Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

Gonda: कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की, 24 दिसंबर को प्रदर्शन

Dec 23, 2024 10:09:29
सूबेदार, Uttar Pradesh

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी डॉक्टर अंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह की स्थिति की मांग पर अटल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष ने 24 दिसंबर को अंबेडकर चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च और प्रदर्शन करने की योजना की जानकारी दी जहां ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 08, 2025 10:22:16
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मण्डल के शालीमार यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा, इस लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मण्डल के शालीमार यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 13 से 23 नवम्बर, 2025 तक किया जा रहा है । इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है - रद्द होने वाली गाडियाँ:- 01. दिनांक 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 एवं 23 नवम्बर, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 02. दिनांक 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20 एवं 21 नवम्बर, 2025 को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 03. दिनांक 12, 13 एवं 19 नवम्बर, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 04. दिनांक 14, 15 एवं 21नवम्बर, 2025 को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । बीच में समाप्त होने वाली गाडियाँ - 05. दिनांक 18 नवम्बर, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस सांतरागाछी स्टेशन ही समाप्त होगी एवं यह गाड़ी सांतरागाछी एवं शालीमार के बीच रद्द रहेगी तथा यह गाड़ी दिनांक 20 नवम्बर, 2025 को 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन सांतरागाछी से ही एलटीटी के लिए रवाना होगी । 06. दिनांक 19 नवम्बर, 2025 को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस सांतरागाछी स्टेशन ही समाप्त होगी एवं यह गाड़ी सांतरागाछी एवं शालीमार के बीच रद्द रहेगी तथा यह गाड़ी दिनांक 21 नवम्बर, 2025 को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन सांतरागाछी से ही पोरबंदर के लिए रवाना होगी ।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 08, 2025 10:21:36
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर सिंह जी की 350वीं शहादत दिवस के अवसर पर राजनांदगांव के राजा दिग्विजय दास स्टेडियम में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गुरु दी संगत एवं तेग वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया, जिसमें सिख समाज के साथ-साथ शहर के अन्य धर्मों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ शहर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, धार्मिक गुरुओं और राजनांदगांव समेत आसपास के जिलों से आए हजारों श्रद्धालुओं और स्कूली बच्चों ने गुरु जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन की विशेषता यह रही कि इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर द्वारा रचित ‘गुरुबाणी श्लोक महला 9वां’ का सामूहिक पाठ किया गया, जिसमें करीब 7 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने एक साथ भाग लिया। इस अनोखे आध्यात्मिक आयोजन को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने मौके पर दर्ज किया और प्रमाण के लिए मुख्यालय भेजा। लिम्का टीम की सदस्य नेहा गुप्ता ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में एक साथ गुरुबाणी का पाठ किया जाना अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। इसे यूनाइटेड स्टेट वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। डॉ. रमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “गुरु तेग बहादुर जी का जीवन त्याग, साहस और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। उनकी शहादत ने मानवता को यह सिखाया कि अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े रहना ही सच्ची भक्ति है।” कार्यक्रम के दौरान गुरु जी के हैजीवन और उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। वातावरण ‘वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह’ के जयघोष से गूंज उठा। यह आयोजन न सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक बना बल्कि एकता और सद्भाव का अद्भुत उदाहरण भी पेश किया।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Nov 08, 2025 10:21:23
:संगम विहार में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। संगम विहार के नारी बाबा मंदिर क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे बंदर लोगों पर हमला कर रहे हैं, बच्चों, बुजुर्गों और जवानों को भी काटे जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है और आसपास के नागरिकों ने बताया कि पिछले तीन-चार सालों से यह स्थिति बनी है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन से अब तक ठोस कदम नहीं उठे हैं। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक प्रेम चौहान देवली ने कहा कि एमसीडी के स्तर पर पर्याप्त कार्रवाई नहीं हो रही है और उच्च स्तर पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 08, 2025 10:20:09
Ambala, Haryana:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 4 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन वाराणसी से किया। अंबाला रेल मंडल को भी 2 वंदे भारत ट्रेन मिली हैं। उनमें से एक ट्रेन को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से कैबिनेट मंत्री अनिल विज व राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 4 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन वाराणसी से एक कार्यक्रम के दौरान किया। आज शुरू हुई 4 वंदे भारत ट्रेनों में से 2 ट्रेने अंबाला रेल मंडल को भी मिली हैं। उनमें से एक ट्रेन को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से कैबिनेट मंत्री अनिल विज व राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा उन्होंने वो दौर देखा है जब ट्रेन में सफर कर कपड़े काले हो जाते थे। विज ने कहा आज प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन चलाकर रेलवे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ला कर खड़ा कर दिया है। विज ने कहा उन्होंने इस स्टेशन से छुक छुक चलती ट्रेनें देखी हैं जब ट्रेनों के पीछे छकड़े लगा करते थे। उनका बचपन इसी स्टेशन पर खेलकर बिता है उन्होंने इस स्टेशन को बदलते देखा है। अनिल विज - कैबिनेट मंत्री। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी देने पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को और अंबाला को वंदे भारत की सौगात दी है। अंबाला को चौथी वंदे भारत ट्रेन मिली है देश मे कुल 160 ट्रेनें वंदे भारत हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच आम आदमी के लिए बहुत संवेदनशील है इसका सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा। सांसद कार्तिक शर्मा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया और कहा रोजमर्रा की जिंदगी में जिन लोगों को जूझना पड़ता है वो समय पर पहुंच सकेंगे और उन्हें इसका बहुत फायदा मिलेगा।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 08, 2025 10:19:26
CHANDI, Harnaut, Bihar:तेज़ रफ्तार बस ने बाइक पर सवार एक युवक को कुचल दिया. घटना स्थल पर मौत हो गई. मृतक की पहचान रामनंदन चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र देवन चौधरी के रूप में की गई है. वह गांव में किराना स्टोर चलाते थे. किराना सामान लाने के लिए मोटरसाइकिल से छातियाना गांव से हरनौत बाजार जा रहे थे. जैसे ही वह बीरمपुर गांव के पास पहुँचे, विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया. आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने समझा-बुझाकर मुआवजे का आश्वासन देकर लगभग 1 घंटे बाद जाम हटवाया. डीएसपी ने बताया कि तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से मौत हुई. शव पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया.
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 08, 2025 10:18:53
Rewari, Haryana:ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तीव्रता से बचा एटीएम. एटीएम चोर को मौके पर रंगे हाथ दबोचा, मौके से छेनी और हथौड़ा सहित एटीएम तोड़ने के औजार बरामद. एटीएम में था लगभग 24 लाख रुपए कैश. पुलिस ने गढ़ी बोलनी चौकी के अंतर्गत ग्राम बोलनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में शनिवार तड़के चोरी की नीयत से मशीन तोड़ने की कोशिश को पुलिस की तीव्रता और ग्रामीणों की सतर्कता से नाकाम कर दिया गया. घटना सुबह लगभग 5:20 की है. एक व्यक्ति एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहा था कि तभी ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर तुरंत पुलिस चौकी गढ़ी बोलनी को सूचना दी. सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज महिपाल सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुँचे और तत्परता व साहस दिखाते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमंत कुमार पुत्र जसराम, निवासी गांव पिथानवास, हाल निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से छेनी, हथौड़ा सहित एटीएम तोड़ने के औजार बरामद किए हैं. बताया गया कि आरोपी नशे का आदी है और इन दिनों अपने गांव आया हुआ था. समय पर ग्रामीणों की सूचना और पुलिस की तेज कार्रवाई से एक बड़ी आर्थिक क्षति टल गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बैंक मैनेजर प्रीतम सिंह ने पुलिस चौकी गड़ी बोलनी के इंचार्ज महिपाल सिंह और उनकी टीम सहित ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई. सूचना मिलते ही पुलिस कुछ ही सेकंड में मौके पर पहुँची और आरोपी को एटीएम के अंदर से पकड़ लिया. उसने बताया कि एटीएम में दो दिन पहले लगभग 24 लाख रुपये डाले गए थे.
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 08, 2025 10:18:29
Jaipur, Rajasthan:जम्मू रेल मंडल में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेनों पर असर पड़ा है। कठुआ-Madhopu Punjab स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण लगभग 10 ट्रेनों को कुछ समय के लिए रद्द या आंशिक रूप से रद्द किया गया है। नवंबर 2024 तक 2 ट्रेनों को रद्द किया गया, जबकि 6 ट्रेनों को मार्च 2026 तक आंशिक रूप से रद्द किया गया। बाड़मेर- jammo0tvi ट्रेन 14661 3 दिसंबर तक रद्द; 14662 jammo0tvi-बाड़मेर 30 नवंबर तक रद्द; 19107 भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन 29 मार्च 2026 तक रद्द; 19108 शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस 30 मार्च 2026 तक रद्द; 19415 साबरमती-श्रीम Mata Vaishno Devi कटरा 29 मार्च 2026 तक अमृतसर तक चलेंगी; 19416 कटरा-साबरमती 31 मार्च 2026 तक अमृतसर से साबरमती वापस आएगी; 14803 भगत की कोठी-जम्मू-तवी 31 मार्च 2026 तक पठानकोट तक चलेगी; 14804 जम्मू-तवी-भगत की कोठी 1 अप्रैल 2026 तक पठानकोट से आएगी भगत की कोठी; 19223 साबरमती-जम्मूतवी 30 मार्च 2026 तक फिरोजपुर कैंट तक चलेगी; 19224 जम्मूतवी-साबरमती 1 अप्रैल 2026 तक फिरोजपुर कैंट से आएगी साबरमती। कोहरे के कारण भी परेशानी, दिसंबर-जनवरी में कोहरे से ट्रेन संचालन डिले होता है; आगामी महीनों में आंशिक रद्द बढ़ेगा, लेकिन अप्रैल 2026 से रूट की सभी ट्रेनें पूरी तरह सुचारू होने की उम्मीद बताई जा रही है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 08, 2025 10:18:10
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली ब्रेकिंग बरेली। घर से 3 दिन से लापता युवक ने किया सुसाइड सुसाइड से पहले मृतक मुनेंद्र ने बनाया वीडियो वीडियो में सूदखोर और कर्जदारों से परेशान होकर आत्महत्या की कही बात पुलिस में मुनेंद्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा वीडियो के आधार पर पुलिस सुदखोरो की जांच कर रही है फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र के रबड़ फैक्ट्री कालोनी का मामला । मुनेंद्र 27 अक्तूबर से लापता है। उसका कोई सुराग नहीं लगा तो चार नवंबर को परिजनों ने तहरीर देकर मुनेंद्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी。 मुनेंद्र का मोबाइल नंबर तीन नवंबर से बंद है, इससे पहले वह परिजनों से बात कर रहा था। निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग में नौकरी करने वाला मुनेंद्र की मां का दो महीने पहले बीमारी से निधन हो गया था। वीडियो में मुनेंद्र बता रहा है कि उसके बाद से वह तनाव में है। मुनेंद्र कह रहा है कि मम्मी की मौत के बाद मैं बिल्कुल अकेला हो गया हूं। पापा का अच्छा बेटा नहीं बन सका। मुनेंद्र कहता है कि रिश्तेदारों और दोस्तों ने मेरा साथ नहीं दिया। मेरी मौत के लिए मेरे परिवार का कोई सदस्य जिम्मेदार नहीं है।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 08, 2025 10:17:55
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद रिवाल्वर से चली गोली, फायरिंग की घटना में एक युवक के पैर में गोली लगने से युवक घायल, पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ युवक मेडिकल कॉलेज उरई रेफर, घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी का घर घेरा, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर शुरू की जांच पड़ताल, गिरफ्तारी से पहले आरोपियों ने अपने घर पर चढ़कर की पत्थरबाजी, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ने की जताई जा रही आशंका, जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के रामपुरा कस्बे का मामला।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 08, 2025 10:17:17
Nawada, Bihar:*नवादा में तेजस्वी यादव ने किया विशाल जनसभा को संबोधित बोले तेजस्वी की उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है।* नवादा के आई.टी.आई. मैदान में आज तेजस्वी यादव ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच पर राजद प्रत्याशी कौशल यादव सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे。 तेजस्वी यादव ने जनता से अपने खास अंदाज़ में अपील की "तेजस्वी को एक मौका दीजियेगा ना।" हम एक ऐसा बिहार बनायेंगे जहां पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए किसी को बाहर न जाना पड़े। उन्होंने रोजगार के मुद्दे को दोहराते हुए कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी में नहीं है उस परिवार से एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। साथ ही मां बहिन मान योजना के तहत 30000 रु 14 जनवरी के दिन माता एवं बहनों के खाते में डाला जाएगा。 सभा में उन्होंने कई बड़ी घोषणाएँ की, जैसे: 500 रु गैस सिलेंडर कीमत की जायेगी। 1500 रु पेंशन दिया जाएगा। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी डोमिसाइल नीति को लागू किया जायेगा अभ्यर्थियों का फॉर्म शुल्क माफ कर दिया जाएगा। ताड़ी को शराब बंदी से बाहर कर दिया जाएगा。 आगे तेजस्वी ने हाथ जोड़ कर जनता से राजद प्रत्याशी कौशल यादव के लिए आशीर्वाद मांगा और बोले– 20 साल एनडीए को मिला, अब हमें सिर्फ 20 महीने दीजिए। जो 20 साल में नहीं हुआ, वो हम 20 महीने में करके दिखाएँगे।“तेजस्वी की उम्र भले कच्ची हो, पर जुबान पक्की है।”इसलिए बस "चुपचाप लॉन्टेन छाप"
0
comment0
Report
SVSANDEEP VASAVA
Nov 08, 2025 10:16:44
Surat, Gujarat:ભુપેન્દ્ર પટેલના સમીક્ષા બાદ કાયદેસર કાર્યવાહી કરતાં ૧૦ હજાર કરોડના કૃષિ પેકેજની જાહેરાત સરકારે કરી હતી. આ સહાય તમામ પાક માટે 2 હેક્ટરની મર્યાદામાં પ્રતિ હેક્ટર ૨2,000 રૂપિયા ચૂકવાશે, જેનાથી 16,500 ગામના ખેડૂતોને લાભ મળશે. જેનો સર્વે થયું નથી એ ખેડૂત પણ અરજી કરી શકશે. આ જાહેરાતને લઈને સુરત જીલ્લા ઓલપાડમાં ખેડૂતોમાં ખુશી જોવા મળી હતી અને નાયબ મુખ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીના સત્તાધિકારીઓ દ્વારા પૂષ્પવર્ષા અને ફટાકડા મારવાથી સ્વાગત થયું હતું. મુખ્યમંત્રી ભુપેન્દ્ર પટેલે સમીક્ષા બેઠક બાદ આ જાહેરાત કરી હતી. ઓલપાડ ગામમાં પાકન વિશેષ સમર્થન માટે કામગીરી ખબરે ઊભી રહી પહેલી વખત કાર્યકારી સરકાર દ્વારા લાગે છે. Gujarati સરકારના નાયબ મુખ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીએ ખેડૂતોને આવકના નુકસાનને પહોંચી વળવા માટે પહેલાથી નિર્ણયક તમામ મંત્રીઓને ફ્લાઈટમાં રાખીને ખેતીના ક્ષેત્રમાં સહયોગ કરવોની આહ્વાન કરી હતું. આ સમયે ઓલપાડના ખેડૂતોએ કહ્યું કે આ કપરી સ્થિતિમાં સરકાર અમારી સાથે છે અને નહેર રિપેરિંગના કામમાં 90 દિવસની બદલે આવતા વર્ષમાં કરવાની વાત ચિંતિત ખરીદીમાં મદદگار રહેશે. હવે આ વર્ષના મામલામાં તેમણે વધારે સહાયની અપેક્ષા વ્યક્ત કરી હતી. اسپीચ 1,2,3 :- હર્ષ સંઘવી (ડેપ્યુટી સીએમ ગુજરાત) મુખ્યમંત્રી ભુપેન્દ્ર પટેલે ગુજરાતનું આજ-दિન સુધીનું ઐતિહાસિક અને સૌથી મોટું ખેડૂતોની મદદ માટે પેકેજ જાહેર કર્યું. પેકેજ જાહેર થતા ખેડૂતોે જે આશીર્વાદ આપ્યા છે તે બદલ તેમનો આભાર માનું છું. કૃષિ મંત્રીએ જણાવ્યું છે કે કોઈપણ ખેડૂતો હજુ સુધી રસાણે રહે તો તેનો પણ સમાવેશ થશે. સૌ ખેડૂતોને અતે આભાર વ્યક્ત કરવો હતો.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top