Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

Gonda: राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- DM नेहा शर्मा

Jan 10, 2025 12:07:28
Gonda, Uttar Pradesh

जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय कार्यों और राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। DM ने कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाए। यदि कोई अधिकारी लक्ष्य पूरा नहीं करता या लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Jan 27, 2026 07:47:21
Morena, Madhya Pradesh:पाँच दिवसीय कार्य दिवस को लेकर आज ग्वालियर की सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने हड़ताल की ग्वालियर यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस के आव्हान पर अपनी मांगों को लेकर पूरे देश में चल रही हड़ताल को ग्वालियर के बैंक अधिकारी कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया है बैंक कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र के कई ऑफिस का कार्यकाल पांच दिवस का है लेकिन बैंकों का कार्यकाल 6 दिवस का रखा जाता है हमारी मांग है कि हमें भी सप्ताह में पांच दिवस कार्य किया जाए एवं दो दिन की छुट्टी रखी जाए यूनियन के सह सचिव शैलेश यादव ने बताया कि देश की अनेक संस्थानों में पांच दिवस का कार्य किया जाता है चाहे वह एवं आई सी हो या अन्य संस्थान लेकिन बैंकों में सप्ताह में 6 दिन का कार्य कराया जा रहा है हम वित्त मंत्रालय से मांग करते हैं कि हमें भी सप्ताह में पांच दिवस का कार्य कराया जाए अन्यथा हम आगे भी हड़ताल को जारी रख सकते हैं वहीं भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी कर्मचारी संगठन के विवेक रावत ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग है की सप्ताह में 5 दिन बैंकिंग कार्य करना यदि हमारी मांग केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय द्वारा नहीं मानी गई तो हम आगे की तरह और भी हड़ताल को बढ़ा सकते हैं आज की हड़ताल करने वालों में एसबीआई पीएनबी बैंक ऑफ़रोड़ा केनरा बैंक और बैंक आफ इंडिया जैसे सरकारी बैंक के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं वही ग्वालियर में प्राइवेट बैंक जैसे एचडीएफसी आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा जैसे सभी प्राइवेट बैंक खुले हुए हैं
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Jan 27, 2026 07:46:31
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Jan 27, 2026 07:45:57
Srinagar, :Srinagar’s iconic Lal Chowk has once again turned into a winter wonderland. Fresh snowfall blanketed the historic city center, creating postcard-perfect scenes and bringing smiles to tourists and locals alike. The breathtaking view has made the city’s winter charm truly unforgettable. Fresh snowfall transformed Srinagar’s Lal Chowk into a mesmerizing white spectacle today. The historic Ghanta Ghar and surrounding streets were covered in a soft blanket of snow, offering a stunning visual treat to everyone present. Tourists from across the country were seen enjoying the snowfall, clicking photographs, making videos, and soaking in the magical winter atmosphere. Many described the experience as surreal, calling Srinagar’s winter beauty “once in a lifetime.” The snowfall has added a new sparkle to the city’s charm, making Lal Chowk one of the most visited spots during the day. Children were seen playing with snow, while families and visitors walked leisurely, enjoying the serene surroundings. Local shopkeepers also welcomed the snowfall, saying it has boosted tourist footfall and brought renewed energy to the marketplace. Despite the cold, the mood remained warm, lively, and joyful. Authorities have ensured smooth movement and basic facilities, while advising people to follow safety guidelines during snowfall. As Srinagar continues to wear its winter crown, Lal Chowk stands as a symbol of beauty, resilience, and harmony—leaving tourists with memories they say they will cherish forever.
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Jan 27, 2026 07:45:48
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर अनूपपुर जिले मे हाथियों का आतंक स्लग हाथी एंकर अनूपपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। खांड़ा गांव में तीन हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया, जहाँ दो मवेशियों को हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया गया, कच्चे मकान को तोड़ दिया और फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। बीते एक महीने से जंगल से सटे गांवों में हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं। अनूपपुर जिले के थाना, तहसील और वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खांड़ा में सोमवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल से सटे खेतों में रह रहे किसान बलराम केवट के घर पर तीन हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। हाथियों ने गेरमा से बंधी एक गाभिन गाय और एक बैल को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि अन्य मवेशी रस्सी तोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। इसके बाद हाथियों ने खेत में बने कच्चे मकान को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया और खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर पंचनामा की कार्रवाई की गई। वन विभाग ने जंगल से सटे गांवों के ग्रामीणों को रात के समय खेतों में बने कच्चे मकानों में न रुकने और सुरक्षित पक्के मकानों में रहने की हिदायत दी है। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से अनूपपुर के ग्रामीण जंगल क्षेत्रों में तीन हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीण लगातार दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। हाथियों द्वारा घर तोड़ने, मवेशी मारने और फसलों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब तक ग्रामीण इस डर के माहौल में जीते रहेंगे और हाथियों के आतंक से उन्हें राहत कब मिलेगी।
0
comment0
Report
Jan 27, 2026 07:45:38
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में आज यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर बैंकिंग उद्योग से जुड़े 9 घटक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में देशभर में अखिल भारतीय हड़ताल आयोजित की गई। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, अलीगढ़ रोड, हाथरस के समक्ष बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। हड़ताल का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लंबित और न्यायोचित मांगों को शीघ्र पूरा कराना है। इसके अतिरिक्त, प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि 8 मार्च 2024 को इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) एवं चार अधिकारी संगठनों के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MOU) में छह माह के भीतर लंबित मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया गया था। इन मुद्दों में 5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह, विनियमित कार्य घंटे, कर्मचारियों/अधिकारियों को PLI, पेंशन का अद्यतन, प्राइवेट सेक्टर बैंकों में सेवानिवृत्त कर्मियों को अनुग्रह राशि का भुगतान तथा अन्य सहमत विषय शामिल हैं, किंतु आज तक इन पर कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि UFBU द्वारा पूर्व में 24 एवं 25 मार्च 2025 की हड़ताल सरकार एवं IBA के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए आश्वासन पर स्थगित की गई थी, परंतु आश्वासनों के बावजूद मांगों के समाधान में कोई प्रगति नहीं होने के कारण संगठन को 27 जनवरी 2026 को पुनः एक दिवसीय हड़ताल करने के लिए विवश होना पड़ा। जिसमें यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा अखिल भारतीय हड़ताल कार्यक्रम उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ रोड हाथरस पर रखा गया जिसमें यूनियनों के अनुसार, उनकी मुख्य मांग है कि सरकार सभी शनिवार को बैंकों की छुट्टी घोषित करें, ताकि बैंकिंग सेक्टर में पांच दिन काम और दो दिन छुट्टी की व्यवस्था लागू हो सके। यूएफबीयू ने बताया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन पहले ही इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेज चुकी है। यह सिफारिश 7 दिसंबर 2023 को आईबीए और यूएफबीयू के बीच हुए समझौते पर आधारित है, जिसके बाद 8 मार्च 2024 को समझौता और संयुक्त नोट जारी किया गया था। हालांकि, यूनियनों का कहना है कि यह प्रस्ताव अभी तक सरकार और बैंकिंग नियामकों की अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहा है। जिला संयोजक पुष्पांकर जैन ने यह भी स्पष्ट किया कि पांच दिन काम करने की मांग कोई नई मांग नहीं है। इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी, जब बैंकों में हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी दी जाने लगी थी। तब से लेकर अब तक आईबीए के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है और कई मुद्दों पर सहमति भी बनी है। यूनियनों ने यह भी सहमति दी है कि अगर पांच दिन काम की व्यवस्था लागू होती है, तो वे रोजाना काम के समय में करीब 40 मिनट की बढ़ोतरी करने को तैयार हैं, ताकि कुल साप्ताहिक काम के समय में कोई कमी न आए। इसके बावजूद, यूनियनों का कहना है कि पिछले नौ महीनों से कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। बातचीत के दौरान दिए गए आश्वासनों के बाद भी फैसला न होने के कारण यूनियनों को दोबारा आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय बैंक के अलावा पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर अधिकारी व कर्मचारी राष्ट्र स्तर पर शीघ्र धरना प्रदर्शन व हड़ताल पर जाने वाले हैं l इस मौके पर प्रमुख रूप से यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिला संयोजक पुष्पांकर जैन, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर यूनियन जिला अध्यक्ष संजीव विश्वावत, अधिकारी यूनियन के ए आर एस सौरभ राजपूत, जिला मंत्री विष्णु चौधरी व यूपी बैंक एम्पलाई यूनियन
0
comment0
Report
Jan 27, 2026 07:43:17
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. आज कलेक्ट्रेट परिसर में यूजीसी की नीतियों के खिलाफ सवर्ण आर्मी ने जोरदार प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर यूजीसी के नए कानून को छात्र हितों के खिलाफ बताया, छात्र हितों को लेकर नारेबाजी कर यूजीसी बिल वापस लेने की मांग की गई, बड़ी संख्या में छात्र और समाज के सदस्य प्रदर्शन में शामिल रहे, यूजीसी की नीतियों को छात्र विरोधी बताते हुए तत्काल वापस लेने की अपील की गई, सवर्ण समाज ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया और यूजीसी बिल वापस नहीं लिया गया तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छात्र हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसको लेकर दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिलाध्यक्ष अशोक दुबे ने आरोप लगाया कि यह कानून विभिन्न जातियों के बीच टकराव को बढ़ावा देगा, सामान्य वर्ग ओबीसी एससी और एसटी छात्रों के बीच जातिगत संघर्ष बढ़ सकता है, सवर्ण आर्मी ने कलेक्ट्रेट में बिल के विरोध में एडीएम को ज्ञापन सौंपा है। Byte-: अशोक दुबे, जिलाध्यक्ष, सवर्ण आर्मी
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Jan 27, 2026 07:40:11
Karnaprayag, Uttarakhand:गैरसैंण के कुनीगाड क्षेत्र में दहशत का प्रयाय बन चुके गुलदार को पकड़ने में वन विभाग की टीम को आखिर सफलता मिल ही गयी है, जिसके बाद क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि गुलदार के द्वारा क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन मवेशियों को मारा जा चुका है. लोहबा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ ने बताया कि मेडिकल परीक्षण के बाद गुलदार को चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा. गैरसैंण के दूरस्थ क्षेत्र कुनिगाड़ में लोग गुलदार के हमले से बीते कई दिनों से परेशान थे; यहां के गांवों में बीते दो महीनों में गुलदार ने गोशाला को तोड़कर डेढ़ दर्जन गोवंश को निवाला बना दिया था, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था. ग्रामीणों की शिकायत पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के लोहबा रेंज के कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ के नेतृत्व में गुलदार को पकड़ने के लिए पिजरा लगाया गया. जिसके एक सप्ताह बाद यह गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है. गुलदार के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र के लोगो ने राहत की सांस ली है. गुलदार के पकड़े जाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों के चेहरों पर खुशी देखी गयी. वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ ने कहा कि कई समय से गुलदार द्वारा गौवंश को मारा जा रहा था जिससे ग्रामीण दहशत में थे, लेकिन अब पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जा चुका है जिसका कि स्वाथ्य परीक्षण कर चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा. गुलदार के पकड़े जाने के बाद वन विभाग द्वारा गुलदार का स्वाथ्य परीक्षण कराया गया, डॉक्टरों के मुताबिक गुलदार के सिर पर खरोच आयी है बाकी सब ठीक है.
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Jan 27, 2026 07:39:20
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-चौथ का बरवाड़ा जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हादलाइन: चौथ का बरवाड़ा में सड़क हादसा, अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 65 वर्षीय अधेड़ की मौत। खबर: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। रामसिंहपुरा निवासी श्रीपाल मीणा की अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब श्रीपाल मीणा सुबह शौच के लिए सड़क किनारे जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल श्रीपाल मीणा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल परिसर में एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी से भरी हुई थी और चालक अत्यधिक लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों और पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई, जिससे कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन पर रोक लगाने और फरार चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। विजुअल अटैच। बाइट – बनवारी ग्रामीण (काला कोट) बाइट – मृतक का भाई (शॉल ओढ़े हुए)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top