Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271209

गोण्डाः पारासराय चतुर्भुज मंदिर में महायज्ञ और संत सम्मेलन के आयोजन पर निकाली गई कलश यात्रा

Jan 02, 2025 16:28:30
Devrahna, Uttar Pradesh

विकासखंड क्षेत्र इटियाथोक के पारासराय श्री चतुर्भुज मंदिर में जन सहयोग से श्री रूद्र महायज्ञ और विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह महायज्ञ और विराट संत सम्मेलन आज शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा। अंतिम दिन हवन और भण्डारा होगा। इसी को लेकर आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें अनेक महिलाएं शामिल हुईं। अयोध्या धाम से कथावाचक साधवी अंजली शास्त्री को आमंत्रित किया गया है और यज्ञाध्यक्ष अयोध्या के अनिल शास्त्री जी हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GYGAUKARAN YADU
Jan 29, 2026 13:39:48
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जिले के किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने रांका-कठिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया धान खरीदी की समय सीमा समाप्त होने में महज दो दिन शेष हैं, लेकिन बेमेतरा जिले के सैकड़ों किसान अब तक टोकन के लिए भटक रहे हैं...पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने हाईवे पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार की लचर व्यवस्था के कारण किसान अपनी उपज बेचने से वंचित रह सकते हैं ​"किसानों का हक छीनने नहीं दिया जाएगा। जब तक हर पात्र किसान का दाना-दाना नहीं खरीदारी जाता कांग्रेस पार्टी विरोध करते रहेगी और नहीं होगा तो फिर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा.. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही टोकन की समस्या का समाधान नहीं हुआ और खरीदी की तारीख नहीं बढ़ाई गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। चक्काजाम के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. बाइट 1 आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बाइट 2 ओंकार सिंह ठाकुर जिला खाद्य अधिकारी
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Jan 29, 2026 13:39:32
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के करमेडी गांव में गोवंश अवशेष मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। जहां पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले के खुलासे का दावा किया था, वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। दरअसल मंगलवार को करमेडी गांव के जंगल में गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया था। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल सहित कई संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शमशाबाद व महानीम चौराहा के बाजार बंद कर चक्का जाम कर दिया गया था। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने जिले के करीब 10 थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया। SDM, SDOP और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और काफी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सात में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी बताई गई। लेकिन अब इस कार्रवाई पर सवाल तब खड़े हो गए जब शमशाबाद थाना परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में गिरफ्तार पांच आरोपियों में से एक आरोपी पुलिस वैन में ले जाते समय कैमरे के सामने चीख-चीखकर आरोप लगा रहा है कि उसे थाना प्रभारी ने झूठे मामले में फंसाया है। आरोपी का कहना है कि उसने कोई अपराध नहीं किया और अगर उसने दोष किया हो तो उसे फांसी दे दी जाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी आरोपी को चुप कराते हुए जबरन वैन में बैठा रहे हैं। इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस की जांच प्रक्रिया और कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। जबकि पूरे मामले पर विदिशा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने सफाई देते हुए कहा है कि यदि किसी भी आरोपी को पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति है, तो वह विधिवत आवेदन दे सकता है और मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 13:39:18
Chahaniya, Uttar Pradesh:प्रेस विज्ञप्ति चहनिया। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सैफपुर को आईडीबीआई बैंक द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आईडीबीआई बैंक, सिगरा शाखा द्वारा प्राथमिक विद्यालय, सैफपुर, जनपद चंदौली को कुल 40 स्कूल बेंच, कार्यालय टेबल एवं कार्यालय कुर्सियों का दान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड, वाराणसी के मानद सदस्य अम्बरीश सिंह भोला रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक स्वप्निल साहू एवं समाजसेवी आनन्द मोहन सिंह चंदेल उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि अम्बरीश सिंह भोला ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के सहयोग से बच्चों को बेहतर संसाधन एवं सकारात्मक वातावरण मिलता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव होता है। उन्होंने आईडीबीआई बैंक के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक स्वप्निल साहू ने कहा कि बैंक सामाजिक दायित्वों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी शिक्षा एवं समाज कल्याण से जुड़े कार्यों में सहयोग करता रहेगा। विद्यालय परिवार एवं स्थानीय ग्रामीणों ने इस सहयोग के लिए आईडीबीआई बैंक का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर शाखा प्रबंधक - स्वप्निल साहू,क्षेत्रीय कार्यालय सहायकप्रबंधक– शिवम प्रताप,खंड शिक्षा अधिकारी-सुरेंद्र सहाय,प्रधानाध्यापक – सुदर्शन यादव, अतुल सिंह रघुवंशी,ARP फैसल उमर,सचिन सिंह,दीपक सिंह, तेजबहादुर शर्मा,विवेक सिंह सहित उपस्थित रहे ।।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Jan 29, 2026 13:39:06
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 29, 2026 13:38:39
Gonda, Uttar Pradesh:गोंडा के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर आज सुनवाई हुई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह के वकील द्वारा बहस न किए जाने को लेकर नाराजगी जताई है और अगली सुनवाई 21 अप्रैल को निर्धारित की है। कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई पर अब अपने सीनियर को खड़ा करके बहस करिए। इसके साथ ही फिलहाल बृजभूषण शरण सिंह को निचली अदालत के ट्रायल पर कोई राहत नहीं मिली है। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ ने सुनवाई करते हुए बृजभूषण की उस याचिका पर सुनवाई टाल दी है जिसमें उन्होंने एफआईआर और निचली अदालत द्वारा किए गए ट्रायल और कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ तय किए गए आरोपों को रद्द करने की मांग की थी। मामले की अगली सुनवाई अब 21 अप्रैल को होगी सुनवाई टालने की मांग याचिकाकर्ता के वकील ने मुख्य वकील की अनुपस्थिति का हवाला देते हुए की है। पीठ ने देरी पर नाराज़गी जताते हुए पूछा आप बहस क्यों नहीं कर रहे हैं आपने यह याचिका दायर की है लेकिन अभी तक इस पर एक बार भी बहस नहीं हुई। अगली सुनवाई पर अगर आप अपने अधिवक्ता को खड़ा करके बहस नहीं करेंगे तो आपकी याचिका खारिज कर दी जाएगी। अदालत ने स्पष्ट कहा है कि फिलहाल निचली अदालत के ट्रायल पर कोई स्थगन नहीं है यह स्पष्ट किया जाता है कि ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर कोई रोक नहीं है। निचली अदालत में सुनवाई होती रहेगी जब तक की ऊपरी अदालत द्वारा उसे को लेकर के कोई फैसला नहीं दिया जाता है। बृजभूषण सिंह ने 2024 में हाईकोर्ट का रुख करते हुए दावा किया था कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया गया है और उनके खिलाफ की गई जांच पक्षपातपूर्ण थी। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों ने केवल पीड़िताओं के बयान पर भरोसा किया और आरोप पत्र दायर करने से पहले आरोपों की सच्चाई की जांच नहीं की गई है। दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करके मांग की थी कि रास्त एवेन्यू कोर्ट में उनके ऊपर पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर चल रही सुनवाई पर रोक लगाई जाए। साथ ही दिल्ली पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल किया है उसकी समीक्षा में इसे रद्द किया जाए। इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई है.
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Jan 29, 2026 13:38:26
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा जनपद के फिशर बन में बनी बीहड़ वाले सय्यद बाबा की मजार को लेकर वन विभाग ने नोटिस देकर का कागजात मागे हैं, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी नोटिस का जवाब मजार के देखरेख करने वालों के द्वारा नहीं दिया गया है। अब आगे की बुलडोजर कार्यवाही की योजना बताई जा रही है। लायन सफारी के पास वन विभाग की जमीन पर बनी मजार मुस्लिम समुदाय के लिए आस्था का केंद्र है, जहां हर वर्ष उर्स होता है। इस वर्ष उर्स को लेकर मुस्लिम समुदाय ने मुख्यमंत्री लोकभवन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि मजार वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से बनी है, जिस पर विभाग ने कड़ाई दिखाई है और मजार पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है; पर जवाब नहीं मिला है। माना जा रहा है कि यह मजार मोहम्मद गौरी के सेनापति समसुद्दीन की है, जिसे लोग बीहड़ वाले सैय्यद बाबा के नाम से जानते हैं। मजार के देखरेख करने वाले फजले इलाही साबरी ने कहा कि वे वर्षों से आ रहे हैं, नोटिस मिला है पर कागजात नहीं हैं और उर्स की परमिशन ही मिलती है। प्रशासन ने पहिए वाले रास्ते पर लगभग 5 फीट गहरा गड्ढा खोद दिया है और वहां आने-जाने के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय ने इटावा के डीएम को ज्ञापन दिया है।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Jan 29, 2026 13:38:11
Payikapuram, Andhra Pradesh:उधम सिंह नगर – इस घटना में एक आरोपी इस्लाम हुसैन गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पिछले दिनों किच्छा के ग्राम बरा में तीन अज्ञात लुटेरे एक घर में घुस गए और तमंचे की नोंक पर 87 हजार रुपए की नगदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले की खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थी। इन पुलिस टीमों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर दबिश भी दी जिसके बाद पुलिस एक अभियुक्त इस्लाम को बरेली के भोजीपुरा से गिरफ्तार करने में सफल रही। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना ने शामिल दो अन्य अभियुक्त शकील मियां और अबरार की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
NJNeeraj Jain
Jan 29, 2026 13:37:57
Ashoknagar, Madhya Pradesh:अशोकनगर-शासकीय स्कूली छात्र-छात्राओं का बीच शहर मैं स्टंट बाजी करने के वायरल वीडियो पर पुलिस ने जप्त किए वाहन, - वाहनों की खिड़कियों पर बैठे कर स्टंट बाजी कर रहे थे बच्चे, - शासकीय स्कूल मैं पढ़ने वालो बच्चों का था वीडियो, - एक दिन पूर्व ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे वीडियो, - अलग-अलग वाहनों से पूरे शहर मैं स्टंट बाजी करते दिखाई दिए छात्र-छात्राये, - शासकीय स्कूल से फेयरवेल पार्टी करके लौट रहे थे छात्र, पूरे शहर मैं घुमाई थी गाड़िया, - वीडियो के आधार पर CCTV कैमरों की मदद से पुलिस जप्त किए बहान, - सभी गाड़ियों के बनाए पांच पांच हजार के चालान, - बच्चों के परिजन और शिक्षकों को थाने बुलाकर दी समझाइश, - सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 29, 2026 13:37:42
Alwar, Rajasthan:अलवर के हरदेव विहार में पानी की पाइपलाइन को लेकर विवाद, पुलिस और जलदाय विभाग मौके पर अलवर शहर के हरदेव विहार क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों के विरोध के चलते पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। जलदाय विभाग के अधिकारी सुनील यादव ने बताया कि क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि पहले विभाग के पास पाइपलाइन कनेक्शन काटने का कोई अधिकृत आदेश नहीं था, लेकिन अब संबंधित आदेश प्राप्त होने के बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं, स्थानीय निवासी दक्षा तोमर ने जलदाय विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से क्षेत्रवासियों की समस्याओं को लेकर विभाग के पास कोई आदेश नहीं था, लेकिन एक निजी व्यक्ति के मामले में तुरंत आदेश जारी कर दिए गए। इसी के विरोध में स्थानीय लोग पाइपलाइन कनेक्शन को लेकर हो रही कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश कर मामला शांत कराया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जलदाय विभाग ने आगे की कार्रवाई नियमानुसार करने की बात कही है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 29, 2026 13:36:47
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन–2026 (AITE 2026) के तहत प्रे एवं प्रेडेटर गणना को लेकर बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी डिवीजन कार्यालय के ट्रेनिंग हॉल में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण डीएफओ आरवीटीआर अरुण कुमार डी तथा डीएफओ वन मंडल बूंदी आलोक नाथ गुप्ता के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। एनटीसीए द्वारा हर चार वर्ष में देशभर में बाघ गणना कराई जाती है, जिसके छठे चक्र के तहत यह अभ्यास किया जा रहा है। प्रशिक्षण में आरवीटीआर के साथ-साथ बूंदी वन मंडल के फील्ड स्टाफ ने भाग लिया। इस बार कोर क्षेत्र के साथ बफर क्षेत्र भोपतपुरा, इंद्रगढ़ तथा बूंदी वन मंडल के कालदा क्षेत्र को भी टाइगर एस्टीमेशन में शामिल किया गया है। कार्यक्रम में फील्ड बायोलॉजिस्ट नयन उपाध्याय ने कैमरा ट्रैपिंग तथा वन्यजीवों की स्थिति, वितरण एवं गतिविधियों के वैज्ञानिक आकलन को लेकर प्रशिक्षण दिया। अंत में सहायक वन संरक्षक रामगढ़ एवं के. पाटन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रशिक्षण
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 29, 2026 13:36:31
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर स्थित एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। कुछ दिन पहले क्रिकेट को लेकर हुए आपसी विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई थी, लेकिन उस घटना से सबक नहीं लिया गया। ताजा मामला विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित छात्र कार्यक्रम ‘तरंग 2026’ के दौरान सामने आया, जहां छात्रों का आरोप है कि कुछ बाहरी लोग परिसर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का कहना था कि जब तक विश्वविद्यालय के कुलपति स्वयं मौके पर आकर बात नहीं करेंगे, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्रों ने आरोप लगाया कि पिछली मारपीट की घटना के बाद प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाने और मुख्य गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक उन व्यवस्थाओं को लागू नहीं किया गया। इसी लापरवाही के चलते आज फिर कार्यक्रम के दौरान मारपीट की स्थिति बनी। प्रदर्शन के कारण विश्वविद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छात्रों ने न तो किसी को अंदर आने दिया और न ही बाहर जाने दिया, जिससे कार्यक्रम में शामिल अन्य छात्र भी परेशान होते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इसे आपसी विवाद मानते हुए कॉलेज प्रशासन से ही मामले के निस्तारण को कहा। विश्वविद्यालय के शिक्षकगण लगातार छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे, हालांकि काफी देर तक तनाव बना रहा। पुलिस ने समझाइश के बाद उन छात्रों को बाहर जाने की अनुमति दिलवाई जो घर लौटना चाहते थे। इस दौरान पुलिस ने भी शिक्षकों और प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की सलाह दी। छात्रों का स्पष्ट कहना है कि जब तक बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह रोका नहीं जाता, तब तक विश्वविद्यालय परिसर अखाड़ा बना रहेगा। छात्रों के विरोध को देखते हुए प्रशासन पर अब ठोस कदम उठाने का दबाव बढ़ गया है। बाईट पीड़ित छात्र बाईट छात्र
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Jan 29, 2026 13:36:00
Hyderabad, Telangana:Hyderabad: Tension prevailed in Tellapur following a dispute over alleged land encroachment and religious activity at a disputed land parcel in the colony. Speaking to ZEE Media, Tellapur Neighbourhood Association (TeNA) president Eswarigari Ramana alleged that he was attacked in the presence of police. “In front of the police, a group of people hit me very badly. The police also remained silent. Near the Mayfair Community gate, in the name of road widening, a group is carrying out activities which are not related to any mosque,” Ramana alleged. Ramana has demanded justice and strict action against those responsible. Locals Allege Outsiders Arriving for Prayers Colony residents have claimed that individuals are travelling from different areas to attend prayers at the disputed location, which they say has increased tensions in the area. Several women residents from the colony spoke to the media, alleging that groups of men who are not from the locality are arriving regularly for prayers, even though, according to residents, there is no mosque structure at the site. Residents further alleged that people are being directed to offer namaz at the disputed land and that individuals from other areas are also being asked to come for prayers. Speaking to ZEE Media, a person identified as Musthakil Azhim said he had come from Tolichowki, around 20 km away, to offer namaz at the site. “I am coming here from Tolichowki to offer namaz as I was asked to come here,” he told ZEE Media. However, when asked why prayers were being conducted at the disputed land, residents said no clear explanation was given. Demand for Clarity and Police Action Colony residents are demanding clarity on the legal status of the land and have urged authorities to intervene to prevent further tension and to maintain law and order. Police officials said they are monitoring the situation and have appealed to all sides to maintain peace.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top