Back
Gonda - खैरा भवानी मंदिर में नवरात्रि मेले का भव्य समापन, भक्तों की उमड़ी भीड़
Gonda, Uttar Pradesh
नगर मुख्यालय स्थित सिद्ध पीठ खैरा भवानी मंदिर पर आज नवरात्री के अंतिम दिन राम नवमी को हवन पूर्णाहुति के साथ मेला संपन्न हो गया। बताते चलें कि गोण्डा नगर मुख्यालय स्थित सिद्ध पीठ खैरा भवानी मंदिर पर अषाढ माह मे पूरे महीने व वर्ष के दोनों नवरात्री में मेला लगता है. हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी नवरात्री के प्रथम दिन से ही माता के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही, दर्शन पूजन के लिए भक्तो का कतार लगी रही, आज नवरात्री के नवमी व अंतिम दिन हवन पूर्णाहुति के साथ मेला सम्पन्न हो गया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग
- ढीमरखेड़ा में लगातार हो रही बारिश
- ढीमरखेड़ा की ग़र्रा घाट कछार नदी, मौरी नदी नाले उफान पर
- धीमरखेड़ा के कई इलाके जल मग्न
- लोगो को सुरक्षित शासकीय भवनों में जाने को कहा गया
- बस्ती के लोग ग्रहस्ती का समान ले सुरक्षित स्थान पर जाते दिखाई दिए
- मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद
- नदी नाले पार न करने की दी हिदायद
0
Share
Report
Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में बीते शाम भगवानपुर में तीन लोगों की हत्या मामले में एसपी मनोज तिवारी ने बड़ा एक्शन लिया है।जिस पेट्रोल पंप पर बैठ कर अपराध की योजना बनी थी,उसे सील कर दिया गया है।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से पेट्रोल पंप के पास पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।वहीं हत्या मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।इसकी जानकारी सीवान एसपी ने ZEE मीडिया को सबसे पहले दी है।गौरतलब है कि बीते शाम को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 5 लोगों को गाड़ी से कुचलकर और तलवार से हमला किया था।जिसमें 3 लोगों की मौके वारदात पर ही मौत हो गई थी,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे,जिनका इलाज चल रहा है।इस घटना के बाद सारण डीआईजी नीलेश कुमार और सीवान एसपी मनोज तिवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया था।वहीं इस मामले में डीआईजी के आदेश पर एसपी ने भगवानपुर थाना प्रभारी सुजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया था। डीआईजी ने कहा था कि आरोपी के खिलाफ दर्ज सभी केस का वह खुद रिव्यू करेंगे और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस घटना के बाद एसआईटी की टीम के साथ पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है,जिसने अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है,वहीं करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लागातार छापेमारी कर रही है।
बाइट- सुरक्षा में तैनात जवान
0
Share
Report
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
ग्राम लालपुर निवासी राजेश केवट ने नशे की हालत में अपनी पत्नी किरण केवट के साथ घरेलू बात को लेकर विवाद किया और मारपीट की। इससे आहत होकर किरण ने चूहे मारने वाली जहरीली दवा का सेवन कर लिया, इसके बावजूद, महिला हिम्मत दिखाते हुए सीधे अमरपाटन थाने पहुंची और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के दौरान ही किरण ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने ज़हर खा लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल महिला को सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
झारखंड अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने शनिवार को रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की है. यह छापेमारी केतारी बागान घाट रोड पर स्थित पुष्पांजलि पैलेस भवन में संचालित हो रहे एक शिक्षण संस्थान में हुई है. इस शिक्षण संस्थान पर कोई आधिकारिक बोर्ड भी नहीं लगा है.
सुबह दस से अधिक वाहनों में सवार होकर सीआईडी की टीम जैसे ही संस्थान पहुंची, वहां मौजूद लड़के-लड़कियों में अफरा-तफरी मच गई. सीआईडी के साथ स्थानीय चुटिया और नामकोम थाना की पुलिस भी मौजूद रही। हालांकि, छापेमारी के पीछे का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी के संदेह में की गई है.
बताया जा रहा है कि संस्थान में कई लड़के-लड़कियां मौजूद थे, जिन्हें कथित तौर पर नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठे जा रहे थे. फिलहाल, सीआईडी या किसी अन्य प्राधिकारी ने इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस संबंध में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
बाइट//संस्थान का छात्र
0
Share
Report
Amla, Madhya Pradesh:
आमला वन परिक्षेत्र के मोवाड सर्किट में अवैध पेड़ कटाई के मामले में डीएफओ विजयनंतम टीआर ने बीट गार्ड तरुण सैनी कों सस्पेंड कर दिया हैं।राजस्व सीमा में तालाब निर्माण के दौरान पेड़ों की अवैध कटाई की गई थी।गुरुवार कों मामले की जांच की गई।जांच में तरुण सैनी कों दोषी पाया।डीएफओ ने उनसे कटाई का नुकसान की वसूली के भी आदेश दिए हैं।शिकायतकर्ता मनोज जैसवाल ने इस मामले की शिकायत आमला एसडीएम से की थी।उन्होंने बताया कि मोवाड सर्किल के पंचामा तालाब में नियमों के विपरीत जेसीबी पोकलेन मशीन से गहरीकरण किया गया तालाब के पास के हरे भरे पेड़ों कों आरा से काटा गया.मोवाड सर्किल बैतूल ब्लॉक में आता हैं।इसका वन परिक्षेत्र आमला हैं।इस क्षेत्र में पहले भी अवैध गतिविधियो के मामले सामने आ चुके हैं।
0
Share
Report
Bairad, Madhya Pradesh:
बैराड़ नगर परिषद की लापरवाही से वार्ड वासियों के घरों में भरा पानी सीएमओ,पार्षद नहीं दे रहे ध्यान
बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 में वार्ड वासियों के घरों में पानी भर गया करोड़ों रुपए की लागत से बना नाला बना शोपीस नाला चौक होने की वजह से घरों में घुस रहा है पानी सीएमओ बाबूलाल कुशवाह को कई बार वार्ड बसी इसकी जानकारी दे चुके हैं पर आज दिनांक तक इन नालों की साफ सफाई नहीं कराई जा रही है
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor -डिंडोरी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित है, जिले भर में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है, जिससे कई गांव का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है,, डिंडोरी से अनूपपुर को जोड़ने वाली सड़क में मुड़की गांव के पास रोला नाला उफान पर है जिससे आवाग़मन अवरुद्ध है, लोग बाढ़ का पानी कम होने का इंतजार कर रहे, वहीं बताया जा रहा है कि इस नाले में बने पुल का एक हिस्सा भी धराशाई हो गया है, मौक़े पर सुरक्षा के लिहाज से pwd विभाग से कर्मचारी की तैनाती की गई है और पुल के मेंटीनेस की बात कही जा रही है।
wkt ,
byte राजेश गुप्ता कर्मचारी pwd
Byte - राजेश गुप्ता फील्ड असिस्टेंट pwd विभाग
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0507ZRJ_PRTP_MUHA_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : मुहर्रम की तैयारियां शुरू, पारंपरिक ताजिए निर्माण में जुटे कारीगर
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के राजपुरिया गांव में मुहर्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुस्लिम समाज हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में इसे शोक के रूप में मनाता है। गांव में कारीगर पारंपरिक ताजिए बना रहे हैं, जो कर्बला युद्ध के प्रतीक होते हैं। मुहर्रम के दौरान ढोल-ताशों के साथ जुलूस निकाले जाते हैं, जिसमें बच्चे, महिलाएं और युवा नए परिधान पहनकर भाग लेते हैं। राजपुरिया सदर पप्पु मंसूरी ने बताया कि यह महीना बलिदान और त्याग की भावना को समर्पित होता है। जिले में इस दौरान मेला जैसा माहौल बन जाता है।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ नगरपरिषद के सभागार में राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फैडरेशन की जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की आठों नगरपालिकाओं के पदाधिकारी व कर्मचारी गण शामिल हुए। इस दौरान राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन की नवीन कार्यकारिणी के भी चुनाव संपन्न किए गए। जिसमें जिलाध्यक्ष के पद पर राजस्व अधिकारी पुखराज मीणा को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर फायरमैन भानुप्रताप सिंह को मनोनीत किया गया।
फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारी रिछपाल सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में नगरपरिषद झालावाड़, नगरपालिका झालरापाटन, पिड़ावा, भवानीमंडी, अकलेरा तथा नवगठित डग, खानपुर और मनोहरथाना नगरपालिका के सभी राजस्व पदाधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए।
जिला कार्यकारिणी के चुनाव हेतु रिछपाल सिंह चौधरी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। जिनकी अध्यक्षता में फेडरेशन की जिला कार्यकारिणी पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। नवीन कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राजस्व अधिकारी पुखराज मीणा को सौंपी गई है, तो वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी नगरपरिषद झालावाड़ के फायरमेन भानुप्रताप सिंह को दी गई। कार्यकारिणी के अन्य सभी पदों पर भी सर्वसम्मति से ही मनोनयन किया गया।
निर्वाचन अधिकारी रिछपाल सिंह चौधरी ने कहा कि राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फैडरेशन की झालावाड़ जिला कार्यकारिणी राजस्व कर्मचारियों के हितों के लिए निरंतर कार्य करेगी।
बाइट_ रिछपाल सिंह चौधरी, फेडरेशन पदाधिकारी
0
Share
Report
Dausa, Rajasthan:
दौसा
जयपुर के बाद दौसा के लालसोट में निकली मजार
राजेश पायलट राजकीय पीजी कॉलेज लालसोट परिसर में निकली मजार
जेसीबी चलाकर हटाया गया मजार को
मजार हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
हालांकि पुलिस पूरी घटना से जता रही अनभिज्ञता
हाल ही जयपुर महारानी कॉलेज परिसर में भी मिली थी तीन मजार
लेकिन वह मामला अटका है अभी कानूनी दाव पेचों में
वही लालसोट कॉलेज परिसर से महाविद्यालय प्रशासन ने अतिक्रमण मानते हटाया मजार को
कॉलेज परिसर में चबूतरे पर मजार कब से बनी थी
यह अभी तक नहीं हुआ साफ
हालांकि प्राचार्य का कहना कॉलेज परिसर में किसी ने रात्रि के समय बनाई मजार
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report