Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271504

Gonda - तुलसी जन्मभूमि राजापुर में परिक्रमार्थियों का हुआ जोरदार स्वागत

Apr 28, 2025 13:09:53
Paraspur, Uttar Pradesh
परसपुर के ग्राम राजापुर तुलसी जन्मभूमि मन्दिर पर अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा के साधु संत गृहस्थ जनों ने रात्रि विश्राम को पड़ाव डाला। सनातन धर्म परिषद के तत्वावधान एवं डॉ स्वामी भगवदाचार्य के अगुवाई में आयोजित सन्त भण्डारा में तीन दिनों से परिक्रमार्थियों का आने के सिलसिला बना है। सोमवार की सुबह श्रीराम नाम संकीर्तन करते अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा के साधु संतों ने पहुंचकर रात्रि विश्राम को पड़ाव डाला। ग्रामीण अशोक सिंह, सांवल चौधरी, कमलेश सिंह, राजन सिंह, कुलदीप सिंह शामिल रहे हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Dec 11, 2025 10:53:15
Noida, Uttar Pradesh:रेप के मामले में आरोपी जेडीएस के निष्कासित नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की ट्रायल को ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की। चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने टिप्पणी की कि सुनवाई के दौरान जज कई तरह की टिप्पणियां करते हैं, लेकिन इससे उन पर पक्षपात का आरोप नहीं लगाया जा सकता।हमारे साथ भी ऐसा होता है, लेकिन गलतियों को सुधार भी लिया जाता है। सीजेआई ने कहा कि ट्रायल कोर्ट की टिप्पणियाँ ट्रायल के रिकॉर्ड के संदर्भ में हैं और बिना किसी गलत इरादे के की गई हैं। ये टिप्पणियाँ पक्षपात या पूर्वाग्रह का आधार नहीं हो सकतीं। हमें इसमें कोई शक नहीं है कि ट्रायल जज इस बात से प्रभावित नहीं होंगे कि याचिकाकर्ता पिछले मामले में दोषी पाया गया था और जज मौजूदा ट्रायल में पेश किए गए सबूतों के आधार पर सुनवाई कर फैसला करेंगे।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Dec 11, 2025 10:53:06
Raipur, Chhattisgarh:बालोद कभी-कभी एक व्यक्ति का संकल्प पूरे जिले की पहचान बन जाता है… बालोद जिले के देवरी निवासी भोज कुमार साहू ने यही कर दिखाया है। जल संरक्षण और पर्यावरण बचाने की दिशा में उनके लगातार प्रयासों को केंद्र सरकार ने सराहा है। उन्हें “जल प्रहरी–2025” सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। वीओ 1: भोज कुमार साहू, जो वर्तमान में राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं, पिछले 14 वर्षों से जल और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर काम कर रहे हैं।पानी बचाने, जल स्रोतों के पुनर्जीवन और पर्यावरण संरक्षण को लेकर उनके प्रयास अब राष्ट्रीय पहचान बन चुके हैं। देशभर में जल संकट को कम करने के लिए उनके कई “मॉडल प्रोजेक्ट” और स्थानीय स्तर पर चलाए गए जागरूकता अभियान बेहद प्रभावी साबित हुए हैं। इन्हीं योगदानों को देखते हुए केंद्र सरकार के जल मंत्रालय ने उन्हें “जल प्रहरी–2025” सम्मान से नवाज़ने का फैसला किया है। यह कार्यक्रम 11 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। बाइट – भोज कुमार साहू, पर्यावरण प्रेमी (“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है, यह मुझे और अधिक समर्पण के साथ काम करने की ऊर्जा देता है।”) वीओ 2 : जल संरक्षण और पर्यावरण बचाने की दिशा में भोज कुमार साहू जैसे लोगों की पहल आज देश की सबसे बड़ी ज़रूरत और सबसे मजबूत उम्मीद भी है। “जल प्रहरी 2025” जैसा राष्ट्रीय सम्मान यह साबित करता है कि मजबूत संकल्प और स्थानीय प्रयास भी राष्ट्रीय मिशन की राह में अमिट छाप छोड़ सकते हैं।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 11, 2025 10:52:44
:गोवा फायर केस के आरोपी, रेस्तरां इंडस्ट्री से अरबों के कारोबार का दावा, लेकिन काग़ज़ों में कहानी बिल्कुल अलग लूथरा ब्रदर्स की शेल कंपनियों पर बड़ा खुलासा नॉर्थ दिल्ली वाले एक ही पते से जुड़ी 42 कंपनियाँ गोवा के Birch by Romeo Lane आग हादसे में आरोपी और हॉस्पिटैलिटैल सेक्टर में प्रभावशाली माने जाने वाले लूथथा ब्रदर्स अब एक बड़े कॉर्पोरेट घोटाले के शक के घेरे में हैं。 दस्तावेज़ों की पड़ताल में सामने आया है कि दोनों भाई कुल 42 कंपनियों से जुड़े हुए हैं, जिनमें से कई कागज़ों पर ही चलती दिख रही हैं。 42 कंपनियाँ, वही डायरेक्टर सवालों के घेरे में ‘कंपनी नेटवर्क कॉर्पोरेट रिकॉर्ड्स में दर्ज है कि लूथरा ब्रदर्स डायरेक्टर/पार्टनर के तौर पर 42 अलग-अलग कंपनियों व LLPs में जुड़े हैं。 एक ही पता—2590, ग्राउंड फ़्लोर, हडसन लाइन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली इनमें से अधिकतर कंपनियाँ एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं。 2590, ग्राउंड फ्लोर, हडसन लाइन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली ऐसा पैटर्न आमतौर पर शेल कंपनियों, लेयरिंग, बेनामी लेनदेन, और मनी लॉन्ड्रिंग की संभावनाओं की ओर इशारा करता है。 फुकेट में इंटरनेशनल प्रेज़ेन्स का दावा, लेकिन कोई सबूत नहीं मार्केटिंग कैंपेन में लूथरा ब्रदर्स की कंपनियाँ थाईलैंड के Phuket में Outlets होने का दावा करती हैं。 लेकिन— कोई ऑपरेशनल आउटलेट नहीं कोई ग्राहक समीक्षा नहीं कोई सत्यापित पता नहीं लूथरा ब्रदर्स से जुड़ी कंपनियों की पूरी सूची Private Limited Companies 1. OSRJ FOOD AND ENTERTAINMENT PRIVATE LIMITED 2. BEING GS HOSPITALITY PRIVATE LIMITED 3. BEING FS PACIFIC HOSPITALITY PRIVATE LIMITED 4. BEING LIFE HOSPITALITY PRIVATE LIMITED 5. BEING BHARAT HOSPITALITY PRIVATE LIMITED 6. VIRTUE FOOD AND BREVAGES PRIVATE LIMITED 7. G3S FOODSHALA PRIVATE LIMITED Limited Liability Partnerships (LLPs) 1. AZIZAA FOOD STUDIO LLP 2. BEING RL HOSPITALITY LLP 3. RICH PEOPLE HOSPITALITY LLP 4. BEING GS HOSPITALITY GOA ARPORA LLP 5. BEING GS HOSPITALITY MUMBAI LLP 6. BEING GS HOSPITALITY GOA ASHVEM LLP 7. YB HOSPITALITY LLP 8. BEING GS HOSPITALITY GREATER NOIDA LLP 9. BEING GS HOSPITALITY VK LLP 10. BEING GS HOSPITALITY NOIDA LLP 11. BEING BHARAT ROMEO LANE HOSPITALITY LLP 12. CANA BUILDTECH LLP 13. BEING GS HOSPITALITY TAGORE PACIFIC LLP 14. BEING GS HOSPITALITY GOA MORJIM LLP 15. BEING GS HOSPITALITY GOA ASAGAON LLP 16. BEING GS HOSPITALITY LLP
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 11, 2025 10:51:26
Jamshedpur, Jharkhand:गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद जमशेदपुर में जिला प्रशासन शहर के रूपटॉप बार और रेस्टोरेंट, बड़े होटल, मॉल, स्कूल कोचिंग समेत विभिन्न जगह पर फायर सेफ्टी समेत आपदा के नियमों की जांच की जाएगी। गोवा हादसे के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। जिले के उपायुक्त ने दो सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए आपदा के सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है, जिसके बाद जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा वैसे संस्थान पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के उपायुक्त ने एक टीम का गठन कर जांच अभियान शुरू करवा दिया है। इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग, फूड सेफ्टी विभाग और अग्नि विभाग शामिल रहेंगे। राज्य सरकार ने जमशेदपुर सहित झारखंड के सभी जिलों में रूफटॉप और छतों पर चल रहे बार, रेस्टोरेंट, होटल में फायर सेफ्टी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि ऐसे सभी प्रतिष्ठानों की फायर सेफ्टी संरचनात्मक सुरक्षा की तत्काल और अनिवार्य जांच सुनिश्चित की जाए, दो सप्ताह के भीतर विशिष्ट रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाए। जांच निर्देश में सभी होटल रेस्टोरेंट के किचन की नियमित साफ सफाई, गैस पाइपलाइन, चूल्हा और चिमनी सिस्टम की तकनीकी जांच, फायर सेफ्टी उपकरणों की कार्यशीलता और एमरजेंसी एग्जिट के उपयोग होने की अनिवार्य पुष्टि करने को कहा गया है। वही न्यूज़ 11 भारत संवाददाता प्रभात कुमार ने ऐसे ही एक बार और रेस्टोरेंट का जायजा लिया जहां सुरक्षा के सभी मानक पूरे करते हुए नजर आ रहे थे; हालांकि कुछ होटल और रेस्टोरेंट में अभी अनियमितता है जिसकी जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Dec 11, 2025 10:51:04
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन, अवैध वसूली व कम भाड़े के खिलाफ 16 दिसंबर को ट्रक संचालन ठप करने की चेतावनी स्लग चेतावनी एंकर अनूपपुर कोयला परिवहन में संलग्न ट्रक मालिकों ने परिवहन भाड़ा में भारी गिरावट तथा लोडिंग एवं खदान खर्च के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को लेकर बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने घोषणा की है कि दिनांक 16/12/2025 को डोला तिराहा, एन.एच-43 पर सभी ट्रकों को खड़ा कर उनकी चाबी प्रशासन को सौंप दी जाएगी। ट्रक मालिकों का कहना है कि कोयला लिपटरों एवं कॉलरी प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से अवैध रकम वसूली की जा रही है साथ ही परिवहन भाड़ा भी अत्यंत कम निर्धारित होने से ट्रक परिचालन मुनाफे में नहीं बल्कि नुकसान में जा रहा है। बढ़ते खर्च व घटते रेट के कारण वाहन मालिक आर्थिक संकट में हैं। एसोसिएशन ने स्पष्ट कहा कि लगातार समस्याओं के समाधान के लिए कई बार निवेदन किया गया, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद मजबूरन आंदोलन का निर्णय लिया गया है।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 11, 2025 10:50:47
Jaipur, Rajasthan:प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक की कहानी पूरी कहानी ज़ी राजस्थान न्यूज पर नाम जबरा राम.. काम...पेपर लीक का मास्टरमाइंड नाम केडी डॉन उर्फ़ खिलान..काम प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक करवाया पेपर के बंडल पर लगा था सेंसर ..आउट करने के लिए गन्दा किया पेपर को.. वनरक्षक पेपर लीक-2020: एसओजी का बड़ा एक्शन भोपाल प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चुराकर मुख्य सरगना को देने वाला KD डॉन गिरफ्तार 23 लाख में बेचा गया था वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले गिरोह पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने शिकंजा कसना जारी रखा है। इस मामले में पुलिस टीम ने भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चुराकर मुख्य सरगना को देने वाले आरोपी केडी डॉन गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।13 नवम्बर 2022 को हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश जबरा राम जाट से पूछताछ के बाद एक बड़ी लीड सामने आई।जिसके बाद SOG ने खिलान सिंह उर्फ केडी को गिरफ्तार किया है। एसओजी पूछताछ में पेपर लीक को लेकर पूरी कहानी सामने आयी है .. केडी डॉन और उसकी प्रिंटिंग प्रेस की पूरी स्टाफ गैंग ने बड़े शातिर तरीके से जिस पेपर शीट को गायब करना था उसको पहले गन्दा किया ,ताकि वो डिस्ट्रीब्यूट ना किये जा सके और वो नष्ट करने वाले बॉक्स में जायेगा ,लेकिन बड़ी चालाकी से प्रिंटिंग प्रेस के इस गिरोह ने नष्ट किये गए पेपर से एक दूसरे पेपर को बदल दिया ..इसी तरह खिलान सिंह ने प्रेस में काम करने वाले स्टाफ की मदद से वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों के पेपर चुराए थे। बाईट- विशाल बंसल, एडीजी एसओजी ADG एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि 13 नवम्बर 2022 को हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश जबरा राम जाट से पूछताछ के बाद एक बड़ी लीड सामने आई।जिसके बाद SOG ने खिलान सिंह उर्फ केडी को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में खुलासा हुआ कि खिलान सिंह भोपाल स्थित रूचि प्रिंटिंग प्रेस (जहां वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर छापा था) से जुड़ा था और कंपनी में बाइंडिंग का काम करता था। खिलान सिंह ने प्रेस में काम करने वाले स्टाफ की मदद से वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों के पेपर चुराए थे। बाईट- विशाल बंसल, एडीजी एसओजी गिरिफ्तारी केडी डॉन उर्फ़ खिलान सिंह भोपाल की रूचि प्रिंटिंग प्रेस में लेबर सप्लाई का काम करता था ..प्रिंटिंग से जुड़ा पूरा काम देखती केडी डॉन की लेबर ही संभालती थी ..पेपर जब प्रिंट करवाए जाते है तब पेपर की एक- एक शीट को काउंट किया जाता है और उस पर सेंसर लगे रहते है ..यानि पेपर के हर बंडल पर सेंसर लगा रहता है ..एक पेपर भी गायब किया तो एक पेपर माना जायेगा कम. लेकिन केडी डॉन और उसकी प्रिंटिंग प्रेस की पूरी स्टाफ गैंग ने बड़े शातिर तरीके से जिस पेपर शीट को गायब करना था उसको पहले गन्दा किया ,ताकि वो डिस्ट्रीब्यूट ना किये जा सके और वो नष्ट करने वाले बॉक्स में जायेगा ,लेकिन बड़ी चालाकी से प्रिंटिंग प्रेस के इस गिरोह ने नष्ट किये गए पेपर से एक दूसरे पेपर को बदल दिया ..इसी तरह खिलान सिंह ने प्रेस में काम करने वाले स्टाफ की मदद से वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों के पेपर चुराए थे। बाईट- विशाल बंसल, एडीजी एसओजी गिरफ्तार केडी डॉन उर्फ खिलान सिंह ने कहा कि उसने गोपनीय पेपर मुख्य आरोपी जबरा राम जाट को 23 लाख रुपये में उपलब्ध कराए थे। उसने बताया कि यह राशि उसने नगद और ऑनलाइन माध्यमों से टुकड़ों-टुकड़ों में प्राप्त की थी। एसओजी की विशेष टीम ने खिलान सिंह को भोपाल से दस्तयाब किया और बुधवार 10 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया है।एडीजी एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि खिलान सिंह ने पूछताछ के दौरान रूचि प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले कुछ अन्य कार्मिकों के नाम भी उजागर किए हैं। एसओजी टीम अब इन सभी संदिग्ध कार्मिकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 11, 2025 10:50:26
Saiki, Bihar:슬ग : पैनी नज़र एंकर/सारंगढ़ में अब तीसरी आँख हो गई है और भी पैनी…नजर जिले में लगातार हो रही छोटी-बड़ी घटनाओं पर अब प्रशासन की नज़र पहले से कहीं ज्यादा सतर्क होगी। चोरी, लूट, मारपीट, हत्या, एक्सीडेंट और यातायात उल्लंघन जैसी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने सारंगढ़ पुलिस ने शहर भर में हाईटेक निगरानी व्यवस्था शुरू कर दी है। जनमानस की सुरक्षा और त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से “सारबिला दृष्टि” नाम से एकीकृत कैमरा निगरानी प्रणाली लागू की गई है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों — भारत माता चौक, रायगढ़ रोड, गढ़चौक, दानसर बैरियर सहित कई संवेदनशील स्थानों पर हाई-क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सके । पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस प्रणाली से अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगेगा और सड़क दुर्घटनाओं व यातायात व्यवस्था पर भी बेहतर नियंत्रण मिल सकेगा । सारंगढ़ पुलिस की यह पहल शहर में सुरक्षा के नए बदलाव की ओर इशारा करती है। प्रशासन को उम्मीद है कि “सारबिला दृष्टि” से लोगों में भी सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा और अपराधियों के मन में कानून का भय कायम रहेगा। बाइट/पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Dec 11, 2025 10:48:57
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सरगुजा जिले के लखनपुर अमेरा खदान में ग्रामीण और पुलिस के बीच हुए पथराव और संघर्ष के बीच कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जिसमें मुख्य रूप से महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज पथराव से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। थाना प्रभारी के स्वस्थ होने के बाद कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कार ने कलेक्ट्रेट सभागार में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते हुए सलूट किया और हौसला अफजाई किया। इसके बाद सरगुजा के एसपी विजय अग्रवाल ने भी उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज ने कहा कि जब हमारे उच्च अधिकारी इस प्रकार प्रोत्साहित करते हैं, तो हम घटना को पूरी तरह भूल जाते हैं; उस दिन गंभीर स्थिति में फस गए थे, लेकिन कर्तव्य निष्ठा बनाये रखते हुए संघर्ष करते रहे, और आज भी उच्च अधिकारियों के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। मनोबल बढ़ाया जा रहा है, जो गर्व की बात है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top