गोंडा मुख्यालय के गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर राजा देवी बक्श सिंह तालाब के सामने नगर परिषद ने कूड़ा फेंकने की जगह बना दी है। यहां मोहल्ले के लोग और नगर पालिका के कर्मचारी रोज़ कूड़ा जमा करते हैं। कई दिनों तक कूड़ा इकट्ठा रहने के बाद नगर पालिका की गाड़ी इसे उठाकर ले जाती है। सड़क के बीचों-बीच कूड़ा जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है और यह चर्चा का विषय बन गया है। एक तरफ जिला अधिकारी पूरे जिले में सफाई अभियान चला रही हैं, वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद ने मुख्य सड़क को ही कूड़ाघर बना दिया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रोहतक:- रोहतक जींद रोड़ पर चांदी गांव के पास बने टोल पर हंगामा,लाखनमाजरा ब्लॉक के 13 गांव के सरपंचों ने की टोल पर नारेबाजी,टोल माफ करने की मांग।
सरपंचों ने कहा,8 किलोमीटर से भी कम के दायरे में आ रहे गांव,लेकिन टोल कर्मी वसूल रहे टोल।
सरपंचों ने ग्रामीणों के साथ रोहतक डीसी से की मुलाकात,दायरे में आने वाले गांव का टोल माफ करने की अपील।
सरपंचो ने कहा,माफ नही हुआ टोल तो,धरने पर बैठेंगे ग्रामीण।
एंकर रीड़:- रोहतक जींद रोड पर बने टोल पर आसपास के गांव से टोल वसूलने पर हंगामा हो गया और लाखनमाजरा ब्लॉक के 13 गांव के सरपंच पंच ग्रामीणों ने टोल पर नारेबाजी की, यही नहीं रोहतक के डीसी धर्मेंद्र सिंह से भी मुलाकात की,वहीं सरपंच संगठन का कहना है कि इन गांव से जबरदस्ती टोल वसूला जा रहा है यदि टोल वसूलना बंद नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे, रोहतक जींद रोड पर 30 जुलाई से टोल शुरू हो गया है।
वीओ:-1 रोहतक जींद रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग 352 ए पर चांदी गांव के पास टोल बनाया गया है जो 30 जुलाई से शुरू हो गया है ऐसे में टोल के आसपास 8 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले गांव के सरपंच पंच व ग्रामीण चांदी गांव के टोल पर एकत्रित हुए नारेबाजी की। सरपंच संगठन के प्रधान जगबीर पहलवान ने कहा की टोल कर्मचारी जबरदस्ती इन गांव से टोल वसूल रहे हैं जबकि आसपास के गांव के खेतों के रास्ते में टोल बना हुआ है जिससे बार-बार खेतों में जाना पड़ता है तो ऐसे में टोल नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि हर हाल में टोल वसूलना बंद किया जाए अन्यथा टोल पर ही अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा, वही लाखनमाजरा नांदल,खरेंटी, चांदी, इंदरगढ़ भगवतीपुर, घरावठी, चिड़ी गांव के सरपंचों ने कहा की 20 किलोमीटर के दायरे में टोल फ्री है लेकिन सभी गांव चार से आठ किलोमीटर के दायरे में आते हैं फिर भी जबरदस्ती उनसे टोल वसूल जा रहा है जबकि उनके खेत भी आसपास ही पड़ते हैं और बार-बार उन्हें खेत में भी जाना पड़ता है ऐसे में टोल नहीं दे सकते, जब टोल के अधिकारियों से बात की जाती है तो वह भी अपने उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कह कर टाल देते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा और हर हाल में इन 13 गांव का टोल माफ करना होगा।
बाइट:-जगबीर सरपंच लाखनमाजरा सरपंच एसोसिएशन प्रधान
बाइट:-संदीप सरपंच प्रतिनिधि
सरकार से चाहिए आजादी के नारे लगवाए गए
एसएससी परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर आंदोलन करने आए थे निजी कोचिंग संचालक
200 से ज्यादा छात्राओं को आंदोलन के लिए लाया गया
छात्राओं से देश विरोधी नारेबाजी करवाई गई
कलेक्टर कार्यालय परिसर में भी नारे लगवाए गए
आंदोलन के दौरान टीसीएस को चोर कहा गया
प्रशासन ने ज्ञापन लिया लेकिन नारेबाजी पर संज्ञान नहीं लिया गया
बैतूल के दो कोचिंग सेंटरों से आए थे छात्र
एटा ब्रेकिंग....
एटा में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,
ये हाई वोल्टेज ड्रामा देख बीच सड़क पर लगी लोगों की भीड़,
मामूली वाहन की टक्कर को लेकर दो पक्षों में चले थे लात-घुसे और बेल्ट,
बीच सड़क पर दोनों पक्ष एक दूसरे को बेहरमी से दे दनादन पीटते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे है और कुछ देर तक सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई,
सूचना पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है,
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नन्नूमल चौराहा सांई मंदिर के पास का मामला।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
हरदोई में मूसलाधार बारिश,पिहानी कस्बे में भीषण जलभराव,अस्पताल कोतवाली और गलियां बनीं तालाब,लोग परेशान,राहत बचाव में जुटी नगर पालिका
हरदोई में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।लगातार हुई मूसलाधार बारिश से पिहानी कस्बे के हालात बेहद गंभीर हो गए हैं।कस्बे की गलियों से लेकर बाजार,कोतवाली, अस्पताल और मोहल्लों तक में पानी भर गया है। जलभराव इतना ज्यादा है कि लोग सड़कों पर नाव चलाते नजर आए। यही नहीं लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं कस्बे और कस्बे के आसपास का इलाका पूरी तरीके से जलमग्न हो चुका है। हालत यह है कि लोगों को कस्बे से बाहर जाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है कस्बे में वाहनों के आवागमन पर भी ब्रेक लग गया है।वहीं नगर पालिका की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटकर पानी निकलवाने के प्रयास में जुटी है।
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नगरपालिका पिहानी के बाजार में दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया है।नालों की सफाई और निकासी व्यवस्था के अभाव में पूरा कस्बा जलमग्न हो गया है।स्थानीय लोग घुटनों तक पानी में चलने को मजबूर हैं।पिहानी कस्बे की तंग गलियां अब तालाब जैसी दिखाई दे रही हैं। हालात यह हो गए हैं कि सरकारी इमारतें हो या फिर रिहायशी इलाका हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। कोतवाली परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगर पालिका सहित तमाम सरकारी संस्थानों में घुटनों से ऊपर पानी भरा है यही नहीं कस्बे की प्रमुख सड़क और गालियां भी लबालब पानी से भरी है।ऐसे में वाहनों के आवागमन पर भी ब्रेक लग गया है वहीं लोगों को अपने घरों से निकलना भी मुश्किल पड़ रहा है लोगों को कस्बे से बाहर निकालने के लिए कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है।
वानगी के तौर पर यह तस्वीर कस्बे और आसपास के इलाकों की हैं साथ ही एक मुर्गा फार्म की तस्वीरें हैं जहां कई फीट पानी भरा है बताया जा रहा है कि मुर्गा फार्म में हजारों की संख्या में मुर्गी के चूजे पर लाए थे भारी बारिश के चलते चूज़े डूब गए जिससे मुर्गा फार्म संचालक का काफी नुकसान हुआ।फिलहाल लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बन गई है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका की लापरवाही के चलते कस्बे के यह हालत बन गए हैं नगर पालिका क्षेत्र में नालों की सफाई न होना इसका प्रमुख कारण बताया जा रहा है। फिलहाल कस्बे में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है।हालांकि नगर पालिका की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटकर पानी निकलवाने के प्रयास में जुटी है।
बाइट -- पुनीत मरीज़
बाइट -- मौलाना आसिम
बुलंदशहर
बुलंदशहर: पूर्व फौजी ने पत्नी पर हथौड़े से हमला कर की हत्या।
मौके पर पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी।
मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है आरोपी पूर्व फौजी।
फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, परिवार में कोहराम।
बुलंदशहर के पहासु थाना क्षेत्र के गांव बरौला में हुई वारदात।
वहीं पूरे मामले में एसपी देहात ने बताया की बीते कल थाना पहासू पुलिस को डायल 112 पर एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी थाना पुलिस तुरंत सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच पड़ताल की मृतक महिला की बेटियों ने बताया कि बीते रात उसके माता-पिता घर पर अकेले थे उसके पिता पिछले काफी दिनों से मानसिक बीमारी से पीड़ित है पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
बाइट - डॉ तेजवीर सिंह एसपी देहात
स्लग --मकान छत गिरी परिवार दबा रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बिजनौर जिले में पिछले 30 घंटे से जारी तेज बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के अलावलपुर गांव में बारिश के कारण एक मकान का लैंटर गिर गया। इस हादसे में मकान में सो रहे एक ही परिवार के 7 लोग मलबे में दब गए। वीओ --घटना रात लगभग साढ़े 12 बजे की है। अलावलपुर गांव के रहने वाले दिनेश सिंह के मकान का लिंटर अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस और उपजिलाधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से और ग्रामीणों के सहयोग से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला। मलबे में दबे घायलों में 10 वर्षीय शिव, 12 वर्षीय वंशिका, 50 वर्षीय दिनेश, 15 वर्षीय रानी, 20 वर्षीय प्रीति और मोनू शामिल हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस के अनुसार, दिनेश सिंह अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ अपने घर में सो रहे थे। रात में अत्यधिक बारिश के कारण उनके घर का लैंटर गिर गया। जानकारी के अनुसार दिनेश मजदूरी करता था और उसने अपना मकान 10 साल पहले बनाया था। लगभग 200 गज का यह मकान है जिसमें परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कार्रवाही की जा रही है। बाइट --प्रीति पीड़ित
नोटR मे न्यू फ़ाइल 0508ZUP_BJN_LINTER_FALL_R
Story---यूपी में पाठशाला की परीक्षा
एंकर---पंचायत चुनाव में ‘पाठशाला’ की परीक्षा, होनी है। पंचायत पाठशाला के मुद्दे को लेकर भाजपा और सपा के बीच घमासान मचा हुआ है। वहीं बीजेपी ने विपक्ष को इसी मुद्दे पर घेरने के लिए जनजागरण अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। विपक्ष के इस मुद्दे को पर उसी को घेरने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। इसके लिए बीजेपी ने 1 लाख 65 हजार बूथों पर जनजागरण अभियान चलाने की तैयारी की है।
वीओ--योगी सरकार ग्रामीण स्तर पर शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए परिषदीय स्कूलों में जिनमें 50 से कम छात्र छात्रों की संख्या है उनको मर्ज करने में जुटी है वहीं सपा समेत अन्य पूरा विपक्ष इसे मुद्दा बना के सियासी लाभ लेना चाहती है।
ऐसे में बीजेपी अब ग्रामीण स्तर पर जनजागरण अभियान चला के विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए बताएगी कि कैसे बीजेपी की मोदी और योगी सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जुटी है।
योगी सरकार ने जिस तरह से यूपी में नकल विहीन परीक्षाओं से शिक्षा का बेहतर माहौल बनाया, यह भी बताएगी कि कैसे विपक्षी पार्टियों की सरकार में स्कूलों में नकल की मंडी सजती थी।
बाईट---मनीष शुक्ला भाजपा प्रवक्ता
वीओ--एक तरफ बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज उतार दी है तो दूसरी तरफ
गांव-गांव पीडीए पाठशालाओं की शुरुआत कर सपा इस विरोध को एक कदम आगे ले गई है। कोशिश है कि बच्चों की पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों को अपने जोड़ने के साथ भाजपा के विरोध का एक माहौल खड़ा किया जाए।
बाईट---अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष (आज की बाईट)
वीओ--इस बिंदु को भी साधने में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गए हैं लेकिन बीजेपी ने इसकी काट निकाल ली है। विपक्ष के इस मुद्दे से उसी को चित करने का दांव बीजेपी चल रही है।बीजेपी ने योगी सरकार के शिक्षा के स्तर को सुधारने और आधुनिकीकरण करने के फैसलों को लेकर जनजागरण चलाने का फैसला किया है कि कैसे योगी सरकार में शिक्षा के स्तर में बड़ा सुधार हुआ है। भाजपा और सपा के बीच सबसे ज्यादा घमासान मचा है। सरकार के फैसले और विरोधियों के गढ़े गए नैरेटिव के कारण गांव-गांव इस पर बहस छिड़ी है। विलय की नीति का सबसे ज्यादा असर भी उन्हीं ग्रामीण क्षेत्रों में है, जहां पंचायत चुनावों की जीत-हार का पूरा तानाबाना बुना जाना है। ऐसे में भाजपा पूरी ताकत के साथ अपने शिक्षा सुधार के एजेंडे से जनता जोड़ने के जतन कर रही है, जबकि सपा अपनी पीडीए पाठशालाओं के सहारे अपनी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की रणनीति को मजबूत करने की कोशिश में है। ‘तेरी पाठशाला’ बनाम ‘मेरी पाठशाला’ का विमर्श दोनो पार्टियां खड़ा कर रही है। ऐसे में चुनावों में ‘पाठशाला’ इस मुद्दे के प्रभाव की भी परीक्षा होना तय है।
बाईट---संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री यूपी(3 दिन पहले की पीसी की बाईट)
बैक टू बैक
बाईट--अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष(आज की बाईट)
वीओ--प्रदेश में वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव और उससे पहले अगले वर्ष अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव को ताकत परखने का अवसर माना जा रहा है और हर राजनीतिक दल इसकी तैयारी में जुटा है। इस सबके बीच सरकार ने कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों के विलय का निर्णय किया तो विरोधियों ने इसे भाजपा के विरोध बड़ा मुद्दा बना लिया।
Story---यूपी में पाठशाला की परीक्षा
एंकर---पंचायत चुनाव में ‘पाठशाला’ की परीक्षा, होनी है। पंचायत पाठशाला के मुद्दे को लेकर भाजपा और सपा के बीच घमासान मचा हुआ है। वहीं बीजेपी ने विपक्ष को इसी मुद्दे पर घेरने के लिए जनजागरण अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। विपक्ष के इस मुद्दे को पर उसी को घेरने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। इसके लिए बीजेपी ने 1 लाख 65 हजार बूथों पर जनजागरण अभियान चलाने की तैयारी की है।
वीओ--योगी सरकार ग्रामीण स्तर पर शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए परिषदीय स्कूलों में जिनमें 50 से कम छात्र छात्रों की संख्या है उनको मर्ज करने में जुटी है वहीं सपा समेत अन्य पूरा विपक्ष इसे मुद्दा बना के सियासी लाभ लेना चाहती है।
ऐसे में बीजेपी अब ग्रामीण स्तर पर जनजागरण अभियान चला के विपक्ष पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए बताएगी कि कैसे बीजेपी की मोदी और योगी सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जुटी है।
योगी सरकार ने जिस तरह से यूपी में नकल विहीन परीक्षाओं से शिक्षा का बेहतर माहौल बनाया, यह भी बताएगी कि कैसे विपक्षी पार्टियों की सरकार में स्कूलों में नकल की मंडी सजती थी।
बाईट---मनीष शुक्ला भाजपा प्रवक्ता
वीओ--एक तरफ बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज उतार दी है तो दूसरी तरफ
गांव-गांव पीडीए पाठशालाओं की शुरुआत कर सपा इस विरोध को एक कदम आगे ले गई है। कोशिश है कि बच्चों की पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों को अपने जोड़ने के साथ भाजपा के विरोध का एक माहौल खड़ा किया जाए।
बाईट---अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष (आज की बाईट)
वीओ--इस बिंदु को भी साधने में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गए हैं लेकिन बीजेपी ने इसकी काट निकाल ली है। विपक्ष के इस मुद्दे से उसी को चित करने का दांव बीजेपी चल रही है।बीजेपी ने योगी सरकार के शिक्षा के स्तर को सुधारने और आधुनिकीकरण करने के फैसलों को लेकर जनजागरण चलाने का फैसला किया है कि कैसे योगी सरकार में शिक्षा के स्तर में बड़ा सुधार हुआ है। भाजपा और सपा के बीच सबसे ज्यादा घमासान मचा है। सरकार के फैसले और विरोधियों के गढ़े गए नैरेटिव के कारण गांव-गांव इस पर बहस छिड़ी है। विलय की नीति का सबसे ज्यादा असर भी उन्हीं ग्रामीण क्षेत्रों में है, जहां पंचायत चुनावों की जीत-हार का पूरा तानाबाना बुना जाना है। ऐसे में भाजपा पूरी ताकत के साथ अपने शिक्षा सुधार के एजेंडे से जनता जोड़ने के जतन कर रही है, जबकि सपा अपनी पीडीए पाठशालाओं के सहारे अपनी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की रणनीति को मजबूत करने की कोशिश में है। ‘तेरी पाठशाला’ बनाम ‘मेरी पाठशाला’ का विमर्श दोनो पार्टियां खड़ा कर रही है। ऐसे में चुनावों में ‘पाठशाला’ इस मुद्दे के प्रभाव की भी परीक्षा होना तय है।
बाईट---संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री यूपी(3 दिन पहले की पीसी की बाईट)
बैक टू बैक
बाईट--अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष(आज की बाईट)
वीओ--प्रदेश में वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव और उससे पहले अगले वर्ष अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव को ताकत परखने का अवसर माना जा रहा है और हर राजनीतिक दल इसकी तैयारी में जुटा है। इस सबके बीच सरकार ने कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों के विलय का निर्णय किया तो विरोधियों ने इसे भाजपा के विरोध बड़ा मुद्दा बना लिया।
सिरसा।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल।
पैरोल मिलने के बाद गुरमीत राम रहीम का काफिला रोहतक की सुनारिया जेल से सिरसा के लिए हुआ रवाना।
पुलिस सुरक्षा में सुबह सवेरे सिरसा डेरे के लिए हुआ रवाना।
बाबा राम रहीम को अब तक 14वीं बार पैरोल या फरलो मिली है।
बाबा राम रहीम अपना जन्मदिन सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में मनाएंगे।
15 अगस्त 2025 को बाबा राम रहीम का है 58 वां जन्मदिन।
इससे पहले 9 अप्रैल 2025 को बाबा राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली थी।
पुलिस सुरक्षा में सुबह सवेरे सिरसा डेरे में 9.05 पर पहुंचा गुरमीत राम रहीम ।
बाबा राम रहीम अपना जन्मदिन सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में मनाएंगे।
15 अगस्त 2025 को बाबा राम रहीम का है 58 वा जन्मदिन।
इससे पहले बाबा राम रहीम को 9 अप्रैल 2025 को 21 दिन की मिली थी फरलो।
29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस था।
बाबा राम रहीम ने 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस मनाया था।
साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सजा भगत रहा है गुरमीत राम रहीम ।
एंकर -सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम आज मंगलवार को 14वी बार 40 दिन की पैरोल पर सिरसा डेरा पहुंचा। गुरमीत राम रहीम सिंह को मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत , सिरसा डेरा के चेयरमैन दान सिंह पूर्व चेयरमैन आरके नैन रोहतक सुनारिया जेल लेने के लिए पहुंचे। इसके बाद यह काफिला सिरसा की तरफ रवाना हुआ और करीब 9 :05 पर सिरसा डेरे में राम रहीम का काफिला पहुंच गया। गौरतलब है कि इससे पहले गुरमीत राम रहीम सजा होने के बाद पहली बार 9 अप्रैल को 21 दिन की फरलो पर सिरसा डेरे में पहुंचा था। इससे पहले जब भी गुरमीत राम रहीम सिंह जेल से बाहर आया तो उसने अपनी फरलो व पैरोल उत्तर प्रदेश के बागपत के डेरे में ही बिताई है।
वीओ - गुरमीत राम रहीम सिंह साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में 15 अगस्त 2017 को अपना 50 वां जन्मदिन मनाया था । इसके बाद पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट में साध्वी यौन शोषण मामले की सुनवाई के बाद 25 अगस्त 2017 को गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया गया इसके बाद 28 अगस्त 2017 को गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई ।अदालत के सजा सुनाने के बाद पंचकूला और सिरसा में डेरा समर्थकों की तरफ से काफी उत्पादन भी मचाया गया । अब डेरा प्रमुख मंगलवार 5 अगस्त को डेरा में 40 दिन की पैरोल पर पहुंचा है और करीब 8 साल बाद वह इस डेरा में अपना 58 व जन्मदिन मनाएगा।
वीओ - डेरा में पहुंचे के बाद गुरमीत राम रहीम ने डेरा श्रद्धालुओं के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है । जिसमे उसने कहा कि वे उनके दर्शनों के लिए एक बार फिर हाज़िर हुए है । डेरा श्रद्धालुओ को डेरा में नहीं आने और अपने अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है । डेरा प्रमुख ने कहा कि डेरा मैनेजमेंट के कहे अनुसार ही आप ने सेवा करनी है ।
स्पीच - गुरमीत राम रहीम ( डेरा प्रमुख )
वही बाबा राम रहीम के सिरसा आने के बाद डेरा श्रधालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि अब बाबा राम रहीम का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाएंगे।
बाइट श्रद्धालु।
--
THANXS WITH REGARD
VIJAY KUMAR 8708908279, 9991508930,
प्रेमिका से तंग आकर प्रेमी ने प्रेमिका की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, प्रेमिका बार-बार प्रेमी को बुलाती थी मिलने, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाने के ग्राम कोदला में प्रेमिका से तंग आकर एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी, शादीशुदा रेल बाई का उसी के गांव के रहने वाले युवक मनीष से 7 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, मनीष की 5 साल पहले शादी हो चुकी है, और उसके दो बच्चे हैं, प्रेमिका उसके प्रेमी पर दबाव बना रही थी कि उसकी पत्नी को छोड़कर वह उसके साथ भाग जाए, लगातार मिलने और अपनी पत्नी को छोड़ने के बढ़ते दबाव को देख प्रेमी ने प्रेमिका की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी, पुलिस में आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया है,
बाईट - थाना प्रभारी राजेश डावर नानपुर
जमुई: टाउन थाना क्षेत्र के अचहरी गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जयपुर में पलंबर का काम कर जीवन-यापन करने वाले मज़दूर टेनी मांझी के बैंक खाते में अचानक खरबों रुपये क्रेडिट हो गए। मामला सामने आते ही बैंक ने खाते को फ्रीज कर दिया, जिससे अब कोई लेन-देन संभव नहीं है। यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों की भीड़ टेनी मांझी के घर जुट रही है।
टेनी मांझी के पिता कालेश्वर मांझी ने बताया कि उनका बेटा पहले मुंबई में मजदूरी करता था और उसी दौरान कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था। वर्तमान में वह जयपुर में रहकर पलंबरी का काम करता है। कालेश्वर मांझी ने बताया कि तीन दिन पहले तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने बेटे से इलाज के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन जब पैसा नहीं आया तो खाते की जांच की गई। तभी यह चौंकाने वाली जानकारी मिली कि खाते में खरबों रुपये जमा हो गए हैं।
हालांकि खाते में भारी-भरकम रकम आते ही बैंक ने सुरक्षा कारणों से खाते को होल्ड कर दिया है। कालेश्वर मांझी का कहना है कि उन्हें इस पैसे से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने साफ कहा— “पैसा जिनका भी है, उन्हें वापस मिल जाए, लेकिन मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूर मिलना चाहिए, जो आज तक मुझे नहीं मिला है।”
मज़दूर टेनी मांझी के छह बच्चे हैं और उनके पिता कालेश्वर मांझी के भी छह बच्चे हैं। पूरे परिवार का भरण-पोषण टेनी मांझी अपनी मजदूरी से ही करते हैं। कालेश्वर मांझी ने भावुक होकर कहा कि मजदूरी करके इतना बड़ा अमाउंट कभी भी नहीं कमा सकते।
इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग इसे “ईमानदारी की मिसाल” बताते हुए टेनी मांझी की गरीबी और संघर्ष का जिक्र कर रहे हैं।
पीटीसी.....
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन खिलाया गया। इस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट्स को जनहित याचिका मानकर हाईकोर्ट ने राज्य शासन के स्कूल शिक्षा सचिव को मामले में चार बिंदुओं पर शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा है।चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने यह भी पूछा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने क्या कदम उठाए जाएंगे। शिक्षक-महिला समूह पर क्या कार्रवाई हुई। केस की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी।
दरअसल, 29 जुलाई को बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के लच्छनपुर गांव के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के नाम पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मध्यान्ह भोजन के लिए बच्चों को दिए जाने वाले खाना को आवारा कुत्तों ने जूठा कर दिया था। छात्रों ने जब शिकायत की, तब भी उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया और उन्हें कुत्तों के जूठे भोजन को परोस दिया गया। जब छात्रों ने यह बात अभिभावकों को बताई तो स्कूल समिति की बैठक हुई और दबाव में आकर विद्यार्थियों को दो डोज एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई।मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 84 बच्चों ने भोजन किया, जिसमें से 78 को वैक्सीन दी गई। इसी पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है।चीफ जस्टिस सिन्हा की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि छात्रों को परोसा जाने वाला भोजन कोई औपचारिकता नहीं है, यह गरिमा के साथ होना चाहिए।कुत्ते का जूठा भोजन परोसना न सिर्फ लापरवाही है बल्कि बच्चों की जान को सीधा खतरे में डालना है। एक बार रेबीज हो जाने पर इलाज संभव नहीं होता। कोर्ट ने घटना को गंभीर प्रशासनिक विफलता औरअमानवीय कृत्य करार दिया है।हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव से इन बिंदुओं पर जवाब मांगा है।क्या सभी बच्चों को रेबीज का टीका लगाया गया?क्या शिक्षकों और स्व सहायता समूह पर कार्रवाई हुई?बच्चों को कोई मुआवजा मिला या नहीं?भविष्य में ऐसी घटना रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?
5th August Special: Chenab Valley People feel new era of Development after Article 370
Slug-0508ZS_BHD_370_REACTION_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Bhaderwah
Anchor: While expressing their gratitude towards center government for the bold decision taken on 5th August 2019 to abrogate 370 and 35 A, Chenab Valley people said that since last six years a new era of Development and equality has begun across UT of Jammu and Kashmir.
DDC Vice-Chairperson Doda Sangeeta Bhagat said that after abrogation of Article 370 and 35 A, several schemes implemented in UT of J&K beside developmental activities get pace.
She said that poor people are getting benefits from the centerly sponsored schemes.
Another resident of Seri Bhaderwah Pritam Kotwal said that the decision of government is being appreciated by one and all as New era of Development has started across UT of Jammu and Kashmir.
They also congratulated people on the eve of 6th anniversary of abrogation of Article 370 and 35 A.
Feed.
Shots
Bytes.
1. DDC Vice-Chairperson Sangeeta Bhagat.
2. Pritam Singh, Local.
3. Shadi Lal, Local.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक अचानक स्टेशन के बाहर लगी LED स्क्रीन पर चढ़ गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और रेलवे प्रशासन से लेकर फायर ब्रिगेड तक सब हरकत में आ गए।यह तस्वीरें आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की हैं, जहां एक युवक ने उस वक्त हंगामा खड़ा कर दिया जब वह स्टेशन के बाहर लगी बड़ी LED स्क्रीन पर चढ़ गया।जब उसे नीचे उतारने की कोशिश की गई तो वो लाठी चलाने लगा और इधर से भी पुलिस के जवान झाड़ूं से लाठी का जवाब देने लगे।बताया जा रहा है कि युवक महाराष्ट्र का रहने वाला है। युवक ने क्यों ऐसा कदम उठाया, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।हाईवोल्टेज ड्रामा के चलते रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मौके पर रेलवे अधिकारी, RPF, GRP और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई।करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिम्मेदार यह जानने में जुटे हैं कि युवक LED स्क्रीन पर क्यों चढ़ा।फिलहाल युवक की मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है और उससे पूछताछ भी जारी है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना ने यात्रियों को भी खासा परेशान किया।