Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

Gonda - गृह कर और जल कर का कैंप लगेगा आपके वार्ड में,देखिये वीडियो में अपनी वार्ड का दिन

Dec 23, 2024 11:52:50
Janki Nagar, Gonda, Uttar Pradesh

नगर पालिका के द्वारा गृह कर और जल कर कैंप शहर के सभी वार्ड में लगाया जायेगा।आप अपने वार्ड में लगने वाले कैंप की तारीख देख सकते है,वीडियो में लगे इस पोस्टर में । 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kishore
Nov 15, 2025 02:01:19
Lakhisarai, Bihar:खबर लखीसराय से है जहां डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से छठी बार जीत दर्ज की है। विजय कुमार सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अमरेश कुमार को 24 हजार 940 वोट से पराजित किया। विजय कुमार सिन्हा की जीत ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए पिछले बार की तुलना में दोगुने वोट से भी अधिक वोट से जीते। जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। डिप्टी सीएम खुली जिप्सी में जब मतगणना केंद्र से बाहर निकलें तो पूरा शहर स्वागत में तैयार हो गया। महिलाओं ने आरती उतारकर स्वागत किया। तो वहीं आम लोगों ने फूलों की बारिश कर दी। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी भावुक हो गए और कहा लखीसराय की महान जनता के ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि लखीसराय की जनता नेजो उनके ऊपर भरोसा और विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरेंगे।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Nov 15, 2025 02:01:02
Buxar, Bihar:एंकर –बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम देर शाम घोषित कर दिए गए। जिले की राजनीतिक तस्वीर इस बार एनडीए के पक्ष में दिखाई दी, जहां चार में से तीन सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की, जबकि एक सीट राजद के खाते में गई। परिणाम घोषित होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया। सबसे पहले बात ब्रह्मपुर विधानसभा की जहां राजद उम्मीदवार शंभू यादव ने महत्वपूर्ण बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की। उन्हें कुल 95,828 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हुलास पांडे उनसे 3,220 मतों से पीछे रह गए। इस जीत के साथ राजद ने जिले में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। दूसरी ओर बक्सर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व आईपीएस अधिकारी और एनडीए उम्मीदवार आनंद मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन किया। انہوں ने कुल 84,901 मत हासिल कर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी को 28,353 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया। इस सीट पर एनडीए की जीत को चुनावी विश्लेषक निर्णायक मान रहे हैं। डुमरांव विधानसभा से जदयू उम्मीदवार राहुल कुमार सिंह ने भी जीत का परचम लहराया। उन्हें 79,411 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी माले के अजीत कुशवाहा मात्र 2,105 मतों से पीछे रह गए। वहीं, राजपुर सुरक्षित सीट पर पूर्व मंत्री और एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला ने अपने अनुभव और जनाधार का लाभ उठाते हुए स्पष्ट जीत दर्ज की। उन्होंने 80,701 वोट हासिल किए और कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम को 9,136 वोटों के अंतर से हराया। चारों सीटों के परिणाम आने के साथ ही जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। समर्थकों में खुशी की लहर है और विजयी प्रत्याशी ने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई है.
0
comment0
Report
DKDebojyoti Kahali
Nov 15, 2025 01:30:14
120
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 15, 2025 01:18:23
92
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Nov 15, 2025 01:17:29
Ambernath, Maharashtra:ग्रामपंचायतीचा लिपिकच आदिवासींकडून पैसे घेताना व्हिडिओ आला समोर अंबरनाथ तालुक्यातील राहटोली ग्रामपंचायत मधील संताप जनक प्रकार या आदिवासी वाडीत घरकुल मंजूर करण्यासाठी प्रत्येकी 12000 रुपयांची मागणी करण्यात आली होती ,या व्हिडिओत ग्रामपंचायतीचा लिपिक हवेश जाधव हा हे बारा हजार रुपये कोणाकोणाला द्यावे लागतील हे सांगताना दिसत आहे , हवेश सांगतोय की जो अधिकारी जागेवर येईल त्याला पैसे द्यावे लागणार आहेत तसेच अफिडेव्हीट साठी 1000 रुपये , ग्रामविकास अधिकाऱ्याला 5000 आणि ठाण्यामधील जे अधिकारी घरकुल मंजूर करतात त्यांना पाच हजार रुपये द्यावे लागणार आहेत , तसेच ग्रामसेवकालाही खुशीने आपल्याला पैसे द्यावे लागतील असं हा लिपिक या आदिवासींना सांगतोय , एकीकडे हातावर पोट भरणारे या आदिवासींना दोन वेळच्या खाण्याची भ्रांत असताना अशा प्रकारे आदिवासींकडून पैसे या खाणाऱ्या भ्रष्ट अधिकाऱ्यांवर कारवाई करण्याची गरज आहे.
162
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Nov 15, 2025 01:16:57
Ambernath, Maharashtra:बदलापुर कांग्रेसचे शहर अध्यक्ष संजय जाधव यांचा शहराध्यक्ष पदाचा राजीनामा. निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर बदलापूरात काँग्रेसला मोठा धक्का. Anchor बदलापूर काँग्रेसचे शहर अध्यक्ष संजय जाधव यांनी आज आपल्या शहराध्यक्ष पदाचा आणि काँग्रेसच्या प्राथमिक सदस्यत्व पदाचा राजीनामा दिला आहे. ठाणे जिल्हा ग्रामीणचे अध्यक्ष दयानंद चोरघे यांनी आपला अध्यक्ष पदाचा राजीनामा दिल्यानंतर ठाणे जिल्ह्यातील अनेक कार्यकर्त्यांनी काँग्रेस पक्षाला सोड चिठ्ठी दिली आहे, त्यातूनच आज संजय जाधव यांनी आपल्या शहराध्यक्ष पदाचा राजीनाम दिला आहे. मात्र या मुळे आणि नगरपालिका निवडणुकीत काँग्रेसला मोठा धक्का बसला आहे
139
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 15, 2025 01:16:18
Shravasti, Uttar Pradesh:श्रावस्ती जिले में जहरीले पेड़ के बीज खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। बच्चों की तबीयत बिगड़ते ही गांव में हड़कंप मच गया। सभी बच्चों को एम्बुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना भिनगा कोतवाली क्षेत्र के केवलपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के कई बच्चों ने खेल-खेल में जहरीले बीज खा लिया। थोड़ी ही देर में उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। परिजन घबरा गए और अस्पताल ले गए। अस्पताल प्रशासन ने इतने बच्चों के भर्ती होने पर चिकित्सा टीमों को सक्रिय किया। जिला अस्पताल के सीएमएस के अनुसार अब तक 27 बच्चे भर्ती हैं, सभी का उपचार जारी है। डॉक्टरों की टीम स्थिति पर नजर रखे हुए है। स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। शुरुआती लक्षण फूड पॉइजनिंग के बताए गए हैं, सभी बच्चों की हालत फिलहाल नियंत्रण में है।
207
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 15, 2025 01:15:59
Firozabad, Uttar Pradesh:मुठभेड़ में गिरफ्तार ANC -- यूपी के फिरोजाबाद में आज देर रात पॉक्सो एक्ट से सम्बंधित वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है । Vo - बतादे की मुखबिर की सूचना पर थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मुस्तफाबाद रोड पर पुरातन तिराहे के पास चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया । संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखते ही पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगने पर घायल हो गया । गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत 773/25 धारा 76 बीएनएस व धारा 9एम/10 पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त मोहन लाल पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम विदर्खा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद के रुप में हुई है । अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
144
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 15, 2025 01:15:44
Noida, Uttar Pradesh:जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण विस्फोट, ज़ब्त विस्फोटकों में विस्फोट के बाद 9 लोगों की मौत और 29 लोग घायल। श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में देर रात एक भीषण विस्फोट हुआ, जब पुलिस टीमें ज़ब्त किए गए अत्यधिक अस्थिर विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे की सैंपलिंग कर रही थीं और उसका नमूना ले रही थीं। इस घटना में लगभग 9 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए, जिनमें ज़्यादातर पुलिस और फ़ोरेंसिक अधिकारी थे। 9 लोगों की मौत हो गई (ज़्यादातर पुलिस/फ़ोरेंसिक अधिकारी) और 29 लोग घायल हो गए। घायलों को भारतीय सेना के 92 बेस अस्पताल और SKIMS सहित विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। यह विस्फोट रात लगभग 11:25 बजे हुआ, जब फ़ोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की एक टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी और एक राजस्व अधिकारी (नायब तहसीलदार) ज़ब्त विस्फोटक सामग्री, मुख्य रूप से अमोनियम नाइट्रेट, की जाँच कर रहे थे। कथित तौर पर यह सामग्री "अत्यधिक अस्थिर" थी। नौगाम पुलिस स्टेशन से WT इस शक्तिशाली विस्फोट से पुलिस स्टेशन की इमारत को काफी नुकसान पहुँचा और परिसर में मौजूद कई वाहनों में आग लग गई। आस-पास के रिहायशी इलाकों में भी झटके महसूस हुए, जिससे खिड़कियाँ टूट गईं। श्रीनगर के नौगाम इलाके में दीवारों पर जैश-ए-मोहम्मद के समर्थक पोस्टर दिखाई देने के बाद अक्टूबर 2025 के मध्य में जाँच शुरू हुई। देर रात श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में एक भीषण, आकस्मिक विस्फोट हुआ, जब पुलिस कर्मी ज़ब्त किए गए अत्यधिक अस्थिर विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे को सैंपलिंग कर रहे थे और उसका नमूना ले रहे थे। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए, जिनमें से ज़्यादातर पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी थे। निजी अस्पताल से WT ज़ब्त किए गए विस्फोटक एक बड़े अंतर-राज्य आतंकी मोड्यूल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के इस "सफेदपोश" मॉड्यूल की आतंकवाद-रोधी जाँच श्रीनगर के नौगाम इलाके में दीवारों पर जैश-ए-मोहम्मद के समर्थक पोस्टर दिखाई देने के बाद शुरू हुई。 जाँच ​​के बाद पुलिस सैकड़ों किलोमीटर दूर फरीदाबाद, हरियाणा और सहारनपुर, उत्तर प्रदेश पहुँची। अब तक कई डॉक्टरों और एक इमाम सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।मुखी आरोपी पाए गए डॉ उमर नाभि के घर को भी उड़ा दिया गया है। गिरफ्तार किए गए डॉक्टर आतंकवादियों में से एक के फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के पास किराए के मकान से अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर सहित बम बनाने वाले रसायनों का भारी जखीरा बरामद किया गया साथ ही अनी हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ। खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
197
comment0
Report
Advertisement
Back to top