Back
Gonda - जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने राम विवाह महोत्सव का किया उद्घाटन
Bangawan, Uttar Pradesh
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर ग्राम पंचायत में हो रहे राम विवाह महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव भगवान शुक्ल ने उदघाटन किया।इस अवसर पर प्रधान स्वामीनाथ तिवारी,रामतीरथ तिवारी,बसंत लाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Raipur, Chhattisgarh:
देवशयनी से देवउठनी एकादशी तक का चातुर्मास भारत की सांस्कृतिक और आर्थिक जीवंतता का प्रतीक है। इस दौरान मांगलिक कार्यों को विश्राम दिया जाता है, जबकि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहार उल्लास बिखेरते हैं। मानसून के साथ बीजारोपण से फसल कटाई तक का समय किसानों और बाजारों में समृद्धि लाता है। यह अवधि सामाजिक एकता, आध्यात्मिकता और आर्थिक गतिशीलता का अनूठा संगम है।
0
Share
Report
Walipur, Bihar:
प्रशान्त किशोर ने लालू यादव के तथा नीतीश कुमार के शासनकाल में समानता पर पुछे जाने पर बताया कि दोनों के शासनकाल में कोई अंतर नहीं है। लालू के शासनकाल में अपराधी बेलगाम थे तो नीतीश कुमार के शासनकाल में अधिकारी बेलगाम हैं।निर्भय होकर जनता को परेशान कर रहे हैं।
0
Share
Report
Sagar, Madhya Pradesh:
विकास के दावों की हकीकत आई सामने, बारिश में पॉलीथिन के नीचे हुआ अंतिम संस्कार..
एंकर/ एमपी में किये जा रहे विकास के दावों के बीच सागर से जो तश्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखने के बाद कुछ कहने की जरूरत नही बल्कि खुद ये तश्वीरें कह देंगी की विकास कितना औऱ कहाँ हुआ है। यहां बरसात के दिनों में लोगो को तिरपाल यानी पालिथिन के नीचे चिता बनाकर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है , जी हां आपने सही सुना पालीथिन के नीचे चिता और फिर शव को आग के हवाले किया जाता है। ये हकीकत सागर जिले के मालथौन ब्लाक के हरदुआ गाँव की है। गावँ में कोई श्मशान घाट नही है और लोग वन विभाग की खाली पड़ी जमीन पर शवो का अतिंम संस्कार करते है, इस गावँ में सोनी यादव नाम के व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई और अब उनका अंतिम संस्कार होना था, इलाके में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, लोग बारिश थमने का इंतज़ार करते रहे कि पानी रुके तो शवयात्रा ले जायें और अंतिम से संस्कार किया जाए लेकिन बारिश नही थमी तो कीचड़ से सने रास्ते से वनभूमि तक लोग जैसे तैसे शव को लेकर पहुँचे लेकिन खुले आसमान के नीचे बरसात में चिता कैसे जले इसके लिये लोगो ने एक बड़ी पालिथिन यानी तिरपाल ली अंतिम यात्रा में गए लोगो ने हांथो को ऊपर कर पालीथिन का शेड बनाया उसके नीचे चिता बनाई और फिर शव को आग के हवाले किया, काफी मशक्कत के बाद आखिरकार शव का अंतिम संस्कार हो पाया। गावँ के लोगो के मुताबिक वो लोग भगवान से दुआ करते हैं कि बरसात मे गावँ में कोई मौत न हो वरना अंतिम संस्कार भी ठीक से नही हो पाता। बहरहाल ये द्दश्य सब कुछ बयान कर रहे है कि आज के आधुनिक युग मे भी लोग कैसे जीवन जी रहे है।
0
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन-मोहर्रम और कावड़ यात्रा को लेकर महराजगंज जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद,डीएम एसपी ने संवेदनशील रूट पर फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च
लोकेशन-0607ZUP_MGHJ_FLAGMARCH
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर :मोहर्रम और कावड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत महराजगंज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खुद सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाल लिया है । दोनों अधिकारियों ने पनियरा के संवेदनशील ताजिया रोड पर पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है साथ ही साथ भारत नेपाल सीमा पर भी एसएसबी और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रही है। जी मीडिया के साथ खास बातचीत के दौरान जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया मोहर्रम में ताजिया जुलूस केवल परंपरागत मार्गो से ही निकाला जाएगा उसमें किसी भी तरह से लापरवाही या नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जुलूस दौरान शस्त्र प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा,ताजिया ऊंचाई को लेकर सीमित रखने के निर्देश दिए गए हैं,डीजे या अश्लील गाने और भड़काऊ भाषण पर रोक रहेगा नियम न मानने वाले आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी,जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है यहां पर पुलिस पीएससी सशस्त्र सीमा बल और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है
वन टू वन: संतोष कुमार शर्मा जिलाधिकारी महराजगंज
0
Share
Report
Chaibasa, Jharkhand:
भारी बारिश और काली अँधेरी रात में घायल हाथी का सारंडा के घने जंगल के अन्दर ही शुरू हुआ ईलाज, वन विभाग और वनतारा की टीम मौके पर मौजूद, बम विस्फोट से घायल हाथी के पैर के उड़े हैं चीथड़े
ANCHOR READ:- पश्चिम सिंहभूम के सारंडा जंगल में वन विभाग के अथक प्रयास के बाद शनिवार को घायल हाथी का ईलाज शुरू हो गया है. इससे पहले शनिवार के भोर तड़के से वन विभाग और वनतारा की टीम हाथी का रेस्क्यू करने और उसका ईलाज करने के अभियान में जुटी थी. जिसमें सफलता शनिवार देर शाम को मिली. घायल हाथी को ट्रेंक्यूलाइज़ कर बेहोश कर दिया कर दिया गया है. और उसके बाद जंगल में ही उसका ईलाज शुरू कर दिया गया है.
मालूम रहे की यह हाथी नक्सलियों द्वारा जमीन के अन्दर लगाए गए आईईडी बम का शिकार हुआ है. हाथी ने बम पर पैर रखा और उसके पैर के चीथड़े उड़ गए. हाथी अपना जख्मी पैर लिए बीते दस दिनों से सारंडा जंगल में भटक रहा था. लम्बा वक्त गुजर जाने के कारण विस्फोट से हुए गहरे जख्म से हाथी के शरीर पर संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है.
बहरहाल शनिवार को सारंडा डीएफओ अभिरूप सिन्हा के नेतृत्व में झारखण्ड और ओडिशा की वन विभाग की टीम ने विश्व प्रसिद्ध गुजरात की वनतारा के अनुभवी डॉक्टर और रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर ना सिर्फ घायल हाथी का रेस्क्यू किया बल्कि बारिश और काली अँधेरी रात में जख्मी हाथी को बचाने के अभियान में जुटी हुयी है.
एक जख्मी हाथी का सारंडा जैसे घने जंगल में ईलाज करना और उसे काबू में लाना इतना आसान नहीं था. इसके लिए झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम वन विभाग की टीम, ओडिशा के राउरकेला और क्योंझर वन विभाग की टीम लगी हुई थी. जब इस टीम को भी यह काम आसान नहीं लगा तो गुजरात जामनगर से वनतारा वन्य जीव अभ्यारण्य से विशेषज्ञों की टीम को बुलाना पड़ा. जिसमें डॉक्टर से लेकर रेस्क्युएर टीम मौजूद हैं.
जख्मी हाथी हिंसक हो चूका था. उसके सामने जो भी आता था वह उसे जख्मी पैर के साथ लंगड़ाते दौड़ाने लगता था. ऐसे में हाथी के सफल ईलाज और उसके रेस्क्यू ऑपरेशन को कामयाब करने के लिए हाथी को ट्रेंक्यूलाइज़ करना बेहद जरुरी था. "ट्रेंक्यूलाइज़" यानी हाथी को औषधीय तीर मरकर उसे शांत और बेहोश करना था. इसके लिए वनतारा की एक्सपर्ट टीम को लगाया गया. हाथी को किसी तरह मुख्य सड़क पर लाया गया और ट्रेंक्यूलाइज़र गन से हाथी पर औषधीय तीर चलाया गया. औषधीय तीर लगने के एक घंटे के भीतर घायल हाथी शांत होकर बेहोशी की हालत में सो गया है.
देर शाम को वन विभाग और वनतारा की टीम ने घायल हाथी का ईलाज शुरू किया है. हाथी को जब करीब से देखा गया तो यह स्पष्ट हो गया है की हाथी का पैर जोरदार बम विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गया है. पैर के निचले हिस्से के मांस के चीथड़े उड़ गए हैं. घनघोर काली अँधेरी रात और लगातार हो रही बारिश के बीच हाथी के पैर को फिर से ठीक करने की कवायत में दो राज्य के वन विभाग की टीम और वनतारा के विशेषज्ञ लगे हुए हैं. सभी ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे हैं की घायल हाथी जल्द से जल्द ठीक हो जाये.
ओडिशा-झारखण्ड के वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ साथ वनतारा की टीम ने एक बेजुबान हाथी को बचाने में जो साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन किया है. वह काबिले तारीफ है उम्मीद की जानी चाहिए की इन सभी का प्रयास रंग लायेगा और घायल हाथी स्वस्थ होकर सारंडा जंगल में फिर से लौटेगा.
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा --पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरे बदमाशों के पैर में लगी गोली, गोली लगने से हुए घायल, एक बदमाश को कांबिंग के दौरान किया गिरफ्तार
सूरजपुर पुलिस की ओमेक्स गोल चक्कर के समीप चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
बदमाशों के कब्जे से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख क्षेत्र से लूटी हुई KIA सोनेट गाड़ी हुई बरामद
बदमाशों से घर में से चोरी की हुई टोटियां और 6 हज़ार रुपए, 3 तमंचा और कारतूस हुए बरामद
बदमाशों के ऊपर करीब आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का मामला।
बाईट --शक्ति अवस्थी (डीसीपी सेंट्रल नोएडा)
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा, जिनमें से दो को पैर में गोली लगी।
घटना ओमेक्स गोलचक्कर ओमीक्रोन-3 की है। पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ओमीक्रोन-2 की तरफ से एक बिना नंबर की महरूम रंग की किया सोनेट आई। पुलिस ने रोका तो कार सवार बदमाश फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग गए।
जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए। इनकी पहचान महोबा के भारत सिंह (22) और मेरठ के आदेश कुमार (22) के रूप में हुई। तीसरे बदमाश कुनाल (21) को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया। वह बुलंदशहर का रहने वाला है।
बदमाशों से थाना बिसरख से चोरी की गई कार, सूरजपुर के डेल्टा-2 से चोरी की गई टोटियां और अन्य सामान बरामद हुआ। इनके पास से 6000 रुपये, तीन तमंचे .315 बोर, तीन जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस भी मिले। घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए जबकि एक को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया ।इन बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज है, यह बड़े ही शातिर किस्म के बदमाश है।
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को नदी किनारे सुनसान झाड़ी में फेका, शव की स्थिति काफी खराब, पुलिस ने शव को किया बरामद,पति, देवर, सास को लिया हिरासत में
नवादा में दहेज के कारण एक बार फिर से विवाहिता की हत्या कर दी गई।कादिरगंज थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव की यह घटना है। जहां मृतक की पहचान कादरीगंज थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव निवासी मनोज सिंह के बेटे कुंदन कुमार की 22 वर्षीय पत्नी कोमल कुमारी के रूप में हुई है। कोमल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को नदी किनारे सुनसान झाड़ी में फेक दिया है।
इस घटना की जानकारी पुलिस को किसी तरह मिला। जहां पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ की। जहां कोमल की लाश को पुलिस ने परिवार के सदस्यों के द्वारा बताए गए स्थान से पुलिस ने बरामद किया है।
दरियापुर के समीप नदी से कोमल का शव बरामद किया गया है।पुलिस ने इस मामले में कोमल के पति, देवर और सास को हिरासत ले ली गई है। पुलिस ने कोमल के मायके वालों को इसकी सूचना दी।
वही कोमल के परिवार वालों का कहना है 2024 में कोमल की धूमधाम से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ऊपर दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता था और मायके से 5 लाख रुपया और बाइक की डिमांड होती थी। नहीं देने पर अक्सर कोमल को उसके मायके लाकर ससुराल वाले छोड़ जाते थे।बाद में आश्वासन के बाद उसे फिर से ससुराल पहुंचा जाता था और कोमल को इस दौरान कई बार प्रताड़ित किया गया। और अंत में उसकी हत्या कर दी गयी।
फिलहाल पुलिस ने कोमल के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। मृतक की शव गला अवस्था में पाया गया है इसलिए नवादा में पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। मेडिकल टीम गठन करते हुए पटना मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
बाइट परिजन
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 06.07.2025
हथियारों का ज़खीरा
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने एक खंडहर में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है।
मौके से पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तो वही उनके पास से पुलिस ने 5 बंदूक 15 तमंचे और बड़ी मात्रा में कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
दरसअल मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित एक खंडहर में कुछ बदमाश अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने शनिवार को घेराबंदी करते हुए जब खंडहर पर छापेमारी की तो मौके से पुलिस ने तीन अभियुक्त गुफरान, जावेद और शाहरुख को गिरफ्तार किया है तो वहीं इनका एक साथी दीपांशु पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब हो गया इस दौरान खंडहर से पुलिस ने 5 बंदूक 15 तमंचे बड़ी मात्रा में कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने के सभी उपकरण भी बरामद किए हैं।
पुलिस गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह लंबे समय से अवैध बना हथियार बनाने का काम करते आ रहे हैं और ये लोग सुनसान पड़े इलाकों में अवैध हथियार बनाने का काम करते हैं इन अभियुक्तों का एक संगठित गैंग है जो अवैध हथियार बनाकर मार्केट में 3500 रुपये में तमंचा और 6 से 7 हज़ार रुपये में बंदूक को बेचने का काम करते थे साथ ही इन्होंने बताया है कि इनका गैंग गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली और हरिद्वार में अवैध हथियारो को सप्लाई किया करते थे।
जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि देखिए एक टिपॉप मिला था बुढाना पुलिस को टिपॉप मे यह बात थी की कुछ लोग करनाल मेरठ मार्ग पर खंडहरों में छुपा हुआ है उसमें छुप छुप कर कुछ काम कर रहे हैं जिस टिपॉप के आधार पर एसपी आरए सीओ बुढ़ाना के देखरेख में यह काम पूरी बुढ़ाना इंस्पेक्टर की यह टीम काम कर रही थी इसमें जमीन के सुपरविजन पर तमाम चीजे जो तथ्य सामने आए तो रंगे हाथ तीन लोगों को पकड़ा गया इसमें एक व्यक्ति गुफरान एक व्यक्ति जावेद है ओर एक व्यक्ति शाहरुख है यह तीन लोग पकड़े गए जिसमें दो लोग सरधना मेरठ के रहने वाले हैं तथा एक व्यक्ति रतनपूरी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और इसमें गुफरान जो मुख्य अभियुक्त है यह पहले भी अभी जमानत पर छूट कर आया था शास्त्र के मामले में शास्त्र फैक्ट्री के मामले में जेल जा चुका है और इसमें जब चेक किया गया तो इस पर शास्त्र फैक्ट्री के सारे उपकरण चाहे वह आरी हो ,स्प्रिंग हो और हथौड़ी हो छेनी हो लोहा काटने की मशीन हो और तमाम ऐसे उपकरण ड्रिल करने का समान हो यह सब बरामद किया गया है पूरी फैक्ट्री आपने देखा होगा इसमें 20 बंदूके के बरामद की गई है जिसमें कंट्री में गन 12 बोर 15 बोर 315 बोर और 12 बोर की कुछ बंदूक के बरामद की गई है पांच हमारी उसे तरह की बंदूक हैं जो एक नाल दो नाल की होती है और कुछ गोली भी इसमें बरामद की गई है साथ ही साथ तमंचे कुछ निर्मित है 15,12 बोर और 315 बोर के कारतूस बरामद किए गए हैं 10 से 15 और साथ ही साथ इसमें आपको बता दूं की अर्ध निर्मित नाल वगैरा भी बरामद की गई है पूरी एक फैक्ट्री बरामद की गई है यह गुड वर्क हुआ है इसमें मेरे द्वारा पूरी टीम को₹20000 का इनाम भी दिया गया है तीन लोग इसमें गिरफ्तार किए गए हैं एक व्यक्ति ऑफस्टन कर रहा है वह जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसमें आपको बता दूं जो दिव्यांशु नाम का व्यक्ति फरार है बताया जाता है पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है यह जो असली बनाते हैं₹3500 में ग्राहकों को बेचते हैं और उसके बाद हो सकता है रीसेल भी करते हैं बाद में लोग इसमें लगभग 5 से 6000 में लगभग दुगने दाम में दूसरा व्यक्ति तीसरे व्यक्ति को बेचता है और इसी प्रकार से जो बंदूके हैं साढे छह से 7000हजार में बेची जाती है और फिर 10 से 15000 में दूसरे व्यक्ति से तीसरे व्यक्ति जब बेचने का काम कर रहे हैं पिछले दो-तीन महीना से यह काम फिलहाल कर रहे थे इसमें यह 50 असले बेच चुके हैं अब तक जैसा की पूछताछ से इन्होंने स्वीकार किया है साथी साथ इसमें 5 से 10 लाख रुपए इन्होंने कमा रखे हैं जैसा इन्होंने स्वीकार किया इनके अकाउंट वगैरा चेक किया जा रहे हैं साथ ही साथ बता दूंगी यह लोग जनपद गाजियाबाद ,नोएडा, मुजफ्फरनगर ,मेरठ शामली एवं हरिद्वार में भी कुछ गन जो कंट्रीमेट गन है वह उन्होंने सप्लाई किया है और इनमें दो तीन सोर्स और पता चली है जिसके माध्यम से सप्लाई किया जाता है अभी पुलिस काम कर रही है अभी इनको जेल भेजना आवश्यक था पूछताछ के आधार पर अग्रिम कारवाही कठोर से कठोर कारवाही अमल में लाई जाएगी ।
निश्चित तौर से जैसा मैंने बताया ऐसे लोगों के नाम प्रकाश में आ चुके हैं किन के माध्यम से क्योंकि अभी जो आदमी मीडियम है उसका नाम आया है लेकिन किस-किस को भेजा है दिव्यांशु के माध्यम से और भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है अभी हम सम्मानित कर रहे हैं जो टीम ने वर्क किया है इसमें जो हमारे कांस्टेबल हैं सब इंस्पेक्टर है उन्होंने जो पूर्ण वर्क किया है उसके आधार पर मेरे द्वारा कैश रीवार्ड देकर सम्मानित किया जा रहा है बाकी 20000 का इनाम पूरी टीम को अलग से दिया जा रहा है।
बाइट - संजय कुमार वर्मा ( एसएसपी मुजफ्फरनगर )
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
सामने आने लगे भारी बारिश के साइड इफेक्ट, रात के वक़्त दो जगहों पर गिरे मकान...
एंकर/ दमोह जिले में भारी बारिश के बीच अब लगातार हो रही बरसात का असर देखने को मिलने लगा है। शहरी इलाकों में बारिश के कहर को देखा जा सकता है। यहाँ बीती रात दो जगहों पर मकान गिरने की घटनाएं हुई है गनीमत ये है कि दोनों जगहों पर कोई जनहानि नही हो पाई और हादसे टल गए सिर्फ एक जगह एक व्यक्ति घायल हुआ है। पहला मामला सीतावाली इलाके से सामने आया जहां रात 3 बजे बरसात के बीच परिवार के लोग आराम से सो रहे थे तभी अचानक घर की छत से कुछ गिरा तो परिवार के लोग घबरा कर बाहर निकले और कुछ ही पलों में पूरा घर धराशाई हो गया। इस मकान के नीचे इस परिवार की पूरी गृहस्थी दब गई। वहीं दूसरी घटना बजरिया वार्ड में हुई जहां देर रात अचानक मकान का कच्चा हिस्सा जमीदोज हो गया, इस हिस्से में सो रहे सलीम नाम के व्यक्ति के सिर पर टीन गिरा जिससे वो घायल हो गए और परिवार के लोगो ने सलीम को रेस्क्यू किया और उन्हें जिला अस्पताल लाये जहां उनका इलाज चल रहा है।
बाईट- सलीम खान ( घायल दमोह)
बाईट- रशीद खान ( सलीम का भाई दमोह)
बाईट- शीला बाई ( पीड़िता दमोह)
बाईट- उमेश अहिरवाल ( पीड़ित दमोह)
0
Share
Report
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: बाइक सवार से लूटपाट कर रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा
मांझी। मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी और घोरहट के बीच शनिवार की शाम एक बाइक सवार युवक से लूटपाट की नीयत से मारपीट कर रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने घेर लिया। इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे तीन में से एक अपराधी को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।पकड़े गए युवक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी श्रीराम सिंह के पुत्र अरविंद कुमार सिंह के रूप में हुई है। पिटाई के दौरान घायल अरविंद ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में एक चारपहिया वाहन से तीन हथियारबंद युवक घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ में फंसे एकमा थाना क्षेत्र के भुइली गांव निवासी सुनील कुमार के पुत्र शुभम कुमार को जबरन छुड़ाने की कोशिश करने लगे। उन्होंने ग्रामीणों को हथियार दिखाकर डराने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण पीछे हटने के बजाय डटे रहे।
ग्रामीणों की सूझबूझ से हथियारबंद अपराधी शुभम को नहीं ले जा सके। इसी दौरान सूचना मिलते ही सिसवन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख दो हथियारबंद युवक बाइक से भाग निकले। कुछ देर बाद मांझी थाने की पुलिस भी पहुंच गई। मौके से शुभम कुमार और अरविंद सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं भागे अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।पुलिस ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
byte: पीड़ित
0
Share
Report