Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271305

गोंडाः खबर का असर- मसकनवां रेलवे स्टेशन के गेट पर लगी लाईट

Jan 31, 2025 15:19:17
Ghurahu Jot, Uttar Pradesh

मसकनवां रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर जबरदस्त अंधेरा कायम रहता था। पिन्यूज पर खबर चलते ही दिखा असर, गेट के पास लाईट की व्यवस्था की गई। ऐसे में दिल्ली और बाम्बे जाने के लिए अहम ट्रेनों का शाम 6 बजे से देर रात एक बजे तक ठहराव है। ऐसी स्थिति में दूर दराज से यात्रियों को लेने और छोड़ने के लोगों का आवागमन होता।

3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMrinal Sinha
Nov 08, 2025 10:39:51
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले में आज स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती हुई एक तस्वीर नें सभी को चौंका कर रख दिया है. यंहा सदर अस्पताल में इलाजरत घायल मरीज से न सिर्फ सदर अस्पताल में कार्य करने वाली नर्स ने व्हील चेयर छीन लिया. बल्कि उनके साथ अभद्र व्यवहार भी की गयी. इसके बाद मजबूरन मरीज के परिजन घायल को ठेले पर बैठाकर अस्पताल से निकले. बताया गया की शहरी क्षेत्र के बक्सीडीह रोड़ ( झींझरी मुहल्ला ) निवासी सुनील राम नामक व्यक्ति पिछले दिनों सड़क दुर्घटना के बाद घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब जब सुनील की बाय पास सर्जरी कराने के लिए मरीज को अपना आधार कार्ड अपडेट कराना था तो सुनील के परिजन ने सदर अस्पताल की नर्स से व्हिल चेयर की मांग की. जिसके बाद नर्स भड़क गयी मरीज के परिजनों को कहा जैसे ले जाना है ले जाओ. यंहा कुछ नहीं मिलेगा. इसके बाद मजबूरन सुनील के परिजन उसे ठेले पर बैठाकर अस्पताल से निकल गए. इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं की नजर मरीज पर पड़ गयी जिसके बाद अभाविप के कार्यकर्ताओ नें इसका पुरजोर विरोध किया. अब इस घटना के बाद लोगों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश का माहौल है. बाईट : परिजन बाईट : अभाविप कार्यकर्ता
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 08, 2025 10:39:20
Satna, Madhya Pradesh:सतना। जिले कि थाना कोठी पुलिस ने ग्राम दिदौंध में हुए आगजनी कांड के मुख्य आरोपी राज उर्फ बच्चा त्रिवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि 1 नवम्बर को ग्राम दिदौंध निवासी रामप्रकाश कुशवाहा की किराना दुकान में आगजनी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में आरोपी राज उर्फ बच्चा त्रिवेदी एवं कृष्णा त्रिवेदी के विरुद्ध धारा 109(1) बीएनएस सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। घटना के बाद सह-आरोपी कृष्णा त्रिवेदी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका था, जबकि मुख्य आरोपी राज उर्फ बच्चा त्रिवेदी पिता मंजू त्रिवेदी निवासी ग्राम दिदौंध घटना के बाद से फरार था। थाना कोठी की पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर शुक्रवार को फरार आरोपी को गिरफ्तार किया और वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 08, 2025 10:39:08
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में घर में सो रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ। पड़ोस के ही एक अधेड़ ने यह घिनौना कृत्य किया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर सीडीपीओ पश्चिम और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। मामला मनियारी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की माता मायके गई थीं और पिता दरवाजे पर सोए थे; पीड़िता अकेले घर में सोई थी। इसी बीच पड़ोस के अधेड़ ने घर में प्रवेश कर उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म किया और भाग गया। लोगों ने शोर मचाने पर आरोपी को पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। एसडीपीओ पश्चिम अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है; पूरे मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 08, 2025 10:38:54
Bettiah, Bihar:बेतिया से खबर है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चनपटिया विधानसभा के कुड़िया कोठी में विशाल जनसभा को संबोधित किए लाखो की भीड़ को पीएम ने भोजपुरी में प्रणाम करतबानी बोल आशीर्वाद लिया पीएम ने कहा यह आज की मेरी आखरी सभा है मैं जा रहा हूँ जब 14 तारीख के बाद बिहार में एनडीए सरकार बनेगी तो फिर शपथ ग्रहण में आऊंगा। पीएम को सुनने लाखों की भीड़ उमड़ी थी, पीएम ने अपने भाषण में जननायक कर्पूरी ठाकुर से लेकर महात्मा गांधी से लेकर जंगलराज से लेकर विकास तक की चर्चा की। उन्होंने कहा यह वही बिहार है जहां राजद और कांग्रेस के जमाने में गुंडाराज और जंगलराज था। पहले इस बिहार में बेटियों बहनों को बाहर निकलना मुश्किल था। अभी हाल ही में हमने एक वीडियो बिहार का देखा जिसमें एक बच्चा बोल रहा है मैं रंगदार बनना चाहता हूँ यह देखकर मैं दंग रह गया। जिस बिहार को नीतीश जी एनडीए विकास की ओर ले जा रहे हैं उस बिहार को राजद कांग्रेस को लोग जंगलराज के तरफ ले जाना चाहते हैं ऐसा हम नहीं होने देंगे। पीएम मोदी ने जनता से नारा लगवाया होना चाहिए नहीं चाहिए कट्टा सरकार एक बार एनडीए सरकार। पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश जी और एनडीए की सरकार विकास को संकल्प ले बिहार को आगे बढ़ा रही है ये कांग्रेस और राजद के लोग इसे पीछे ले जाना चाहते है कांग्रेस और राजद का परिवार बिहार के सबसे बड़ा भ्रष्ट परिवार है। पीएम मोदी ने विकास के तमाम पहलुओं को भी छुआ उन्होंने कहा कि आज बेतिया में वंदे भारत एक्सप्रेस है एक्सप्रेसवे भी है बड़ा पुल बनने वाला है बिहार को फूड प्रोसेसिंग यूनिट के नाम से जाना जाएगा बिहार विकास के पथ अग्रसर हो गया है। उन्होंने कहा बिहार के विकास का रिकार्ड आपके बीच रख रहा हूँ पिछले साल अक्टूबर में बिहार में 6 लाख मोबाइल बीके थे इस बार बिहार में 11 लाख मोबाइल बीके है इस बार बिहाr में पिछले अक्टूबर के मामले में इस बार तीन गुना बाइक बिका है सब कुछ सस्ता हो गया है टीवी फ्रिज व washing machine स्कूटर सब सस्ता हो गया है जीएसटी सब सस्ता हो गया है। हमने कहा की पिछले सरकार में महंगाई इतनी बढ़ जाती थी की गाना निकलता था महंगाई डायन खात है आज डेटा बहुत_sasta हो गया है। मैं पहले काफी गरीब था गरीबी को जिया हूँ इसलिए मैं गरीबों के लिए काम करता हूँ बिहार के महिलाओं के खाते में दस दस हजार रुपए पहुंचा है राशन फ्री है इलाज फ्री है। मोदी ने कहा यह महात्मा गांधी की कर्मभूमि है यहां आया यह जनसैलाब बता रहा है फिर से एनडीए की सरकार बनेगी मोदी ने सभी लोगों को मोबाइल का टार्च जलाने को कहा और बताया कि यह रोशनी विकास की है अब हमें लालटेन की रोशनी की जरूरत नहीं है हम लोग बिहार में स्कूल कालेज मेडिकल कालेज खोल रहे हैं आप सभी हम कहना चाहेंगे कि पहले चरण के मतदान में वोटिंग का रिकार्ड टूट गया है आप लोग दूसरे चरण के मतदान में हर बूथ पर एनडीए को जिताएं हर बूथ पर एनडीए को जिताएं। अभिनेता मोदी ने कहा आज की यह सभा मेरी आखिरी सभा है मैं जा रहा हूँ 14 तारीख को जब सरकार बनेगी तो बिहार में सरकार के शपथग्रहण में आऊंगा।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 10:38:14
Patna, Bihar:प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद के सभा से कट्टा दुनाली का प्रयोग किया जा रहा है यह लोग उद्योग और विकास बिहार में नहीं लाना चाहते इस पर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि 2017 में सीतामढ़ी के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रभात जान एक सवाल पूछा था और मैं मौजूद था उसे समय प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा था की सीता मैया सीतामढ़ी में पैदा हुई भारत में इसके कोई अधिकृत पुख्ता सबूत नहीं है. मैंने तारीख और सवाल दे दिया. मोदी जी पहले सीतामढ़ी गए वहां की जनता से क्षमा मांगे और यह बताएं कि भगवान राम के मंदिर ka उद्घाटन हो रहा था तब वहां सीता मैया के तरफ से जो नेपाल से लोग बुलाए गये सीता मैया वहां जन्मी थी जो बिहार का और सीता मैया का उन्होंने अपमान किया है उसकी जवाब देही उन पर बनती है और क्षमा मांगे. मै प्रधानमंत्री मोदी को समझाना चाहता हू की कट्टा बंदूक तमंचा कनपटी उनके पद पर शोभा नहीं देता और आज दुनिया कहां पहुंच गई है और आप अभी तक कट्टा बंदूक पर फसे पड़े है. आज दुनिया कहां पहुंच गई है और आप कट्टा बंदूक पर फंसे हुए हैं इसलिए क्योंकि 11 सालों में आपने कुछ विकास नहीं किया. 20 साल में NDA सरकार ने क्या विकास किया है वह बात नहीं सकते. इसलिए कट्टा बंदूक पर यह लोग लगे हुए हैं. सरकार चोरी कर हरियाणा में सरकार और सीएम बनाया गया था बिहार में भाजपा ऐसा ही कर रही है राहुल गांधी के इस आरोप पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह स्पष्ट प्रमाण है सामने तस्वीर साफ है उन्होंने बहुत कुछ किया है लेकिन मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि पहले राउंड में जहां 121 सीटों पर चुनाव हुआ वहां 75 से 80 सिटे गठबंधन को मिल रही है. बिहार वर्सेस बाहरी का चुनाव है और जो बाहरी लोग हैं जान रहे हैं कि मोदी और अमित शाह बाहर से आकर के यही सब कर रहे हैं. पहले राउंड में जिस तरह से चुनाव में एक तस्वीर आई है और कहा जा रहा है कि एनडीए गठबंधन हर रही है और हमारा महागठबंधन जीत रहा है तो बीजेपी सरकार की सहारे पर पटना हवाई अड्डे और एनडीए सरकार के इशारों पर जो यह जिले हैं दूसरे दल के नेता हैं उनके हेलिकॉप्टर को नहीं उतरने दे रहे हैं. दो-दो घंटे तक हवा रोक दे रहे हैं. कल कांग्रेस के अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर डेढ़ घंटे तक दिल्ली में खड़ा रखा गया यहाँ आने के बाद मेरा हेलीकॉप्टर को तीन में से दो जगह की परमिशन नहीं मिली. यही सारे नेताओं के साथ हो रहा है यह घटियापन है मैं प्रशासन और एयरपोर्ट के अथॉरिटी से निवेदन करूंगा कि वह भेदभाव में नहीं पड़े हमारी सरकार बन रही है और जो अधिकारी जानबूझकर के ऐसा करेंगे उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई होगी.
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 08, 2025 10:37:49
Patna, Bihar:बीजेपी मीडिया सेंटर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस किया , प्रेस को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा एनडीए के साथी दलों के प्रत्याशी के समर्थन में मैं बिहार आई हूँ , लंबे समय के बाद मैं बिहार आई…. एयरपोर्ट पर उतरते ही लगा बिहार बदला है , लोगो से जानकारी मिली की कई फ्लाइओवर बन गए है , मुझे खुशी हुई बिहार बदलाव के राह पर आगे बढ़ा है , बिहार की जानता को बधाई देती हूँ की रिकॉर्ड मतदान पहले चरण में हुआ है….एनडीए के लिए शुभ संकेत है ये , डबल इंजन की सरकार ने गति के साथ बिहार में काम किया , बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में लग कर मतदान किए , 14 नवंबर को जब नतीजा आयेगा तो बिहार का मतदाता एनडीए की सरकार बनाने जा रही है …. आज तो सीधे पीएम के कान पर कट्टा लगाने की बात हो रही है , आरजेडी का रंग कांग्रेस पर भी चढ़ गया है ,पवन खेड़ा के बयान से ऐसा ही लग रहा है। आज बिहार बीमारू राज्य नहीं है ,केंद्र और राज्य सरकार की योजना लोगो के जीवन में परिवर्तन ला रही है …आरजेडी महिलाओं के साथ गुंडागर्दी करती है , आरजेडी के प्रत्याशी है शमशाद आलम जिनके ख़िलाफ़ श्रेयसी सिंह चुनाव लड़ रही है …. शमशाद आलम ने श्रेयसी सिंह के कार्यालय में तोड़ फोड़ किया , ये ऐसे करेंगे महिलाओं का सम्मान …. मैं सभी बहनों से अपील करूंगी की इस तरह की मानसिकता को जड़ से मिटाना है। बाइट: अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 10:37:39
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Nov 08, 2025 10:37:21
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच। नीमच जिले में एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) मनोज यादव द्वारा कथित तौर पर शराब के नशे में अनियंत्रित कार चलाकर शिक्षक दशरथसिंह को कुचल देने और उनके परिवार को घायल करने की घटना के बाद ज़िले में भारी बवाल और जनआक्रोश देखने को मिला। दुर्घटना में दशरथसिंह की दुखद मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी ललिता, बेटे हर्षित (10 वर्ष), बेटी जया (6 वर्ष) और एक अन्य व्यक्ति भोपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें ललिता और हर्षित की हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम इस घटना से गुस्साए मृतक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग करते हुए सड़क पर उतर आए। उन्होंने नीमच-हाईवे सहित जावद मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिसके कारण सैंकड़ों वाहनों के पहिए थम गए और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। ग्रामीणों की मुख्य मांग थी कि दशरथसिंह की मौत के लिए जिम्मेदार एएसआई मनोज यादव की जगह मृतक की पत्नी ललिताबाई को सरकारी नौकरी दी जाए और पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाए। वही रात्रि में घटना के बाद ही नीमच पुलिस प्रशासन ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने मामले में संज्ञान लेते हुए एएसआई मनोज यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। घायल भोपाल सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी एएसआई के खिलाफ कैंट पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 08, 2025 10:37:02
Panna, Madhya Pradesh:पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पन्ना पहुंचकर मंदिरों के दर्शन किए। बुंदेलखंड की कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने चित्रकूट भ्रमण के दौरान कुछ देर के लिए पन्ना पहुंची, जहाँ पन्ना में जुगल किशोर मंदिर बलदेव मंदिर, प्राणनाथ मंदिर में दर्शन करके कार्यकर्ताओं से औपचारिक मुलाकात भी की। उमा भारती ने गौ सेवा एवं गंगा संरक्षण पर जोर दिया, बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की उमा भारती ने पैरवी की। हिंदू सनातन एकता पदयात्रा पर उमा भारती ने कहा पैदल चलने से यदि हिन्दू एकता होती है तो अच्छी बात है। वो (धीरेन्द्र शास्त्री) हमारे छोटे भाई है। बुंदेलखंड में जन्मे है बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है, मुझे बिल्कुल जरूरत नहीं है उनकी यात्रा में शामिल होना। एक सवाल में कहा कि यदि आपको बुलाया जाए तब भी उमा भारती ने जाने से स्पष्ट मना कर दिया। बुंदेलखंड हमारा अलग राज्य होना चाहिए, लेकिन यह जो मांग रहे हैं यह दो राज्यों को मिलाकर मांग रहे हैं; जनप्रतिनिधियों की बैठक एवं जन आंदोलन से बनेगा बुंदेलखंड राज्य। हमारी पार्टी ने बुंदेलखंड प्रांत बना दिया था, लेकिन कुछ लोग नहीं माने, जिन्होंने बुंदेलखंड के लिए किया आंदोलन करि प्रयास वह अब इस दुनिया में नहीं रहे, इसलिए मांग आंदोलन की शक्ति कमजोर हो गई; बुंदेलखंड पृथक राज्य होना चाहिए, हमारी पार्टी छोटे राज्यों का समर्थन करती है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 08, 2025 10:36:02
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग जिले के ग्राम हथखोज स्थित तालाब में डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. 7 नवम्बर को बच्चा अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन कल देर शाम घर नहीं पहुंचने पर माता-पिता ने आसपास ढूंढ़ना शुरू किया. बच्चा कहीं भी नहीं मिला, वहीं आज बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया. पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने बच्चे के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. दरअसल आद्योगिक क्षेत्र हथखोज निवासी प्रणय सतपति के 13 वर्षीय पुत्र दीपक सतपति को लगातार होमवर्क नहीं किए जाने के कारण स्कूल के शिक्षकों ने अपने पेरेंट्स को बुलाने के लिए कहा था. लेकिन दूसरे दिन दीपक घर से स्कूल जाने के लिए निकला लेकिन वह स्कूल जाना छोड़ तालाब की तरफ घूमने निकल गया. वहीं तालाब में नहाने अंदर गया, लेकिन वहां से बाहर नहीं निकल सका. परिजनों ने बताया कि दीपक को तैरना नहीं आता था तो वही टीचर ने दीपक से कहा था कि अपने परिजनों को बुलाकर लाने कहा था लेकिन दीपक ने यह बात घर में नहीं बताई और वह इस बात को छिपाते हुए स्कूल नहीं गया. दीपक के पिता मजदूरी करते हैं. घटना के बाद से घर में मातम पसरा है. वहीं पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 08, 2025 10:35:46
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के गोमाना गांव में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में राहगीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रोले ने सड़क किनारे पैदल जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक ट्रोले के नीचे फंस गया और वाहन करीब 300 फीट तक उसे घसीटता हुआ आगे बढ़ गया। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और मौके पर भयावह दृश्य बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रोला चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए नियंत्रण खो बैठा। टक्कर के बाद भी चालक नहीं रुका और एक किलोमीटर तक ट्रोला भगाता रहा। गनीमत रही कि उस दौरान सड़क पर कोई अन्य वाहन नहीं आया, अन्यथा हादसा और भी बड़ा हो सकता था। अंततः अनियंत्रित होकर ट्रोला पलट गया। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रोला चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, लेकिन अफरातफरी के बीच चालक भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और ट्रोला जब्त किया। घटनास्थल पर फैले खून से सड़क लहूलुहान हो गई थी, जिसे प्रशासन ने पानी डालकर साफ करवाया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top