Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271202

गोंडाः भूख-प्यास से तड़प रहे कांजी हाउस में बंद मवेशी

Jan 16, 2025 14:17:07
Itia Thok, Uttar Pradesh

इटियाथोक क्षेत्र के पूरे बसालत गांव के कांजी हाउस में बंद मवेशियों का बुरा हाल है। यहां पर्याप्त मात्रा में चारा नहीं होने से बेजुबानों को भूखे-प्यासे रहना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कांजी हाउस में बंद करने के बाद चौकीदार झांकने तक नहीं आते हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 25, 2025 18:02:28
110
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 25, 2025 18:01:21
Jaipur, Rajasthan:सर्वार्थसिद्धि, ध्रुव और शिवयोग के विशेष संयोगों में शहर में विवाह पंचमी उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में भगवान राम–सीता का राजसी श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा और सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ उमड़ी। शुभ मुहूर्तों के चलते शहर में दो हजार से अधिक विवाह हुए और कई सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुए। बढ़ी भीड़ के कारण मानसरोर, टोंक रोड और सीकर रोड पर ट्रैफिक धीमा रहा। छोटी चौपड़ स्थित सीताराम मंदिर में राम–जानकी विवाह महोत्सव का मुख्य आयोजन हुआ। दूल्हा स्वरूप रघुनंदन की झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया। जरी की शेरवानी, नौलखा कंठा और पारंपरिक सेवरा से सजे रामजी की बारात बैंड–बाजों, आतिशबाजी और भक्ति गीतों के बीच रवाना हुई। रघुनंदन बना जी की आई छै बरात…” जैसे मंगल पदों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। समाज के संत–महंतों और गणमान्य लोगों ने आरती उतारी। जगह–जगह बारात का स्वागत हुआ और अंत में राम–सीता की वरमाला रस्म संपन्न हुई। चांदपोल रामचंद्र मंदिर में महंत नरेंद्र तिवाड़ी के सान्निध्य में भगवान का राजसी श्रृंगार किया गया। आदर्श जीवनसाथी की कामना के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने दर्शन किए। हाथोज धाम के सीताराम मंदिर में विशेष शृंगार, भोग और महाआरती हुई। चौपाइयों की स्तुति से पूरा परिसर भक्ति से गुंज उठा। प्रतापनगर में एक शादी चर्चा में रही। दूल्हे के माता–पिता ने ‘शुभ शादी प्लांट स्टॉल’ मुहिम शुरू कर मिठाइयों के बजाय मेहमानों को फूलों, फलों और ऑर्गेनिक सब्जियों के पौधे भेंट किए। फिजूलखर्ची के बीच एक अनोखी मिसाल। दुल्हन को ‘स्टार इको आइकन अवॉर्ड’ भी दिया गया।
49
comment0
Report
Nov 25, 2025 17:50:48
Madhubani, Bihar:2511 ZBJ MDB RAM NEPAL R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR NEPAL एंकर नेपाल के जनकपुर में विवाह पंचमी के अवसर पर प्रभु श्रीराम व माता जानकी ने लिए सात फेरे,ऐतिहासिक बारहबीघा मैदान में श्री राम - सीता का हुआ स्वयंवर।प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाह के लाखों लोग बने साक्षी। स्वयंवर के लिए जानकी मंदिर के गर्भ गृह से माता जानकी का डोला निकला और झांकियों में भक्तों की भीड़ उमड़ी।भगवान के डोला और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा। त्रेतायुग से जुड़े नेपाल के पौराणिक व ऐतिहासिक धार्मिक नगरी जनकपुरधाम में मंगलवार को विवाह पंचमी के अवसर पर हर्षोल्लास व जश्न का माहौल रहा। पिछले एक सप्ताह से लगातार जनकपुरधाम में प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाह महोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जन
89
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 25, 2025 17:46:59
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मारी हादसे में साले के बेटे की शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हुई, डॉक्टर ने मृत घोषित किया पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इटावा जनपद के थाना ऊसराहार इलाके के समथर में जसवंतनगर इलाके के राजपुर गांव के रहने वाली नीरज जो कि ऊसराहार इलाके के नगला मानसिंह गांव में अपने साले के बेटे की आज बरात जाने के लिए बरात में शामिल होने के लिए जा रहे थे और दूसरी बाइक पर मृतक नीरज के जीजा भी जा रहे थे। तब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार नीरज की दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया वही डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए शव को शव गृह में रखाया संबंधित थाने को सूचना दी है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है
131
comment0
Report
Advertisement
Back to top