Back
Vijay Kumar Shukla
Gonda271124blurImage

Gonda - बाइक की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु ,बाइक चालक व साथी घायल

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaJan 14, 2025 03:42:16
Barai Para, Uttar Pradesh:

वजीरगंज थानाक्षेत्र के अयोध्या गोंडा मार्ग पर सोमवार शाम को सड़क पार कर रहे बलेशरगंज कस्बा निवासी रामभूल उम्र 58वर्ष बाइक की चपेट में आकर गम्भीररुप से घायल हो गए।गोंडा निजी अस्पताल उनकी मौत हो गयी।बाइक चालक गौरव पुत्र रमेश सिंह व विशाल निवासी पिपरा लालच थाना मोतीगंज को भी चोटें आयी है। घायलों का प्राथमिक उपचार कर मेडीकल कालेज गोंडा रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि बाइक सवार घायलों का इलाज हो रहा है। टक्कर लगने से घायल रामभूल की मृत्यु हो गयी है। बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।

0
Report
Gonda271124blurImage

गोंडाः मारपीट कर महिला को मरणासन्न करने की घटना में पति ही निकला आरोपी

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaJan 12, 2025 15:13:43
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज के ग्राम पंचायत मोहनपुर में 31 दिसम्बर को महिला को मरणासन्न कर लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घायल महिला के पति रामशंकर शुक्ल पारिवारिक विवाद को लेकर पत्नी को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने लूट होने की साजिश रची। जांच में मिले साक्ष्यों और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पति के विरुद्ध जानलेवा हमले के तहत केस दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा दिया गया है।

0
Report
Gonda271124blurImage

GONDA-वज़ीरगंज के रामपुर खरहन्टा में अज्ञात कारणों से लगी आग,नकदी व गृहस्थी जलकर हुई खाक

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaJan 08, 2025 14:50:27
Barai Para, Uttar Pradesh:

वजीरगंज के रामपुर खरहन्टा में रात्रि में गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। पीड़ित के अनुसार रात्रि में जब सभी सो रहे थे अचानक आग लगने से परिवार के लोग जाग कर शोर मचाने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाने की नाकाम कोशिश की। देखते देखते से सारी गृहस्थी जल कर खाक हो गयी। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस भेजी गई

0
Report
Gonda271124blurImage

गोंडा-पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaJan 05, 2025 07:29:57
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज के मजरा कटरा गांव के बाहर पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे युवक का लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान गांव के चंद्रभान चौहान के भांजा पंकज के रूप में हुई है। माता-पिता के निधन के बाद पंकज मामा चंद्रभान साथ रहता था, मामा चंद्रभान के अनुसार शुक्रवार की शाम वो वजीरगंज बाजार जाने की बात कह कर निकला था। वापस नहीं लौटा। उसका शव शनिवार पेड़ से लटकता मिला। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

0
Report
Gonda271124blurImage

गोंडाः मोहनपुर में सोमवार देर रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर की लूटपाट, सास-बहू और 3 साल के बच्चे को मारपीट कर किया घायल

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaDec 31, 2024 17:52:43
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर में सोमवार की देर रात बदमाशों ने पुरषोत्तम शुक्ल के घर में घुसकर लूटपाट करते हुए घर में सो रही बहू पर हमला कर दिया। हमले में बहू अचेत हो गई। लुटेरों ने उनके 3 साल के बालक अयान और सास रामदेवी को मारपीट कर चोटिल कर दिया। परिजन घायलों को निजी अस्पताल ले गए जहां सोनी की हालत नाजुक देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया। एएसपी राधेश्याम राय एसओजी, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

0
Report
Gonda271124blurImage

गोंडाः वजीरगंज के अचलपुर में समाजवादी पार्टी ने की बैठक, पदाधिकारियों ने पीडीए को मजबूत करने का लिया संकल्प

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaDec 28, 2024 17:00:11
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज के अचलपुर में शनिवार शाम को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने पीडीए माह मनाने के लिए बैठक कर पार्टी की नीतियों का बखान करते हुए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। मनकापुर विधानसभा अध्यक्ष बलराम यादव ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विजय पासवान, पवन सिंह, अयोध्या चौहान, एहसान चौधरी, यार मोहम्मद, पीताम्बर यादव ,हमीदुल्लाह, अनिल तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0
Report
Gonda271124blurImage

Wazirganj - थाने पर आयोजित समाधान दिवस में दर्ज हुए 7 मामले

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaDec 28, 2024 12:00:29
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज थाने पर शनिवार को 10 से 2 बजे तक आयोजित समाधान दिवस में नायब तहसीलदार राम प्रताप पाण्डेय ने फरियादियों की फरियाद सुनी। थानाध्यक्ष अभयसिंह ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 7मामले आये।पुलिस से संबंधित एक मामले का निस्तारण मौके पर किया गया जबकि राजस्व के दो मामलो के निस्तारण के लिए टीमें गठित की गई है । 

0
Report
Gonda271124blurImage

भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पतंजलि जन्मभूमि का पुनरुद्धार शुरू,विधायक ने किया भूमिपूजन

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaDec 26, 2024 06:00:28
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर वजीरगंज के कोंडर स्थित पतंजलि जन्मभूमि के पुनरुद्धार का भूमिपूजन विधायक प्रेमनारायन पांडेय ने बुधवार दोपहर 2 बजे किया। पतंजलि जन्मभूमि का पुनरुद्धार 139 लाख रुपये से किया जाना है। जिसमें मुख्यद्वार, बहुउद्देश्यीय हाल, इंटरलॉकिंग व चहारदीवारी का कार्य होगा। इस मौके पर सुशासन यात्रा भी निकाली गयी जिसमें विधायक समेत तमाम लोग शामिल हुए। प्रधानप्रतिनिधि विपिन सिंह ने आगंतुकों का आभार जताया तथा विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

0
Report
Gonda271124blurImage

गोंडा-वजीरगंज के बाल्हारायी तालाब में जोंक पकड़ने आये अधेड़ का उतराता मिला शव, पुलिस पड़ताल में जुटी

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaDec 24, 2024 15:56:36
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज थाना क्षेत्र के बाल्हारायी स्थित भुलईडीह तालाब में अधेड़ बेकारु उम्र 55 वर्ष निवासी बौरिहा थाना तरबगंज का शव उतराते हुए मिलने से खलबली मच गयी। वे तालाब में दवा के लिए जोक पकड़ने आये थे। रविवार देर शाम सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पत्नी सावित्री देवी की तहरीर पर विधिक कार्यवायी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा।

0
Report
Gonda271124blurImage

गोंडाः वजीरगंज के राजेन्द्र नाथ लहड़ी इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पीसीएस परीक्षा

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaDec 22, 2024 14:23:39
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज के डुमरियाडीह स्थित राजेन्द्र नाथ लहड़ी इंटर कालेज में रविवार को शाम 4 बजे तक दो पाली में पीसीएस परीक्षा सम्पन्न हुई। कड़ी जांच के बाद प्रतिभागियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गयी थी। पुलिस जवानों को सादी वर्दी में भी तैनात किया गया था। थानाध्यक्ष अभय सिंह मौके पर मौजूद रहकर हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहे।

0
Report
Gonda271124blurImage

Wazir Ganj: तिखड़िया में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaDec 21, 2024 08:35:13
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज थाना क्षेत्र के बानेपुर निवासी युवक का शव संदिग्ध अवस्था में तिखड़िया स्थित खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजन उसे छप्पर का खर काटने के लिए तिखड़िया लेकर गए थे लेकिन काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उसे ढूंढा। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा जबकि अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

0
Report
Gonda271124blurImage

वजीरगंज के टिकरी जंगल में संदिग्ध दशा में मिला महिला का शव

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaDec 21, 2024 08:15:03
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:
वजीरगंज थानाक्षेत्र के टिकरी मनकापुर मार्ग पर स्थित ऊंटघाट पुल के पास जंगल मे संदिग्ध परिस्थितियों में 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से खलबली मच गई। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल व एडिशनल एसपी राधेश्याम राय ने मौके पर पहुँचकर जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेज कर उसके शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।
0
Report
Gonda271124blurImage

Gonda - हेल्थ डायरेक्टर जनरल डॉ जयंत कुमार ने सीएचसी वजीरगंज का औचक निरीक्षण किया

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaDec 20, 2024 10:09:31
Barai Para, Uttar Pradesh:

स्वास्थ सेवाओं को बेहतरीन बनाने के लिए हेल्थ डायरेक्टर जनरल डॉ जयंत कुमार ने सीएचसी वजीरगंज का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने  सीएचसी परिसर की साफ -सफाई देखी ,वहीं ओपीडी, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, वैक्सीन रूम, बीपीएम यूनिट, लेबर रूम, प्रसव के बाद बीमार शिशु के उचित इलाज के लिए स्थापित एनबीएस वार्ड का निरीक्षण कर ,उपलब्ध सुविधाओं को बारीकी से परखा। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्धारित एनक्यूएएस मानक वार्ड की तैयारी पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। 

0
Report
Gonda271124blurImage

गोंडाः वजीरगंज थाने पर आयोजित समाधान दिवस में प्रभारी तहसीलदार ने सुनी फरियादियों की फरियाद

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaDec 14, 2024 11:13:28
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा ने फरियादियों की फरियाद सुनी। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 13 मामले आये जिसमें से 10 राजस्व और 3 पुलिस से संबंधित रहे। किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। प्रभारी तहसीलदार ने लेखपालों से भौतिक और अभिलेखीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।

0
Report
Gonda271124blurImage

Wazirganj- युवक ने खाया जहरीला पदार्थ ,हुई मौत

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaDec 10, 2024 12:07:53
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज थानाक्षेत्र के गोपाल पुरवा भगोहर निवासी युवक योगेश गोस्वामी पुत्र अमरेश की जहरीला पदार्थ खाने से निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के बड़े भाई के अनुसार आरोपी बीते तीन दिसम्बर को छोटे भाई योगेश को घर से साथ लेकर गया था,शाम को वापस आने पर भाई की हालत नाजुक थी। जिसे जिले के निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया ,जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया नामजदगी संदिग्ध है। जांच कर न्यायोचित विधिक कार्रवाही  की जाएगी।

0
Report
Gonda271124blurImage

Achalpur - टाइल तोड़ने के विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaDec 05, 2024 12:57:43
Achalpur, Uttar Pradesh:

वजीरगंज कस्बे के सोनारन टोला में गुरुवार को पिकअप चढ़ाकर कर टाइल तोड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुस कर दंपती की पिटाई कर दी.पीड़िता के अनुसार पड़ोसी अनिल मौर्य,अभिषेक,मुकेश व दीपक उसके आंगन पर लगी टाइल पर पिकअप चढ़ा कर तोड़ दिया, जिसका विरोध करने पर आरोपी कर गणों ने घर में घुसकर  तोड़फोड़ करते हुए ,वादिनी व उसके पति को मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास कुमार चतुर्वेदी ने बताया तहरीर के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262723blurImage

वजीरगंज के मझारा में दबंगो ने गिरायी दीवार वीडियो वायरल, पीड़ित ने दी तहरीर

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaNov 29, 2024 09:44:09
Sisya Kalan, Uttar Pradesh:

वजीरगंज थानाक्षेत्र के मझारा निवासी राहुल मौर्य की निर्माणाधीन दीवार को दबंगो ने गिरा दिया. मना करने पर ईंट फेंककर मारापीटा की. पीड़ित ने गांव के 5 लोगों के विरुद्ध तहरीर दी,मारपीट में वादी समेत राजगीर मिस्त्री सुनील कुमार, सहयोगी राज पासवान, सियाराम को चोटें आयी हैं.प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भेजी गयी। 

0
Report
Gonda271124blurImage

वजीरगंज के बलेश्वरगंज दुर्जनपुर मार्ग पर जमुनहा के पास अनियंत्रित ई रिक्शा पलटा,वृद्ध की मौत 3 घायल

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaNov 27, 2024 12:05:58
Barai Para, Uttar Pradesh:

वजीरगंज थानाक्षेत्र के बलेश्वरगंज दुर्जनपुर मार्ग पर जमुनहा के पास मंगलवार शाम 4 बजे अनियंत्रित बैटरी रिक्शा पलट जाने से वृद्ध  की जान चली गयी जबकि उनकी बहू और पत्नी भी  चोटिल हो गयीं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ई रिक्शा को कब्जे में ले लिया। घायलों का निजी चिकित्सक के यहां इलाज हो रहा है ।प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि ईरिक्शा पलटने से वृद्ध की जान चली गई ,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

0
Report
Gonda271124blurImage

वजीरगंज- सहकारी संघ पर डीएपी खाद्य आने से किसानों का जमावड़ा,सचिव ने माँगा सहयोग

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaNov 22, 2024 11:45:52
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज कस्बा स्थित सहकारी संघ पर शुक्रवार सुबह 10 बजे डीएपी खाद्य आने की सूचना पर किसानों की भीड़ लग गयी। सचिव ने किसानों से वितरण में सहयोग करने की अपील की।सहकारी संघ पर 200 बोरी डीएपी आयी जिसकी सूचना पर किसानों का जामवड़ा हो गया। सचिव सत्य प्रकाश ने बताया कि एक आधार कार्ड पर दो बोरी खाद्य दी जा रही है। एक बोरी की कीमत 1350 रुपये है। सचिव ने बताया कि डीएपी पर्याप्त मात्रा में जिले पर उपलब्ध है, किसान संयम रखे। 

1
Report
Gonda271124blurImage

वजीरगंज के ब्रह्मचारी पुरवा में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाई भिड़े, पिता को भी पीटा, मुकदमा दर्ज

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaNov 21, 2024 14:44:19
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी पुरवा में जमीन विवाद को लेकर हुए पारिवारिक मारपीट में आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हैं। दोनों सगे भाइयों ने एक दुसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। रामसुघर द्विवेदी व दिनेश कुमार आपस में सगे भाई हैं। जमीन विवाद में हुई मारपीट में पिता काशीराम समेत अन्य परिजनों को भी चोटें आयी हैं। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घायलों का उपचार किया जा रहा है।

0
Report
Gonda271124blurImage

वजीरगंज बीआरसी पर आयोजित हुई गोष्ठी, परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण पाठन पर जोर

Vijay Kumar ShuklaVijay Kumar ShuklaNov 21, 2024 11:20:34
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:

वजीरगंज परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षा के मूलभूत ढांचे को मजबूत करने व शैक्षिक माहौल बेहतरीन बनाने के उद्देश्य से बीआरसी परिसर में गोष्ठी का आयोजन हुआ,इसकी अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि तरबगंज ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडेय ने की। बीइओ चंद्रभूषण पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को दायित्वों को लेकर सजगता के साथ सक्रिय रहने की अपील की,गोष्ठी में वजीरगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह गोष्ठी को प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश पांडेय, मनोज शर्मा, आनंददेव सिंह आदि मौजूद रहे।

1
Report