Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271603

Gonda- पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन कब्जा कर लेने के अभियुक्त पति- पत्नी को गिरफ्तार किया

Jan 27, 2025 16:18:02
Bhourha Pure Ganga, Uttar Pradesh
धानेपुर पुलिस ने बाबागंज श्रीनगर कस्बे निवासी पति-पत्नी श्यामचंद्र व ज्ञानमती के विरुद्ध बाबागंज श्रीनगर कस्बा निवासिनी गायत्री देवी पत्नी जग प्रसाद द्वारा पूर्व में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना पुलिस द्वारा किए जाने पर घटना सत्य पाई गई जिस पर दोनो अभियुक्त पति- पत्नी को थाने के एसआई कमलेश यादव, एसआई परशुराम सिंह व एसआई रुदल प्रसाद दूबे की टीम ने बाबागंज श्रीनगर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSACHIN KASABE
Nov 13, 2025 07:16:42
Pandharpur, Maharashtra:सोलापूर जिल्ह्यातील शिवसेनेचे माजी संपर्कप्रमुख प्राध्यापक शिवाजीराव सावंत यांचा काल होणारा भाजप प्रवेश झाला नाही त्यामुळे विविध चर्चांना उधाण आलेलं आहे. सोलापूरचे पालकमंत्री जयकुमार गोरे यांच्या माध्यमातून प्राध्यापक सावंत हे भाजप प्रवेशाची तयारी करत होते मात्र त्यांना कोणताही निरोप न आल्याने हा प्रवेश रखडल्याची प्राथमिक माहिती आहे या प्रवेश रखडण्यामागे कोणते राजकीय खेळी आहे का अथवा नव्या तारखेला हा प्रवेश होणार आहे का याबाबत मात्र संभ्रम निर्माण झालेला आहे. तीन दिवसांपूर्वीच पंढरपूरमध्ये पालकमंत्री जयकुमार गोरे यांच्या माध्यमातून माढा तालुक्यातील रणजीत सिंह शिंदे आणि शिवाजी सावंत यांची बैठक झाली होती सोलापूर जिल्ह्यातील आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीत माढा करमाळा कुर्डवाडी सोलापूर मध्ये प्राध्यापक शिवाजीराव सावंत यांची मोठी ताकद आहे तरीही त्यांचा प्रवेश रखडन ही बाब मोठी मानली जात आहे
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 13, 2025 07:15:39
Jaipur, Rajasthan:पावटा(कोटपूतली) पावटा (कोटपूतली) पावटा में ITBP जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी, उपखंड कार्यालय रोड के पास सड़क किनारे शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। मृतक की पहचान ITBP जवान विक्रम चौधरी के रूप में हुई, जो वीर तेजाजी नगर का निवासी था। परिवार से अंतिम बातचीत 10 नवंबर को हुई थी और उसने कहा था कि वह घर आ रहा है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मौत के कारणों की जांच में जुटी है। पावटा के उपखंड कार्यालय रोड के पास एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिलने पर क्षेत्र में संनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रागपुरा थाना पुलिस की जांच पड़ताल में शव की पहचान विक्रम चौधरी के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार विक्रम चौधरी पावटा के वीर तेजाजी नगर का निवासी था। परिजनों के मुताबिक, 10 नवंबर को विक्रम ने अपनी पत्नी कविता से फोन पर बात की थी और बताया था कि वह घर लौट रहा है। इसके बाद से परिवार का संपर्क टूट गया। विक्रम की पांच महीने की बेटी भी है। घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शव को उप जिला अस्पताल पावटा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना के कारण और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो sका है। पुलिस गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 13, 2025 07:09:22
Dungarpur, Rajasthan:लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सागवाडा प्रशासन, भाजपा और विभिन्न संगठनों की ओर से सागवाडा में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया | सागवाडा नगरपालिका से निकले यूनिटी मार्च में सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व विधायक अनिता कटारा, प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए | हाथो में तिरंगा लिए नगरपालिका से रवाना हुआ यूनिटी मार्च. गोल चौराहे से आगे बढ़ते हुए गमलेश्वर तालाब मार्ग से होकर महिपाल खेल मैदान पहुँची, जहाँ इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में देशभक्ति और एकता को दर्शाते पोस्टर, बैनर व नारों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बनाए रखा। वहीं इसके बाद आयोजित हुए कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया | अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि देश की एकता, अखंडता और मजबूत प्रशासनिक ढांचे की नींव सरदार पटेल ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से रखी। उन्होंने युवाओं से सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया | वहीं इस मौके पर सभी को देश की एकता व अखंडता की भी शपथ दिलाई गई |
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 13, 2025 07:08:03
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Nov 13, 2025 07:07:50
Fazilka, Punjab:फाजिल्का पुलिस ने धान की पराली जलाने के आरोप में जिले के विभिन्न थानों में एक दिन में 11 मुकदमे दर्ज किए है । जिसमें करीब 21 लोगों को नामजद किया गया है । हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार किसानों के साथ मुलाकात कर उन्हें धान की पराली न जलाने की अपील की जा रही है । लेकिन कानून की उल्लंघन करने पर प्रशासन सख्त रवैया अख्तिया रहा है । और एक ही दिन में करीब 11 मुकदमे दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है । जबकि इससे पहले भी मुकदमे दर्ज किए जा रहे है । बता दे कि धान की पराली जलाने के आरोप में फाजिल्का सदर थाना पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए है । जिसमें गांव हंसता कलां, सुरेश वाला और गुलाम रसूल शामिल है । जहां इस तीन मुकदमों में सतनाम सिंह, सिमरजीत सिंह और छिंदरजीत सिंह को नामजद किया है । जबकि थाना अमीर खास में तीन मुकदमे दर्ज किए गए है । जिसमें रहमेशाह बोदला, बलेल के कामल और मलकजादा गांव शामिल है । जिसमें पुलिस ने दविंदर सिंह, परमिंदर सिंह, जतिंदर सिंह, अमरीक सिंह, ठाकर सिंह, मदन सिंह, फकीर चंद, मुख्तियार सिंह, लखविंदर सिंह, कृपाल सिंह और मिल्ख राज को नामजद किया गया है । उधर थाना वैरो का पुलिस ने भी धान की पराली जलाने के मामले गांव चक्क गुलाम रसूल और अराइयांवाला में दो मुकदमे दर्ज किए है । जिसमें पुलिस ने छिंदर सिंह और इकबाल सिंह को नामजद किया है । वहीं जलालाबाद सिटी पुलिस ने गांव चक्क मन्नेवाला में धान की पराली जलाने के आरोप में जांगीर चंद और साहिल कंबोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । वहीं थाना खुइयां सरवर पुलिस ने गांव रुकनपुरा के कंवलजीत कौर और बलविंदर सिंह के खिलाफ तो सदर अबोहर पुलिस ने गांव भंगाला में लाभ सिंह के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया है । बता दे कि जिला प्रशासन के आला अधिकारी डीसी ओर एसएसपी खुद गांव गांव जाकर किसानों को धान की पराली को न जलाने की अपील कर रहे है । और किसानों को जागरूक किया जा रहा है । इसके बावजूद किसानों द्वारा धान की पराली को आग लगाने के मामले साहमने आ रहे है । जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमे दर्ज कर दिए है ।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 13, 2025 07:07:19
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर बीएसएफ के स्थापना दिवस डायमंड जुबली के उपलक्ष में निकाली जा रही बाइक रैली आज सीमा सुरक्षा बल के कैंपस में पहुंची, जहां 163 बटालियन के जवानों द्वारा रैली का स्वागत किया गया. यह बाइक रैली जम्मू से 9 नवंबर को रवाना हुई थी जिसमें लगभग 40 बाइक्स जवान शामिल है. इसमे चार महिला जवान भी शामिल है. बीएसएफ के जवान यह 1800 किलोमीटर का सफर तय करते हुए बाइक रैली 19 नवंबर को भुज गुजरात में पहुंचेंगे जहां रैली का समापन होगा. इस रैली का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना, बीएसएफ के योगदान को बताना, युवा पीढ़ी में देश प्रेम को जगाना और भर्ती के लिए प्रेरित करना है. साथ ही देशवासियों को एकता सद्भावना का संदेश देना भी इस रैली का उद्देश्य है. बीएसएफ जवानों ने बाइक रैली में शामिल हुए जवानों का हौसला बढ़ाया.
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 13, 2025 07:06:40
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top