Gonda: दुर्जनपुर घाट में दबंगों का अतिक्रमण, सरकारी कार्रवाई में बाधा
गोंडा के दुर्जनपुर घाट गांव के मजरे अहिरन पुरवा से गेड़सर गांव के चिलमपुर मजरे को जोड़ने वाली सड़क पर दबंगों ने अतिक्रमण कर फसल लगा रखी है। ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस और थाना समाधान दिवस में शिकायत की थी। तहसीलदार तरबगंज ने अतिक्रमण हटाने के लिए दो राजस्व निरीक्षकों और तीन लेखपालों को वजीरगंज थाने से पुलिस बल के साथ भेजने का आदेश दिया था। शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक नंदलाल यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे, लेकिन वजीरगंज थाने की पुलिस उपलब्ध नहीं हो पाई जिससे पैमाइश का काम लटक गया। इस अतिक्रमण के कारण चक मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है जिससे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|