Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

Gonda - मण्डलीय खाद्य ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी और गोंडा महोत्सव के समापन में हुआ नाटक कार्यक्रम

Jan 04, 2025 14:56:22
Gonda, Uttar Pradesh

शहीद -ए -आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के परिसर में गोण्डा महोत्सव-2024 एवं मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में नाटक का मंचन हुआ।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Nov 18, 2025 01:31:18
Noida, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने सोमवार देर शाम मुठभेड़ के दौरान एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम शिप्रा मॉल जाने वाले रास्ते पर लूट और स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। घबराहट में उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस को आता देख आरोपी ने अपने पास मौजूद अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। किस्मत से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाश पर फायर किया, जिसमें बदमाश निखिल कुमार के पैर में गोली लगी। उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक अवैध तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, छीने हुए 5,000 रुपए और चोरी की मोटरसाइकिल मिली। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 18, 2025 01:30:37
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर\nविधानसभा आसपुर\nलोकेशन आसपुर\n\nजनसमस्याओं से परेशान युवाओं ने दिया ज्ञापन\n\nएंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की आसपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़ौदा के राजस्व गांव में अनियमित सफाई व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट के अभाव को लेकर युवाओं ने ग्राम पंचायत मुख्यालय प्रदर्शन किया। वही जनसमस्या समाधान की मांग करते हुए वीडीओ ईश्वर पाटीदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव में स्ट्रीट लाइट नही होने से अंधेरा पसरा रहता है। गांव की नालियों की अनियमित सफाई के चलते आए दिन गंदा पानी सड़को पर पसरने से आमजन परेशान है। इसके साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से मौसमी बीमारियां बढ़ने का अंदेशा बना हुआ।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 18, 2025 01:21:02
Noida, Uttar Pradesh:आसनसोल पहुंचें उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का भव्य स्वागत, घाघरबुड़ी चंडी मंदिर में पूजा अर्चना की. रावत ने कहा कि क्षेत्रीय दल देश का विकास नहीं कर सकती हैं इसलिए देश की जनता बीजेपी की ओर देख रही है. इस लिए जनता ने बीजेपी को बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई है. उन्होंने कहा कि हम यहां केन्द्रीय विश्वविद्यालय को देखने आया हूं, यहाँ एनआईआईटी भी है, यहाँ भी जाना है, यहाँ शांति निकेतन विश्वविद्यालय भी हैं. यह विश्व का सबसे अच्छा विश्वविद्यालय है. हमने उत्तराखंड में इसके ब्रांच स्थापित करने के लिए जमीन दी है. उम्मीद करता हूं कि उसपर जल्दी काम शुरू होगा. उत्तराखंड में शिक्षा को लेकर बहुत काम हुए हैं अब देश भर के बच्चे वहां शिक्षा लेने आ रहे हैं
94
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 18, 2025 01:20:39
Noida, Uttar Pradesh:विश्व देखेगा सिंहस्थ का वैभव - सीएम सिंहस्थ पर सरकार का बड़ा निर्णय - लैंड पुलिंग को निरस्त कर किसानों की भावना का किया सम्मान किसान संघ, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और उज्जैन के जनप्रतिनिधिगण और जिला प्रशासन उज्जैन के साथ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा आज भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर बैठक की गई. सिंहस्थ के आयोजन को लेकर समग्र रूप से चर्चा की गई. सिंहस्थ का आयोजन दिव्य, भव्य और विश्वस्तरीय करने के लिये हर संभव प्रयास करने पर सहमति बनी. साधु संतों, किसानो के हितों का व्यापक रूप से ध्यान रखा जायेगा. चर्चा के बाद सिंहस्थ लैंड पूलिंग को निरस्त करने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विकास विभाग और जिला प्रशासन को आदेश जारी करने के निर्देश दिये. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा , किसान संघ की और से महेश चौधरी, कमल सिंह आँजना, अतुल माहेश्वरी, लक्ष्मी नारायण पटेल, भरत बैस, रमेश दाँगी बीजेपी संगठन की और से बीजेपी नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री कमलेश बैरवा, महामन्त्री जगदीश पांचाल और आनंद खींची उपस्थित रहे. किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया गया.
117
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 18, 2025 01:20:28
Damoh, Madhya Pradesh:पर्यटन मंत्री के गृहनगर में आईपीएल की तर्ज पर एनपीएल, हुआ भव्य समापन.. प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के गृहनगर दमोह जिले के नोहटा में अनूठे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चर्चाओं में है और बीती रात इस नाइट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ।इस आयोजन में आईपीएल की नकल तो की गई लेकिन नियम खुद बनाए गए। आईपीएल की तर्ज पर टीमों का आक्शन हुआ और स्थानीय खिलाड़ियों की टीम को बकायदा खरीदा गया लेकिन टीम में खिलाड़ियों की संख्या 9 थी और मैच 8 ओवरों का था।प्लास्टिक बाल के इस एनपीएल यानी नोहटा प्रीमियर लीग में संस्कृति मंत्री लोधी ने भी हिस्सा लिया और फायनल मैच के विजेताओं को उन्होंने पुरस्कार बांटे। इस मौके पर मंत्री लोधी ने कहा कि कुछ अलग करने का जज्बा ही ये बड़ी प्रतियोगिता थी और आने वाले दिनों में इस टूर्नामेंट को और भव्य बनाया जाएगा।
55
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Nov 18, 2025 01:18:02
Ambernath, Maharashtra:बदलापूर नात्यागोत्यांचा राजकारण निवडणुकीत तब्बल 11 पती-पत्नीच्या जोड्या मैदानात 11 पती-पत्नींच्या दाम्पत्यांनी बदलाapur नगरपालिका निवडणुकीत प्रवेश घेतला आहे. निवडणूक म्हणजे काय, या 11 जोडप्यांमध्ये कुणी-कुणी उमेदवारीसाठी रिंगणात आहे, ते पाहूयात. भाजपकडून गटनेते राजेंद्र घोरपडे आणि त्यांच्या पत्नी रूचिता घोरपडे, संभाजी शिंदे आणि त्यांच्या पत्नी उर्मिला, रमेश सोळशे आणि हर्षदा सोळसे, शरद तेली आणि कविता तेली, सुरज मुठे- संध्या मुठे, सागर घोरपडे- निशा घोरपडे अशी 6 दाम्पत्य निवडणूकीच्या रिंगणात आहेत. शिवसेना शिंदे गटाकडून शहरप्रमुख वामन म्हात्रे आणि विणा म्हात्रे, त्यांचे भाऊ तुकाराम म्हात्रे आणि उषा म्हात्रे, प्रवीण राऊत-शीतल राऊत, श्रीधर पाटील- स्वप्ना पाटील, जयश्री भोईर- मुकुंद भोईर यांना उमेदवारी मिळाली आहे. याशिवाय वामन म्हात्रे यांचे पुत्र वरूण म्हात्रे आणि पुतण्या भावेश म्हात्रे हे देखील उमेदवार आहेत. रासप कडून रुपेश थोरात आणि सुषमा थोरात या मैदानात आहेत. अशा प्रकारे नात्यागोत्यांचं राजकारण बदलाapurमध्ये जोरदार चर्चेत आहे.
129
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 18, 2025 01:17:05
Sagar, Madhya Pradesh:शराब बनी अभिशाप तो अब ग्रामीण ले रहे शराब बंदी का निर्णय, ग्रामीणों ने निर्णय लेकर पुलिस को किया सूचित.. एंकर/ एमपी के बुंदेलखंड इलाके में शराब अब अभिशाप साबित होने लगी है और गांव गांव में शराब की बिक्री को लेकर लोगों खास तौर पर महिलाओं की हालत खराब है। बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रही अवैध शराब की वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया है तो अब खुद गांव के लोग इस अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए आगे आ रहे हैं। सागर जिले में भी शराब की अवैध बिक्री लोगों की परेशानी बनी हुई है और अब तक दर्जनों ऐसे गांव है जहां लोगों ने सरकार और प्रशासन का मुंह न तो ताकने की बजाय खुद से शराब बंदी का निर्णय लिया है। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के बेलढाना गांव में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है जहां शराब की बिक्री से नाराज लोगों ने पंचायत बुलाकर निर्णय लिया है कि गांव में पूर्ण शराब बंदी लागू है। मतलब न तो अब इस गांव में कहीं शराब बिकेगी और न ही कोई शख्स यहां शराब पियेगा। ग्रामीणों ने बेलढाना के एक मंदिर में पंचायत बुलाई और तमाम लोगों ने ये निर्णय लिया कि इस गांव में कहीं भी अवैध शराब नहीं बिकेगी और यदि बिकती पाई गई तो बेचने वाले पर 21 हजार का अर्थ दंड लगाया जाएगा, इसके साथ ही उस शख्स का सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा, इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति गांव में शराब पीकर आएगा तो उसके ऊपर भी 51 सौ रुपए का अर्थ दंड लगाने के साथ साल भर उसका हुक्का पानी बंद रखा जाएगा। दरअसल ग्रामणों ने ये निर्णय इस लिए किया कि इस गांव के 70 फीसदी युवा और अधेड़ उम्र के लोग नशेलची हो गए हेज अधिकांश युवा दिन के उजाले और रात के अंधेरे में शराब के नशे में टल्ली रहते है, गांव में सरकारी शराब दुकान नहीं है लेकिन कई जगहों पर अवैध शराब बेची जाती है और गांव में ही आसानी से मिल रही शराब की वजह से पीने वालों की तादात भी लगातार बढ़ रही है। गांव की महिलाओं का कहना है कि शराब के अलावा नशे के दूसरे सामान भी यहां आसानी से मिल रहे हैं और इस वजह से उनके घरों के पुरुष नशे में चूर रहते हे। अधिकांश परिवारों की हालत ये है कि नशे में चूर पुरुष घर की महिलाओं को प्रताड़ित करते है, घरों में खाने के लाले पड़े है। ग्रामीणों ने खुद की पंचायत लगाकर लिए निर्णय को सिर्फ गांव तक सीमित नहीं रखा बल्कि बकायदा देवरी के पुलिस थाने पहुंचकर थाना इंचार्ज को इस बात का पत्र सौंपा है कि गांव वालों ने शराब की बिक्री और उपयोग को प्रतिबंधित किया है और प्रतिबंध तोड़ने वाले पर जुर्माना और सजा भी मुकर्रर की है और इसकी विधिवत सूचना पुलिस को वो दे रहे है, ग्रामीणों ने इस निर्णय का सहयोग करने की अपील पुलिस से भी की है।
119
comment0
Report
Advertisement
Back to top