Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271504

गोंडाः बीआरसी पर शारदा कार्यक्रम के तहत नोडल शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

Dec 14, 2024 16:08:27
Paraspur, Uttar Pradesh

परसपुर के BRC पर शारदा कार्यक्रम के तहत आउट ऑफ स्कूल को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। BEO सुशील सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन 107 नोडल अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक तिलकराम वर्मा, प्रदीप सिंह, कमलापति त्रिपाठी, अरुण कनौजिया ने प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालय के अध्यापक को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर अनूप पाण्डेय, मोनी शुक्ला, गणेश प्रताप सिंह, कृष्ण नारायण तिवारी, घनश्याम सिंह, नन्द कुमार सिंह शामिल रहे हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Oct 22, 2025 07:49:25
Noida, Uttar Pradesh:हाथी घाट जहां से छठ पूजा की जाती है वहां पर छत के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। आईटीओ घाट पर पेंटिंग का कार्य चल रहा है बैठने की जगह बनाई जा रही है नदी में से सारी मिट्टी जो जमीन की तरफ आ गई थी जो पूरा दलदल बना हुआ है मशीन के माध्यम से उसको हटाया जा रहा है साथ ही में यमुना नदी में खर-पतवार हार्वेस्टर (weed harvester) मशीन भी चल रही है जिससे पानी को साफ किया जा रहा है। क्योंकि छठ में कुछ ही दिन बाकी है आज से लोगों ने नदी में स्नान करने की शुरुआत कर दी है और आज स्नान के बाद ही लोग आगे की छत की तैयारी करेंगे जैसे घर की सफाई करना पूजा की सामग्री लाना आदि अभी भी यमुना का पूरा पानी साफ नहीं है पर लोगों ने नहाना शुरू कर दिया है 1st walk through वॉकथ्रू दिखाते हुए की यमुना में सफाई का कार्य चल रहा है और लोगों ने स्नान कर है आज यमुना में साथ ही में लोगों के विजुअल और रिएक्शन 2nd walk through वॉकथ्रू किया है घाट पर तैयारी दिखाते हुए की किस तरीके से मरम्मत का काम चल रहा है जेसीबी के माध्यम से दलदल को हटाया जा रहा है
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Oct 22, 2025 07:49:07
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन में एक दूसरे पर पैर छोड़ने की दीपावली। जोखिम और रिस्क की दीपावली। आतिशबाज़ी कर बड़े फटाके, रामबाण, रॉकेट जलते हुए एक दूसरे पर फेंकते है। पुलिस की मौजूदगी में होती है जोखिम की आतिशबाज़ी एक दूसरे पर। मूक दर्शक बनी होती है पुलिस। दमकल भी सुरक्षा को लेकर रहती है मौके पर तैनात। खरगोन के तवड़ी चौक पर हो रही जमकर एक दूसरे पर जलते फटाखे की दीपावली। गोबर के गोवर्धन के पूजन के साथ होती है अपने खेती के साथी पशुओं को शृंगार एवं सजाने के बाद पशु दौड़। इस दौड़ में पशुओं पर फेंके जाते है आतिशबाज़ी के फटाखे। भागते पशुओं को घेरकर नदी तक ले जाने की परंपरा। काफी उत्साह गोवर्धन पर्व पर होता है। खास परम्परा को लेकर लोग क्या कहते है खास रिपोर्ट खरगोन से। गोवर्धन पूजन दो दिवसीय Maha Lakshmi पूजन के कारण दीपावली के पांचवें दिन गोवर्धन पूजन किया गया। महिलाओं ने घर के आंगन के बाहर गोबर के गोवर्धन बनाए, उस पर अपनी कपास मक्का आदि की फसल को लगाकर आरती की परंपरा है; द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर सभी को सुरक्षित बचाया था, उसमें पशु ग्वाले एवं पूरी गोकुल बस्ती ने इंद्र कोप से बचाया था। उसी उपलक्ष्य में गोवर्धन पूजन होता है धन्य धान्य और सभी की समृद्धि की कामना। फिर शुरू होता है एक दूसरे पर जलते पटाखे और पैर छोड़ने का दौर। सचिन पाल बताते है गोकुल की तरह यह परंपरा है; हिंगोट का रूप अब फटाखे ने ले लिया है। खुश एवं उत्साह का पर्व इसी तरह मनाते है। जोखिम भी रहती है मगर सुरक्षा के साथ प्रतिवर्ष यह वर्षों-वर्ष से होता आ रहा है। सचिन बताते है हमारे पूर्वज भी हिंगोट से यह दीपावली खेलते थे। रामदास धनगर बताते है द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण एवं ग्वालों पशुओं के साथ ही दीपावली मनाते थे। वैसे भी पशु धन से ही किसान की समृद्धि है; उसे दूध दही अमृत मिलता है इसलिए हमारे पशुधन की दीपावली होती है गोवर्धन पूजन के दिन पशुओं के साथ फटाखे एवं आतिशबाजी कर दीपावली मनाते है। दौड़ा दौड़ाकर आतिशबाजी पर कहते है अपनत्व दिखता है, पशु भी उत्साह से झूमते है।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 22, 2025 07:48:46
Patna, Bihar:बिहार चुनाव में इसबार रिश्ते भी दाँव पर लग गए हैं . बाप बेटा से लेकर एक ही पार्टी से पति-पत्नी और माँ बेटा भी चुनाव मैदान में आमने सामने खड़े हो गए हैं . एक उदाहरण के टूट पर आपको पूर्वी चंपारण के तीन विधान सभा क्षेत्रों की तस्वीर सामने रख रहे हैं . पूर्वी चंपारण के मोतिहारी, चिरैया और ढाका विधानसभा क्षेत्र में रिश्तेदार आमने-सामने हैं. मोतिहारी में पति- पत्नी, ढाका में मां-बेटा तो चिरैया में बाप-बेटा, पति-पत्नी ने नामांकन किया है. सबका नामांकन वैध पाया गया है. इस तरह का नामांकन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. चिरैया विधानसभा से आम आदमी पार्टी के सिंबल पर पूर्व मंत्री लालबाबू यादव के पुत्र ओमप्रकाश ने पर्चा भरा है तो वहीं, उनकी पत्नी रीना यादव ने भी इसी पार्टी से नामांकन दाखिल किया है. इसी सीट से राजद के लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने नामांकन किया है तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उनके बड़े पुत्र लालू प्रसाद यादव ने भी नामांकन किया है. इधर, ढाका विधानसभा से पूर्व राज्यसभा सांसद मो. मोतीउर्रहमान की पत्नी रुखसाना खातून ने निर्दलीय और पुत्र पूर्व विधायक फैसल रहमान ने राजद से नामांकन किया है. मोतिहारी विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता और उनकी पत्नी मेयर प्रीति कुमारी ने निर्दलीय नामांकन किया है. स्क्रूटिनी के दौरान सभी प्रत्याशियों का नामांकन वैध मिला है. अब लोगों की निगाह नाम वापसी पर है. नामांकन पत्रों के वापसी की तिथि खत्म होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि चुनावी मैदान में कौन प्रत्याशी अपने रिश्तों को बचाते हैं या चुनावी जंग में अपने रिश्तों को तोड़ते हैं .
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 22, 2025 07:48:32
Noida, Uttar Pradesh:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मिडिया एस्स पर लिखा कि भाजपा सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार का जो पहाड़ खड़ा हो रहा है उसका मूल कारण वसूली करनेवाले नहीं हैं बल्कि वो ‘मुख्य सत्ताधारी’ लोग हैं जो वसूली करवा रहे हैं क्योंकि उनकी आपस की लड़ाई बहुत बड़ी है और पद की प्रधान महत्वाकांक्षा भी। वसूली, घूस, कमीशन और चंदे से जमा किये जा रहे अकूत धन से दरअसल ‘महापद’ की तैयारी हो रही है। मुख्यकोष को प्रधानकोष से बड़ा किया जा रहा है क्योंकि भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों की यही परंपरा रही है कि जिसके पास ‘महाकोष’ की व्यवस्था होगी, उस की ही प्रधान दावेदारी होगी। महापद की इस प्रतिस्पर्धा में वसूली के कारण हर चीज़ का दाम बढ़ रहा है और आख़िर में इस रस्साकशी में आम जनता को सब ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 22, 2025 07:48:14
Mumbai, Maharashtra:मुंबई से सटे काशी मीरा के डाचकुल पाड़ा में मंगलवार की सुबह मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदू समुदाय पर अटैक कर दिया गया. इस घटना के पीछे वजह थी एक मुस्लिम युवक द्वारा नाबालिग हिंदू बच्ची से छेड़छाड़ की शिकायत हिंदुओं द्वारा की गई जिसके गुस्सा मन में रखकर मुस्लिम युवकों ने इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना रखा था, इसी दौरान सोमवार की शाम रोड पर ऑटो पार्क करने के कारण बहस शुरू हुई और पहले से ही शिकायत के मुद्दे से गुस्साए मुस्लिम युवकों ने मंगलवार को हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन उपद्रवियों ने डंडों, लोहे की सरियों और पत्थरों से सुबह अटैक किया इन उपद्रवियों द्वारा मचाए गए हंगामे से स्थानीय नागरिकों में डर का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रव फैलाने वालों की पहचान शुरू कर दी है और उनकी धरपकड़ की जा रही है और अब तक 9 लोग गिरफ्तार किए जा चुके है. घटना के बाद से ही पुलिस ने पूरे डाचकुल पाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. इलाके में इन उपद्रवी मुस्लिम युवकों से सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम महिलायें भी परेशान है महिलाओं का आरोप है की ये सभी लड़कियां छेड़ने और उन्हें परेशान करने का काम करते है. शुरूआत में ढचकुल पड़ा में मुस्लिम आबादी कम थी लेकिन पिछले कुछ सालो से मुस्लिम आबादी बढ़ने के साथ इस तरह की घटनाएँ यहाँ आम हो गई है. घटना के बाद पुलिस ने बुधवार की सुबह इस इलाके में पुलिस मार्च निकाला और तनाव की स्थिति कम करने की कोशिश की.
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 22, 2025 07:47:46
Lakhisarai, Bihar:खबर लखीसराय से है जहां इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। सभी प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला रहा है। इस दौरान टूरडीह गांव में देर शाम जनसंपर्क अभियान के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को हूटिंग का सामना करना पड़ा। डिप्टी सीएम ने हूटिंग के बीच अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखा। हूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि लखीसराय विधायक क्षेत्र से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लगातार छठी बार चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार से है। इसको लेकर दोनों गठबंधन के प्रत्याशी ने पूरी ताकत झोंक दी है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 22, 2025 07:47:07
Jaipur, Rajasthan:रोशनी के त्योहार की चमक उतरते ही गुलाबी नगरी की गलियों में अब सिर्फ कचरा ही कचरा दिख रहा है। चारदीवारी के भीतर की तंग गलियां और बाजारों के कोने-कोने में कचरे के ढेर ऐसे लगे हैं, मानो शहर में कोई दूसरा “कचरा उत्सव” मनाया जा रहा हो। दीपावली से पहले साफ-सफाई के दावे करने वाला निगम प्रशासन अब खुद सवालों के घेरे में है। लाइट्स और रंगोली के बीच बीते त्योहार के बाद सड़कों पर फैला प्लास्टिक, पत्ते, फूल, पैकिंग वेस्ट और पटाखों का कचरा अब शहर की सुंदरता पर दाग बन गए हैं। कई जगहों पर तो हालात ऐसे हैं कि गलियां तक बंद हो गईं। न पैदल निकलना आसान, न वाहन ले जाना मुमकिन। निगम की ओर से दीपावली पर “एक्स्ट्रा सफाई यूनिट” लगाने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन हकीकत में झाड़ू से ज्यादा कैमरे चले। ऐसा लग रहा है त्योहार खत्म होते ही साफ-सफाई का सिस्टम भी छुट्टी पर चला गया। स्थानीय लोगों का कहना है असली सफाई की जिम्मेदारी किसी ने नहीं निभाई। अब जब शहरवासी नई सुबह की ताज़गी की उम्मीद कर रहे थे, तब उन्हें मिल रही है सड़कों से उठती बदबू और कचरे की परतों से घिरी हवा।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Oct 22, 2025 07:46:50
Bagheri Kalan, Rajasthan:दिपावली के त्योहार की चमक-दमक खत्म होने के बाद अब प्रदूषण के काले धुएं के बादल छा गए हैं। राजस्थान की औद्योगिक नगरी भिवाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में हवा की गंभीर स्तर पर पहुंच चुकी है। दिवाली के तीसरे दिन ही AQI 319 को पार कर गया, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के साथ भिवाड़ी भी अलर्ट जोन में आ गया है। खैरथल-तिजारा जिले सहित पूरे क्षेत्र में स्मॉग की चादर बिछ गई है, और लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। NCR में ग्रेप 2 का चरण लागू कर दिया गया है जिसमें कई पाबंदियां लगाई गई हैं। ग्रेप 2 में निर्माण कार्य बंद, डीजल जनरेटर पर रोक सहित खुले में कचरा जलाने को लेकर निर्देशित किया गया है। कोयला और लकड़ी से चलने वाले चूल्हों व भट्टियों पर सख्ती की गई है। स्थानीय अस्पतालों में सांस संबंधी शिकायतों के मामले दोगुने हो गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि AQI 300 से ऊपर होने पर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों के लिए हवा जहर की तरह घातक साबित हो रही है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 22, 2025 07:46:20
Gorakhpur, Uttar Pradesh:Date: 22-10-2025 लोकेशन: गोरखपुर Slag: गोरखपुर में रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, चार घायल गोरखपुर में रफ्तार का कहर: बीती देर रात पीपीगंज फोरलेन पर तीन वाहनों की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारें बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की रात करीब दस बजे नयनसर टोल प्लाजा के पास यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार पीपीगंज कस्बा निवासी स्वर्ण व्यवसायी जयप्रकाश उर्फ गूंज वर्मा के पुत्र 22 वर्षीय आदर्श वर्मा और भगवानपुर निवासी 22 वर्षीय रोहन कनौजिया अपने दो साथियों राहत और सुभांग तिवारी के साथ कार से गोरखपुर से लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी नयनसर टोल के पास पहुंची पीछे से आ रही एक अन्य कार ने ओवरटेक करने के दौरान कट मार दिया, जिससे सामने से आ रही पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में दो लग्जरी कार व पिकप सहित तीनों वाहन सड़कों पर पलट गए। हादसे में कार सवार आदर्श वर्मा और रोहन कनौजिया की मौके पर मौत हो गई जबकि राहत, सुभांग तिवारी, डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह और पिकअप चालक डिंपल गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को पुलिस ने तत्काल गोरखपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया। मृतकों के परिवारों में मातम पसरा है। आदर्श वर्मा की दो माह पहले ही सगाई हुई थी और जल्द शादी तय थी। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। पीपीगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया है। स्थानीय लोग पीपीगंज फोरलेन पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 22, 2025 07:45:57
Jhabua, Madhya Pradesh:बुधवार की सुबह थांदला में आगजनी की घटना हो गई। घटना एक कपड़े की दुकान में हुई है। आगजनी के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ ही देर में आग की लपटे लगभग 70 फीट लंबी दुकान में फैल गई। घटना वार्ड 10 में स्थित सुरेश प्रजापत की कपड़ा दुकान में हुई है। दो मंजिला दुकान में तेजी से आग फैलने के बाद आसपास मौजूद नागरिकों ने धुंआ निकलते देखा। इसके बाद तत्काल नगर परिषद को सूचना दी गई मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा भी पहुंचे और फायर ब्रिगेड बुलाई। समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी की घटना में कपड़े, दुकान में रखी नगदी जल गई है। फिलहाल आगजनी के कारण क्या है पता नहीं चल पाए हैं।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Oct 22, 2025 07:45:21
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - नगरी पुलिस ने चोरी का किया खुलासा — तीन आरोपी गिरफ्तार, जेवर और नगदी बरामद नगरी थाना पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन नौजवान आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है..... पुलिस ने उनके कब्जे से चांदी के जेवर, नकदी और चोरी की रकम से खरीदी गई बाइक बरामद की है.... पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मनोज कुमार जैन निवासी वार्ड क्रमांक 10 लाइनपारा नगरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 अक्टूबर की रात भक्ति कार्यक्रम के दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर 2 लाख 65 हजार रुपये की चोरी कर ली थी.... वही रिपोर्ट पर थाना नगरी में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई..... पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की जानकारी पर तामेन्द्र यादव, पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे और लक्की गुप्ता तीनों निवासी जंगलपारा को गिरफ्तार किया.... आरोपियों से कुल 1 लाख 74 हजार रुपये का माल जब्त किया गया, जिसमें नकदी, चांदी के जेवर और बाइक शामिल हैं..... वही तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top