Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

गोण्डा-नगर के युवक कार्तिकेय ने लंदन में शिक्षा क्षेत्र में बढाया मान

Nov 30, 2024 13:03:57
Gonda, Uttar Pradesh

गोण्डा-जनपद मुख्यालय के निवासी पुंडरीक कुमार उर्फ राजा साहब के होनहार पुत्र कुमार कार्तिकेय को ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी आफ लंदन ने कंप्यूटर साइंस में साइबर सिक्योरिटी विषय पर एमटेक से सम्मानित किया गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 18, 2025 08:20:26
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सहकर्मी शिक्षिका से छेड़छाड़ और प्रताड़ना के गंभीर आरोपों में एक प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया है।पूरा मामला बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पिरैया का है। यहां प्राथमिक शाला पिरैया में पदस्थ प्रधान पाठक गोरे लाल कुर्रे पर उसी स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका ने लगातार अनावश्यक रूप से परेशान करने, छेड़छाड़ करने और मानसिक प्रताड़ना देने की शिकायत अधिकारियों से की थी।शिकायत मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। बिल्हा बीईओ ने मामले की विस्तृत जांच की और शिक्षिका द्वारा बताए गए आरोप तथा 4 नवंबर 2025 की घटना को सही पाया। जांच प्रतिवेदन तत्कालीन डीईओ विजय टांडे को सौंपा गया, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की गई।जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिक्षक का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के खिलाफ है। नियमों के उल्लंघन और गंभीर आरोपों को देखते हुए गोरे लाल कुर्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवार निर्धारित किया गया है। शिक्षक पर लगे गंभीर आरोपों और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि शिक्षा संस्थानों में अनुशासन और मर्यादा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में इस फैसले को लेकर चर्चा जारी है।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 18, 2025 08:19:51
25
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 18, 2025 08:19:41
Delhi, Delhi:उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी दर्शन बिहार इलाके से आज सुबह एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। नाली की सफाई के दौरान एमसीडी की क्रेन से IGL गैस पाइपलाइन फट गई। पाइपलाइन फटते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई, गैस रिसाव के कारण लोगों ने तुरंत सड़क को दोनों तरफ से बंद कर दिया। लेकिन काफी देर तक IGL की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई। स्थानीय लोगों ने कहा कि IGL पाइपलाइन को यहाँ बिना चेतावनी चिन्ह के छोड़ा गया था। न पाइपलाइन का बोर्ड, न खतरे का संकेत। सफाई के दौरान क्रेन से पाइपलाइन पर चढ़ जाने से लाइन फट गई। ग्रामीणों ने बताया कि गैस रिसाव की जानकारी तुरंत IGL विभाग के कंट्रोल रूम और अधिकारियों को दी गई, पर डेढ़ घंटे तक टीम नहीं पहुंची। लोगों का कहना है कि IGL की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। घंटों तक खुले में गैस रिसाव जारी रहा। आसपास के घरों के लोगों ने बिजली के स्विच बंद कर दिए, सिलेंडर हटाए और बच्चों को बाहर रोक दिया। देर से सही, IGL टीम पहुंची और पाइपलाइन को अस्थाई रूप से बंद करने की कार्रवाई शुरू की। गैस सप्लाई रोकी गई है और मरम्मत चल रही है, लेकिन लोगों में नाराज़गी और डर बना हुआ है। दर्शन बिहार मामला कई सवाल खड़े करता है। पहली बात—IGL की गैस लाइनों को बिना चिन्ह के रखना कितना सुरक्षित है? दूसरी—आपदा की स्थिति में टीम का देर से पहुंचना क्या लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ नहीं? राहत की बात यह है कि बड़ा हादसा टला, पर विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
23
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 18, 2025 08:19:21
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर भारतीय मजदूर संघ अनूपपुर ने मुख्यमंत्री के नाम 46 बिन्दुओ पर अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन अनूपपुर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध विभिन्न संगठनों—जिनमें भारतीय सफाई मजदूर संघ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगठन, शिक्षक एवं राज्य कर्मचारी संघ, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ, ठेका आउटसोर्स कर्मचारी संघ, सम्मिलित हैं सभी ने संयुक्त रूप से अपनी महत्वपूर्ण मांगों के समर्थन में भाग लिया。 सभी संगठनों ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि “हमसे पूरा काम तो लिया जा रहा है, किंतु सुविधाओं, वेतनमान एवं सुरक्षा के नाम पर हमें अभी तक उचित अधिकार और लाभ प्राप्त नहीं हो रहे हैं。” सभी संगठनों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कर्मचारियों की इन वैध एवं न्यायोचित मांगों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र निर्णय लिया जाए।
23
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Nov 18, 2025 08:18:25
Shivpuri, Madhya Pradesh:शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी अंतर्गत एनएच-46 पर रविवार शाम रंजिश के चलते एक युवक ने मां-बेटे पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में महिला बैजयंती आदिवासी को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनके मुंह के दो दांत तक टूट गए। घायल महिला का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने आरोपी इंदर जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीथमपुरा निवासी बैजयंती आदिवासी का बेटा अरविंद आदिवासी देहरदा गांव में ट्रैक्टर ड्राइवर की नौकरी करता था। बताया गया कि यह नौकरी देहरदा निवासी इंदर जाटव चाहता था। इसी रंजिश में इंदर ने अरविंद पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया था, लेकिन अरविंद ने मना कर दिया। शुक्रवार शाम अरविंद अपनी मां बैजयंती के साथ लुकवासा बाजार खरीदारी करने जा रहा था। तभी रास्ते में इंदर जाटव ने उनकी बाइक रोक ली और अचानक अरविंद पर लाठी से हमला कर दिया। अरविंद झुक गया, लेकिन लाठी सीधे उसकी मां बैजयंती के मुंह पर लग गई, जिससे वह लहूलुहान हो गई और उनके दांत टूट गए। इसके बाद इंदर ने अरविंद के साथ भी मारपीट की। घायल बैजयंती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुकवासा चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध پंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
25
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 18, 2025 08:17:33
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर अनूपपुर बे मौसम बारिश से धान की पकी फसल हुई चौपट कलेक्टर हर्षल पंचोली ने राजस्व. क़ृषि. और उद्यानिकी विभाग को सर्वेक्षण के दिए आदेश स्लग फसल एंकर अनूपपुर जिले मे हुई बे मौसम बारिश ने से सैंकड़ो एकड़ में धान की पकी हुई फसल को पूरी तरह से तबाह कर दिया है खेतों में पानी भर जाने से फसल तैयार धान पूरी तरह से भीग चुकी है और नीचे गिर चुकी है और जो खलिहान में रखी हुई फसल थी वह गीली हो चुकी है और खराब हो चुकी है एक तरफ जहां किसान शुरुआत में खुश नजर आ रहे थे की फसल अच्छी हुई है वहीं दूसरी तरफ हुई बे मौसम बारिश ने किसानो की खड़ी और पकी फसलों को पूरी तरह से चौपट कर दिया है अनूपपुर किसानो का कहना है की हमारे द्वारा हेल्पलाइन न पर अपनी शिकायत रजिस्टर कराये एक हफ्ते से भी ज्यादा समय हो चुका है लेकिन कृषि विभाग और राजस्व विभाग ने न तो कोई संज्ञान लिया और न ही प्रशासन का कोई व्यक्ति हमारी चौपट हो चुकी फसल का सर्वे करने आया है कुछ किसानो का तो यहाँ तक कहना है की हम लोगो ने खेती के लिए ऋण लिया हुआ है सोचे थे की खेती अच्छी हुई है फसल से अपना जीवन तो सवारेंगे और साथ ही लिया ऋण भी चुका देंगे लेकिन फसल बर्बाद हो जाने से रोजी रोटी का संकट तो खड़ा हो गया है साथ ही ऋण चुकाने में भी अब हम असमर्थ हो चुके हैं और प्रशासन की मिलने वाली मदद की आस लगाए बैठे हैं बाइट 01 कौशल प्रसाद मिश्रा किसान बाइट 02 लाला किसान बाइट 03 लवकेश द्विवेदी किसान
0
comment0
Report
DPdnyaneshwar patange
Nov 18, 2025 08:16:49
Dharashiv, Maharashtra:धाराशिव धाराशिव जिल्ह्यात घराणेशाहीला ब्रेक! मंत्री–आमदार–खासदारांचे नातेवाईक नगर परिषद निवडणुकीच्या रिंगणाबाहेर धाराशिव — जिल्ह्यात होऊ घातलेल्या आठ नगरपरिषद निवडणुकांमध्ये घराणेशाही खंडित झाल्याचे चित्र दिसत आहे. मंत्री, आमदार, खासदार यांच्या कुटुंबातील एकही व्यक्ती नगर परिषद च्या निवडणूक रिंगणात नाही. उमरगा नगरपरिषदेच्या नगराध्यक्षपदासाठी माजी खासदार रवींद्र गायकवाड यांच्या पुत्र किरण गायकवाड हे एकमेव अपवाद. याशिवाय सर्वसामान्य कार्यकर्त्यांनाच तिकीट दिल्याचे स्पष्ट होत आहे. यामुळे निवडणुकीची चुरस वाढली असून स्थानिक कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचं वातावरण निर्माण झालं आहे。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top