Back
गोंडाः मण्डलायुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक, जिलों में कम से कम एक प्लेज पार्क की मांग
kumbh nagar, Uttar Pradesh
देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। बैठक में उद्यगियों द्वारा उठाए गई समस्याओं एवं सुझावों को सुना गया। ऋण सम्बन्धी आवेदन को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। जनपद में उद्यमियों एवं रियल स्टेट से जुड़े व्यक्तियों के मध्य प्रचार-प्रसार कराते हुए जनपद में कम से कम एक-एक प्लेज पार्क की स्थापना प्रत्येक दशा मे सुनिश्चित करायें, ताकि जनपद में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना हो सके।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRaj Kishore
FollowJul 11, 2025 07:33:42Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-PENSON YOGNA
DATE:-11.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्य के एक करोड़ 11 लाख लाभुकों के खाते में बढ़ी हुई पेशन की राशि भेजा। इस मौके पर लखीसराय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सूबे की परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्रीमती शीला मंडल की मौजूदगी में जिले के एक लाख 12 हजार 87 पेंशनधारियों के खाते में 12 करोड़ 40 लाख 46 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया। इसको लेकर लोगों में खुशी की लहर है। इसी कड़ी में 400 से बढ़े 1100 की राशि की घोषणा के बाद लोगों ने सरकार को धन्यवाद कहा और बुजुर्गों, गरीबों और दिव्यांगों ने कहा यह सरकार सबकी सोचती है और करती है. बुजुर्गों ने कहा इस उम्र में सरकार हमलोगों का ख्याल करते हुए पेंशन की राशि बढ़ा दी है। इससे हमारे जीवनयापन में सहयोग मिलेगा. पहले 400 की राशि से काम नहीं चलता था. अब 1100 की राशि मिलने से भोजन के लिए हो या दवा लेने की जरूरत हो। इस 1100 से काम चलेगा। ज़ी मिडिया के कैमरे पर बुजुर्गो ने कहा सरकार की यह घोषणा बुजुर्गों के हित में है। वहीं इस मौके पर परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश जो कहते हैं वो करते हैं। सरकार का यह निर्णय बेहद सराहनीय है। वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सरकार की पहल का स्वागत किया। साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
बाइट -विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार।
बाइट- श्रीमती शीला मंडल, परिवहन मंत्री सह प्रभारी मंत्री।
बाइट- माधुरी देवी,पेंशनधारी।
बाइट-: अनीता देवी,पेंशनधारी।
बाइट- नरेश कुमार चौधरी,पेंशनधारी।
बाइट - अरबिंद कुमार पासवान, पेंशनधारी।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowJul 11, 2025 07:33:27Masaurhi, Bihar:
Slug temple
Name...Prabhanjan kumar singh Location...Masaurhi
सावन के पहले दिन शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़। 25 फीट की प्रतिमा बनी आस्था का केंद्र।
।।मसौढ़ी।। सावन के पहले दिन मसौढ़ी और पुनपुन के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिखी। सभी ने तालाब और नदी में स्नान कर भगवान शिव को जल अर्पित किया। पुनपुन बांध के समीप स्थित शिव की 25 फीट की प्रतिमा आस्था का केंद्र बनी हुई है। भक्तों ने भगवान शिव की आराधना कर उनसे सुख समृद्धि की कामना की।
0
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 11, 2025 07:33:16Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- WT VISUAL BYTE CHAUPAL
SUPER EXCLUSIVE
1107ZBJ_BAGA_CHAUPAL_R
ANCHOR- बिहार में आज विधवा औऱ दिव्यांग जनों के साथ साथ बुजुर्गो के लिए ऐतिहासिक बड़ा दिन है।
दरअसल सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत आज़ नीतीश सरकार 1227 करोड़ रूपये लाभुकों के खाते में डिबिटी के माध्यम से अंतरित कर रहीं है लिहाजा बगहा के लाभुकों में ख़ुशी औऱ जश्न का माहौल है यहीं वज़ह है की बुजुर्गो के अलावा मुस्मात औऱ दिव्यांग जनों ने एक स्वर में सरकार के इस फ़ैसले का जोरदार स्वागत कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद औऱ बधाई दें रहें हैं.
बताया जा रहा है की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि पहली बार बढ़ाकर यहाँ 400 से 1100 रूपये कर दीं गईं है लिहाजा लाभार्थीयों के खुशियों का ठिकाना नहीं है। यहीं वज़ह है की बेसहारा लोग सरकार को अपना मालिक बेटा औऱ पति तक करार दें रहें हैं नीतीश कुमार की गुणगान करते नहीं थक रहें हैं।
बता दें की पेंशन योजना की राशि बढ़ोतरी कर लाभुकों के खाते में भेजें जाने पर बगहा के कैलाशनगर नरैनापुर में लोगों के खुशियों का ठिकाना नहीं है यहीं वज़ह है की लाभुक नीतीश कुमार की सरकार को धन्यवाद औऱ आशीर्वाद दें रहें हैं ।
सामाजिक पेंशन योजना के लाभार्थीयों के बीच चौपाल लगाकर उनके फीड बैक दें रहें हैं बगहा से ज़ी मीडिया संवाददाता,
Wt इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया बगहा
बाइट - लाभार्थी महिला
बाइट - लाभार्थी दिव्यांग
बाइट - लाभार्थी बुजुर्ग
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 11, 2025 07:32:59Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर मालवा से लव जिहाद का चोंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही प्रॉपर्टी डीलर मालिक पर न सिर्फ यौन शोषण, बल्कि जबरन धर्मांतरण कराने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीओ - आगर मालवा की 25 वर्षीय महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दी कि उसके पूर्व मालिक प्रॉपर्टी डीलर अल्ताफ ने नौकरी के दौरान कई महीनों तक उसे प्रताड़ित किया। महिला का आरोप है कि आरोपी उसे एक निर्माणाधीन ऑफिस में ले गया, जहां उसने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे नौकरी से निकालने और बच्चों की हत्या करने की धमकी दी।
वीओ- पीड़िता के मुताबिक आरोपी लगातार उसे धर्म बदलने के लिए दबाव डालता रहा। साथ ही आरोप है कि निकाह कर महिला का नाम बदलकर अफसाना रखना चाहता था। महिला का कहना है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया और वेतन देना भी बंद कर दिया। परेशान होकर महिला को नौकरी छोड़नी पड़ी।
बाइट - मोतीलाल कुशवाह, सीएसपी आगर
वीओ- पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ देर रात आईपीसी की कई धाराओं समेत SC-ST एक्ट और धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 11, 2025 07:32:51Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है।2 घंटे की बारिश से पूरा शहर तालाब में बन गया। मूसलाधार बारिश से सड़कों के साथ ही रिहायशी कॉलोनियों में यह समस्या बनी रही। स्थिति यह थी कि कलेक्टर बंगले और SDM ऑफिस के कोर्ट के अंदर भी पानी भरा आया और सुनवाई चल रही थी।जज, संभागीय कमिश्नर, निगम कमिश्नर समेत कई अधिकारियों के बंगलों में भी पानी घुस गया था। वहीं, SDM दफ्तर, आदिवासी विकास विभाग के हॉस्टल सहित दुकानों-मकानों में नाले का गंदा पानी भरा, जिससे लोग घंटों परेशान होते रहे इस दौरान समस्याओं का निराकरण करने का दावा करने वाले अफसर बेबस होकर खुद मुसीबतों का सामना करते रहे, फिर पंप मंगवाकर पानी निकाला गया। बारिश की वजह से नालियां और वहां का वाटर लेवल भी बढ़ गया वहां खड़ी एक स्कूटी भी नाले में जा गिरी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकल गया।
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 11, 2025 07:32:30Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला -मौत का LIVE वीडियो । ट्रेक्टर के नीचे दबने से चालक की हुई मौत ।
खेत मे काम करते वक़्त गीली मिट्टी मे फसा ट्रेक्टर ।
इस दौरान ट्रैक्टर निकलते हुए अचानक ट्रैक्टर हुआ खड़ा, फिर गिरा धड़ाम से ट्रैकटर ।
ट्रेक्टर के पलटते ही पास मे ही खड़े लोग ट्रेक्टर को सीधा करने की करते है कोशिस ।
लेकिन तब तक पलट जाता है ट्रेक्टर ।
निवास थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिन्हा के पोषक ग्राम मुकास का बताया जा रहा है वीडियो ।
पास मे ही खड़े एक युवक के मोबाईल मे कैद हुआ live मौत का वीडियो ।
सोशल मिडिया मे तेजी से वायरल हुआ वीडियो....
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 11, 2025 07:32:22Jaipur, Rajasthan:
हरमाड़ा जयपुर
हरमाड़ा में हाई वोल्टेज ड्रामा...!
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध
दुकान की छत पर चढ़कर युवक कर रहा विरोध
हरमाड़ा पुलिस कर रही है समझाइश के प्रयास
बिना मुआवजा दिए ही दुकानों को ध्वस्त करने का आरोप
बिना नोटिस दिए ही तोड़ा गया अतिक्रमण
बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद
एंकर-जयपुर हरमाड़ा इलाके में टोडी मोड़ पर आज NHAI ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टोडी मोड़ पर प्रस्तावित एलिवेटेड पुलिया के निर्माण में बाधा बनी करीब 20 से ज्यादा पक्की दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक युवक दुकान की छत पर चढ़ गया और विरोध जताने लगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना मुआवजा और नोटिस दिए दुकानों को तोड़ा जा रहा है। NHAI के अधिकारी, हरमाड़ा व दौलतपुरा थाने की पुलिस और पुलिस लाइन से आया अतिरिक्त जाब्ता मौके पर मौजूद हैं। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन विरोध के चलते माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है... स्थानीय लोगों ने NHAI पर गंभीर आरोप लगाए हैं...लोगो ने कहा दुकानों में रखे सामान सहित दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। सामान को निकालने का भी समय नहीं दिया गया।
बाइट- प्रदर्शन कारी
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 11, 2025 07:32:08Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर के बयाना उपखंड की ग्राम पंचायत पुराबाईखेड़ा के गांव नयाबास के मुख्य मार्ग पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण करने चलते आम रास्ता अवरुद्ध हो गया।
जिसको लेकर आज गांव के लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
और जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के मुख्य रास्ते पर गांव के ही एक दबंग द्वारा अतिक्रमण कर आम रास्ता बंद कर रखा है जिससे गांव का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
जहां से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने आम रास्ते से जल्दी ही अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 11, 2025 07:31:58Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना -
मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में खाद की किल्लत,,
किसान यूरिया खाद के लिए हो रहा है परेशान,,
मुरैना जिले में बीजेपी के कई दिग्गज नेता हैं उसके बाद किसान परेशान,,
किसानों का आरोप 3 से 4 दिन हो गए नहीं मिल रहा खाद,,
बाजार में दुकानदार कर रहे हैं अधिकारियों के साथ मिलकर कालाबाजारी,,
सबलगढ़ कृषि उपज मंडी में किसान खाद केंद्र पर सुबह से ही लाइन लगाकर हो रही है खड़े......
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 11, 2025 07:31:33Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -------
बोकारो में गरगा नदी उफान पर, तीन दर्जन घरों मे घुसा पानी। कई इलेक्ट्रिक समान बर्बाद। खाद्य पदार्थ भी नदी मे बहे। घर छोड़ दूसरे जगह कई परिवार हुआ शिफ्ट।
बताते चले की बोकारो के सेक्टर 1 स्थित कार्तिक नगर में अचानक गरगा डैम का फाटक खोलने से कार्तिक नगर में रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक गरगा नदी में तेज पानी से तकरीबन 35 से 40 घर पानी के चपेट में आने से कोहराम मच गया। लोगों ने आनन फानन में आपने घरों के सामान रोड पर लाने के विवस हो गये। कई लोगों का सामान घर में ही पानी में तैरता रहा तो किसी का सामान पानी में बह गया। स्थानीय शंभू कलिंदि का कहना है कि पिछले 25 सालों से कार्तिक नगर सेक्टर वन में रह रहे हैं लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि घर में पानी आ गया हो लेकिन लगातार हो रहे वारिस के वजह से गरगा डैम का फाटक खोलने से हम लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। घर में रखा खानें पीने का सामग्री भी बर्बाद हो गया है, घर में चारों तरफ पानी भर गया है। अलमारी आदि सामानों में भी पानी समा गया है जिसके पास जो व्यवस्था हुआ वह अपना व्यवस्था करके सारा सामान को रोड पर पहुंचने का काम किया है लेकिन अभी तक किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं कई स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना सूचना गर्गा नदी का फाटक खुलने से समस्या उत्पन्न हुआ है। अगर सूचना होती तो हमलोग एहतियात बरते। हम लोगों की खाने पीने की सारी चीजें नष्ट ही गई है। यहां तक कि कपड़े और जरूरतों के सामान भी अब काम लायक नहीं रहे। प्रशासन से लोगों ने गुहार लगाई है। राशन और जरूरतों के प्रशासन दे।कई इलेक्ट्रिक समान भी नष्ट हो गए है।
बाइट -- शम्भू कालिंदी
स्थानीय, निवासी
बाइट -- पीड़ित परिवार
2
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 11, 2025 07:31:26Ambala, Haryana:
एंकर : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मनोचिकित्सक से दिखाने की सलाह दी है, वही सुरजेवाला की तुलना छोटे बच्चों के साथ करते हुए कहा कि जिस प्रकार छोटे बच्चे सुबह उठकर दूध के लिए रोते हैं उसी प्रकार सुरजेवाला भी रोते रहते हैं।
वीओ: पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बयान देते हुए कहा है कि उन्हें लगता है प्रधानमंत्री घाना गए हुए है, वो 140 करोड़ आबादी वाले देश को छोड़ के 10,000 वाली आबादी वाले देश में गए है वहां उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार भी मिलता है जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि मान साहब को किसी मनोचिकित्सक को दिखा देना चाहिए जो वो देश के प्रधानमंत्री के लिए इस प्रकार की बात कर रहे है,विज ने भगवंत मान से सवाल करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री अफ्रीका, घाना जैसे देशों की यात्रा की है वे देश नहीं है क्या ? क्या वहां लोगों के साथ संबंध नहीं बनाने चाहिए ? सभी देशों के साथ संबंध बनाने चाहिए इस प्रकार की टिप्पणी करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है प्रधानमंत्री मोदी हर देश में जा रहे हैं इसमें छोटे-बड़े का कोई सवाल नहीं है और वहां से कुछ लोगों ने उन्हें सर्वोच्च का पुरस्कार भी दिया है जो देश के लिए गर्व की बात है।
बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा
वीओ: कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने गुरुग्राम में हुए जलपरी आपको लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि मिलेनियम सिटी गुड़गांव से जलगांव तक बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार का तोहफा है जिस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुड़गांव जब बसा था तब कांग्रेस की ही सरकार थी नाले नालियां और निकासी का काम जब शहर बस रहा होता है तभी किया जाता है, लेकिन हमारे सरकार पिछले 10 साल से निकासी के लिए काम कर रही है जिस प्रकार छोटे बच्चे सुबह उठकर दूध के लिए रोने लग जाते हैं उसी प्रकार सुरजेवाला भी सुबह उठकर रोने लग जाते है।
बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 11, 2025 07:30:41Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर के नदबई क्षेत्र के गांव न्यौठा में मरीजों की सहूलियत को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से करीब एक करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से नवीन पीएचसी के भवन का निर्माण हो रहा। ग्रामीण क्षेत्र में नवीन पीएससी का भवन निर्माण होने से मरीज को उपचार दौरान सहूलियत रहेगी।
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 11, 2025 07:30:34Mumbai, Maharashtra:
date/-11.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
Anchor/-बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरे बिहार में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आरा के सदर अस्पताल में भी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कल 6 तरह के योजनाओं का शुरूआत किया गया जो 11 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई को समाप्त होगा। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान आरा सदर अस्पताल में कुल 6 योजनाएं चलाएं जा रहे हैं जिसमें पुरुष नसबंदी,महिला बंध्याकरण,प्रसव उपरांत बंध्याकरण,प्रसव उपरांत कॉपर टी,गर्भपात उपरांत कॉपर टी,गर्भनिरोधक सुई (अंतरा) का कभी जिले के महिलाओं को दिया जाएगा।इस आयोजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन सहित चिकित्सा और कर्मचारी उपस्थित रहे। आरा के सदर अस्पताल में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा समारोह के रूप में मनाया जा रहा है।
बाइट)-सिविल सर्जन भोजपुर
0
Share
Report
Shazadpur Khaga, Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। मानव संपदा पोर्टर में विभाग की ओर से संचालन में 106 शिक्षा मित्रों का पंजीकरण किया गया। शेष लोगों का भी किया जागा। 169शिक्षा मित्र ऐरायां ब्लाक में सेवा दे रहे है।
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 11, 2025 07:30:26Noida, Uttar Pradesh:
*नोएडा
नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश के साथ हुई सावन की शुरुवात।
झमाझम बारिश से नोएडा का मौसम हुआ खुशनुमा।
बारिश ने नोएडा वासियों को गर्मी से पहुंचाई राहत।
लोगों से घरों से निकलकर सड़कों पर भीगते हुए लिया बारिश का भरपूर आनंद।
वहीं भारी बारिश ने सड़कों पर थामी वाहनों की रफ्तार।
जलभराव के कारण के नोएडा के मुख मार्गों पर बनी जाम की स्थिति।
0
Share
Report