PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271504

Gonda: मौसम में बदलाव, तेज हवाओं के साथ हुई रिमझिम बरसात

May 20, 2025 05:25:02
Paraspur, Uttar Pradesh

परसपुर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अचानक मौसम में बदलाव हो गया। आसमान में काले घने बादल छा गए और  तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी। बरसात होने पर लोगों ने भीषण गर्मी से थोड़ी राहत महसूस किया। हालांकि तीन चार दिनों से रुक रुककर मौसम बदलाव हुए हवाएं कभी तेज तो कभी धीमी हुई। किन्तु मंगलवार की सुबह तेज हवाओं के साथ हुई रिमझिम बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे। किसान धान बीज की प्रजातियां चयन व खेतों की तैयारी को जुट गया है।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Aug 13, 2025 15:18:06
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग नशे में धुत होमगार्ड और राहगीर के बीच थप्पड़बाजी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशेबाजी को लेकर होमगार्ड ने जड़ा था थप्पड़ विरोध करने पर होमगार्ड ने राहगीर का पकड़ा था गिरेबान जिससे आक्रोशित होकर राहगीर और होमगार्ड के बीच हुई हाथापाई वायरल वीडियो में वहां मौजूद होमगार्ड बीच बचाव करते नजर आ रहें दोनों पक्ष को पुलिस ले गई थाने मामला थाना जाजमऊ के चुंगी चौराहा का है
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 13, 2025 15:17:56
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....13.8.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor....लगातार बदलते मौसम और बारिश के बाद वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। तेज बुखार के साथ मांसपेशियों और आंखों में दर्द की शिकायत आम है। चिकित्सकों के अनुसार, आमतौर पर वायरल बुखार दो से तीन दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन दवा बीच में छोड़ देने पर मरीजों को ठीक होने में आठ से दस दिन लग सकते हैं। लक्षण खत्म होने तक दवा लेते रहना जरूरी है।पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा गया। तीन दिन तक हुई बारिश के बाद तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने वायरल संक्रमण फैलने की स्थिति बना दी। जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में 1500 मरीज पहुंचे रहे, इनमें अधिकांश वायरल बुखार के रोगी पाए गए। बाईट:-प्रवीण कुमार सीएमओ
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 13, 2025 15:17:48
Aligarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग अलीगढ़.... अनियंत्रित तेज रफ्तार कार घर में घुसी, घर और कार हुए क्षतिग्रस्त, गनीमत रही, नहीं हुई कोई जनहानि, कार और मकान बुरी तरह छातिगत घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में पनपा आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस जवाँ थाना इलाके के साथा मील क्षेत्र की घटना।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 13, 2025 15:17:39
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर बुलंदशहर में 22 वर्षीय युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या। मृतक की ख़ुद की सगी बहन पर भाई के क़त्ल का आरोप। कमरे से बरामद हुआ 22 वर्षीय अरविंद का लहूलुहान शव। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। घटना के बाद से फरार बताई जा रही है हत्यारोपी बहन। आला अफसर मौके पर, हर पहलू की गहराई से जांच में जुटी पुलिस। बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के रामा नगर, वाल्मीकि बस्ती में हुई वारदात। बाइट - ऋजुल कुमार एएसपी
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 13, 2025 15:17:30
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर पत्नी के विवाद के बाद ससुराल आए दामाद ने साथियों के साथ मिलकर पत्नी, ससुर व सास पर चाकुओं से किया जानलेवा हमला हमले मे दो महिलाएं समेत एक व्यक्ति हुआ घायल ग्रामीणों ने गंभीर हालत में दो महिला व एक व्यक्ति को पहुंचाया शिवराजपुर सीएससी शिवराजपुर सीएचसी मे उपचार के दौरान घायलों को कानपुर हैलट किया गया रेफर शिवराजपुर थाना क्षेत्र के काकूपुर निहाल का पूरा मामला
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Aug 13, 2025 15:17:13
Tamil Nadu:
Coolie movie ticket going viral on social media To mark Superstar Rajinikanth’s 50th year in the Tamil film industry, his movie Coolie is set to release worldwide tomorrow (August 14). Meanwhile, the owner of an IT company in Rasipuram has given his employees a holiday along with tickets for the first day, first show of the movie. The private IT company, “Ya Creation,” operates near the new bus stand in Rasipuram, Namakkal district, employing over 25 staff members. The company’s owner, Eswaran, has provided tickets for the first day, first show of the film to all his employees and granted them a holiday tomorrow. A video of HR Manager Keerthana announcing the holiday has been released and is now going viral on social media. Speaking about this, IT company owner Eswaran said that his company has been operating in Rasipuram for the past six years, and he has been consistently giving movie tickets and holidays to his employees for every film release. He added that this time, in honor of Superstar Rajinikanth’s 50th anniversary in cinema, he has given his employees both the tickets and the holiday. R.Amarvannan For Zee News From Chennai
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 13, 2025 15:16:50
Noida, Uttar Pradesh:
*मस्जिद,मदरसा में तिरंगे फहराने का विरोध करने वालों की नागरिकता तत्काल निरस्त कर पाकिस्तान पार्सल करें भारत सरकार - अखिल भारतीय संत समाज की मांग* - छत्तीसगढ़ शब्द वक़्फ़ बोर्ड ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मस्जिद मदरसा और दरगाहों पर फरमान सुनाया तो भाईजान भड़क गए... - भाईजानों के एतराज पर अखिल भारतीय संत समाज ने भारत सरकार से मांग की है कि जो भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण पर एतराज जता रहे ऐसी लोगों को हिंदुस्तान में रहने का अधिकार नहीं है... तत्काल ऐसे लोगों की नागरिकता निरस्त करके इन्हें पाकिस्तान भेजा जाए... बाइट - अनिलानंद महाराज कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समाज मध्य प्रदेश
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Aug 13, 2025 15:15:33
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा में खाद की काला बाजारी का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ। एक सरकारी वेयरहाउस में छापा मारकर 7 हजार से अधिक बोरी खाद बरामद की गई। किसानों का आरोप है कि जिले में लंबे समय से खाद की किल्लत के बावजूद गोदाम में हजारों बोरी दबाकर रखी गई थीं। किसान नेताओं ने जिला प्रशासन पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, किसानों का कहना है कि समय पर खाद न मिलने से उनकी फसलें खतरे में पड़ गई हैं, जिससे उनकी मेहनत और पूरे सीजन की उपज पर संकट मंडरा रहा है। बाइट 01 मोहन विश्नोई, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष Wt 02 अर्जुन देवड़ा ,हरदा
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 13, 2025 15:15:21
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रही इसी कड़ी में दुर्ग जिले में 20 से ज्यादा पॉइंट बनाए गए हैं जहां दुर्ग पुलिस चप्पे किचप्पे पर नजर रखे हुए हैं 20 से ज्यादा टुकड़ियां भी बनाई गई है जिसमें सीएएफ के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी रखे गए हैं जो की भिलाई स्टील प्लांट के साथ-साथ तमाम प्रसिद्ध स्थानो पर लगातार पेट्रोलिंग करेंगे इसी कड़ी में सभी स्थानों की बारीकी से चेकिंग भी की जा रही है दुर्ग पुलिस के 100 से ज्यादा जवान और डॉग् स लकोट के साथ देर शाम सूर्या मॉल पहुंचे जहां उन्होंने ट्रैक स्कैन और सच की कार्यवाही की तो वही चप्पे चप्पे पर चेकिंग की गई.बाइट- सत्य प्रकाश तिवारी सीएसपी भिलाई
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 13, 2025 15:15:13
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandarshekhar solanki/रतलाम रतलाम में महिला कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मामला स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम से जुड़ा है, जिसमें मंत्री विजय शाह को मुख्य अतिथि बनाया गया है। प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव याशमीन शेरानी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री को “बेशर्म” तक कह दिया। उनका आरोप है कि विजय शाह ने भारत की सेना की कर्नल सुफिया कुरैशी के लिए गलत टिप्पणी की थी, उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है, ऐसे देशद्रोही से ध्वजरोहण नहीं करवाया जाए ऐसे में उनका ध्वजारोहण करना स्वतंत्रता दिवस की गरिमा के खिलाफ है। ईस दौरान झाबुआ जिले के थांदला से कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया ने भी ध्वजरोहण, सरकार के मंत्री विजय शाह से करवाने पर आपत्ति जातायी बाइट - याशमीन शेरानी ( प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव बाइट - वीर सिंह भूरिया ( कांग्रेस विधायक रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 15:06:39
Shahabad, Uttar Pradesh:
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा की नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में धूम मची हुई है। बुधवार को दोपहर 3:00 बजे एसडीएम अंकित तिवारी के नेतृत्व में बस स्टैंड से घास मंडी तिराहा और ब्लाक चौराहा होते हुए एक तिरंगा यात्रा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा का तहसील मुख्यालय पर समापन किया गया। इस मौके पर एसडीएम अंकित तिवारी ने स्वतंत्रता संग्राम के बारे में विस्तार से चर्चा की। तिरंगा यात्रा में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और बड़ी संख्या में तहसील कर्मी शामिल हुए।
4
comment0
Report
Aug 13, 2025 15:05:27
Shahabad, Uttar Pradesh:
थाना मंझिला पुलिस ने एक गांव से बहला फुसलाकर भगायी गई युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मंझिला थाने पर 27 जुलाई को एक मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था बरौरी थाना सिंधौली जनपद शाहजहांपुर का रहने वाला विक्की पुत्र स्वर्गीय राजीव उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मंझिला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार युवती को सकुशल बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मंझिला ने बताया आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
1
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 13, 2025 15:05:08
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर राजधानी रायपुर में भाजपा का विशाल तिरंगा यात्रा.. तिरंगा यात्रा सम्मान कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल का उद्बोधन.. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बताया छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सैनिक.. उन्होंने कहा- सीएम साय नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लेके चल रहे हैं.. वो छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सैनिक हैं.. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पीएम मोदी को लेकर भी कही बड़ी बात- सांसद अग्रवाल ने कहा- देश मे 10 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जा रही.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े सैनिक है.. उनके नेतृत्व में कल दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकाली गई.. एंबियंस बाइट- बृजमोहन अग्रवाल, सांसद, रायपुर
4
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 13, 2025 15:05:02
Chittorgarh, Rajasthan:
राजधानी रायपुर में मोर तिरंगा मोर अभियान थीम पर भाजपा के घर-घर तिरंगा विशेष अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई.. इस यात्रा में 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हाथ में तिरंगा ध्वज लेकर पैदल यात्रा में चले और लोगों का उत्साह बढ़ाया. सीएम साय ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश तिरंगामय हो गया है, लोग अपने घरों में गर्व से तिरंगा फहरा रहे हैं.. रायपुर में भी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकली, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया..  सेना के रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल हुए.. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं..  बाइट – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
1
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 13, 2025 15:04:57
Noida, Uttar Pradesh:
*जब मंदिरों में तिरंगा फहरा सकते है तो मस्जिद मदरसों वालो की दिक्कत क्यों,एतराज करने वाले पाकिस्तान परस्त* - महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने तिरंगा फहराने पर ऐतराज जताने वालों पर तीखा प्रहार किया... - छत्तीसगढ़ में वक़्फ़ बोर्ड ने जो आदेश किया है सबको मानना ही पड़ेगा... - मस्जिद मदरसा ,दरगाह पर तिरंगा ध्वजारोहण करना है तो करना है ना करने का सवाल नही उठता... - जिन लोगों को तिरंगा फहराने से दिक्कत हो रही है बो पाकिस्तान परस्ती की बात कर रहे हैं - जो देश भक्त है वो तिरंगे से दूरी नहीं बना सकता में कंप्यूटर बाबा जब अपने मठ ओर मंदिर पर तिरंगा फहराता हूँ शान से तो फिर मॉस्क वालो को क्यों शर्म आ रही है... (कम्प्यूटर बाबा फ़ाइल शॉट्स ध्वजारोहण के) बाइट - कंप्यूटर बाबा महामंडलेश्वर
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top