Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271603

गोंडाः नीलगाय को बचाने के टक्कर में पेड़ से टकरायी पुलिस की गाड़ी, दो घायल

Dec 25, 2024 12:13:34
Bhourha Pure Ganga, Uttar Pradesh

गोंडा जिले के धानेपुर थाना के शुक्लागंज में बीती रात नीलगाय को बचाने के चक्कर में बलरामपुर जिले की पीआरवी डायल 112 अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर गई। इस हादसे में चालक होमगार्ड बृजेश शुक्ला, कांस्टेबल शशांक पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते ही धानेपुर थानाध्यक्ष सुनील सिंह पूरे पुलिस बल के साथ पहुंचकर दोनों घायलों को सीएचसी मुजेहना पहुंचाया। घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला मुख्यालय गोंडा रेफर कर दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 21, 2025 13:34:42
Barmer, Rajasthan:शादी के निमंत्रण पत्र पर पुलिस अफसर की फोटो, बाड़मेर में होने वाले एक विवाह समारोह का निमंत्रण पत्र इन दिनों चर्चा में है। आमतौर पर शादी के कार्ड पर देवी-देवताओं या राजनीतिक हस्तियों की तस्वीरें देखने को मिलती हैं, लेकिन इस कार्ड पर कोने में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और जोधपुर रेंज के पूर्व आईजी विकास कुमार की तस्वीर उनके नशा-विरोधी संदेश के साथ छापी गई है। हालांक यह विकास कुमार अब जोधपुर रेंज के आईजी नहीं हैं, लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान नशे और नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान का गहरा प्रभाव क्षेत्र के लोगों पर अभी भी दिखाई देता है। इस कार्ड को उसी प्रभाव और सम्मान की स्वाभाविक प्रतिक्रिया माना जा रहा है। आमतौर पर निमंत्रण पत्रों पर लोग अपनी पसंद की सामाजिक या राजनीतिक हस्तियों की तस्वीरें छपवाते हैं, लेकिन किसी पुलिस अधिकारी की तस्वीर का उपयोग विरले ही देखने को मिलता है। इसे समाज की ओर से नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के प्रति समर्थन और सम्मान के रूप में देखा जा रहा है। मारवाड़ क्षेत्र में शादी-ब्याह और मृत्यु संस्कारों में नशे (विशेषकर शराब और अफीम) पर होने वाला भारी खर्च लंबे समय से चिंता का विषय रहा है। कई परिवारों में यह व्यय लाखों रुपये तक पहुँच जाता है। ऐसे में नशे की सामाजिक बाध्यता को कम करने की दिशा में हुए प्रयासों के कारण इस बदलाव को लोग सकारात्मक रूप से ले रहे हैं। बाड़मेर निवासी मदनदान चारण ने अपनी पुत्रियों सोनिया और निर्मला के विवाह निमंत्रण पत्र पर यह संदेश प्रकाशित कर समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है।
19
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 21, 2025 13:34:00
Jaipur, Rajasthan:पर सरकार के 3 मंत्रियों ने साफ की स्थिति, डूंगरी बांध में 78 नहीं बल्कि 16 गांव ही प्रभावित हो रहे। जयपुर- पार्वती कालीसिंध राम सेतु प्रोजेक्ट के डूंगरी बांध से डूब क्षेत्र में 78 गांव नहीं, बल्कि 16 गांव प्रभावित होंगे। सरकार के तीन मंत्री किर्ओड़ी लाल मीणा, सुरेश सिंह रावत और जवाहर सिंह बेढम में स्थिति साफ की। पिछले कई दिनों से डूंगरी बांध से प्रभावित गांवों को लेकर आंदोलन किया जा रहा, जिसके बाद प्रभावित गांवों को लेकर स्थिति साफ की। डूब क्षेत्र 9 गांव के 2350 आबादी पूरी तरह से प्रभावित होगी, जबकि 7 गांवों की कुछ हिस्सा प्रभावित होगा। कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि विपक्ष पंचायत चुनाव से पहले राजनीति कर रहा है, लेकिन सरकार हमेशा किसानों के साथ है। डूब क्षेत्र को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ है। अब किसान किसी के भ्रम में ना पड़े। डूब क्षेत्र में ये गांव होंगे प्रभावित- बनास नदी के किनारे रेलवे लाइन तक बढ़ोलास, रेलवे ट्रैक से मोरेल नदी तक बिलोली और मोरेल जंक्शन से डूंगरी बांध तक 5 गांव जिसमें भूरी पहाड़ी, तालेड़ा, भावपुरा, डूंगरी, खिदरपुर जाडू गांव डूब क्षेत्र है। ये सभी गांवों को पूरी तरह से विस्तावित किया जाएगा। जबकि मोरेल नदी किनारे 4 गांव जिसमें सामोली, सांकला, हाड़ौती, बडोडा, सपोटरा के नाले के किनारे 4 गांव जिसमें रूपपुरा, पदमपुरा, एकट और किराडी गांव प्रभावित होंगे। इन्हें सरकार विस्थापित करेगी। डूंगरी बांध की पहले भराव क्षमता 230 मीटर थी, लेकिन अब इसे घटाकर 220 मीटर रखी गई है। लेकिन इसमें पानी 220 मीटर तक रखा जाएगा। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का कहना है डूंगरी बांध निर्माण से सवाई माधोपुर, करौली जिलों में मोरेल नदी, बनास नदी के तटों पर नीचे के स्तर पर आबादी और गांव प्रभावित होंगे, जो वर्तमान में भी बनास और मोरेल में बढ़ाकर के दौरान पहले से प्रभावित होते है। बांध निर्माण से प्रभावित 4 गांव तालेड़ा, भावपुर, डूंगरी, खिदरपुर, जाडू रणथंभौर टाइगर रिवर्ज और कैलादेवी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में है। विस्थापित आकंडे जारी कर सरकार के तीन मंत्रियों ने साफ किया है कि 78 का आकंडा सफेद झूठ है। सिर्फ 16 गांव प्रभावित होंगे। मंत्रियों ने किसानों के कहा है कि स्थिति बिल्कुल साफ है। विपक्ष अंधेरे में तीर ना चलाए।
88
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 21, 2025 13:33:43
Jaipur, Rajasthan:BPKC पर सरकार के 3 मंत्रियों ने साफ की स्थिति, डूंगरी बांध में 78 नहीं बल्कि 16 गांव ही प्रभावित हो रहे. जयपुर ERCP यानि पार्वती कालीसिंध परियोजना को लेकर आज सरकार के तीन मंत्रियों की प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें डूब क्षेत्र में आ रहे गांवों को लेकर स्थिति साफ की. इसके साथ मंत्रियों ने विपक्ष को लेकर सफेद झूठ फैलाने का निशाना साधा. आखिरकार सरकार के 3 मंत्रियों ने राम सेतु परियोजना को लेकर क्या स्थिति स्पष्ट की, देखे इस रिपोर्ट में. पार्वती कालीसिंध राम सेतु प्रोजेक्ट के डूंगरी बांध से डूब क्षेत्र में 78 गांव नहीं, बल्कि 16 गांव प्रभावित होंगे. सरकार के तीन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, सुरेश सिंह रावत और जवाहर सिंह बेढम में स्थिति साफ की. पिछले कई दिनों से डूंगरी बांध से प्रभावित गांवों को लेकर आंदोलन किया जा रहा, जिसके बाद प्रभावित गांवों को लेकर स्थिति साफ की. डूब क्षेत्र 9 गांव के 2350 आबादी पूरी तरह से प्रभावित होगी, जबकि 7 गांवों की कुछ हिस्सा प्रभावित होगा. कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि विपक्ष पंचायत चुनाव से पहले राजनीति कर रहा है, लेकिन सरकार हमेशा किसानों के साथ है. डूब क्षेत्र को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ है. अब किसान किसी के भ्रम में ना पडे. डूब क्षेत्र में ये गांव होंगे प्रभावित- बनास नदी के किनारे रेलवे लाइन तक बढोलास, रेलवे ट्रैक से मोरेल नदी तक बिलोली और मोरेल जंक्शन से डूंगरी बांध तक 5 गांव जिसमें भूरी पहादी, तालेड़ा, भावपुरा, डूंगरी, खिदरपुर जाडू गांव डूब क्षेत्र है. ये सभी गांवों को पूरी तरह से विस्तावित किया जाएगा. जबकि मोरेल नदी किनारे 4 गांव जिसमें सामोली, सांकला, हाड़ौती, बडोडा, सपोटरा के नाले के किनारे 4 गांव जिसमं रूपपुरा, पदमपुरा, एकट और किराडी गांव प्रभावित होंगे. इन्हें सरकार विस्थापित करेगी. डूंगरी बांध की पहले भराव क्षमता 230 मीटर थी, लेकिन अब इसे घटाकर 220 मीटर रखी गई है. लेकिन इसमें पानी 220 मीटर तक रखा जाएगा. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का कहना है डूंगरी बांध निर्माण से सवाई माधोपुर, करौली जिलों में मोरेल नदी, बनास नदी के तटों पर नीचे के स्तर पर आबादी और गांव प्रभावित होंगे, जो वर्तमान में भी बनास और मोरेल में बढ़ाकर के दौरान पहले से प्रभावित होते है. बांध निर्माण से प्रभावित 4 गांव तालेड़ा, भावपुर, डूंगरी, खिदरपुर, जाडू रणथम्भौर टाइगर रिवर्ज और कैलादेवी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में है. विस्थापित आकंडे जारी कर सरकार के तीन मंत्रियों ने साफ किया है कि 78 का आकंडा सफेद झूठ है. केवल 16 गांव प्रभावित होंगे. मंत्रियों ने किसानों के कहा है कि स्थिति बिल्कुल साफ है. विपक्ष अंधेरे में तीर ना चलाए.
49
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 21, 2025 13:33:23
72
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 21, 2025 13:33:13
Damoh, Madhya Pradesh:शराब के अवैध अड्डों और आहातों पर चला बुलडोजर, थाना प्रभारी ने हटवाए अड्डे.. दमोह जिले में शराब और शराबखोरी को लेकर चिंता जताई जा रही है तो इस वजह से आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है। इन गतिविधियों का बड़ा केंद्र शराब के अवैध अड्डे और गैर कानूनी तौर पर चल रहे अहाते प्रमुख माने जाते हैं जहां शराबी शराब पीते हैं और फिर उत्पात मचाते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर अब पुलिस हरकत में आई है और कार्यवाही शुरू की गई है। जिले के हटّا में बस स्टैंड के पास कुछ ऐसा ही बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है जब पुलिस ने इन अहातों को बुलडोजर से गिराने का काम किया है, हटّا थाना प्रभारी ने कस्बे का निरीक्षण करने के बाद देखा कि बस स्टैंड पर शराब के अवैध अड्डे चल रहे हैं और उनकी आड़ में बाकी लोग भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किए हुए हैं तो उन्होंने ये बड़ा एक्शन लिया है। थाना प्रभारी की माने तो इन अड्डों से अवैध गतिविधियां चल रही थी और शहर का माहौल भी बिगड़ने की संभावना थी लिहाजा उन्हें हटाया गया है और अब ऐसे लोग सतर्क हो जाएं वरना उन पर कड़ी कार्यवाही भी होगी।
83
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 21, 2025 13:32:38
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर में आतंकवादी हमले जैसी मॉक ड्रिल पुष्कर(अजमेर) पुष्कर में आतंकवादी हमले जैसी मॉक ड्रिल एर्ट टीम के 22 कमांडो को पुष्कर के खबाद हाउस में दो आतंकवादियों के घुसने और तीन इजरायली पर्यटकों को बंधक बनाने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इजरायली धर्मस्थल बेदखबाद को चारों ओर से घेर लिया गया। एक के बाद एक कमांडो खबाद हाउस में प्रवेश कर गए और आतंकवादियों को ढेर कर इजरायली पर्यटकों को सुरक्षित छुड़वा लिया गया। दरअसल यह पूरी कार्यवाही एक मॉकड्रिल थी। मॉकड्रिल के दौरान प्रभारी ताराचंद सांखला ने बताया कि दिल्ली में हुए आतंकवादी धमाकों के बाद से देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। इसी के चलते एडीजी दिनेश एमएन और आईजी विकास कुमार, एसपी राजकुमार के निर्देशन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके चलते कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि पुष्कर के खबाद हाउस में दो आतंकवादी घुस गए हैं और इजरायली पर्यटकों को बंधक बना लिया गया है। 22 कमांडोज के दल ने तत्परता दिखाई और मॉक ड्रिल को अंजाम दिया। पुष्कर थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि बेदखबाद की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए अजमेर से एर्ट और एटीएस के टीम ने मिलकर इस ड्रिल को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की तैयारी से सुरक्षा व्यवस्थाओं में तालमेल और सहयोग बढ़ता है, ताकि सुरक्षा इंतजाम मुकम्मल किए जा सकें। पुष्कर कस्बा वर्षों से आतंवादियों के निशाने पर रहा है। तीर्थ नगरी पुष्कर में विश्व के एकमात्र चतुर्मुख ब्रह्मा मंदिर के साथ राजस्थान का इजरायली यहूदी धर्मस्थल बेतखबाद स्थित है, जो कस्बे को संवेदनशील बनाता है। पूर्व में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने 2009 में पुष्कर में रुककर रेकी की थी, जिसका खुलासा मुंबई हमलों के बाद हुआ था। तब से ब्रह्मा मंदिर और इजरायली धर्मस्थल की सुरक्षा बढ़ी है। दिल्ली धमाके के बाद NSG ने भी सुरक्षा ड्रिल जैसी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। पुष्कर में हर साल लगभग तीन हजार इजरायली पर्यटक आते हैं।
33
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 21, 2025 13:32:18
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में नारकोटिक्स टीम ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण अफ्रीका की रहने वाली महिला लिंडा को गिरफ्तार किया था। उसके पास से तकरीबन 31 ग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। टीम ने गिरफ्तार महिला का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया था, जिसके कारण यह संदेह गहरा गया है कि पासपोर्ट संभवतः फर्जी है। विदेशी महिला के पासपोर्ट की जांच के लिए पासपोर्ट विभाग को जांच के लिए आधिकारिक पत्र भेजा गया है, वहीं इंटेलिजेंस एजेंसीज़ को भी मामले से अवगत कराया गया है, नारकोटिक्स विंग को लिंडा के भारत में आने-जाने और ठहरने के तरीक़ों पर भी शंका है। सूत्रों के माने तो जांच में यह तथ्य सामने आया है कि वह पिछले कई दिनों से भारत के अलग-अलग शहरों में ठहरकर मादक पदार्थों की सप्लाई कर रही थी। वह लगातार शहर बदलती रहती थी और पुलिस व एजेंसीज़ की नज़र से बचने के लिए फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल करती थी। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि लिंडा का सीधा संबंध दक्षिण अफ्रीका के कुछ बड़े ड्रग तस्करों से है। उनके कहने पर वह भारत के कई शहरों में कोकीन सप्लाई का काम करती थी, एजेंसियों के अनुसार, लिंडा भारत में एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा बनकर काम कर रही थी। उसके संपर्कों और सप्लाई चैन की जानकारी निकालने के लिए इंटेलिजेंस टीम लगातार जांच कर रही है। पुलिस उसके मोबाइल डेटा, ट्रैवल हिस्ट्री और बैंकिंग गतिविधियों की भी पड़ताल कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कब से भारत में सक्रिय है और किन-किन लोगों तक नशीले पदार्थ पहुंचाती रही है। नारकोटिक्स विंग को उम्मीद है कि लिंडा से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे सामने आ सकते हैं। उसके फर्जी पासपोर्ट का मामला भी जांच का महत्वपूर्ण आधार है, क्योंकि इससे यह साबित होता है कि वह भारत में गलत पहचान के साथ अवैध गतिविधियों में शामिल थी। फिलहाल लिंडा पुलिस रिमांड पर है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियां मान रही हैं कि यह गिरफ्तारी ड्रग नेटवर्क को तोड़ने में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।
31
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 21, 2025 13:31:03
109
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Nov 21, 2025 13:30:30
Sirsa, Haryana:एंकर रीड- सिरसा पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है। पुलिस की और से दावा किया गया है कि इस महीने में ही सैंकड़ों अपराधियों की धरपकड़ की गई है जिनमें कई इनामी बदमाश भी है। इस मामले में सिरसा के एसपी दीपक सहारण ने बताया कि 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाए गए ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत सिरसा पुलिस ने हत्या,लूट,डकैती,हत्या का प्रयास,छीना झपटी व अन्य संगीन मामलों वांछित 168 अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है । उन्होंने कहा कि आमजन को भयमुक्त और सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से चलाया गया 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' सिरसा पुलिस के लिए काफी कारगर साबित हुआ है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण आज अपने कार्यालय में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। वोल 1 पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी और जनसेवा के प्रति समर्पण का ही परिणाम है कि पिछले 14 दिनों 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पिछले 14 दिनों में 28 मामले दर्ज कर वांछित आरोपियों सहित 104 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है । हत्या,लूट,डकैती,हत्या का प्रयास,छीना झपटी व अन्य संगीन मामलों में 28 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इसी कड़ी के तहत हत्या के मामले में वांछित 5 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को भी सिरसा पुलिस ने 'ऑपरेशन ट्रैक के तहत गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संगीन मामलों में संलिप्त 30 लोगों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है,जिस पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है । बाइट -दीपक सहारण, एसपी , सिरसा।
19
comment0
Report
Nov 21, 2025 13:28:38
Puranpur, Uttar Pradesh:पीलीभीत,जिले के इनीशियम ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसका शीर्षक 'परिक्रमा'2025 रखा गया।मुख्य अतिथि के रूप में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया (IPS) उपस्थित रहें।इन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर नन्हें बच्चों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस उत्सव का आरम्भ स्कूल के कक्षा 1 व 2 के बच्चों द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया। सरस्वती वंदना को बच्चों ने विभिन्न संगीत वाद्य यंत्रों द्वारा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही शीर्षक के अनुसार विश्व के सातों महाद्वीपों की यात्रा के बारे में बताया गया जिसमें प्री प्राइमरी बच्चों ने अफ्रीका और ब्राजील पर डांस किया और क्लास केजी के बच्चों ने अंटार्कटिका की ब्लू व्हेल की रक्षा पर एक नाटक प्रस्तुत किया। इसके बाद सेकंडरी क्लास के बच्चों द्वारा यूरोप के विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किये गए।छोटे बच्चों ने रूस का प्रसिद्ध सर्कस
85
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 21, 2025 13:28:12
18
comment0
Report
Advertisement
Back to top