Gonda - श्रीराम व लक्ष्मण के जनकपुर भ्रमण का सुनाया प्रसंग
इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पारासराय के चतुर्भुज मंदिर में चल रहे ग्यारह दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन के छठवें दिवस पर कथा प्रवाचिका अंजली शास्त्री ने भगवान राम,लक्ष्मण के जनकपुर भ्रमण व पुष्प वाटिका प्रसंग का अत्यंत रोचक वर्णन किया। भ्रमण के लिए निकले भगवान राम का रास्ते में बालकों ने जी भर के दर्शन किया और मिथिला की नारियों ने मर्यादा पूर्वक भवनों की खिड़कियों से राम को निहारा। वाटिका में मां सीता ने सखियों समेत गौरी पूजन किया। इस दौरान प्रस्तुत भजनों पर भक्तजन झूमते,नाचते रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|