Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

Gonda - गृह कर और जल कर का कैंप लगेगा आपके वार्ड में,देखिये वीडियो में अपनी वार्ड का दिन

Dec 23, 2024 11:52:50
Janki Nagar, Gonda, Uttar Pradesh

नगर पालिका के द्वारा गृह कर और जल कर कैंप शहर के सभी वार्ड में लगाया जायेगा।आप अपने वार्ड में लगने वाले कैंप की तारीख देख सकते है,वीडियो में लगे इस पोस्टर में । 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 14, 2025 06:10:15
Prajapatipur, Uttar Pradesh:*गावी जीरो डोज कार्यक्रम के अंतर्गत रैली आयोजन* स्थान: चेकसारी , चिल्ह ब्लॉक मिर्जापुर दिनांक: 13.11.2025 गावी जीरो डोज कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 13 नवंबर 2025 को ग्राम चेकसारी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ ANM विमला, सुशीला और CHO निखिल सिंह द्वारा समुदाय को टीकाकरण के महत्व बताकर कर किया गया इस रैली में कुल लगभग 35 से 40लोगों ने भाग लिया, जिनमें ANM,CHO आशा संगनी , आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, किशोरी समूह SHG समूह, एवं स्थानीय समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। रैली के दौरान जीरो डोज टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता संदेश बैनरों और नारों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया गया। रैली के माध्यम से समुदाय को यह संदेश दिया गया
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 06:05:58
118
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 14, 2025 06:05:18
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर बिहार में शुरुआती रुझान में NDA को बढ़त.. मामले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान- 150 सीटों से अधिक आने की संभावना थी.. बिहार चुनाव प्रचार में गया था.. वहाँ सांस लेकर समझ आया था कि 150 सीटों से ज्यादा आएंगी.. बिहार की सारी जनता को शुभकामनाएं देता हूं.. जंगल राज को छोड़कर जनता ने विकास का साथ दिया है.. राहुल गांधी कही पर भी अच्छा नेतृत्व नहीं कर पा रहे हैं.. कांग्रेस को आत्मावलोकन करना चाहिए.. बिहार चुनाव में भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया था, उनके प्रभाव को लेकर कहा- भूपेश बघेल को बोलने के अंदाज़ को ठीक करना चाहिए अगर प्रभाव शाली नेता बनना हैं तो.. हर जगह लाठी लेकर सबको भैंस समझने से प्रभाव नहीं बनता.. सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी के बाद करणी सेना ने रायपुर पुलिस को दी धमकी.. 7 दिसम्बर को रायपुर में एकजुट होने के मामले में कहा- किसी अपराधी के पीछे समाज खड़ा नहीं हो सकती.. अपराधी के सहयोग के लिए संगठन काम नहीं कर सकते.. कोई संगठन अपराधी के लिए काम करता हैं तो वो गिरोह कहलाता हैं.. पुलिस को कोई धमकी देनी की कोशिश भी ना करे ये जघन्य अपराध हैं.. ऐसे धमकी अगर दी जाएगी तो फिर कानून अपना काम करेगी.. बाइट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
59
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 14, 2025 06:05:03
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी। स्लग - उलिहातु के पड़ोसी तीन गाँव गसर, तुबिद और लुपुंगडीह में बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था का अभाव। अड़की प्रखंड के बाड़ीनिजकेल पंचायत के ग्रामीणों को आज भी खेत में बने डाड़ी का पानी पीने को मजबूर रहना पड़ता है; गसर गांव में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है। गाँवों में लोग ढिबरी युग में जीवन यापन कर रहे हैं; रात में solar लाइट के सहारे या किरासन तेल से ढिबरी जलाकर उजाला किया जाता है। एक वर्ष पहले भी इन गाँवों की दशा खबरों में प्रकाशित हो चुकी थी, लेकिन अब तक केवल बिजली का खम्भा खड़ा हुआ है और तार खींचे जा रहे हैं; ग्रामीणों ने आधारकार्ड और आवेदन देकर उपभोक्ता बनने की कोशिश की, पर बिजली का लाभ अबतक नहीं मिला है। गसर में पेयजल संसाधन का उचित इंतजाम नहीं है; गर्मी में पानी सूख जाता है और बरसात में खेतों का गन्दा पानी पीना पड़ता है। इन गाँवों के सड़क भी जर्जर हैं और कई वर्षों से सुध नहीं लिया गया। ग्रामीण अधिकारियों को बार-बार सूचना दे चुके हैं, लेकिन केवल सांत्वना मिलती है; जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे। चारों गाँव के ग्रामीणों की चाह है कि बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था हो ताकि जीना आसान हो सके। 15 नवम्बर को उलिहातु के नेतागण वहाँ आकर चिंता करेंगे, लेकिन हमारे गाँव आज भी विकास की बाट जोह रहे हैं।
36
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 14, 2025 06:04:41
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट ब्रजेश कुमार। क्षेत्र खूँटी। स्लग खूँटी में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर कार्यक्रम के प्रारुप। बिरसा मुंडा के जन्मजयंती के अवसर पर जिला प्रशासन राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी सहित सभी लोग अपने-अपने तरीके से कार्यक्रम करेंगे। झारखंड सरकार जन्मदिवस के रूप में मनाएगी जबकि भाजपा जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाएगी। अनेक लोग बिरसा मुंडा के जन्मजयंती के अवसर पर उनके जन्मभूमि उलिहातू गाँव पहुंचेंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। झारखंड को 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन इस अवसर पर लगातार कार्यक्रम कर रहा है। केंद्रीय मंत्री जुएल उराँव, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत भाजपा के अनेक नेता व कार्यकर्ता खूंटी शहर में कार्यक्रम करेंगे। समीर उराँव ने बताया कि जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर पद्म भूषण/पद्म विभूषण से सम्मानित लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उलिहातू जाकर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिजनों से मिलने के साथ खूंटी में भी कार्यक्रम होगा। बाइट समीर उराँव राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.ज.जा. मोर्चा सह पूर्व राज्यसभा सांसद। जिला प्रशासन Jharkhand स्थापना के 25 वर्ष होने के उपलक्ष्य में दौड़, हॉकी आदि कार्यक्रम कर रहा है। उलिहातु गांव में श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बिरसा मुंडा को माल्यार्पण करने का संभावित कार्यक्रम भी है। आर रॉनिटा उपायुक्त खूँटी।
38
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 14, 2025 06:03:30
Bhilwara, Rajasthan:आसींद: कुएं में गिरने से किसान की मौत। भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के एक गांव में कुएं में गिरने से धर्मी चंद गुर्जर नामक किसान की मौत हो गई। ग्रामीणों को पानी से भरे कुएं के ऊपर उनकी पगड़ी तैरती दिखाई दी, जिससे दोपहर तक यह आशंका गहराई। किसान देर शाम बकरियां चराकर घर नहीं लौटे थे; परिजनों और ग्रामीणों ने पूरी रात तलाश की। कुएं में पानी भरा था और जानकारी मिलते ही आसींद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में पानी बाहर निकालने के लिए तीन कुओं की मोटरें चलाकर कुएं से पानी निकाला गया। पुलिस ने शव बाहर निकालने के लिए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है और कुएं में गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
90
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 14, 2025 06:02:55
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद जिले के सेवन्ती स्थित ट्रेनिंग, डेमोंस्ट्रेशन एवं रिसोर्स सेंटर में कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में क्रेता–विक्रेता मिलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उनके उत्पादों के लिए बाजार से जोड़ना एवं टिकाऊ आजीविका के अवसरों का विस्तार करना रहा। राजीविका बीपीएम तनवीर ने बताया कि जिला कलेक्टर ने उपस्थित महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहें। उन्होंने प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया ताकि महिलाएं सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
93
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 14, 2025 06:02:41
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:फ्लैगशिप योजनाओं, आशान्वित ब्लॉक एवं गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना की विस्तृत समीक्षा हुई। राजसमंद जिला कलक्टर हसीजा ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं में आमजन को समुचित लाभ देना सुनिश्चित करें। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं, आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम एवं गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक की। कलेक्टर ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की मंशा अनुसार राजसमंद जिले में प्रत्येक योजना का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन हो और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे, अधिकारी संवेदनशीलता से अधिकतम लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।
119
comment0
Report
Advertisement
Back to top