relates to alleged corruption in the renewal of visas of 263 Chinese officials. The CBI has alleged that a gratification of ₹50 lakh was paid by an accused firm for the renewal of visas earlier issued to Chinese nationals.
0
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Jan 28, 2026 13:36:37
Noida, Uttar Pradesh:महाराष्ट्र में हुये विमान हादसे पर बोले बिहार के उद्योग सह पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल, बिहार में उद्योग और हो रहें अपराधों पर कहीं बड़ी बात. पूर्णिया में हुए एक प्रेस वार्ता में बिहार सरकार के पथ निर्माण एवं उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने प्लेन हादसे में असामयिक निधन होने पर अजीत पवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि अजीत पावर महाराष्ट्र के राजनीति के एक स्तंभ थे । उनका इस कदर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को हिम्मत मिले ताकि उसका मुकाबला कर सके । साथ बिहार में उद्योग को लेकर भी कई बातें कही वहीं बिहार में हो रहें अपराधों पर भी नकेल कसने की बात कही और कहा की कोई भी अपराधी बच नहीं पायेगा, सरकार उसपर कड़ी कार्रवाही करने के लिये प्रतिबद्ध है,किसी भी सूरत में अपराधियों को नहीं बख्शा जायेगा. बियाडा को लेकर भी मंत्री ने कई बातें कहीं, कहा की बियाडा में गलत तरीके से जमीन अधिग्रहण को लेकर कई सूचनाएं मिल रहीं हैं जिसपर सरकार की नज़र है और जल्द इसपर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Jan 28, 2026 13:33:55
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर नगर आयुक्त की मनमानी के खिलाफ नगर निगम कर्मियों का घेराव, सैकड़ों ने किया धरना प्रदर्शन कानपुर में नगर निगम कर्मचारियों का बड़ा धरना प्रदर्शन देखने को मिला है। नगर आयुक्त की कथित मनमानी के खिलाफ नगर निगम कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। सैकड़ों की संख्या में नगर निगम कर्मचारी नगर निगम परिसर में एकत्र हुए और पूरे निगम का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। नगर निगम परिसर कर्मचारियों से पूरी तरह भरा नजर आया प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने नगर आयुक्त पर निजीकरण को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि बिना नगर निगम सदन में प्रस्ताव पास कराए नियमों में बदलाव किया गया, जो पूरी तरह गलत है। प्रदर्शकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे सड़क जाम और जेल भरो आंदोलन जैसे बड़े कदम उठाने को मजबूर होंगे। फिलहाल नगर निगम में कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top