Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

Gonda - मण्डलीय खाद्य ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी और गोंडा महोत्सव के समापन में हुआ नाटक कार्यक्रम

Jan 04, 2025 14:56:22
Gonda, Uttar Pradesh

शहीद -ए -आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के परिसर में गोण्डा महोत्सव-2024 एवं मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में नाटक का मंचन हुआ।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NGNakibUddin gazi
Nov 19, 2025 04:22:12
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 19, 2025 04:21:33
Noida, Uttar Pradesh:अलवर\n\nडिलीवरी के कुछ ही देर बाद नवजात की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा\n\nअलवर के राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय में डिलीवरी के करीब आधे घंटे बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया और स्टाफ व डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। परिजनों की मांग पर नवजात के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कराने की प्रक्रिया शुरू की गई और बच्चे के शव को मोर्चरी में शिफ्ट किया गया।\n\nपरिजनों का आरोप – “बच्चा ठीक था, फिर 20 मिनट में कैसे मौत हो गई?” छठी मिल झारखेड़ा निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी आरती वर्मा को प्रसव के लिए महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे सामान्य प्रसव से लड़का हुआ। परिजनों के अनुसार, डिलीवरी के बाद स्टाफ ने बताया कि बच्चे को कुछ परेशानी है और उसे एफबीएनसी वार्ड में भर्ती करना होगा।\n\nपरिजन जब रेफर की प्रक्रिया पूरी करने लगे तो अचानक स्टाफ ने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। परिजनों ने सवाल उठाते हुए कहा कि– \n“सामान्य डिलीवरी के बाद बच्चा हाथ-पैर हिला रहा था, आंखें भी खुली थीं।”\n\n“अगर बच्चा जीवित था तो कुछ ही मिनटों में उसकी हालत इतनी खराब कैसे हो गई?”\n\nपरिजनों का आरोप है कि स्टाफ और डॉक्टरों की घोर लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई। विरोध करने पर उन्हें गार्ड बुलाकर बाहर निकाल दिया गया।\n\nबाइट – परिजन\n\nडॉक्टरों की सफाई – “बच्चे की हालत जन्म से ही गंभीर थी” \nइमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर राशि कौशिक ने मामले में बताया कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद डॉक्टर लवलेश गोपालिया ने देखा और एफबीएनसी वार्ड में भर्ती किया। बच्चे की हालत जन्म से ही गंभीर थी।\n\nडॉक्टर के मुताबिक—बच्चे के पेट में पानी भरा हुआ था, फेफड़े पूरी तरह विकसित नहीं थे,वह सामान्य रूप से सांस नहीं ले पा रहा था,शरीर जन्म के समय ही नीला पड़ा हुआ था, जो गंभीर स्थिति को दर्शाता है। डॉक्टर राशि कौशिक ने बताया कि जयपुर रेफर करने के लिए 108 एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन उसमें 40–45 मिनट का समय लग गया। इस दौरान डॉक्टरों ने लगातार प्रयास किए, लेकिन बच्चा सर्वाइव नहीं कर पाया।\n\nबाइट – डॉ. राशि कौशिक
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Nov 19, 2025 04:21:21
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव माधापुर में देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव में खेत पर पानी लगाने गए किसानों ने एक तेंदुए को वहां देख लिया. तेंदुए की वीडियो किसानों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर ली और इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम के साथ-साथ वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुए की तलाश करनी शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार माधापुर गांव के रहने वाले नरेंद्र त्यागी अन्य किसानों के साथ खेत में पानी लगाने के लिए देर शाम गए, तो उन्होंने वहां एक तेंदुए की आवाज सुनी. तेंदुए की आवाज से किसान अलर्ट हो गए और उन्होंने खेत में जब तेंदुए को देखा, तो उनके होश उड़ गए. किसानों ने अपने मोबाइल फोन से तेंदुए की वीडियो कैमरे में कैद कर ली और इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम सहित वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ-साथ वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और तेंदुए की तलाश करनी शुरू कर दी. देर रात गांव में तेंदुआ दिखाई देने से गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 19, 2025 04:20:47
Noida, Uttar Pradesh:अलवर: युवती को घर से उठाकर बीच सड़क पर मारपीट, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती (नोट: अस्पताल में भर्ती युवती के चेहरे और वायरल वीडियो में मौजूद चेहरों को ब्लर किया जाए।) अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कुछ युवक कथित रूप से युवती को उसके घर से जबरन उठाकर ले गए और बीच सड़क पर पटककर बेरहमी से मारपीट की। गंभीर चोट लगने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है। पीड़िता के परिजनों के अनुसार घटना उस समय हुई जब युवती घर पर अपनी मां और बहन के साथ थी। इसी दौरान कुछ युवक पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसे और उसे घसीटते हुए बाहर सड़क पर ले गए। बीच सड़क पर आरोपियों ने लाठी-डण्डों और लात-घूंसों से उसकी बुरी तरह पिटाई की। बेहोश होने पर आरोपित उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवती को सड़क के बीचों-बीच गिरा हुआ दिख रहा है वायरल वीडियो परिजनों का कहना है कि गाली-गलौज और पुरानी रंजिश के चलते युवक पहले भी विवाद खड़ा कर चुके थे। घटना की सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी गई मामले में जब पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 19, 2025 04:20:27
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर एक किसान से 31 लाख 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। किसान की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ पाटन थाने में मामला दर्ज कराया गया है जहां शिकायत साइबर थाने को सौंप दी गई है। दरअसल दुर्ग जिले के ग्राम तरी घाट के किसान खिलेश्वर सिन्हा ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के लालच में अपने 31 लाख 50 हजार रुपए की जमा पूंजी गवां दी। खेती के साथ ट्रेडिंग से बड़ा मुनाफा होने का झांसा देकर शातिर ठगों ने उसे जाल में फंसा लिया। 18 अगस्त को खिलेश्वर अपना मोबाइल स्क्रोल कर रहा था इसी बीच अचानक यूट्यूब से एक लिंक आया जिसमें 47 सब एसबीएल कम्युनिटी नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक आ गया जिस पर क्लिक करते ही वह ग्रुप में जुड़ गया जिसमें उसे लाभ देने वाले स्टॉक खरीदने की सलाह दी गई। ग्रुप एडमिन अंकुश सुरेश जैन ने उसे श्री बाहुबली ब्रोकरेज नामक ऐप से ट्रेडिंग करने की सलाह दी इस पर भरोसा करते हुए किसान ने 31 लाख ₹50000 इन्वेस्ट कर दिए जब रकम निकालने की कोशिश की गई और रकम नहीं निकली इसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है खिलेश्वर सिंन्हा ने पाटन थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है जहां पुलिस ने मामले को साइबर थाने को भेज दिया है फिलहाल विवेचना की जा रही है.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 19, 2025 04:20:11
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले के एसपी कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई में मानवता और कोमल संवेदना का दुर्लभ उदाहरण देखने को मिला। दो असहाय बुजुर्ग महिलाएं अपनी पीड़ा लेकर जनसुनवाई में पहुंचीं। उनकी हालत देखकर पुलिस अधिकारियों ने न सिर्फ ध्यानपूर्वक उनकी बातें सुनीं, बल्कि तत्काल थाने स्तर पर कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए। एनकेजे थाना क्षेत्र की बुजुर्ग रानी बाई परिहार पिछले 20 वर्षों से अपने बेटे महेंद्र परिहार द्वारा प्रताड़ित किए जाने से परेशान हैं। महेंद्र परिहार शराब के नशे में मारपीट, घर से निकाल देने जैसी घटनाएं बुजुर्ग महिला के लिए रोजमर्रा का दर्द बन चुकी थीं। आंखों में आँसू और उम्मीद की आखिरी किरण लिए जब वह एसपी कार्यालय पहुंचीं, तो कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा स्वयं उनके पास गए और पूरी बात सुनी। एसपी ने मौके पर ही एनकेजे थाना प्रभारी को फोन लगाकर तुरंत कार्रवाई कर पीड़ित बुजुर्ग को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। दूसरी शिकायतकर्ता शांति बाई, बरही थाना क्षेत्र की निवासी हैं, जिन्हें उनकी बहू जायदाद के लिए प्रताड़ित कर रही थी। जनसुनवाई के दौरान वह लगातार रो रही थीं। उन्हें देखकर पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी अनूप सिंह स्वयं उनके पास पहुंचे। मानवीय संवेदना़ दिखाते हुए वे उस महिला के पास बैठकर बुजुर्ग महिला की पूरी शिकायत सुनी, उन्हें शांत कराया और फिर एसपी अभिनय विश्वकर्मा के समक्ष ले गए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एसपी ने इस मामले को भी गंभीरता को देखते हुए बरही थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 19, 2025 04:19:52
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। गोंडा जिले में खनन विभाग और नवाबगंज पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां नवाबगंज-अयोध्या रिंग रोड निर्माण कार्य की आड़ में अवैध मिट्टी और बालू खनन करने वालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। देर रात खान निरीक्षक डॉ. अभय रंजन के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने गोकुला गांव में छापेमारी कर अवैध खनन में लगी एक पोकलैंड मशीन और सात डंपर वाहनों को मौके से पकड़ लिया है। खनन विभाग के सर्वेरियर मनोज कुमार बालू के नए ठेके को लेकर के जमीन देखने आए थे लेकिन ऐसे में अवैध मिट्टी खनन पड़ा और बड़ी कार्रवाई की गई है। खान निरीक्षक को क्षेत्र में लंबे समय से रिंग रोड परियोजना के बहाने अवैध खनन होने की सूचना मिल रही थीं। इनके पास मिट्टी खनन को लेकर के कोई परमिशन नहीं था ना ही उनके पास कोई कागजात था। इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए गोकुला गांव में सक्रिय मशीनरी और वाहनों को पकड़ा गया। बिना अनुमति मिट्टी और बालू का उत्खनन खनन नियमों का गंभीर उल्लंघन है और इससे सरकारी राजस्व की हानि के साथ पर्यावरणीय क्षति भी होती है। मौके से पकड़ी गई जेसीबी मशीन और सातों डंपर को सीज कर दिया गया है लगातार अभियान चला करके इसी तरीके से कार्रवाई की जा रही है।
49
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 19, 2025 04:19:34
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव नगरपरिषद निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर अमळनेर येथे शहरात येणाऱ्या मार्गावर नाकाबंदी नाकाबंदी दरम्यान रात्रीच्या सुमारास अमळनेर शहरात येणाऱ्या प्रत्येक वाहनाची पोलिसांकडून केली जात आहे कसून तपासणी जळगाव जिल्ह्यात नगरपरिषद निवडणुकांच्या पार्श्वभूमीवर पोलीस प्रशासन अलर्ट मोडवर असून अमळनेर येथे शहरात येणाऱ्या प्रत्येक मार्गावर पोलिसांनी नाकाबंदी केली आहे. या नाकामध्ये दरम्यान रात्रीच्या सुमारास अमळनेर शहरात येणाऱ्या प्रत्येक वाहरांची पोलिसांकडून कसून तपासणी केली जात आहे. नगरपरिषद निवडणूक काळात अनुचित प्रकार टाळण्यासाठी व कायदा व सुव्यवस्था अबाधित राखण्यासाठी पोलीस प्रशासन हे सतर्क आहे.
29
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 19, 2025 04:18:14
Sirohi, Rajasthan:प्रदेश के सबसे ऊंचे वन्यजीव अभयारण्य माउंट आबू से बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ समय पहले तक जहां भालू शहर में सहज रूप से विचरण करते दिखाई देते थे अब नए साल के नजदीक में अब तस्वीर बदलती दिख रही है। इस बार पैंथर ने शहर की ओर रुख किया है और कई बार शहरी इलाकों में उनकी मौजूदगी दर्ज की गई है। वन विभाग के मुताबिक भालुओं की तरह अब पैंथरों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। अनुमान है कि जल्द ही इनकी संख्या 100 के करीब पहुंच सकती है। पर्यटन के लिहाज से यह बदलाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिस तरह जवाई लेपर्ड सफारी देशभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है, उसी तरह माउंट आबू में भी लेपर्ड सफारी की संभावनाएं मजबूत होती नजर आ रही हैं। हालांकि वन्यजीव प्रेमियों के लिए यह सकारात्मक खबर है, लेकिन स्थानीय लोगों में भय का माहौल भी गहराता जा रहा है। पैंथर की शहर के करीब बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने और खासकर रात के समय जागरूक होकर आवाजाही करने की आवश्यकता है। वन विभाग ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
69
comment0
Report
ADAjay Dubey
Nov 19, 2025 04:17:52
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली के लोगों के लिए खुशखबरी अब बस कुछ कदम दूर है! 72 सीटर विमान जल्द ही सिंगरौली से उड़ान भरने की तैयारी में है—जिससे जबलपुर, भोपाल और दिल्ली जैसे बड़े शहरों तक का सफर बेहद आसान और तेज़ हो जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने आज विस्तृत सर्वे किया है। कलेक्टर गौरव बैनल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते सिंगरौली को अब बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सिंगरौली जिले में हवाई सेवाओं के विस्तार की दिशा में आज बड़ा कदम उठाया गया। कलेक्टर गौरव बैनल और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की विशेषज्ञ टीम ने संयुक्त रूप से सिंगरौलिया हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। टीम ने बड़े विमानों के संचालन की संभावनाओं का तकनीकी अध्ययन करते हुए प्री-फिजिबिलिटी सर्वे पूरा किया। कलेक्टर गौरव बैनाल ने बताया कि सर्वे के दौरान हवाई पट्टी की लंबाई, चौड़ाई, उपलब्ध क्षेत्रफल सहित टेक्निकल पैरामीटर्स का विस्तार से परीक्षण किया गया। शुरुआती सर्वे के आधार पर अब ओएलएस सर्वे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सहयोग से यह काम जल्द पूरा किया जाएगा ताकि सिंगरौली को जल्द से जल्द एयर कनेक्टिविटी का लाभ मिल सके। टीम ने रनवे, एटीसी टॉवर की आवश्यकता, फायर स्टेशन, बाउंड्री वॉल की ऊंचाई, और 72 सीटर विमान लाने से संबंधित तमाम तकनीकी बिंदुओं का निरीक्षण किया। विशेषज्ञ टीम ने बड़े विमानों की लैंडिंग के लिए आवश्यक सभी संभावनाओं का मूल्यांकन किया है, जिससे सिंगरौली में हवाई सेवाओं का मार्ग लगभग साफ माना जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि यह सर्वे पूर्णतः वैज्ञानिक व डेटा ड्रिवन तकनीक से किया जा रहा है और जो भी आवश्यक सुधार होंगे, उन्हें समय पर पूरा किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान AAI के डीजीएम एरोप्लानिंग प्रविन्द्र तिवारी, डिग्मोर्स प्रदीप कुमार, डीजीएम ओपीएस अंकुर खरे, एजीएम एटीएम अश्वनी कुमार सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। सिंगरौली के विकास में यह कदम मील का पत्थर साबित होने वाला है। हवाई सेवा शुरू होते ही जिले के लोगों को बड़े शहरों तक तेज़, आसान और सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी—और यह संभव हो रहा है राज्य सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विशेष प्रयासों के कारण। बाइट गौरव बैनल, कलेक्टर सिंगरौली
100
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 19, 2025 04:17:28
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर कानपुर देहात में रहने वाली गर्लफ्रेंड ने बताया- कानपुर देहात के माझापुरवा सरसी थाना क्षेत्र रूरा में यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल सचिन यादव रहता है। अक्टूबर 2024 में मेरी उससे फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। इसके बाद हम दोनों के बीच फेसबुक पर चैटिंग और फिर मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद हमारे बीच दोस्ती और फिर अफेयर हो गया। इसके बाद सचिन शादी का झांसा देकर करीब 6 महीने तक मेरे साथ रिलेशन में रहा। दौरान उसने कई बार हमारे साथ शारीरिक संबंध बनाएं, फिर शादी करने की बात से मुकर गया। इसके बाद मैंने कॉन्स्टेबल सचिन के खिलाफ अकबरपुर थाने में 14 मई, 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रेमिका ने बताया- इसके बाद से सचिन फरार हो गया था। कोर्ट ने 2 दिन पहले ही उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था। मंगलवार को मुझे पता चला कि चकेरी के एक गेस्ट हाउस में सचिन शादी करने जा रहा है। इस पर मैं अकबरपुर थाने की पुलिस के साथ वहां पहुंची। लेकिन इससे पहले ही वह वहां से भाग निकला। पुलिस फोर्स देखकर रिश्तेदार भी वहां से निकल गए। पुलिस ने कई घंटे तक जांच-पड़ताल की, लेकिन कॉन्स्टेबल सचिन नहीं मिला। कई घंटे जांच-पड़ताल के बाद गेस्ट हाउस पर पुलिस तैनात कर दी गई। इसके साथ ही गर्लफ्रेंड भी देर शाम तक पुलिस के साथ गेस्ट हाउस में डटी रही। ACP चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया- कॉन्स्टेबल सचिन अपनी गर्लफ्रेंड को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में अकबरपुर थाने से फरार चल रहा है। फरार कॉन्स्टेबल की शादी की सूचना मिलने पर कानपुर देहात की पुलिस कॉन्स्टेबल की तलाश में आई थी।
55
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 19, 2025 04:16:47
Uttarkashi, Uttarakhand:ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आपकी पूंजी ,आपका अधिकार वर्षों से बैंकों में पड़ा धन अब ग्राहक आसानी से निकाल पाएंगे रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर -भारत सरकार ने एक अच्छी मुहिम चलाई है कि बैंकों में ऐसा धन जो वर्षों से ग्राहकों के खातों में पड़ा है और जिसके बारे में ग्राहकों को पता नहीं है। इसके लिए भारत सरकार ने एक मुहिम चलाई है आपकी पूंजी, आपका अधिकार इसी के तहत उत्तरकाशी में 21 नवंबर को आपकी पूंजी ,आपका अधिकार के तहत एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बताते चलें कि उत्तरकाशी जनपद के बैंकों में इस समय 10 करोड़ से भी ज्यादा की धनराशि ऐसी है जो लावारिस पड़ी है। इस धन के बारे में ग्राहकों को भी पता नहीं है इसलिए इस मुहिम के तहत लोगों को जागरूक करना और उनको बताना कि यदि किसी के माता-पिता या निजी कोई जो अब इस दुनिया में नहीं है या फिर जिनको धनराशि के बारे में पता नहीं है।उनको जानकारी देना कि वह अब अपना धन बैंकों से निकाल सकते हैं ग्राहकों को जागरूक करने के लिए 21 नवंबर को एक बड़ा कार्यक्रम जनपद मुख्यालय में किया जाएगा। बाइट - बी.एन.सिंह मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक जिला उत्तरकाशी
84
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 19, 2025 04:16:27
Azamgarh, Uttar Pradesh:Azamgarh, 25000 का इनामिया शातिर चैन-स्नैचर से पुलिस मुठभेड़ में घायल, दाहिने पैर में गोली, लूट, छिनैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट समेत एक दर्जन मुकदमे हैं दर्ज। आजमगढ़ जिले में 24 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ दूसरा एनकाउंटर किया गया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि 8 नवंबर को आजमगढ़ जिले के कोलबाज बहादुर क्षेत्र में वृद्ध महिला की सोने की चेन छिनैती का मुख्य आरोपी अवैध हथियार के साथ मोहती घाट के पास छिपा है और कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। देर रात एक संदिग्ध मोटरसाइकिल Sवार को रोकने की कोशिश की तो वह भागने के प्रयास में उसकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ दो फायर झोंक दिये। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और वह मौके पर ही धराशायी हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल भेजा गया। पूछताछ में पिन्टू ने कबूल किया कि 8 नवंबर को अपने साथी विशाल उर्फ बाबू बीडी के साथ मिलकर उसने वृद्ध महिला से सोने की चेन छीनी थी। मौके से पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल, तमंचा, दो खाली खोखे और छिनी हुई सोने की चेन बरामद की। फोरेंसिक टीम ने तमंचा, कारतूस, खून से सनी मिट्टी, फिंगरप्रिंट और हैंडस्वैब के साक्ष्य जुटाये गये। सीओ सिटी ने बताया कि छिनैती की घटना को लेकर कई टीमों का गठन किया गया था। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
93
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 19, 2025 04:16:02
Ranchi, Jharkhand:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग में कड़ी कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि जो भी डॉक्टर रिम्स या अन्य सरकारी अस्पतालों में कार्यरत हैं, और साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी सेवाएं दे रहे हैं, ऐसे मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि— “अगर किसी डॉक्टर को बाहर प्राइवेट प्रैक्टिस ही करनी है, तो वह पहले सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे। चाहे अपना क्लीनिक खोलें या प्राइवेट हॉस्पिटल में जाएं, लेकिन सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को नुकसान पहुंचाना 나는 किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करूंगा। मरीजों को डॉक्टरों की कमी की वजह से दिक्कत हो, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।” मंत्री ने डॉक्टरों से विनम्र लेकिन स्पष्ट संदेश देते हुए कहा— “सरकारी व्यवस्था को सुधारिए। अगर प्राइवेट प्रैक्टिस ही करनी है, तो यहां से रिज़ाइन कर दीजिए, हम दूसरे डॉक्टरों की नियुक्ति कर देंगे। लेकिन सरकारी अस्पताल में रहकर प्राइवेट प्रैक्टिस करना, यहां की व्यवस्था को खराब करना और अपनी निजी प्रैक्टिस को बेहतर बनाना मैं बिल्कुल नहीं चलने दूंगा। वहीं इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रिम्स के डायरेक्टर डॉ. राजकुमार ने कहा कि “मैं खुद डायरेक्टर के तौर पर ओपीडी में बैठता हूं। पहले डॉक्टरों की अटेंडेंस और ओपीडी में मौजूदगी को लेकर काफी शिकायतें मिलती थीं। कई बार डॉक्टर गैर-हाजिर पाए जाते थे। आप लोगों ने भी एक मामले में सवाल उठाया था—मैं विभाग का नाम नहीं लेना चाहूंगा। अब हम हर स्तर पर व्यवस्था सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। डॉक्टरों को भी शर्म महसूस हो, मीडिया का प्रेशर भी बने, और मरीज भी हमें बताते रहें—यही हमारा उद्देश्य है。” उन्होंने आगे कहा— “जब हम खुद ओपीडी में बैठते हैं तो अटेंडेंस पहले से बेहतर दिख रही है। आज एमएस ने भी सुबह-सुबह राउंड लिया। हमें नहीं पता था कि माननीय मंत्री जी आने वाले हैं। और आपने देखा कि कोई डॉक्टर गैर-हाजिर नहीं मिला। यह पहले की तुलना में एक बेहतर स्थिति है।” डायरेक्टर ने यह भी बताया कि— “हम लगातार राउंड ले रहे हैं, जिससे डॉक्टरों को भी पता रहता है कि डायरेक्टर कभी भी आ सकते हैं। आज भी एमएस ट्रॉमा सेंटर का अचानक निरीक्षण करके आए। सुबह थोड़ी गंदगी दिखी तो तुरंत सफाई करवाई गई। हम ये नहीं कह रहे कि सब कुछ परफेक्ट है, लेकिन सुधार की दिशा में गंभीर प्रयास चल रहे हैं।” बाइट: इरफान अंसारी (स्वास्थ्य मंत्री झारखंड) बाइट: डॉ राजकुमार (डायरेक्टर रिम्स)
63
comment0
Report
Advertisement
Back to top