Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271319

Gonda: नवाबगंज की कोल्हमपुर चौकी पर धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण

Jan 26, 2025 12:18:25
Kolhampur Bishen, Uttar Pradesh

नवाबगंज थाना क्षेत्र की कोल्हमपुर पुलिस चौकी पर गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। चौकी परिसर को गुब्बारों और लाइटिंग से खूबसूरती से सजाया गया जिसकी क्षेत्रीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की। ध्वजारोहण के दौरान एसआई शिवप्रकाश पाठक, कांस्टेबल विकास प्रजापति, अरुण शंकर सिंह, लक्ष्मीकांत कनौजिया, और नरायनपुर प्रधान प्रतिनिधि सत्यम सिंह सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
Jan 29, 2026 13:01:36
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दोनों झालावाड़ दौरे पर हैं। इस धर्मेंद्र राज आज झालरापाटन में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा अनावरण तथा लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा चंदवाद मनीष चांदवाड़, पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व समर्थक मौजूद रहे। झालरापाटन पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने प्रतिमा अनावरण से पूर्व एक जनसभा को भी संबोधित किया इस दौरान वसुंधरा राजे ने झालावाड़ वीडियो से 35 वर्ष पुराने रिश्ते को याद करते हुए जिले में किए गए विकास कार्य को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि एक-दो रेशा था जब वह पहली बार झालावाड़ जिले में आई थी तो यहां की sड़के भी चलने लायक नहीं थी और अब यहां के हवाई पट्टी पर बाबा बागेश्वर और बाबा रामदेव भी उतर रहे हैं। जो झालावाड़ के विकास की तस्वीर को बयां करता है। कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा राजे ने झालरापाटन नगर पालिका द्वारा किए गए विकास कार्य की भी जमकर तारीख की उन्होंने कहा कि झालरापाटन में पूर्व में महाराणा प्रताप स्मारक, विवेकानंद प्रतिमा भी स्थापित की जा चुकी है। और अब भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को झालरापाटन में स्थापित करके नगरपालिका ने सराहनीय कार्य किया है। कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा राजे ने नगर पालिका के डेढ़ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। इसके बाद वसुंधरा राजे ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में वसुंधरा राजे ने कहा कि बिरसा मुंडा हमें प्रेरणा देते हैं कि बाधाओं के काँटों पर ही सफलता के मचान है। जहाँ बाधा और संघर्ष नहीं, वहाँ सफलता और मंजिल नहीं। उन्होंने कहा कि भील समाज संघर्ष का समाज़ है। अभावों में जीकर सफलता की कहानियाँ लिखना भील समाज को अच्छे से आता है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाई। उनके जीवन से हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने और प्रकृति की रक्षा करने की प्रेरणा मिलती है। पूर्व सीएम ने कहा कि जब भी अवसर मिला उन्होंने भील समाज को न्याय संगत प्रतिनिधित्ब देने का प्रयास किया। श्रीमती राजे ने कहा झालरापाटन आज विकास के बहुत ऊँचे पायदान पर खड़ा है। 2003 से पहले के झालरापाटन और आज के झालरापाटन में ज़मीन आसमान کا अंतर है। आपका साथ न होता तो विकास का यह अंतर दिखाई नहीं देता।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Jan 29, 2026 13:01:15
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर कलक्टर कमर चौधरी ने थमाए नोटिस, शाला सम्बलन के अन्तर्गत विद्यालयों के निरीक्षण में पिछडने पर, 12 शिक्षा अधिकारियों तथा 37 पीओ स्तर के अधिकारियों को नोटिस, 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी , व्या. डाइट दीनदयाल शर्मा, प्रदीप कुन्तल, सुनीता तेहरिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. राजेश कुमार शर्मा, एसीबीईओ बयाना रामलखन खटाना, एसीबीईओं वैर रामरतन, पीओ समसा भरतपुर सुरेन्द्र कुमार, आरपी भुसावर अजय कुमार पाण्यडे, हरिओम मीणा, नदबई हरीश चौधरी, सेवर भुपेन्द्र सिंह, वैर महेश कुमार को नोटिस जारी किये गए है। इस के साथ ही 37 पीओ स्तर के अधिकारी को नोटिस जारी जिनमें बयाना के 10, भुसावर के 6, नदबई के 3, रूपवास के 7, सेवर के 2, उच्चैन के 2 एवं वैर क्षेत्र के 7 पीओ है।
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 12:57:09
Mau Aima, Uttar Pradesh:मऊआइमा ब्लॉक के लिए गौरव का क्षण, प्रधान इम्तियाज शमी जी राष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के गंगापार विधानसभा सोराव अंतर्गत ब्लॉक मऊआइमा के ग्राम प्रधान दुबाही इम्तियाज शमी जी ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आज 28 जनवरी को देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान इम्तियाज शमी जी को सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान इम्तियाज शमी जी द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए जनकल्याणकारी विकास कार्य, पारदर्शी प्रशासन और जनता के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान न सिर्फ मऊआइमा ब्लॉक बल्कि पूरे प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात है। इम्तियाज शमी जी की इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवाओं और जनप्रतिनिधियों को प्रेरणा मिलेगी। उनके इस सम्मान से यह साबित होता है कि अगर नीयत साफ़ हो और सेवा भाव से काम किया जाए, तो ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय मंच तक पहचान बनाई जा सकती है। इम्तियाज शमी जी को इस बड़ी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।दी क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और सभी ने उनके सम्मान पर गर्व व्यक्त किया है।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Jan 29, 2026 12:56:46
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर (विद्यालय) के अंदर घुसकर दर्जन भर से अधिक दबंगों ने प्रधानाचार्य से जमकर मारपीट की। दबंगों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विद्यालय में घुस दबंग युवकों ने प्रिंसिपल पर भीमराव अम्बेडकर का चित्र फाड़ने का आरोप लगाते हुए पिटाई की। बीच बचाव कराने आये अन्य शिक्षकों से भी दबंगों ने बदसलूकी की। गांव के अन्य लोगों के आने पर दबंग भाग गए। पुलिस ने सरस्वती शिशु मंदिर के प्रिंसिपल की तहरीर पर 7 नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। प्राचार्य अशोक कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मैं क्लास में जा रहा था तभी बहुत से लोग अंदर आ गए... कारण पूछने पर बोले तुम्हें अम्बेडकर की मूर्ति फाड़ी है। उन्होंने ऑफिस में चित्र दिखाया जो नया था, बाहर निकालकर मुझे 40 से 50 लोगों ने मारना-पीटना शुरू कर दिया। मैं जान बचाकर भागकर ऑफिस में बंद हो गया, तो एक आचार्य आये और बिचबचाव किया, तब भी दबंग कहने लगे कि दरवाजे पर हाथ मारकर आज निकलते समय तुझे जान से मार देंगे। प्रधानाचार्य का आरोप है कि दबंग बाहर जब भी निकलेगा तुझे मारेंगे और बार बार स्कूल के गेट पर आ रहे हैं। वहीँ प्रधानाचार्य का यह भी आरोप है कि अगर मुझे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदारी पूरा पुलिस प्रशासन की होगी क्योंकि मुझे मेरी जान का खतरा है। वहीं पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के आलियावांद का पूरा मामला। Byte: अशोक कुमार सूर्यवंशी, प्राचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर।
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 12:56:07
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश की हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी जज और नकली एसएचओ बनकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा है पुलिस द्वारा मोहम्मद शाद सिद्दीकी, मोहम्मद आतिफ और मौअज्जम नाम के शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। इन शातिर अपराधियों ने विदेश में कार्यरत एक रेडियोलॉजिस्ट को फर्जी कानूनी मामलों में फंसाने की धमकी देकर पिछले तीन महीनों में 5 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों के पास से फर्जी एफआईआर की कॉपी, तीन फर्जी वारंट, मोबाइल फोन और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल, पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
1
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Jan 29, 2026 12:55:31
Mau, Uttar Pradesh:मऊ पहुंचे नगर विकास उर्जा मंत्री एके शर्मा महान प्रथम घोसी लोकसभा सांसद व स्वतंत्रता सेनानी पंडित अलगू राय शास्त्री जी के 125 वी जयंती पर मनाई प्रदेश में विकास के मॉडल के रूप में दिखाया जा रहा बड़ागांव का मंगलम प्रदेश स्तर का पहला मॉडल बन मऊ मंगलम हाल प्रदेश में सबसे सुंदर जगह में से एक जहां हो रहा है विकास कार्य भारत में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पटल पर गायघाट को को मिलेगी पहचान जहां विदेश से भी लोग आयेंगे घूमने आगामी 13 फरवरी को होने वाला है गायघाट का लोकार्पण ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से मऊ में बह रही विकास की गंगा को प्रदेश नहीं देश में नजीर बनाने की तैयारी नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मंच से दिया बयान
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Jan 29, 2026 12:55:14
Chowk, Uttar Pradesh:महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एंकर: महाराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे पिलर संख्या 543/04 बटईडीहा के पास आज एसएसबी और पुलिस ने गस्त के दौरान नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप बरामद की है। इस कार्रवाई में एक सोनौली कोतवाली क्षेत्र के निवासी आरोपी अमीर खान को गिरफ्तार किया गया जो इन नशीली दवाओं को भारत से नेपाल ले जाने के फिराक में था। जानकारी के मुताबिक एसएसबी और सोनौली पुलिस बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रही थी कि 32 वर्षीय अमीर खान को रोक कर तलाशी ली गयी तो बड़ा मादक पदार्थ बरामद हुआ। बरामद नशीली दवाओं में ब्रूफेन इंजेक्शन के 50 एम्पुल, डायजेपाम इंजेक्शन के 50 सैंपल और हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन के 50 सैंपल शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। कोल्हुई थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इससे पहले भी पांच बार एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद वह फिर आज नशीली दवाओ के साथ पकड़ा गया और उसे जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Jan 29, 2026 12:54:59
Guwahati, Assam:म Musa के तरफ से जंगी आंदोलन का ऐलान. मियां मुसलमान रिक्शा चालक को 5 रुपया भाड़ा होने से चार रुपया देने की जो अपील किया है असम के मुख्यमंत्री ने उसके खिलाफ करेंगे जंगी आंदोलन MUSA. असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा का MIYA मुसलमान के खिलाफ लगातार तीखा बयान चलाते रहा है अभी असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा का मियां मुसलमान के खिलाफ एक बयान चर्चा का विषय बन चुका है मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में मियां मुसलमान अगर रिक्शा का भारा 5 rupya होता है तो उस मियां रिक्शा चालक को 4 रुपया देखना चाहिए और कहा कि मैं खुद ही सभी को कहता हूं कि मियां मुसलमान को हरासमेंट दे तभी वह लोग डोमिनेट होकर रहेंगे. उसी के बाद असम के मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम MUSA के प्रमुख आशिक रब्बानी ने तीव्र भाषा से असम के मुख्यमंत्री के इस बयान पर नाराजगी व्यक्त की आशिक रब्बानी ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने जो मियां मुसलमान को खिलाफ जहर उगल रहे हैं कह रहे हैं कि मियां रिक्शा चालक का भारत अगर -5 रुपया होता है तो उसे 4 rupya देना चाहिए यह सरासर गलत है. मियां मुसलमान अपने मेहनत की कमाई खाते हैं उसे पर असम के मुख्यमंत्री इस तरह से कहना गलत होता है हम असम के मुख्यमंत्री को फिर से कहते हैं कि जल्द से जल्द मियां मुसलमान के खिलाफ इस तरह से जहर उगलना बंद करें असम में जिस तरह से हिंदू का अधिकार है उसे तरह से मियां मुसलमान का भी अधिकार है हम लोग असम के हिंदू मुस्लिम सब एक है और हम लोग सभी मिलजुल कर असम में रह रहे हैं. हम मूसा के तरफ से ऐलान करते हैं कि असम के मुख्यमंत्री अगर इस तरह से बयान बाजी बन नहीं करेंगे तो हम लोग जंगी आंदोलन करने के लिए तैयार है आने वाले दिनों में जंगी आंदोलन करेंगे असम से हम लोग मुख्यमंत्री को हटा देंगे जिस तरह से हिटलर को हटाया गया था. देखा जाए तो असम में अभी मियां मुसलमान के खिलाफ मुख्यमंत्री हरदम आवाज उठा रहे हैं और मुख्यमंत्री के खिलाफ मुसलमान संगठन भी आवाज उठा रहे हैं खास तौर से मूसा आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन करेंगे
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 29, 2026 12:54:44
Ramban, :To review the situation following heavy snowfall, Deputy Chief Minister Surinder Choudhary, while on his way to Jammu, visited Banihal area of Ramban district on Thursday afternoon. The Deputy Chief Minister undertook an extensive tour of snow-bound stretches along the Jammu–Srinagar National Highway (NHW-44) and adjoining areas to assess the post-snowfall ground situation. He also reviewed the progress of ongoing developmental works in the region. During the visit, the Deputy Chief Minister interacted with officers from various departments and reviewed snow clearance operations, restoration efforts, and the status of development projects. He visited several snow-affected areas to personally assess road conditions and restoration work. Issuing strict directions, Surinder Choudhary asked the concerned departments to ensure prompt restoration of road connectivity, uninterrupted essential services, and timely completion of all developmental works. Emphasising public convenience, he directed officials to work in close coordination and adopt a time-bound approach to minimise hardships faced by residents, especially in far-flung areas. The Deputy Chief Minister further instructed that all available machinery be pressed into service for swift and effective restoration. Later, he visited Ramban, where he chaired meeting with District officers and review the situation across District Ramban. Stressing priority action, he said all necessary measures must be taken to ensure safety, accessibility, and seamless service delivery across affected areas. He also called for expediting the pace of execution of projects and assured the people of Ramban, Doda, and Kishtwar districts that all genuine public issues would be taken up with the concerned departments for early redressal. Later, he proceeded towards Jammu.
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Jan 29, 2026 12:54:33
:Bandipora Police Trek Through Four Feet of Snow to Deliver Emergency Medical Aid in Tulail In an emergency rescue operation amid harsh winter conditions, Bandipora Police braved over four feet of snow to ensure critical medical assistance reached a seriously ill patient in the remote Tulail Valley of north Kashmir. Officials said the Dungithal–Sheikhpora road had become completely impassable due to heavy snowfall, cutting off the area and preventing vehicles from moving. Following information about a patient requiring urgent medical attention, police authorities immediately coordinated with health officials and deployed a team to escort a paramedic to the snowbound village. With no vehicular access available, the police personnel and the paramedic proceeded on foot, trekking through deep snow and navigating treacherous terrain in sub-zero temperatures. After several hours, the team successfully reached Dungithal village, where the paramedic administered necessary medical treatment to the patient. Officials said the timely intervention helped stabilise the patient’s condition and brought relief to the family members. Local residents appreciated the efforts of the police, describing the rescue as a rare display of dedication under extreme weather conditions. The operation comes as large parts of Bandipora district, including Gurez and Tulail, remain cut off following continuous snowfall. Authorities said snow clearance efforts are ongoing, but heavy accumulation and weather conditions continue to hamper road connectivity.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top