वजीरगंज के बालेश्वरगंज कस्बे में भरहापारा प्रधान अवधेशगोस्वामी के होलीमिलन समारोह में तरबगंज विधायक प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने उपास्थित लोगों को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं. विधायक प्रतिनिधि के पहुँचने पर लोगों ने माल्यार्पण के साथ गुलाल भी लगाया. इस अवसर पर संगीत पार्टी द्वारा चौताल गायन कार्यक्रम किया गया. प्रधान ने सभी आगंतुकों का आभार जताया. इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य रामधोख मिश्र, चंद्रदेव भारती, पंडित शेषपाल मिश्र, ओमप्रकाश शास्त्री,संजय भारती,विपिन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।