Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

गोंडाः विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न को लेकर पति सहित तीन पर कराया मुकदमा दर्ज, चार पहिया वाहन मांगने का लगाया आरोप

Jan 04, 2025 18:29:55
Imarti Bisen, Uttar Pradesh

नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव की विवाहिता ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह वजीरगंज के जमुनहा निवासी राहुल शुक्ल के साथ चार वर्ष पूर्व हुआ था, तभी से दहेज में चार पहिया वाहन की मांग को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहते थे। शुक्रवार की सुबह दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले मारा पीटा और मायके के पास लाकर छोड़ दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAlok Tripathi
Nov 26, 2025 16:51:44
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 26, 2025 16:48:58
Vidisha, Madhya Pradesh:3 दिन पहले देव खजूरी में शराब के डिस्काउंट को लेकर हुए विवाद में आरोपी पक्ष के पांच युवकों को पुलिस में किया गिरफ्तार. हत्या के मामले में पांचो के खिलाफ किया गया प्रकरण दर्ज. 3-4 दिन पहले रात के समय देव खजूरी शराब दुकान पर राजकुमार देवेंद्र और उनके साथी शराब लेने पहुंचे थे. उसमें डिस्काउंट की मांग की जा रही थी; इसी बात को लेकर शराब कर्मचारियों और राजकुमार के साथियों के साथ विवाद हो गया. विवाद मारपीट पर जा पहुंचा; दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से मारपीट का आरोप लगाया. इस मारपीट में दोनों पक्षों से तकरीबन 6-7 लोग घायल हुए थे; इसी में गंभीर रूप से घायल राजकुमार रघुवंशी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो दिन के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
21
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 26, 2025 16:48:39
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन के थाना महाकाल क्षेत्र में एक मामला सामने आया है। एक मुस्लिम युवक ने कथित रूप से अपना नाम बदलकर युवती से दोस्ती की, और फिर उसे होटल में बिना आईडी रुकवाया। शिकायत मिलने पर पुलिस और हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे, जहां युवक मौका पाकर वेंटीलेशन से भाग निकला, लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। होटल को भी सील कर दिया गया है। थाना महाकाल क्षेत्र के एक होटल का है, जहां एक युवक कथित तौर पर अपना नाम छिपाकर युवती से दोस्ती की थी। अर्जुन सिंह भदौरिया ने बताया कि युवक पिछले कुछ समय से उज्जैन में रहता है और किराए पर लिए गए एक होटल का संचालन कर रहा था। इसने युवती को अपना नाम समीर नायक बताकर दोस्ती की थी इसके बाद दोस्ती हुई और युवती भी पहले से युवक के संपर्क में थी और कुछ दिनों से अब इसी होटल में उसके साथ बगैर आईडी के ठहरी हुई थी। एक और बात का खुलासा करते हुए अर्जुन भदौरिया ने बताया की इस युवक ने एक ओबीसी सर्टिफिकेट भी बनवा रखा था। शिकायत पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी और पुलिस मौके पर पहुँची। टीम की मौजूदगी की भनक लगते ही युवक वेंटीलेशन से फरार हो गया। जांच के दौरान युवती बिना किसी आईडी प्रूफ के कमरे में रुकी हुई मिली, जो होटल नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है。 थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया की युवती बिना आईडी के रुकी थी, इसलिए डीएम सर के आदेश के तहत चेकिंग की गई है। होटल से संबंधित दस्तावेज लेकर जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। युवक ने अपना नाम बदलकर युवती से दोस्ती की थी, युवती की काउंसलिंग की जा रही है पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं होटल को भी नियम विरुद्ध संचालन और बिना आईडी बुकिंग के चलते सील कर दिया गया है। पुलिस अब युवक द्वारा फर्जी नाम बताने और युवती को भ्रमित करने वाले हिस्से की भी जांच कर रही है.
102
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 26, 2025 16:48:04
Sirohi, Rajasthan:एंकर - राजस्थान की एकमात्र पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। अब पर्यटक यहाँ की पहाड़ियों के साथ-साथ वाइल्डलाइफ और प्रकृति के अनमोल खजाने को भी बेहद करीब से देख सकेंगे। वन विभाग ने इको-टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए पाँच नए व्यूपॉइंट विकसित किए जा रहे हैं। इन स्थलों से माउंट आबू की प्राकृतिक सुंदरता एक नए रूप में दिखाई देगी। आइए देखते हैं हमारी यह खास रिपोर्ट… VO - माउंट आबू वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुअरी अब ओर भी रोमांचक अनुभव देने के लिए तैयार है। अब तक जहां पर्यटक केवल जंगल के बाहरी हिस्से और कुछ प्राकृतिक तालाबों तक सीमित थे, वहीं अब पहली बार उन्हें पर्वतों, घाटियों और जंगलों की गहराई को नज़दीक से देखने का मौका मिलेगा। वन विभाग ने इको-टूरिज़्म के तहत पाँच प्रमुख व्यूपॉइंट विकसित किए हैं। बाइट - शुभम जैन, वन अधिकारी, माउंट आबू VO - वन विभाग के इस पूरे प्रोजेक्ट को राज्य सरकार ने मंजूर कर दिया है और कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उद्देश्य यह है कि माउंट आबू को सिर्फ़ हिल स्टेशन नहीं, बल्कि वाइल्डलाइफ और नेचर टूरिज़्म का प्रमुख केंद्र बनाया जाए। ट्रैकिंग पथ, सुरक्षित व्यूपॉइंट, और वन्यजीव दर्शन के लिए नियंत्रित क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। बाइट - शुभम जैन, वन अधिकारी, माउंट आबू VO – आइए जानतेंगे इन पाँच प्रमुख व्यूपॉइंट को विकसित किया जा रहा है। ▶ ट्रेवर टैंक विकास — प्राकृतिक जलाशय की सफ़ाई, ट्रैकिंग पथ, बर्ड वॉचिंग और आसपास की हरियाली को संवारने पर जोर। ▶ जवाई विलेज — ग्रामीण और स्थानीय संस्कृति को जोड़ते हुए नया ग्रामीण पर्यटन मॉडल विकसित किया जा रहा है। ▶ टाइगर पाथ विकास — सुरक्षित वन्यजीव ट्रेल्स, ग्रीन वॉकवे और गाइडेड सफारी रूट तैयार किए जा रहे हैं। ▶ सलीम अली प्वाइंट — बर्ड वॉचिंग, नेचर ट्रेल और पर्यावरण शिक्षा केंद्र की आधुनिक सुविधाएँ शामिल। ▶ सनसेट व्यूपॉइंट विकास — सुरक्षित और आकर्षक सूर्यास्त दर्शन स्थल तैयार किया जा रहा है, जहाँ से आबू का स्वर्णिम सनसेट ओर भी सुंदर दिखेगा। VO - माउंट आबू वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इको-टूरिज़्म का असली मतलब है—प्रकृति को महसूस भी करें और उसकी रक्षा भी करें। पर्यटकों को जंगल, वनस्पतियों और वन्यजीवों को नुकसान न पहुँचाने की जिम्मेदारी निभानी होगी। तभी माउंट आबू का यह नया रूप सफल साबित होगा। बाइट - शुभम जैन, वन अधिकारी, माउंट आबू VO - माउंट आबू वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुअरी जैव विविधता का खजाना है। यहाँ 250 से अधिक पक्षी, 820 से ज्यादा वनस्पतियों की प्रजातियाँ और तेंदुआ, स्लोथ बियर, सांभर, चिंकारा, नीलगाय, मोर और कई दुर्लभ वन्यजीव पाए जाते हैं। घने जंगल, खड़ी पर्वतमालाएँ और शांत प्रकृति—यह सब यहाँ आने वालों के दिल को छू लेते हैं। VO - इन पाँच नए इको-टूरिज़्म व्यूपॉइंट्स के विकसित होने से माउंट आबू का पर्यटन एक नए आयाम पर पहुंचेगा। वाइल्डलाइफ के साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए यह हिल स्टेशन अब ओर भी खास बनने जा रहा है। उम्मीद है कि यह पहल पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण की दिशा में भी एक मील का पत्थर साबित होगी।
24
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 26, 2025 16:47:15
Noida, Uttar Pradesh:गंगटोक 41वें गवर्नर गोल्ड कप के फ़ाइनल में पहुँचा राजस्थान यूनाइटेड FC पालजोर स्टेडियम, गंगटोक, — राजस्थान यूनाइटेड FC ने ऐतिहासिक पालजोर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक सेमीफ़ाइनल मुकाबले में सिक्किम ड्रैगन्स FC को 3–2 से हाराते हुए 41वें गवर्नर गोल्ड कप के फ़ाइनल में प्रवेश किया। भावनाओं, दृढ़ता और आखिरी पलों के रोमांच से भरे इस मैच में टीम ने उत्कृष्ट मानसिकता और साहस दिखाते हुए प्रतिष्ठित फाइनल में अपनी जगह बनाई। स्थानीय खिलाड़ी नोविन गुरंग, जो राजस्थान यूनाइटेड FC के स्क्वाड में सिक्किम से शामिल एकमात्र खिलाड़ी हैं, ने पहला गोल किया। अपने ही राज्य की टीम के खिलाफ अपने ही मैदान पर गोल करना उनके लिए एक बेहद खास और यादगार क्षण बना। दूसरे हाफ़ के शुरूआत में मिडफ़ील्डर नाओबा मीतैई ने सटीक फिनिशिंग करते हुए बढ़त को 2–0 कर दिया। मैच के आखिरी मिनटों में सिक्किम ड्रैगन्स ने दबाव बढ़ाया और मुकाबला अतिरिक्त समय की ओर जाता दिखाई दिया, लेकिन 90 6वें मिनट में पेड्रो एस्ट्रे ने एक शानदार गोल दागते हुए RUFC की जीत को अंतिम रूप दे दिया। मुख्य कोच विकस रावत का बयान “यह जीत हमारी टीम की सामूहिक भूख को दर्शाती है। खिलाड़ियों ने दबाव में संयम बनाए रखा, अपने खेल पर विश्वास रखा और मौके तलाशते हुए निर्णायक प्रदर्शन किया। इस माहौल में सेमीफ़ाइनल आसान नहीं होता, लेकिन खिलाड़ियों ने परिपक्वता दिखाई। अब हम फाइनल के लिए इसी आत्मविश्वास और समर्पण के साथ तैयारी करेंगे।” चेयरमैन के.के. टाक का संदेश “गवर्नर गोल्ड कप के फाइनल में पहुँचना राजस्थान यूनाइटेड FC के लिए गर्व का क्षण है। यह वर्षों की मेहनत, खिलाड़ियों की लगन और क्लब में विकसित होती मजबूत फुटबॉल संस्कृति का परिणाम है। हमें पूरे भारत से मिलने वाला समर्थन हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और हम उसी भावना के साथ फाइनल में उतरेंगे।” कप्तान भाबिन्द्र मल्ला का वक्तव्य “आज हर खिलाड़ी ने पूरी जान लगा दी। मैच तनावपूर्ण हुआ, लेकिन टीम एकजुट रही। फाइनल तक पहुँचना गर्व की बात है, लेकिन हमारा लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ। अब हम ट्रॉफी के लिए लड़ेंगे — अपने क्लब और हमारे सभी समर्थकों के लिए।” विशेष क्षण — अपने घर में गोल RUFC के पहले गोल स्कोरर नोविन गुरंग, जो सिक्किम के रहने वाले हैं, को उनके गोल के बाद स्थानीय दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला। अपने ही होमग्राउंड पर किया गया यह गोल जुनून, सम्मान और गर्व का प्रतीक बन गया, जिसने राज्य और क्लब के संबंध को और भी मजबूत बनाया। अगला मुकाबला राजस्थान यूनाइटेड FC अब 41वें गवर्नर गोल्ड कप के फ़ाइनल में खेलेगा। फ़ाइनल का शेड्यूल जल्द ही सिक्किम FA द्वारा घोषित किया जाएगा।
97
comment0
Report
PVPankaj Verma
Nov 26, 2025 16:46:16
Sahibganj, Jharkhand:साहिबगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा की भौतिक निरीक्षण के लिए एयर पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की छह सदस्यीय टीम आज साहिबगंज पहुँची. जल्द ही साहिबगंज में हवाई अड्डा निर्माण का रास्ता साफ हो जायेगा. झारखंड सरकार साहिबगंज में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर सकारात्मक प्रयास में है. इसके लिए 494 एकड़ भूमि साहिबगंज प्रखंड के हाजीपुर मौजा में चिन्हित है, जिसमें 50 एकड़ भूमि सरकारी है शेष रैय्यत की है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो जाएगी जब AOI की सहमति मिल जाएगी. साहिबगंज से घरेलू उड़ान और हवाई कार्गो hubs बनने की तैयारी है. साहिबगंज में एयरपोर्ट बनाने की मांग काफी समय से चल रही है, Government इस ओर कदम उठा रहा है. एयरपोर्ट बनने से साहिबगंज के लोगों का उड़ने का सपना साकार होगा. विपक्ष ने रैय्यत जमीन नहीं देने और हवाई अड्डा के विरोध की बात भी उठाई है. यह योजना साहिबगंज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और बहुत जल्द मूर्त रूप ले सकता है.
30
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 26, 2025 16:45:29
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) पूर्व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय भरतसिंह की पत्नी मीना कवर के विरोध में एसीबी में मुकदमा दर्ज करने का किया विरोध, Sangod उपखंड अधिकारी को दिया गया ज्ञापन। पूर्व मंत्री स्वर्गीय भरतसिंह कुंदनपुर की पत्नी व कुंदनपुर की पूर्व सरपंच मीना कुमारी के खिलाफ एसीबी में मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में पूर्व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में आज राजस्थान के राज्यपाल के नाम सांगोद उपखंड अधिकारी कार्यालय पर तहसीलदार जतिन दिनकर को ज्ञापन दिया गया। पूर्व मण्डल अध्यक्ष असरार अहमद व पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने सयुक्त रूप से बताया कि स्वर्गीय पूर्व मंत्री भरतसिंह कुंदनपुर ने बिना भेदभाव के कई विकास के कार्य किए। जिसे सांगोंद विधानसभा क्षेत्र में देखे जा सकते हैं यहां तक कि उन्होंने अपनी पुश्तैनी 15 बीघा से अधिक जमीन हॉस्पिटल, पंचायत भवन, पार्क व रास्ते के लिए कुंदनपुर में जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए दान की। अब ऐसे में उनकी पत्नी मीना कंवर के खिलाफ भाजपा की और से एसीबी में मुकदमा दर्ज करवाया है जिसके विरोध में सांगोद क्षेत्रवासियों ने पूर्व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम उपखंड कार्यालय पर तहसीलदार जतिन दिनकर को ज्ञापन सौंपकर इस मुकदमे को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में पूरे राजस्थान में बड़ा जन आन्दोलन किया जाएगा।
16
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 26, 2025 16:44:31
44
comment0
Report
Advertisement
Back to top