वजीरगंज के बालेश्वरगंज कस्बे में भरहापारा प्रधान अवधेशगोस्वामी के होलीमिलन समारोह में तरबगंज विधायक प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने उपास्थित लोगों को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं. विधायक प्रतिनिधि के पहुँचने पर लोगों ने माल्यार्पण के साथ गुलाल भी लगाया. इस अवसर पर संगीत पार्टी द्वारा चौताल गायन कार्यक्रम किया गया. प्रधान ने सभी आगंतुकों का आभार जताया. इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य रामधोख मिश्र, चंद्रदेव भारती, पंडित शेषपाल मिश्र, ओमप्रकाश शास्त्री,संजय भारती,विपिन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सावन मास का तीसरा सोमवार है बी 1 जनकपुरी प्राचीन शिव मन्दिर मे भोलेनाथ भक्त जलाभिषेक कर रहे है
सुबह से शिव भक्तो मन्दिरो मे ताता लगा हुआ है भोलेनाथ के दर्शन करने के लिऐ
बी 1 जनकपुरी प्राचीन शिव मन्दिर मे हर उम्र के लोग भोलेनाथ की भक्त मे डूबते नजर आये भोलेनाथ भक्त महिलाए भजनो पर झूमी
लोकेशन.... बी 1 जनकपुरी
एंकर..सावन महीना देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। मान्यता है कि श्रावण मास के दौरान भगवान शिव पृथ्वी पर आते हैं और भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस महीने में जो भी श्रद्धा भाव से व्रत रखता है और शिव जी की आराधना करता है, उसके जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं. सावन के तीसरे सोमवार को प्राचीन शिव मन्दिर मे सुबह 5 बजे से भक्तो की लाइन लगी है भोलेनाथ के दर्शन करने के लिऐ कहा जाता है भोलेनाथ के दर्शन करने ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। खासतौर पर सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है ZEE मीडिया के कैमरे मे बी 1 जनकपुरी प्राचीन शिव मन्दिर मे हर उम्र के लोग भोलेनाथ की भक्त मे डूबते नजर आये भोलेनाथ भक्त महिलाए भजनो पर आस्था मे झूमी
पिटुसी.... शरद भारद्वाज
धौलपुर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश रेख सिंह उर्फ रेखू गुर्जर को गिरफ्तार किया है
रेख सिंह थाना सदर बाड़ी के एक मामले में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है पुलिस अधीक्षक धौलपुर, विकास सांगवान के नेतृत्व में यह दो दिवसीय अभियान चलाया गया।
इस अभियान में थानाधिकारी दिहौली, परमजीत सिंह और उनकी टीम ने मिलकर इस बदमाश को दबोचने में सफलता पाई। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक कट्टा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के टायर चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं ,पुलिस ने दो बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की पहचान मनोज और अंकित के रूप में हुई। वही कमिंग के दौरान पकड़े गए बदमाशों की पहचान राहुल और मनीष के रूप में हुई। इन लोगों का एक गिरोह है, जो रेकी करने के बाद चार पहिया वाहनों के टायर चोरी कर लिया करता था और फिर उन्हें बेच दिया करता था फिलहाल पुलिस ने लोगों के कब्जे से 20 टायर ,रिम ,अलोयल व्हील नगदी तमंचा कारतूस और टायर खोलने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
सावन का तीसरा सोमवार... और भोलेनाथ के भक्तों की आस्था आज फिर देखने लायक है। सुबह से ही शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज है। कहीं महिलाएं कांवड़ चढ़ाई जा रही है तो कहीं शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जा रहा... सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है और सोमवार को शिव पूजन से विशेष फल की प्राप्ति मानी जाती है। जयपुर सहित पूरे राजस्थान के शिव मंदिरों में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है।श्रद्धालु दूध, जल, बेलपत्र और भांग से भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं। शिव भक्ति में लीन भक्त व्रत रखकर मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। जिनसे बात की हमारी संवाददाता प्रीति सैनी ने
इसमें wt है
रांची
Slag
ZBJ_RNC_Vidhansabha_R
झारखंड में एक अगस्त से शुरु होकर 7 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र को लेकर बयानबाजी जारी है, विपक्ष जहां सत्र को छोटा बताते हुए मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है तो वहीं सत्ताधारी दल विरोधियों को मुद्दाविहीन बता रहे हैं।
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त से शुरु होकर 7 अगस्त तक चलेगा। इसको लेकर
आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा, अभी जो मानसून सत्र आने वाला है , इसकी कार्यविधि बहुत कम है । हमारे दल का जो एजेंडा रहेगा इस राज्य में कानून व्यवस्था का मुद्दा रहेगा। कानून व्यवस्था की सबसे गंदी स्थिति है राज्य में, माफियागिरी है, सरकारी संसाधनों का जो दुरुपयोग हो रहा है उस पर फोकस रहेगा। जमीन के मामले में राज्य में सबसे ज्यादा घटनाएं घट रही है ।मैया सम्मान में लोगों के नाम क्यों काटे जा रहे हैं ये सब सवाल रहेगी
बाइट ...सुदेश महतो, केंद्रीय अध्यक्ष, आजसू
मानसून सत्र को लेकर बीजेपी मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक ने कहा, बीजेपी झारखंड की जन भावनाओं के अनुकूल लगातार चाहे सदन में हो या सड़क पर हम आवाज उठाते रहते हैं। जनता की आवाज ही बीजेपी आवाज बनती है। बजट सत्र ने भी बीजेपी ने राज्य के मुद्दों को उठाया और अभी जो मानसून सत्र आने वाला है ,उसमें भी भले ही कम दिन का सत्र है पर पूरी तत्परता और ईमानदारी से राज्य के ज्वलंत मुद्दे चाहे विधि व्यवस्था का मुद्दा हो , वादाखिलाफी का मुद्दा हो , राज्य सरकार के घोषणा पर से जुड़े सारे मुद्दे उठाएंगे।
बाइट ... शिवपूजन पाठन, झारखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी
मानसून सत्र को लेकर विरोधियों के सवाल पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य डॉ तनुज खत्री ने कहा, विपक्ष के द्वारा राज्य सरकार को मानसून सत्र में घेरने की बात मात्र एक औपचारिकता है। जिन मुद्दों पर पिछले कार्यकाल में बीजेपी और सम्पूर्ण विपक्ष ने चुप रखने का काम किया आज सरकार उन्हीं मुद्दों के साथ जनता के बीच में है और उनका कार्य कर रही है। बीजेपी और सम्पूर्ण विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है , कोई नेता नहीं है। विपक्ष के द्वारा जो भी मुद्दे लाए जाएंगे सरकार उनका जवाब देगी। हम सामना करते हैं भागते नहीं।
बाइट ... डॉ.तनुज खत्री, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य
एफ वी ओ
झारखंड में शुरु होने वाले मानसून सत्र को लेकर सियासी दल सदन में एक दूसरे को घेरने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। विपक्ष जहां मुद्दों की फेहरिस्त के साथ तैयार है वहीं सत्ता पक्ष विरोधियों को मुद्दा विहीन बता रहे हैं
रांची से धीरज ठाकुर की रिपोर्ट
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA CITY
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - विधालय की जर्जर हालत से चिंतित लोगों ने तहसीलदार की गाड़ी रोक विधालय का करवाया निरीक्षण
विधालय भवन की हालत देख तहसीलदार ने शिक्षा विभाग को दिए निर्देश
मेड़ता उपखंड के लाई ग्राम का विधालय भवन कभी भी बन सकता है हादसे का कारण
दीवारों के बीच आया गैप बना चिंता का विषय
ग्रामीणों ने नये विधालय भवन बनवाने की रखी मांग
BODY - बच्चों के भविष्य का निर्माण करने वाला शिक्षा का मंदिर आज खुद अपने भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई दे रहा है मेड़ता क्षेत्र की बात करें तो तकरीबन 70 से अधिक विद्यालय जर्जर अवस्था में राजस्थान सरकार से मरम्मत की गुहार लगा रहे हैं। हालत यह है कि शिक्षा विभाग के कार्मिक भी सुरक्षित भवन में कार्यालय संचालित कर बच्चों को जीर्ण-शीर्ण कमरों में बैठाकर अध्ययन करने पर मजबूर कर रहें हैं। ऐसा ही एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाई ग्राम में है जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। इस चिंता को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार की गाड़ी को बीच सड़क रोक विद्यालय का अवलोकन करवाया। विद्यालय की जर्जर अवस्था से परेशान ग्रामीणों ने अपने बच्चों की जिंदगी को लेकर चिंता जताई। तहसीलदार राम सिंह गुर्जर पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात मेड़ता लौट रहे थे जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिलने पर ग्रामीणों ने गाड़ी रूकवाई और विद्यालय अवलोकन का अनुरोध किया। तहसीलदार विद्यालय भवन का निरीक्षण करने के पश्चात तत्काल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए बच्चों को भवन से दूर रखने को कहा।
बाइट -1. राम सिंह गुर्जर तहसीलदार मेड़ता (नीले कलर की बारीक चौकड़ी का शर्ट)
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
शहर के सिरे मंदिर रोड स्थित शीतला माता मंदिर के समीप स्थित तालाब पर 31 से अधिक भाई-बहनों के जोड़ों ने वर्षों पुरानी समुंदर हिलोरने की परंपरा निभाई। इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर समूह में गीत गाते हुए तालाब पर पहुंचीं। उन्होंने ओ म्हारा सासुजी समंदरियो हिलोरा खाए, वीरा दल बादल उजले जैसे लोकगीतों का संगान कर धार्मिक आस्था के साथ रस्म निभाई। तालाब में खड़े होकर पहले समंदर हिलोरने की प्रतीकात्मक रस्म अदा की गई। इसके बाद भाइयों ने अपनी बहनों को चुनरी ओढ़ाई और एक-दूसरे को तालाब का जल पिलाया। इस आयोजन के दौरान बहनों ने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना की, वहीं भाइयों ने बहनों के ससुराल में सुख-समृद्धि की मंगल कामना की और उपहार भेंट किए। तालाब पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
सोने चांदी के आभूषण एवं रुपए डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का प्रयास।
साधु के भेष आए दो लोगों ने महिला को अपनी बातों में उलझा कर धोखाधड़ी करने का किया प्रयास,
महिला को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो सौर शराबा करने पर ग्रामीणों ने पकड़ा।
सूचना पर पहुंची पुलिस को दोनों आरोपियों को किया पुलिस के हवाले।
टोडा की ढाणी तेलीवाला का है मामला,पुलिस जुटी जांच में।
एंकर
नीमकाथाना के सदर थाना अंतर्गत टोडा की ढाणी तेलीवाला में साधु के भेष में आए दो बदमाशों ने सोने चांदी के आभूषण एवं रुपए डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का प्रयास किया।दोनों आरोपी पहले महिला के घर में भिक्षा मांगने के लिए गए उसके बाद वहां महिला से खाना मांगा खाना खाने के बाद महिला ने दोनों को चाय पिलाई उसके बाद दोनों ने आशीर्वाद देने के बहाने जो भी रुपए और गहने घर में रखे थे वह मंगवाए और कहा कि हम इनको जादू से दोगुना कर देंगे जिसके बाद घर में मौजूद महिलाओं ने रुपए व गहने नाथों को सौंप दिए। इसी दौरान उन्होंने पानी में कुछ मिलाकर पिला दिया। रुपए व गहने एक कपड़े में बांधकर कहा कि इन्हें घर में बने एक मंदिर में रख दो बाद खोलकर देखना दुगुने हो जाएंगे।दोनों नाथों को घर से बाहर निकलते ही कपड़े को खोलकर देखा तो उसमें कुछ नहीं मिला। महिलाओं ने शोर-शराबा किया। उनकी आवाज सुनकर लोग आए, ग्रामीणों ने पीछा कर उनको पकड़ लिया व पुलिस को सौंप दिया।
Uttarkashi breaking
उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्यानाचट्टी के पास पहाड़ी से भारी मलवा और पत्थर आने से बंद।।
राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से मार्ग के दोनों तरफ फंसे वाहन।।
NH विभाग बड़कोट की मशीनें जुटी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में।।
स्यानाचट्टी में कल भी बंद हुआ था यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग।।
लोकेशन सीतापुर सावन का तीसरा सोमवार मंदिरों में उमड़ी भीड़
ANCHOR- सावन के तीसरे सोमवार पर यूपी के सीतापुर में शिव के भक्तों की मंदिरों में भारी तादाद तुम्हारी प्राचीन जंगली नाथ बाबा मंदिर में शिव भक्तों की सुबह 3:00 से ही जलाभिषेक के लिए लाइन में श्रद्धालु लगाते दिखाई दिए जी मीडिया ने मंदिर में आए श्रद्धालु से बात की श्रद्धालु ने बताया कि वह 25 सालों से जंगली नाथ बाबा के प्राचीन मंदिर में आ रहा है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो रही हैं वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो मंदिर प्रांगण में और बाहर महिला पुलिसकर्मी सहित पुलिस ड्यूटी पर मुस्तैद दिखी।
WT- राजकुमार दीक्षित जी मीडिया सीतापुर
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 2807ZUP_FZB_SCROLL_R)
Date--28/07/2025
न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद
फिरोजाबाद - जिले में चलती ट्रेन में सीट के लिए विवाद, युवक को मारे चाकू, स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद। टूंडला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक कर घायल को उतारा और आरोपी को किया गया गिरफ्तार
फिरोजाबाद -- जिले के जसराना थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन खाली कराने गई राजस्व टीम के साथ अभद्रता।
फिरोजाबाद -- जिले की लाइन पर थाना पुलिस ने बिहार की लुटेरी दुल्हन सहित पांच आरोपियों को पकड़ा। शादी के बाद बेहोश कर सारा सामान लेकर होती थी फरार।
फिरोजाबाद -- जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत ई रिक्शा चार्ज करते समय बच्चे की हुई मृत्यु।
फिरोजाबाद -- जिले से 25 जुलाई को लापता हुए लिपिक का मोबाइल बंद, अपहरण की आशंका, पुलिस ने किया मामला दर्ज।
फिरोजाबाद -- जिले के सपा जिला कार्यालय पर सांसद अक्षय यादव वी अन्य जिले के पदाधिकारियों ने अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर उन्हें किया याद।
फिरोजाबाद-- जिले में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर को मंच पर बैठने की जगह न मिलने पर झलका दर्द, आंसू झलकते हुए कार्यक्रम से बाहर।
फिरोजाबाद-- जिले में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सुनी जनता की समस्या।
फिरोजाबाद - जिले में 15 साल पहले पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 28/7/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदान केंद्रों (बूथों) पर आज सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पांचों विकास खंडों के 1 लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुँचकर मतदान कर रहे हैं।
प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
बाइट - वन2 वन
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और एक बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अलीगढ़ निवासी पवन के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, चोरी का मोबाइल फोन व उसके अलावा नगदी बरामद की है ।यह एक बड़े ही शातिर किस्म का चोर और लुटेरा है, जो काफी वारदातों को अंजाम दे चुका है ।इस बदमाश पर नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज है ।मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके अन्य आपराधिक के इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
बाईट --हरदेश कठेरिया एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा
बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र के बरतोरी गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रोजी-मजदूरी करने वाला देवचरण जायसवाल अपनी पत्नी के साथ काम पर गया था। घर में उसका 13 वर्षीय बेटा लक्की जायसवाल और 14 साल की भतीजी जीतू जायसवाल थी, जो कवर्धा से अपनी मौसी के घर आई थी। गर्मी से परेशान जीतू ने कूलर चालू करने के लिए बटन दबाया, लेकिन तभी उसे करंट लग गया। वह कांपने लगी, तो लक्की उसे बचाने दौड़ा और बिना स्विच बंद किए उसे खींचने लगा। दोनों करंट की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद घर के बाहर किराना दुकान चला रहे लक्की के चाचा राजू जायसवाल ने बच्चों को बेहोश देखा और तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। दोनों को बिल्हा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बिल्हा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आज सावन का तीसरा सोमवार है श्रावण मास की पावनता और शिव भक्ति की ऊँचाइयों को समर्पित इस दिन से मनसा महादेव व्रत की भी शुरुआत हो रही है। चातुर्मास के इन चार महीनों तक हर सोमवार को महिलाएं शिव उपासना करेंगी।
शिवालयों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी है रतलाम जिले का धराड़ स्थित महाकाल मंदिर आज विशेष आकर्षण का केंद्र बना है। मान्यता है कि उज्जैन के बाद धराड़ में दूसरा महाकाल मंदिर स्थित है, जहां स्वयं शिव विराजमान हैं।
यह मंदिर अपनी अनूठी बनावट के लिए भी जाना जाता है—तीन मंजिला संरचना, जिसमें गर्भगृह में पंचमुखी महादेव, उसके ऊपर महाकाल स्वरूप और सबसे ऊपर साधना स्थल है।
यहां मां पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय और हनुमानजी भी विराजित हैं। मंदिर का विशाल शिखर दूर से ही दर्शन देता है, जैसे शिव खुद भक्तों को बुला रहे हों। आज के इस पावन सोमवार, धराड़ के महाकाल के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है
"हर हर महादेव!"
WT_MAHANKAL_3MANZIL_MANDIR _R. MP4