Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271123

गोंडाः प्रधानाध्यापिका अमिता वर्मा की बेटी सावित्रीबाई फुले बनकर मनाया जन्मदिन

Jan 04, 2025 17:49:12
Gonda, Uttar Pradesh

सावित्रीबाई फुले आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी वह अपने जीवनकाल में थीं। कई मूलभूत अधिकारों के लिए आधी आबादी आज भी संघर्ष कर रही है। वहीं घरों में शिक्षित माताएं अपने बच्चों को अब भी सावित्रीबाई फुले के रूप में निखार रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापिका अमिता वर्मा की बेटी ईशानी वर्मा ने सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन पर स्वयं को सावित्रीबाई फुले के रूप में प्रस्तुत कर एक मिसाल पेश की। अमिता वर्मा कहती हैं कि आज भी देश में सावित्रीबाई फुले की आवश्यकता है।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Nov 03, 2025 13:09:12
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर - बांसवाड़ा जिले में अवैध रूप से विस्फोटक धड़ल्ले से बिक रहा है,इस अवैध विस्फोटक के कारण रोजाना हादसे सामने आ रहे हैं,आज भी लोहारिया थाना क्षेत्र स्थित माही नदी पर बने लसासिया पुल से कुछ दूरी पर नदी पर मछली मारने के दौरान एक युवक के हाथ में अवैध विस्फोटक फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस अवैध विस्फोटक के कारण युवक के दोनों हाथ के चीथड़े उड़ गए, गंभीर हालत में 25 वर्षीय लोकेश दायमा निवासी बस्सी चंदन सिंह को एमजी हॉस्पिटल लाया गया जहा पर उसका इलाज जारी है, आपको बता दे की जिले मे अवैध विस्फोटक धड़ल्ले से बिक रहे है और यह मछली मारने के काम मे ले रहे है और कई हादसे सामने आए है वहाँ पर अवैध विस्फोटक हाथ में फूट रहा है और कई लोग चिकित्सालय में घायल होकर पहुंच रहे। इस अवैध विस्फोटक के खिलाफ ना तो जिला प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है ना ही पुलिस विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 03, 2025 13:08:54
Jaipur, Rajasthan:जयपुर शिक्षा विभाग ने छात्राओं की सुरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू की है. अब प्रदेश के सभी पीएम श्री स्कूलों में छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी. कक्षा 6 से 12वीं तक की सभी छात्राओं को आत्मरक्षा का चार सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिक्षा विभाग की बड़ी पहल छात्राओं को आत्मविश्वास से पूर्ण करने और उन्हें आत्मरक्षा सिखाने के लिए नई शुरुआत करने जा रहा है जिसके तहत स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण की शुरुआत फिलहाल पीएम श्री स्कूलों से की जा रही है; प्रशिक्षण पूरा होने के बाद हर स्कूल में 20 से 30 छात्राओं का Girls Martial Art Squad तैयार होगा. यह स्क्वाड स्कूल की मॉनिटरिंग, प्रार्थना सभा और स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे आयोजनों में प्रदर्शन करेगा. सभी चयनित छात्राओं को अलग यूनिफॉर्म, ट्रैक सूट और शूज़ भी दिए जाएंगे, जिसके लिए सरकार ने 750 रुपये प्रति छात्रा का बजट स्वीकृत किया है. शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को स्वावलंबी और आत्मरक्षक बनाना है. 625 पीएमश्री स्कूलों में लागू होगी योजना, बजट 15 से 30 हजार प्रति स्कूल तक.
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 03, 2025 13:08:40
Jaipur, Rajasthan:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अंता विधानसभा उपचुनाव में एंट्री करने वाली हैं। राजे अंता दौरे पर रहेंगी और दो जगह कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगी। वे प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में जनसंपर्क करेंगी। राजे के आ जाने से प्रचार तेज और अधिक संगठित होने की उम्मीद है। पहले कई बड़े नेता अंता प्रचार पर नहीं पहुंचे थे, जिससे असमंजस के मौके बने थे, मगर अब प्रचार Wirklichkeit में शरीक होंगे। राजे झालावाड़ संसदीय क्षेत्र और हारदौड़ क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ के कारण प्रचार पर असर डालेंगी। सोमवार को अंता और सीसवाली कस्बे में बैठक निर्धारित हैं, और 6 व 9 नवंबर को भी दौरे की योजना है। साथ ही पार्टी के अन्य नेता भी कार्यक्रमों में शामिल होने की संभावना रखते हैं ताकि असमतांतर प्रचार और जनसम्पर्क की रणनीति बनाई जा सके। बीजेपी ने झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह को अंता विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है, और उनके प्रचार पर जोर बढ़ेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की कम उपस्थिति के बावजूद वसुंधरा राजे के प्रचार में आने से समर्थकों के बीच भरोसा बढ़ेगा और प्रचार की गति में सुधार होगा।सीएम ने अंता प्रचार की समीक्षा के लिए वर्चुअल बैठक भी ली और कहा कि बूथ-स्तर पर योजना बनाकर सभी को संयुक्त तौर पर ड्यूटी निभानी है।
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Nov 03, 2025 13:08:28
Jind, Haryana:किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए इनेलो ने किया विरोध प्रदर्शन उपायुक्तों को गवर्नर के नाम सौंपा ज्ञापन इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने जींद में किया जोरदार प्रदर्शन माजरा ने किया दावा नवम्बर माह में समाज में रुतबा रखने वाले बहूत नेता होंगे इनेलो में शामिल बीजेपी सरकार बजाय किसानों की सुध लेने के लिए बिहार चुनावों में है व्यस्त—रामपाल माजरा बीजेपी सरकार ने प्रदेश के अन्नदाता को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है: रामपाल माजरा किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए इनेलो पार्टी ने जींद में प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर उपायुक्त को गवर्नर के नाम पर ज्ञापन सौंपा इनेलों प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि भारी बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में किसान की फसल बर्बाद हुई। प्रदेश की बीजेपी सरकार किसानों की सुध लेने के बजाए बिहार चुनावों में व्यस्त हो गई। जहां आज प्रदेश का किसान दुखी और परेशान है वहीं बीजेपी सरकार जश्न मनाने में व्यस्त है। रामपाल माजरा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो जवान व किसान है । किसान अपनी फसल पैदा करते है कि सरकार उचित दामों पर खरीदेगी लेकिन सिर्फ कागजों में खरीदी जाती है सच्चाई में उनकी फसल नमी के नाम पर 300 रुपए क्वटल कम खरीदी जाती है । इसमे बहुत बड़ा घोटाला है किसान के खाते में सरकार की तरफ से पूरे पैसे आते है लेकिन आढ़ती किसान से नमी के नाम पर जीरी सुखाने के 300 रुपये क्वटल के हिसाब से वापिस लेकर सेलर वाले को देता है जो बीजेपी के बड़े नेताओं के सेलर है । किसानों की फसलों में आज भी पानी भरा हुआ है सरकार ने एलान किया था खराब फसलों का मुवावजा देंगे लेकिन आज तक एक रुपया भी मुवावजा नही दिया गया । आज न पानी की निकासी है और न मुवावजा है न ही यूरीया है ,आज हरियाणा में कानून व्यवस्था भगवान के हवाले है कोई रखवाला नही है ।हरियाणा का सीएम बिहार में जाकर झूठा दावा करता है हरियाणा की तरफ बिहार का विकास करेगे ,जबकि हरियाणा का विनाश कर दिया । आज हरियाणा में न शिक्षा है, न रोजगार, न स्कूल में मास्टर, अस्पताल में डॉक्टर नही है ,सड़के टूटी हुई है । आज किसानो की आवाज उठाने के लिए इनेलो पार्टी ने जिला स्तर पर प्रदर्शन किए है । आज कानून व्यस्था ठप्प है व्यपारी से फिरौती मांगी जा रही है, गैंगस्टर लड़ रहे है । नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गयी उस जांच से संतुष्ट नही है खबर के अनुसार प्रोफेसर सम्पत सिंह बुद्धिमान व्यक्ति है उन्होंने بہت अच्छा किया . वे संघर्षशील आदमी है जब वे वित्त मंत्री थे तो राज्य का सरप्लस बजट पेश किया था, जब गृह मंत्री थे तब कानून व्यवस्था चुस्त व दुरस्त थी इसलिए उन्होंने सोचा कांग्रेस में रहकर किसी का भला नही कर सकेंगे। इसलिए उन्होंने सोचा कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है इसलिए कांग्रेस को छोड़ कर तिलांजलि दे दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार किसान बिजाई करता है अगली फसल अछी होगी , हमें भी विश्वास है नवम्बर महीने बहुत से नेता जिनकी समाज में अच्छी पकड़ है हमारी पार्टी में शामिल होंगे । बायट— इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Nov 03, 2025 13:08:09
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस के युवक की गोवा में हत्या थार गाड़ी लेने गोवा गया था कपिल पिता से आखिरी बार फोन पर की थी बात पिता के गोवा पहुंचने पर हुई हत्या की जानकारी 27 अक्टूबर को घर से निकला था कपिल गोवा पुलिस ने 3 लोगों को किया है गिरफ्तार हाथरस के मुरसान के गांव कोरना निवासी 20 साल के कपिल चौधरी की गोवा में हत्या कर दी गई है.. वो थार गाड़ी खरीदने के लिए गोवा गया था... सोमवार सुबह युवक का शव गांव पहुंचा, जिसके बाद परिजनों में शोक छा गया... शव का दाह संस्कार गांव के पास किया गया... कपिल मथुरा से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे थे....परिजनों की माने तो... कपिल 27 अक्टूबर की शाम को थार खरीदने के लिए गोवा जाने की बात कहकर घर से निकले थे... वो अपने साथ लगभग छह लाख रुपए भी ले गए थे और बस से गोवा पहुंचे थे... 30 अक्टूबर को कपिल ने अपने पिता श्रीनिवास को फोन कर बताया कि उसने गाड़ी खरीद ली है... और डीजल के लिए 15 हजार रुपए खाते में डालने को कहा... पिता ने शाम को पैसे ट्रांसफर कर दिए... उसी रात कपिल ने फिर फोन किया, लेकिन वह घबराया हुआ था और रोते हुए बचाने की गुहार लगा रहा था... फोन पर कुछ लोगों को उसे पीटते हुए सुना गया... एक व्यक्ति ने यह भी कहा, "ले आखिरी बार बात कर ले।" इसके बाद फोन बंद हो गया... रात को ही श्रीनिवास ने गोवा के लिए फ्लाइट बुक की और 31 अक्टूबर की सुबह मथुरा के रिश्तेदारों के साथ गोवा रवाना हो गए... वहां पहुंचने पर उन्हें कपिल की हत्या होने की जानकारी मिली.. गोवा के कोलवले पुलिस स्टेशन में कपिल का शव अज्ञात के रूप में दर्ज था... पिता ने पुलिस को पूरी घटना बताई, जिसके बाद जांच शुरू हुई... इस घटना को पांच लोगों ने अंजाम दिया है, जिनमें से तीन को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है....
0
comment0
Report
GDGaurav Dave
Nov 03, 2025 13:07:54
Rajkot, Gujarat:એન્કર - મોરબીની યુવતીએ રાજકોટની તરુણીને સોશિયલ મીડિયાની માઇડીએ સંપર્ક કરી તેની સાથે મિત્રતા કેળવી હતી અને કાલાવડના/shખ્સ સાથે પરિચય કરાવ્યો હતો. તે/shખ્સે તરુણી પર દુષ્કર્મ આચર્યું હતો. બાદમાં યુવતી પોતાના ઘરે તરુણીને મોરબી લઈ ગઇ હતી તો તેના ભાઇએ તરુણી પર નજર બગાડી તેને બીભત્સ અડપલાં કર્યા હતા. પોલીસએ 4/shખ્સોની ધરપકડ કરી તપાસ શરૂ કરી છે. રાજકોટ પોલીસના ઝાપતમાં રહેલા/shખ્સોનો સમાવેશ થયો હોય તે વાતે તેની તપાસ ચાલુ રહી છે. વિરોધી તારણો મુજબ સાત્ષ ગોહિલ, સમીના મહેબૂબશાહ શાહમદાર, આફતાબ રફીક જુણેજા અને ફઇઝાન અકબર ચાનિયાશે આરોપી તરીકે નિર્દેશિત થયા છે. ફરિયાદ મુજબ ભક્તિનગર પોલીસ સ્ટેષનમાં રહેતી મહિલાએ તેની 13 વર્ષની પુત્રીનાೊಂದಿಗೆ આ કામ થયાનું નોંધાવી હતી. વિગત પ્રમાણે તેની પુત્રી موبાઇલમાં ઈન્સ્ટાગ્રામના ઉપયોગ કરે છે અને સમીના દ્વારા ફ્રેન્ડ રિક્વેસ્ટ સ્વીકારીને તેના ઈન્સ્ટાગ્રામ આઇડી પર ચર્ચા શરૂ કરી હતી. બુદ્ધિવત્તા મુજબ ઓક્ટોબર મહિનામાં તરુણી અને તેના પરિવાર સરધાર ખાતે ગયા હતા ત્યારે સમીના અને તેનો બોયફ્રેન્ડ ફેઝાન કારમાં લઈ ગયા હતા અને ફરવા જવાના બહાને તેમને સાથે રાખી ક્રમમાં હાલત બનાવવી હતી. ત્યારબાદ તરુણીને લેવામાં આવીને અtral સરોવર નજીક આવેલ ફ્લેટમાં લઇ જવાયું જ્યાં સારી રીતે પહેલા થી હાજર સતિષ ગોહેલ હતો અને તેણે દુષ્કર્મ આચર્યું હતું. બે દિવસ પછી તરુણી ઘરે જઈને ભાગી આવતી કહીને બહાર નીકી ગઈ ત્યારે પણ સમી, ફેઝાન અને અન્ય લોકો એને લઇ મોરબી લઈ ગયા હતા. મોરબીમાં યુવતીએ નોંધાવ્યા મુજબ સतीશ ગોહેલ, સમીના, આફતાબ અને ફેઝાને તરુણી પર નજર બગાડી હતા અને હુમલાં અંગે પકડવામાં આવ્યા હતા. પોલીસની પુછપરછમાં નવા ખુલાસા મતભેદોને શોધી રહેલા આરોપી-ગ્રુપ વિશે ચિંતા વધી રહ્યું હતું. હાલ પોલીસ તપાસમાં આ મામલામાં કેટલા નવા ખુલાસા આવતાં હોય તારાવાનું નિરિક્ષણ ચાલુ છે.
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 03, 2025 13:07:40
Panna, Madhya Pradesh:हरियाणा से पन्ना आकर लगाई हीरा खदान, चमकी किस्मत, एक साथ मिले दो चमचमाते हीरे, पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरा कब किसकी किस्मत चमका दे...यह कहना मुश्किल है। हीरे की चाह में देशभर से लोग यहां आकर खदान लगाते हैं। कुछ ऐसा ही खूबसूरत वाकया आज हुआ। हरियाणा निवासी विजय सिंह को एक साथ 2 नग हीरे मिले हैं जिनका वजन 1.31 कैरेट और 1.04 कैरेट है। दोनों अच्छी किस्म के हीरे हैं। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने दोनों हीरों का वजन और क्वॉलिटी चेक कर जमा कर लिए हैं, जिन्हें आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार विजय सिंह ने अपने साथी योगेंद्र सिंह के साथ जून 2025 में पन्ना पहुंचकर कृष्ण कल्यालपुर पटी क्षेत्र में हीरा उत्खनन का पट्टा लिया था। खदान शुरू करने के बाद पहले योगेंद्र सिंह को 1.27 कैरेट का हीरा मिला था, जबकि अब सोमवार को खुद विजय सिंह को दो नग हीरे प्राप्त हुए हैं। दोनों हीरे अच्छी क्वालिटी के हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी जा रही है। हीरा कार्यालय की सहायक निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि इन दोनों हीरों की जाँच हीरा पारखी द्वारा की गई है। परीक्षण के बाद हीरे जमा कर लिए गए हैं और इन्हें आगामी हीरा नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। पन्ना की धरती एक बार फिर साबित कर रही है कि यहाँ मेहनत करने पर किस्मत बदलते देर नहीं लगती।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Nov 03, 2025 13:07:17
:एक भारत, श्रेष्ठ भारत, के संकल्प के साथ रुद्रप्रयाग में भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राज्य स्थापना की रजत जयंती पर जनपद मुख्यालय पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया रैली का शुभारम्भ, जनमानस ने दिखाया एकता और देशभक्ति का उत्साह। रैली का शुभारम्भ और भव्य मार्च। रैली का शुभारम्भ प्रातः 900 बजे पेट्रोल पंप केदारनाथ तिराहे से जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। यह मार्च मुख्य बाजार मार्ग से होता हुआ गुलाबराय मैदान में जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, युवा शिक्षकगणए अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मार्च में 100 मीटर लंबा तिरंगा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मार्च के दौरान उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली, ढोल, दमाऊ और मुश्कबीन की ताल पर भारत माता की जयकता अमर रहे, तथा सरदार पटेल अमर रहें जैसे जोशीले नारे गूंजे। प्रतिभागियों ने बैनर और तख्तियों के माध्यम से एक भारत, श्रेष्ठ भारत, का संदेश दिया। गुलाबराय मैदान में हुआ सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह। रैली के गुलाबराय मैदान पहुंचने के उपरांत विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत का पुष्पगुढ्ढ़ भेंट कर सम्मान किया। अन्य अधिकारियों द्वारा भी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। महिला समूहों ने स्वागत गीतों के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात सूचना विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के सांस्कृतिक दलों ने सरदार पटेल के जीवन और कार्यों पर आधारित नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं जो उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। जिलाधिकारी का संबोधन: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को याद किया गया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना समर्पित जीवन दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात अनेक रियासतों में बंटे भारत को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र को सशक्त दिशा दी। हम सबको उनके आदर्शों पर चलकर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 03, 2025 13:06:53
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल : सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क CM योगी आदित्यनाथ के INDI गठबंधन को लेकर दिए गए बयान ..की देश को लूटने वाले लोग है , पप्पू , टप्पू और अप्पू तीन बंदर है ...पर भड़के । गांधी जी के बंदर ,सत्य ,अहिंसा और संयम के प्रतीक है ..पप्पू ,टप्पू और अप्पू नहीं है । इस तरह के बयान जनता को गुमराह करने के लिए दिए जा रहे है , यह बयान मुख्यमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है । बीजेपी रोजगार ,विकास , किसानों की समस्या और तमाम मुद्दों पर बात नहीं कर रही है . जबकि इन मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए ..की , किस सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास ,रोजगार और किसानों की समस्याओं को लेकर कितना काम किया है ... इन मुद्दों पर भविष्य में सभी पार्टियों का क्या विजन है ..इस पर बात होनी चाहिए ..लेकिन इन मुद्दों पर चर्चा के स्थान पर जनता को गुमराह करने वाले बयान दिए जा रहे है । बाइट .जिया उर रहमान वर्क ,संसद ,सपा
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 03, 2025 13:06:34
Haldwani, Uttar Pradesh:बनारस में विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली की तैयारियों के बीच नाव संचालन को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। प्रशासन की सख्ती और सघन चेकिंग अभियान के बाद बड़ी संख्या में नावों को अनफिट करार दिए जाने से नाविकों में भारी रोष है। नाविकों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो वे देव दीपावली के दिन नाव संचालन ठप कर देंगे, जिससे लाखों पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मात्र 6 नावों को 'फिट' पाए जाने से नाविक आक्रोशित देव दीपावली पर सुरक्षा के मद्देज़र नगर निगम, जल पुलिस, IWAI, RT0 और NDRF समेत विभिन्न विभागों ने दशाश्वमेध, अस्सी, रविदास, और राजघाट जैसे प्रमुख घाटों पर नावों की क्षमता, मज़बूती, लाइफ जैकेट, फायर सेफ्टी, और लाइसेंस की सघन जांच शुरू की है। अब तक 150 से अधिक नावों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 6 नावें ही चलने योग्य पाई गई हैं। जो नाव क्लियर हैं उन पर हरे रंग का निशान दिख रहा है; नहीं क्लियर के लिए केसरिया रंग से माइनस लिखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि नाविकों को कल तक का समय दिया गया है ताकि वे लाइसेंस और सुरक्षा नियम लागू करें। बड़ी संख्या में नावों को अनफिट घोषित किए जाने से नाविक समाज में उबाल है। उनका तर्क है कि पिछले एक साल से लाइसेंस रिन्यू नहीं हुए हैं, जिसके कारण उनके पास वैध कागजात नहीं हैं। देव दीपावली के दिन नावों के संचालन की धमकी दी जा रही है, जिससे पर्यटन धाराओं पर असर पड़ सकता है। नाविकों के इस कदम से पर्यटन व्यवसाय को बड़ा झटका लग सकता है और प्रशासन के लिए देव दीपावली की तैयारियों के बीच एक नई चुनौती खड़ी हो गई है。
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 03, 2025 13:06:19
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 03, 2025 13:05:30
Delhi, Delhi:ईडी ने अनिल अंबानी समूह की ₹3,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त कीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप से जुड़ी कंपनियों की करीब ₹3,084 करोड़ की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) की धारा 5(1) के तहत की गई है। जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई के पाली हिल, बांद्रा (वेस्ट) में अंबानी परिवार का बंगला, नई दिल्ली स्थित रिलायंस सेंटर और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई (कांचीपुरम) और ईस्ट गोदावरी में कई अन्य संपत्तियां शामिल हैं। इनमें ऑफिस, रिहायशी फ्लैट्स और ज़मीन के प्लॉट शामिल हैं। मामला क्या है? ED की जांच के मुताबिक, यह मामला Reliance Home Finance Ltd. (RHFL) और Reliance Commercial Finance Ltd. (RCFL) के जरिए पब्लिक फंड के गलत इस्तेमाल और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। वर्ष 2017 से 2019 के बीच यस बैंक (Yes Bank) ने RHFL में ₹2,965 करोड़ और RCFL में ₹2,045 करोड़ का निवेश किया था। दिसंबर 2019 तक ये निवेश डूबे हुए निवेश (NPA) बन गए, जिसमें RHFL के ₹1,353 करोड़ और RCFL के ₹1,984 करोड़ अब तक बकाया हैं। पैसा कैसे घुमाया गया? ED की जांच में सामने आया कि रिलायंस निप्पॉन म्युचुअल फंड सीधे तौर पर अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों में पैसा नहीं लगा सकता था, क्योंकि सेबी (SEBI) के नियमों के तहत ऐसा करना हितों का टकराव (conflict of interest) माना जाता है। इस नियम से बचने के लिए, फंड का पैसा यस बैंक के जरिए RHFL और RCFL को दिया गया — और फिर इन दोनों कंपनियों ने वही पैसा रिलायंस ग्रुप की अन्य कंपनियों को लोन के रूप में आगे बढ़ा दिया। ED के फंड ट्रेसिंग में पाया गया कि इस पैसे को कई बार घुमाया गया, अलग-अलग ग्रुप कंपनियों को लोन के नाम पर दिया गया, और अंत में इसका बड़ा हिस्सा गबन (siphoning off) कर लिया गया। फर्जी लोन और कंट्रोल फेल्योर ED ने बताया कि ग्रुप से जुड़ी कंपनियों को दिए गए कई कॉरपोरेट लोन में भारी अनियमितताएं थीं। कई मामलों में लोन की अर्ज़ी, मंज़ूरी और वितरण एक ही दिन में हो गए। कुछ मामलों में पैसा लोन की मंजूरी से पहले ही दे दिया गया — यानी बिना आवेदन के ही फंड जारी कर दिया गया। फील्ड जांच और डॉक्युमेंट्स की वेरिफिकेशन नहीं की गई। कई उधारकर्ताओं के पास खुद की वित्तीय क्षमता नहीं थी, फिर भी उन्हें करोड़ों के लोन दिए गए。 सिक्योरिटी डॉक्युमेंट्स अधूरे या खाली छोड़े गए। ED ने कहा कि ये सब “इत्तेफाक नहीं बल्कि योजनाबद्ध तरीके से की गई गड़बड़ियां” थीं。 RCom केस में भी नई कार्रवाई ED ने बताया कि वह रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और उससे जुड़ी कंपनियों के ₹13,600 करोड़ के लोन फ्रॉड की भी जांच कर रही है। इस जांच में सामने आया है कि – करीब ₹12,600 करोड़ रुपए कनेक्टेड पार्टीज को ट्रांसफर किए गए,और ₹1,800 करोड़ फिक्स्ड डिपॉजिट्स और म्यूचुअल फंड्स में लगाए गए, जिन्हें बाद में फिर से ग्रुप कंपनियों में रूट कर दिया गया। बिल डिस्काउंटिंग स्कीम्स का दुरुपयोग करके पैसे को एक कंपनी से दूसरी में फर्जी तरीके से ट्रांसफर किया गया。 आगे क्या होगा? ED ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े फंड की ट्रेसिंग और संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई जारी रहेगी। एजेंसी का कहना है कि जब ये रकम वसूली जाएगी, तो इसका फायदा आखिरकार आम जनता को मिलेगा, जिनके पैसे का दुरुपयोग किया गया था۔
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Nov 03, 2025 13:05:16
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर जिला न्यायालय ने नगर पंचायत मीरानपुर कटरा के चुनाव पर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव 2023 को शून्य घोषित कर दिया है। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष पर 4 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने चुनाव के दौरान शपथ पत्र में आपराधिक मामलों को छुपाया था। दरअसल वर्ष 2023 में कटरा नगर पंचायत चुनाव में मुख्तियार को अध्यक्ष चुना गया था। नगर पंचायत अध्यक्ष मुख्तार ने चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में आपराधिक मामलों को छुपाया था। जबकि उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे और कई मामलों में चार्जसीट भी कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। दूसरे नंबर पर रही सोनम गुप्ता ने मुख्तार के चुनाव को जिला न्यायालय में चुनौती दी थी। साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश आशीष वर्मा ने फैसला सुनाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव 2023 को शून्य घोषित कर दिया। इसके अलावा अध्यक्ष मुख्तार पर 4 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। कोर्ट के फैसले का दूसरे नंबर पर रही भाजपा की प्रत्याशी सोनम गुप्ता और तीसरे नंबर पर रही पूजा कसना ने खुशी जाहिर की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top