Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271303

गोंडाः शाहपुर पठखौली गांव से सैकड़ों लोग महाकुंभ के लिए रवाना

Jan 28, 2025 16:44:55
Nawabganj, Uttar Pradesh

नवाबगंज विकासखंड के शाहपुर पठखौली गांव के रहने वाले समाजसेवी कप्तान पाठक अपने साथ करीब सौ लोगों को लेकर प्रयागराज स्नान के लिए रवाना हुए। इस दौरान बैजलपुर गांव प्रधान इंद्रभूषण पाठक ने लोगों को तिलक लगाया। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SNShashi Nair
Dec 06, 2025 12:00:54
Hisar, Haryana:भारत सरकार में पशुपालन के आयुक्त प्रवीण मलिक का कहना है कि पंजाब के बाद हरियाणा दूसरा ऐसा राज्य है जो पशुपालन और डेयरी में अच्छा काम कर रहा है, लेकिन पशुओं की बीमारियों के रोकथाम को लेकर और काम करने की जरूरत है। पशुपालन आयुक्त प्रवीण मलिक ने हिसार में लुवास विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी सोसायटी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। जी मीडिया के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने अब पशुपालन और डेयरी को प्राथमिकता दी है और साथ ही अब प्राइवेट इन्वेस्टमेंट भी इस क्षेत्र में आने लगी है। आयुक्त प्रवीण मलिक ने कहा कि हरियाणा में अब परंपरागत खेती बदल रही है और खेती के साथ पशुपालन का संयोजन एक फायदे का सौदा किसान के लिए हो सकता है। हालांकि अभी भी पशुपालन के क्षेत्र में चिकित्सा को और आगे लाने की जरूरत है।
0
comment0
Report
Dec 06, 2025 12:00:23
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 06, 2025 11:55:08
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल के असंध रोड पर चिड़ाव मोड़ के पास शुक्रवार देर रात धान की बोरियों से लदा एक ट्राला अचानक आग की चपेट में आ गया। आग इतनी तेजी से भड़की कि कुछ ही मिनटों में ट्राले का कैबिन पूरा जल उठा। हादसे के समय ड्राइвер ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्राले से कूदकर अपनी जान बचाई。 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए पानी की लगातार बौछार की गई। काफी देर की मेहनत के बाद आग को काबू किया गया。 जानकारी के अनुसार ट्राला करनाल की ओर आ रहा था। ट्राले के पीछे बड़ी मात्रा में धान की बोरियां लदी हुई थीं। तभी अचानक ट्राले के कैबिन की पिन टूट गई, जिससे कैबिन का हिस्सा घूमकर धान वाली तरफ लग गया और वहीं से चिनगारी उठते ही आग फैल गई। देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ती गईं, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई。 आग लगते ही ड्राइवर ने बिना देरी किए ट्राले से छलांग لگا दी और सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया। पुलिस के अनुसार यदि ड्राइवर थोड़ा भी देर करता, तो बड़ा हादसा हो सकता था。 सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने काफी कठिनाई के बाद आग पर काबू पाया, क्योंकि ट्राले में धान भरा होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी। आग पर काबू मिलने के बाद सड़क पर जमा भीड़ को हटाया गया और यातायात भी सामान्य कराया गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। ट्राले में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन भी किया जाएगा। हालांकि ड्राइवर की जान बच जाना राहत की बात रही।
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 06, 2025 11:54:20
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना कवि नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो लुटेरे रवि शर्मा और अंकुश शर्मा को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में रवि के पैर में गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर 1 तंमचा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, चैन के एक टुकड़ा पीली धातु व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर बरामद की। कवि नगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि महागुनपुरम सोसायटी के पीछे पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जब दोनों को रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक अभियुक्त को गोली लग गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही मौका से एक ओर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Dec 06, 2025 11:54:00
Noida, Uttar Pradesh:बड़ी कार्रवाई : ट्रक में गिट्टी के नीचे तहखाना बनाकर ले जा रहा था शराब बाइस लाख का शराब बरामद ट्रक ड्राइवर और उप चालक गिरफ्तार मधेपुरा/ जिला में मद्य निषेध विभाग ने शनिवार को एक हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही ट्रक चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि हाइवा में गिट्टी के नीचे तहखाना बना कर शराब लाई जा रही थी। शराब झारखंड से लाई जा रही थी। मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-106 पर तुरकाही के पास हाईवा ट्रक को पकड़ लिया। मद्य निषेध अधीक्षक बिपिन कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में टाटा कंपनी के दस पहिया हाईवा (निबंधन संख्या OD 09P 3062) को जांच के लिए रोका गया। टीम ने जब ट्रक के डाला की तलाशी ली, तो उसमें ऊपर गिट्टी भरी हुई थी, लेकिन गिट्टी हटाने पर नीचे से विदेशी शराब की बड़ी खेप निकली। जांच में कुल 125 पेटी अर्थात 1125 लीटर रॉयल स्टैग व्हिस्की मिलने की पुष्टि हुई। शराब की इतनी बड़ी मात्रा गिट्टी के नीचे छिपाकर दूसरे जिले या राज्य में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। मौके से दो व्यक्ति भर्राही थाना क्षेत्र के दिनापट्टी निवासी सिंधु कुमार और सुन्दरपट्टी निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि तस्करी में शामिल अन्य लोगों और नेटवर्क का खुलासा हो सके। मद्य निषेध अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना की पुष्टि होते ही टीम को अलर्ट किया गया और रणनीति बनाकर कार्रवाई की गई, जिससे तस्करों की योजना नाकाम हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि शराब पर प्रतिबंध के बावजूद तस्कर तरह-तरह के तरीके अपनाकर शराब की ढुलाई करने की कोशिश करते हैं, लेकिन विभाग की सक्रियता के कारण लगातार सफलताएं मिल रही हैं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रुपये बताई जा रही है। विभाग ने हाईवा को जब्त कर लिया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Dec 06, 2025 11:53:31
Purnia, Bihar:इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन से पूर्णिया के यात्रियों को परेशानी; सरकार ने कदम उठाने को कहा. दिल्ली से पूर्णिया इंडिगो की फ्लाइट से आये अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने पत्रकारों से कहा कि इंडिगो की फ्लाइट में थोड़ी सी समस्या पूरे देश में आई है, जिसे सरकार ने जल्द खत्म करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को उनकी राशि लौटाने का भी निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री ने संज्ञान लेकर इंडिगो के गतिरोध को समाप्त करने का निर्देश दिया. बंगाल में विधायक हुामयूं द्वारा बाबरी मस्जिद की न्यूज़ डालने के बाबत प्रदीप सिंह ने कहा कि भारत में बाबर और हुमायूं की आवश्यकता नहीं है, यह राजनीतिक स्टंट है और हमारी सरकार सब कुछ देख रही है.
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Dec 06, 2025 11:52:45
Danapur, Bihar:बिहार मे बढ़ते अपराध को देखते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी मे क्राइम कंट्रोल के लिए अधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही है महिला कमांडो फोर्स। अब लफंगों की खैर नहीं के संदर्भ में बिहार गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण प्रतिष्ठान में महिलाओं को कमांडो की training दी जा रही है। बिहार में जितना होमगार्ड की क्षमता है उसमें 50% महिलाओं की इस बार भर्ती की गई है और इन्हें आर्मी से रिटायर्ड जवानों के द्वारा कमांडो फोर्स की training दी जा रही है ताकि कृषि जैसी परिस्थिति में निपटने के लिए ये तैयार रहें। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि केंद्रीय प्रशिक्षण प्रतिष्ठान होमगार्ड में आर्मी के रिटायर्ड जवानों के द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने के बाद इनकी कर्तव्य निष्ठा दिख रही है। कुछ महिलाएं जलती आग के रिंग में कूद कर बाहर निकलती नजर आ रही हैं और एक मिनट में इंसास राइफल को पूरी तरह खोलकर फिट करने की कोशिश कर रही हैं जबकि उनकी आंखों पर पट्टी बंधी है। अब ये महिलाएं ब्लैक कमांडो के रूप में सभी जगह बिहार पुलिस और आर्मी जवान के कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र में कार्य करेंगी। बिहार गृहरक्षा वाहिनी के DG ने बताया कि इन महिला ब्लैक कमांडो जवानों को एक अलग तरह की training दी गई है और जितनी बेहतर training दिलानी हो हम उन्हें दिलवाएंगे। उन्होंने बताया इस बार 15000 की भर्ती में 50% महिलाओं को भर्ती किया गया है।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Dec 06, 2025 11:52:19
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Dec 06, 2025 11:51:43
Kalyan, Maharashtra:डोंबिवलीकर क्रिकेट चषक 2025 ला मराठी कलाकारांची धमाल,उद्घाटन आमदार रविंद्र चव्हाण यांच्या हस्ते रवी चव्हाण यांनीही घेतला क्रिकेटचा आनंद ANC- डोंबिवली एक सांस्कृतिक परिवार आयोजित डोंबिवलीकर चषक २०२५ या भव्य क्रिकेट स्पर्धेला आज शानदार सुरुवात झाली. डोंबिवली जिमखाना मैदानावर झालेल्या या स्पर्धेचे उद्घाटन भाजप प्रदेशाध्यक्ष व स्थानिक आमदार रविंद्र चव्हाण यांच्या हस्ते करण्यात आले. उद्घाटनानंतर चव्हाण यांनी खेळाडूंशी संवाद साधत स्वतःही क्रिकेटचा आनंद घेतला. या स्पर्धेचे वैशिष्ट्य म्हणजे दिग्गज मराठी सिनेकलाकारांचा सहभाग. मनोरंजन जगत आणि क्रीडा यांचा सुंदर संगम घडवत मराठी फिल्म इंडस्ट्रीतील अनेक कलाकारांनी यात भाग घेतला आहे.क्रिकेटच्या मैदानावर आज मराठी सिनेसृष्टीची रंगतच वेगळी दिसली. प्रवीण तरडे,सिद्धार्थ जाधव, यांच्या टीमसह अनेक मराठी कलाकार संघ या चषकात उतरले आहेत. खेळाडू आणि कलाकार एकत्र येत असल्याने मैदानावर प्रेक्षकांचीही मोठी गर्दी पाहायला मिळाली.डोंबिवलीकर चषक २०२५’ ही स्पर्धा पुढील दोन दिवसांपर्यंत सुरू राहणार असून विविध संघांमध्ये रोमांचक सामने खेळवले जातील. मराठी कलाकारांचा सहभाग, स्थानिक तरुणांचा उत्साह आणि सांस्कृतिक परिवाराचा उपक्रम यामुळे डोंबिवलीत या स्पर्धेने सणासारखी रंगत निर्माण केली आहे.डोंबिवली जिमखाना मैदानावर पुढील दोन दिवस क्रिकेटची मजा आणि कलाकारांची उपस्थिती यामुळे शहराचे वातावरण अगदी उत्साही आणि जल्लोषपूर्ण होणार आहे. बाईट - रवींद्र चाण भाजप प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण तरडे/कलाकार सिद्धार्थ जाधव/ कलाकार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top