Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271504

गोंडाः राजकीय नलकूप से फसल की सिंचाई में होती है सहूलियत

Jan 09, 2025 15:34:09
Paraspur, Uttar Pradesh
फसलों के सिंचाई के लिए राजकीय नलकूप की रंगाई पुताई कराई गई। इससे ग्रामीण किसानों को गेंहू, सरसों, जौ, चना, मसूर, अरहर बरसीम, मटर फसल की सिंचाई की सुविधाएं आसान बन गयी है। परसपुर क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर कला में स्थित राजकीय नलकूप भवन की रंगाई पुताई कराई गई। किसान रामदेव ने कहा कि राजकीय नलकूप से फसलों की सिंचाई में सहूलियत मिल रही है। किसान रामजग ने कहा कि डीजल पम्पिंग सेट से किसानों को फसल सिंचाई महंगा पड़ रहा है। विद्युत चालित राजकीय नलकूप होने से खेतों की सिंचाई आसान बन गया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SCSUBIR CHATTERJEE
Dec 06, 2025 05:34:05
Dumka, Jharkhand:दुमका आउटडोर स्टेडियम के पास स्थित झार मधु केंद्र में वन प्रमंडल के द्वारा दुमका में पहली बार टेक लीफ टेक ग्रीन माइंडस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वन प्रमंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक डिजिटल तकनीक के माध्यम से बच्चों युवाओं और नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य के विषय में रोचक तरीके से जागरूक करना है। कार्यक्रम में ए आई फोटो बूथ रन टू अर्न एक्टिविटी, डिजिटल फ्लिपबुक, न्यूरोसेंसर गेम और डेसिबल मीटर चैलेंज मुख्य आकर्षण का केंद्र बन रहा है। वही एआई फोटो बूथ में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित तकनीक के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की डिजिटल पृष्ठभूमि के साथ वर्चुअल सेल्फी को लोग पसंद कर रहे हैं इसके साथ ही रन टू अर्न प्लेटफार्म पर प्रतिभागियों की दौड़ को सेंसर के माध्यम से डिजिटल स्क्रीन पर हरित प्रगति में बदला जा रहा है तो वही बिना स्पर्श के हाथ के इशारों में झारखंड और दुमका की प्राकृतिक विरासत पर आधारित सामग्री देखने का अनूठा अनुभव किया जा रहा है सबसे रोचक गतिविधि न्यू सेंसर की है जिसमें एकाग्रता स्तर के आधार पर पेड़ को बढ़ते देखा जा सकता है। दुमका वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि टेक लीफ स्मार्ट टेक ग्रीन माइंड्स कार्यक्रम का आयोजन दुमका में पहली बार किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को तकनीक से जोड़ती है बल्कि प्रकृति संरक्षण की जिम्मेदारी को भी रचनात्मक तरीके से समझाया जा रहा है कार्यक्रम में सभी स्कूलों के बच्चों को युवाओं को इसकी जानकारी दी जा रही है जिससे आने वाले समय में प्रकृति से जुड़कर उसका संरक्षण हो पाएगा।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 06, 2025 05:33:48
Dhanbad, Jharkhand:झरिया के अग्निप्रभावित क्षेत्र में रहने वाले विस्थापित परिवारों को बेहतर जीवन और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। झरिया मास्टर प्लान के तहत विकसित किए जा रहे बेलगाड़िया टाउनशिप को अब मॉडल टाउनशिप के रूप में विकसित किया जा रहा है। धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन के नेतृत्व में पिछले 6 महीनों के भीतर झरिया एवं आसपास के क्षेत्रों से विस्थापित परिवारों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं। बेलगाड़िया टाउनशिप में लगातार आधारभूत संरचनाओं और जनोपयोगी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जैसे पक्की और चौड़ी सड़कों का निर्माण स्कूल अस्पताल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आंगनबाड़ी केंद्र की शुरुआत बेरोजगार युवाओं को टोोटो रिक्शा लोन सुविधा JRDA कार्यालय की स्थापना टाउनशिप में पुलिस स्टेशन की शुरुआत इसके साथ ही जिस फ्लैट में विस्थापित परिवार रह रहे है उसी परिवार के नाम से रजिस्ट्री की सुविधा सरकार द्वारा दी गई है इसके साथ ही आवागमन को आसान बनाने के लिए प्रशासन द्वारा निःशुल्क बस सेवा की भी शुरुआत की गई है, जिससे लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 06, 2025 05:33:29
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह डिस्क्रीट बार एसोसिएशन का चुनाव आज हो रहा है. सुबह 9 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एसोसिएशन के अलग-अलग पदों के प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मतदान के दिन यानी आज सुबह भी प्रत्याशी जातीय आधार पर अलग-अलग स्थानों पर बैठक करते देखे गये. वहीं कई प्रत्याशी गुपचुप तरीके से वोटरों को तरह-तरह से रिझाने का प्रयास भी कर रहें हैं. अधिकांश लोगों की नजर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव के पद पर टिकी हुई है. अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला प्रकाश सहाय, सुखदेव भाष्कर ओर मो. शहवाज के बीच हो गया है. वहीं महासचिव के पद पर इस बार सबसे कड़ा मुकाबला हो जाने से चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. इस पद के प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान महासचिव चुन्नूकांत, अजय सिन्हा (मंटू), दशरथ प्रसाद ओर उमेश चंद्र त्रिवेदी अपने जातीय वर्ग के साथ-साथ दूसरे खेमे के वोट बैंक में सेंधमारी के प्रयास में लगे हुए हैं और उसके लिए वोटरों को तरह-तरह से प्रभावित करने का भी कार्य किया जा रहा है. वंही उपाध्यक्ष पद के लिए इस बार विशाल आनंद (विक्की)ओर बालगोविंद साहू के बीच कड़ी टक्कर है. वंही संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, कोषाध्यक्ष ओर एक्सक्यूटिव मेंबर पदों के लिए भी कई अधिवक्ता अपनी - अपनी किस्मत आजमा रहे है. गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के 16 पदों पर कुल 43 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. इन 43 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला 825 वोटर करेंगे. चुनाव का परिणाम आज शाम आ जाएगा. चुनाव को लेकर बार एसोसिएशन में माहौल पूरी तरह से गर्म है.
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 06, 2025 05:32:12
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ | सस्पेंडेड TMC MLA हुमायूं कबीर के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सेक्रेटरी अतहर हुसैन ने कहा, "अगर कोई मस्जिद लीगल जगह पर है और उसका मैप अप्रूव्ड है, तो उसे धर्म के लोग बना सकते हैं। लेकिन सिर्फ बाबर के नाम पर मस्जिद बनाना पॉलिटिकल मकसद है... इससे आस्था की असली भावना कमजोर होती है... अगर वह (हुमायूं कबीर) मस्जिद बनाना चाहते हैं, तो नाम पर फोकस न करें..." वह यह भी कहते हैं, "हुमायूं कबीर सस्पेंडेड MLA हैं और उन्होंने ज़रूर पॉलिटिक्स से मोटिवेटेड दिया होगा... अगर वह किसी और नाम से मस्जिद बना रहे होते, तो उन्हें धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर कंट्रीब्यूशन मिलता। लेकिन अगर आस्था के बजाय पॉलिटिक्स खेली जाती है, तो इससे किसी को ज़्यादा फायदा नहीं होगा।"
0
comment0
Report
DVDEVENDER VERMA
Dec 06, 2025 05:31:36
Nahan, Himachal Pradesh:लोकेशन: नाहन सिरमौर के ब्योंग गांव में उमड़ा आस्था का सैलाब, पारंपरा अनुसार 3 साल बाद गांव में मां गुड़ियाली का भव्य जागरण, पारंपरिक लोक संस्कृति की दिखी झलक, समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है गिरिपार इलाका, पारंपरिक ढोल नगाड़ों की दोनों पर देवी उद्घोष。 वीओ 1 परंपरा अनुसार माँ गुड़ियाली की पालकी को पँजाह गाँव से ब्योंग गाँव लाया गया इस दौरान पूरा क्षेत्र ढोल नगाड़ा की धुनों पर मां गुड़याली की जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान पारम्परिक वाद्य यंत्र लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे。 गाँव के निवासी बलदेव शास्त्री ने बताया की बियोंग गाँव मे हर तीन साल के बाद माता के इस जागरण का आयोजन किया जाता है और माता रानी से क्षेत्र की सुख समृद्धि और दुखों से दूर रहने की कामना की जाती है। उन्होंने बताया कि गांव में सदियों पुरानी परंपरा को लोगों निभाया जा रहा है और जब से इस इलाक़े में देवी की स्थापना हुई इलाक़े में सुख शांति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जागरण के दौरान गाँव मे आए मेहमानों के लिए पारम्परिक व्यंजन बनाए जाते है और लोगों द्वारा इस दौरान नाच गाना किया जाता है。
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 06, 2025 05:30:51
Saiki, Bihar:स्लग/कार्यवाही। खनिज टीम ने किया चौतरफा कार्यवाही, पोकलेन, हाईवा, ट्रेलर, ट्रेक्टर टीपर जब्त। कलेक्टर के निर्देश पर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही। एंकर/सारंगढ़-बिलाईगढ़, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा दिये गये निर्देश एवं खनि अधिकारी बजरंग पैकरा के मार्गदर्शन में खनिज अमला द्वारा जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के रोकथाम हेतु समय समय पर आकस्मिक निरीक्षण से और विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही किया जाता है। अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए सरिया तहसील के नौघटा-छैलफोरा क्षेत्र अंतर्गत गौण खनिज डोलोमाईट के अवैध उत्खनन में संलिप्त पोकलेन (मशीन) पर जप्ती की कार्यवाही की गई। खनिज जांच नाका टिमरलगा के प्रभारी द्वारा गौण खनिज चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 वाहन (ट्रेलर) क्रमांक CG 13 AR 9418 पर नियमानुसार जप्ती की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए सरसींवा क्षेत्र अंतर्गत गौण खनिज चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 वाहन (हाईवा) क्रमांक CG 09 JF 9041 पर कार्यवाही करते हुए थाना सरसींवा के सुरक्षार्थ में दिया गया। भटगांव क्षेत्र अंतर्गत गौण खनिज रेत एवं चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 02 वाहन (ट्रैक्टर) पर कार्यवाही करते हुए थाना भटगांव के सुरक्षार्थ में दिया गया। बिलाईगढ़ क्षेत्र अंतर्गत गौण खनिज चूनापत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 वाहन (टीपर) पर कार्यवाही करते हुए थाना बिलाईगढ़ के सुरक्षार्थ में दिया गया। यह कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की गई। अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर जिलाधीश के निर्देश पर की जायेगी।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 06, 2025 05:30:34
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - आजादी के बाद पहली बार गांव में बनी आरसीसी सड़क और नाली - भाजपा विधायक के प्रयास से गांव वालों को नसीब हुई आरसीसी सड़क - मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने 9.35 करोड़ की लागत से बनवाया सड़क - विधायक में गांव की महिलाओं से कराया करोड़ों की लागत से बने सड़क का लोकार्पण - ग्रामीणों ने कहा काफी लंबे समय से थी इस सड़क की मांग - योगी सरकार में बीजेपी वर्तमान विधायक ने सुनी उनकी गुहार - पहली बार ऐसा विधायक हुआ जो ग्रामीणों से करवा रहा है सड़क का लोकार्पण - किसी जनप्रतिनिधि ने पहली बार दिया ग्रामीणों को इतना सम्मान - 7 किलोमीटर लम्बे मार्ग के निर्माण से 20 से अधिक गांव के 40000 लोगों को मिलेगा - मुगलसराय विधानसभा के बहादुरपुर भूपौली मार्ग का मामला
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 06, 2025 05:30:19
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भिलाई की कुर्सी पार में महिला को फोन पर अश्लील बताए करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है दरअसल गणपत ध्रुव नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी का बलाउज और अन्य कपड़े सिलवाने के लिए लेडिस टेलर के घर आए जाया करता था इसी बहाने उसका नंबर लेकर लेडीज टेलर को कॉल कर उसे प्रपोज करते हुए अश्लील बातें करने लगा महिला टेलर ने ये बात अपने पति कप बताई पति समझने के बाद भी आरोपी गणपत ध्रुव लगातार उसे फोन करता रहा गणपत् ने महिला को फोन कर धमकी दी कि यदि वह उसका प्रपोजल स्वीकार नहीं करेगी और वह उसका अपहरण करबउसके साथ दुष्कर्म कर देगा इसके बाद महिला ने अपने पति को पूरी बात बताई पीड़ित पत्नी अपने पति के साथ कुर्सी पार थाने पहुंची और लिखित में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को तमाम साक्ष्य भी सौंपे जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है फिलहाल गणपत ध्रुव की पताशा जी की जा रही है.
0
comment0
Report
Dec 06, 2025 05:28:45
0
comment0
Report
Dec 06, 2025 05:27:50
0
comment0
Report
Dec 06, 2025 05:26:07
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top