Back
Gonda - अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा के बस सवार यात्री पहुंचे जम्बूद्वीप तीर्थ
Paraspur, Uttar Pradesh
परसपुर के जम्बूद्वीप तीर्थ स्थल पर बुधवार को दोपहर बाद दो बसों में सवार अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमार्थियों का जत्था ने पहुँचकर श्रीराम नाम संकीर्तन किया। जय सरयू मईया जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। परिक्रमा यात्रा की अगुवाई कर रहे बद्री प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड पश्चिम बंगाल के 110 श्रद्धालु दो बसों में सवार अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा में शामिल हुए हैं।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Lota, Chhattisgarh:
जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम उबका, तेंदू पारा में 30 जून 2025 को जॉन केरकेट्टा (39) ने शराब के नशे में अपनी पत्नी पूजा उर्फ संपत्ति केरकेट्टा की डंडे से मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच पैसे और शराब को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद किया। थाना बगीचा में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
0
Share
Report
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:-ତରାବୋଇ ପଞ୍ଚାୟତର ୪ଟିଗ୍ରାମ ଖୋର୍ଦ୍ଧା ପୌର ପରିଷଦରେ ମିଶୁଥିବାରୁ ଗ୍ରାମବାସୀଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ ଅସନ୍ତୋଷ ବଢୁଛି
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ତରାବୋଇ ପଞ୍ଚାୟତର ୪ଟି ଗ୍ରାମ ଖୋର୍ଦ୍ଧା ପୌର ପରିଷଦରେ ମିଶୁଥିବାରୁ ଗ୍ରାମବାସୀଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ ଦେଖାଦେଇଛି ଅସନ୍ତୋଷ, ପୂର୍ବତନ ମନ୍ତ୍ରୀ ସୁରେଶ ରାଉତରାୟ ଓ ପୂର୍ବତନ ସରପଞ୍ଚ ସିରା ଅବରାରଙ୍କ ନେତୃତ୍ୱରେ ଶତାଧିକ ଗ୍ରାମବାସୀ ଜିଲ୍ଲାପାଳଙ୍କ ଦ୍ବାରସ୍ଥ ହୋଇ ଦେଲେ ସ୍ମାରକପତ୍ର।
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी में पारिवारिक क्लेश में ट्रेन से कटकर सुसाइड करने के लिए रेल पटरी पर 1 साल की बेटी के साथ बैठे दंपत्ति की GRP कर्मियों ने देवदूत बनकर जान बचाई है ।
दरअसल संभल जिले की चंदोसी तहसील के बनियाठेर गांव के रहने वाले मजदूर युवक विनीत का मजदूरी के काम पर जाने के लिए विवाद हो गया था , विवाद इतना बढ़ गया कि विनीत और उसकी पत्नी मंजू अपनी 1 साल की बेटी सोनाक्षी को लेकर गांव से चंदौसी अलीगढ़ रेल ट्रैक पर ट्रेन से कटकर अपनी जान देने के लिए रेल पटरी पर जाकर बैठ गए थे ।
0
Share
Report
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଓଏଏସ୍ ସଂଘର କାର୍ଯ୍ୟବନ୍ଦ ଆନ୍ଦୋଳନ ଯୋଗୁ ବହୁ ଅସୁବିଧାର ସମ୍ମୁଖୀନ ହେଉଛନ୍ତି ଦୂରଦୂରାନ୍ତରୁ ତହସିଲ ଅଫିସକୁ ଆସୁଥିବା ସାଧାରଣ ଲୋକେ।
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
"
' गंगा की सफाई ही पूजा है ' इस संदेश के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर गुरुवार को नमामि गंगे ने स्वच्छता की जागृति फैलाई । इस दौरान श्रमदान कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जन चेतना जागृत की गई । राष्ट्रीय नदी गंगा के तट की स्वच्छता हेतु राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नागरिक एवं पर्यटक भी संगठित हुए । ललिता घाट स्थित गंगा द्वार के तट पर गंदगी फैला रही सामग्रियों को नगर निगम के सहयोग से निस्तारित किया गया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि नमामि गंगे योजना के माध्यम
0
Share
Report
Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- मालदा रेल मंडल के बारहरवा रेलवे रैक पॉइंट पर हुई मालगाडी दुर्घटना का लाइव वीडियो सामने आया. जिसमे साफ देखा जा सकता हैं की मालगाडी किस प्रकार से तेज गति से पीछे की ओर भागते चला जा रहा हैं और फिर ट्रैक पर खड़ी दूसरे बोगी से टकरा जाति हैं और कितना जोरदार धमाका होता. यह एक्सक्लुसिव वीडियो ज़ी न्यूज़ के पास. गाड़ी को देखने से साफ लगता है की गाडी कितनी रफ़्तार से पीछे की ओर भाग रही हैं. एक बाड़ी दुर्घटना भी ताल गई नहीं तो कोई भी अनहोनी हो सकती हैं. रेलवे को इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की जरु
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर- स्ट्रीट डॉग के 6 पिल्लों की हत्या
राजेश दहिया नाम के शख्स ने डंडे मारकर की हत्या
एनिमल लवर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता की धाराओं में मामला दर्ज
आधारताल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी (धौलपुर)-
नहीं सुधर रही नगरपालिका की गंदगी और जलभराव की समस्या,
शहर में गंदगी और जलभराव की समस्या बन रही लोगों के लिए नासूर,
गंदगी और कीचड़ से कई विद्यालय हो रहे प्रभावित,
परशुराम कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर 9 विद्यालय हो रहा कीचड़ और गंदगी से प्रभावित,
विद्यालय के गेट पर कीचड़ और जलभराव के चलते बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल,
नगरपालिका एसआई और ईओ को अवगत कराने के बावजूद नहीं सुधर रही व्यवस्थाएं,
साफ - सफाई की व्यवस्था के नाम पर नगरपालिका करती है प्रति वर्ष करोड़ों खर्च,
लोगो का आरोप, धरातल पर सिर्फ औपचारिक सफाई व्यवस्था ही, बाकी सफाई के नाम पर चल रहा लंबे समय से कमीशनबाजी का खेल,
शहर की गंदगी और जलभराव पर प्रशासन का भी नहीं है कोई ध्यान,
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली मे पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध होने पर जनता काफ़ी खुश हे प्रदूषण से राहत मिलेगी
जनता बोली पिछली सत्कार मे सड़क पर ऑडिवन लागू होता था प्रदूषण पर बहुत फर्क पडता था नई सरकार ने 10 पेट्रोल की गाड़ी और 10 डीजल की गाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया सड़क पर नहीं दौड़ेगी
लोकेशन.... सागरपुर
एंकर... राजधानी दिल्ली मे रेखा गुप्ता सरकार ने 1 जुलाई से 10 साल वाली डीजल गाड़ी और 15 साल पेट्रोल गाड़ी को दिल्ली के पेट्रोल पंप डीजल पेट्रोल नहीं मिलेगा और ना ही सड़क पर दौड़ेगी बढ़ते प्रदूषण से पहले ही सख्त नियम लागू कर दिए साउथ वेस्ट जिले सागरपुर की जनता काफ़ी खुश हे पार्को मे अच्छी हैल्थ करने के लिऐ आई जनता ने ZEE मीडिया से कहाँ सरकार ने जो सख्त कदम उठाया वो अच्छा हे पुरानी गाड़ियों को ना डीजल मिलेगा पेट्रोल मिलेगा अब सड़क पर गाड़ी दौड़ती नजर नहीं आयेगी जिन गाड़ियों की दिल्ली मे उम्र पुरी हो गईं हो साथ कहाँ दिल्ली मे पिछली सरकार मे सड़क पर ऑडिवन लागू होता था. दिल्ली मे प्रदूषण पर बहुत फर्क पडता था नई सरकार 10 पेट्रोल की गाड़ी और 10 डीजल की गाड़ी सड़क पर नहीं दौड़ेगी प्रतिबंध लगा दिया सर्दी के समय मालूम हो असली अभी तो मानसून का मौसम है बारिस हो रही है प्रदूषण नहीं है नई नियम से प्रदूषण बहुत बड़ा फर्क जरूर पड़ेगा
पिटुसी.... शरद... बाइट... आम जनता सागरपुर
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुराने वाहन गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर ईंधन देने पर प्रतिबंध लगने के बाद आम जनता इसके विरोध में आ गई है लोगों का कहना है कि बिना सोचे समझे यह निर्णय लिया गया है इस प्रतिबंध से अच्छा होता के हर साल गाड़ियों की फिटनेस को जांचा जाता ताकि प्रदूषण सही मायने में काम हो पता
इस मुद्दे पर पूर्वी दिल्ली की जनता की राए
0
Share
Report