Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

गोंडाः शानदार प्रदर्शन करने वाले बेस्ट फाइटरों और प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित

Dec 28, 2024 12:55:15
Imarti Bisen, Uttar Pradesh

आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर और गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त देखरेख में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें वर्ष 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेस्ट फाइटर सब जूनियर बालक वर्ग से प्रांजल पांडेय, सब जूनियर बालिका वर्ग से मान्या गुप्ता, कैडेट बालक वर्ग से अंकुर आर्या, कार्तिक शुक्ल , कैडेट बालिका वर्ग से जया वर्मा और जूनियर बालक वर्ग से अंश सिंह को बेस्ट फाइटर ऑफ़ द ईयर सम्मान से सम्मानित किया गया ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMALI MUKTA
Oct 21, 2025 03:03:17
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले में तेज़ रफ़्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना करारी थाना क्षेत्र के तुरतीपुर गांव के पास हुआ। लोहदा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र गोरेलाल और 30 वर्षीय निलेश पुत्र रमेश कुमार बाइक से कौशांबी घूमने गए थे। लौटते समय उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी तेज़ रफ़्तार बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही करारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
0
comment0
Report
Oct 21, 2025 03:03:10
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 21, 2025 03:02:41
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के बागेश्वर धाम पर इस वर्ष दीपावली का का त्यौहार भक्तिमय माहौल के साथ श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम में सेवा कर रहे सेवादारों और कार्य कर रहे कर्मचारियों को मिठाई, चांदी के सिक्के और दक्षिणा भी दी। बाबा बागेश्वर ने सबसे पहले गौशाला में गौ, अश्व और वाहन पूजन कर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने बागेश्वर बालाजी के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित किए और खूब पटाखे फोड़े और आतिशबाजी कर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर धाम पर देशभर से पहुँचे भक्तों ने भी इस पावन अवसर पर दीप जलाकर अपनी भक्ति अर्पित की। किसी ने राम नाम लिखकर, तो किसी ने ‘श्री राम जय राम’, ‘ॐ’, पादुका और अन्य धार्मिक प्रतीकों के आकार में रंगोली बनाकर दीप सजाए। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा कि उन्होंने ने भी पटाखे फोडे है वह इसलिए क्योंकि दीपावली मे कुछ लोगो को पटाखो से दिक्कत है वह ज्ञान ज्यादा देते है ,उन्होनै विश्व मे खूब पटाखे फोडे जाते है तब प्रदूषण नही होता है ,लेकिन ज्ञान देने वाले हमारे त्यौहारों मे इसलिए ज्ञान देते है क्योंकि उन्हे हिंदूओ के त्यौहारों से दिक्कत है।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Oct 21, 2025 03:02:06
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सरगुजा जिले के दरिमा थाना अंतर्गत टपरकेला निवासी 33 वर्षीय मनेश्वर टोप्पो के द्वारा ग्राम पंचायत सोहगा में स्ट्रीट-लाइट लगाते समय बिजली करेंट की चपेट झुलसा गया। जिसकी ईलाज के दौरन मौत हो गई। ग्राम सोहगा में मुनेश्वर टोप्पो जो बिना लाइट काटे ही स्ट्रीट लाइट लग रहा था। तभी अचानक बिजली की करंट में झटका दिया, जिससे मुनेश्वर झुलस गया। इधर गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल अंबिकापुर भर्ती कराया गया। जहाँ जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी परिवार वालो को लगते ही शोक का माहौल व्याप्त हो गया ہے। वही परिजन का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही से मुनेश्वर टोप्पो की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 21, 2025 03:01:48
Washim, Maharashtra:अँकर:वाशिम जिल्ह्यातील रिसोड–हिंगोली राष्ट्रीय महामार्गावर भीषण अपघात झाला आहे. मुंगसाजी नगर जवळ रात्री उशिरा भरधाव मालवाहू पिकअप आणि लक्झरी बस यांची समोरासमोर धडक होऊन झालेल्या या अपघातात सात जण गंभीर जखमी झाले आहेत. अपघातातील सर्व जखमींना तात्काळ रिसोड येथील ग्रामीण रुग्णालयात प्राथमिक उपचार करुन पुढील उपचारासाठी त्यांना वाशिम येथील जिल्हा रुग्णालयात रेफर करण्यात आले आहे. या अपघातात दोन्ही वाहनाचं मोठं नुकसान झालं आहे. पिकअप मधील जखमी हिंगोली जिल्ह्यातील सेनगाव तालुक्यातील शेतकरी असून, त्यांनी झेंडूच्या फुलांची विक्री करून आपल्या गावी परत जात असताना हा अपघात घडला असल्याची प्राथमिक माहिती असून या अपघाताचा आधीचा तपास रिसोड पोलिसांकडून करीत आहेत.
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 21, 2025 03:01:07
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Oct 21, 2025 03:00:32
Bihar:गोपालगंज विधानसभा चुनाव में रोमांचक मोड़ सामने आ गया जहाँ जनसुराज के प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को माला पहनाकर आशीर्वाद दे दिया व अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. गोपालगंज सदर विधानसभा से भाजपा विधायक कुसुम देवी का टिकट काटकर जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह को टिकट दिया गया है जिसके विरोध में कुसुम देवी के पुत्र ने नामांकन किया था. वही जनसुराज से डॉ शशिशेखर सिन्हा ने नामांकन किया था वे पार्टी के संस्थापक सदस्य भी है नाम वापसी के अंतिम दिन अचानक जनसुराज उम्मीदवार डॉ शशिशेखर सिन्हा ने अपना नाम वापस ले लिया वहीं भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह को माला पहनाकर जीत का आशीर्वाद दिया. गोपालगंज में जनसुराज बैकफुट पर आ गई उम्मीदवार ही बदल गया ऐसे में अब पार्टी दूसरा उम्मीदवार भी नही उत्तार सकती. बाइट-डॉ शशिशेखर सिन्हा, जनसुराज उम्मीदवार
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 21, 2025 03:00:21
Chhatarpur, Madhya Pradesh:बागेश्वर धाम पर इस वर्ष दीपावली का का त्यौहार भक्तिमय माहौल के साथ श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम में सेवा कर रहे सेवादारों और कार्य कर रहे कर्मचारियों को मिठाई, चांदी के सिक्के और दक्षिणा भी दी। बाबा बागेश्वर ने सबसे पहले गौशाला में गौ, अश्व और वाहन पूजन कर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने बागेश्वर बालाजी के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित किए और खूब पटाखे फोड़े और आतिशबाजी कर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर धाम पर देशभर से पहुँचे भक्तों ने भी इस पावन अवसर पर दीप जलाकर अपनी भक्ति अर्पित की। किसी ने राम नाम लिखकर, तो किसी ने ‘श्री राम जय राम’, ‘ॐ’, पादुका और अन्य धार्मिक प्रतीकों के आकार में रंगोली बनाकर दीप सजाए। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा कि उन्होंने ने भी पटाखे फोडे है वह इसलिए क्योंकि दीपावली मे कुछ लोगो को पटाखो से दिक्कत है वह ज्ञान ज्यादा देते है ,उन्होनै विश्व मे खूब पटाखे फोडे जाते है तब प्रदूषण नही होता है ,लेकिन ज्ञान देने वाले हमारे त्यौहारों मे इसलिए ज्ञान देते है क्योंकि उन्हे हिंदूओ के त्यौहारों से दिक्कत है।
0
comment0
Report
Oct 21, 2025 02:49:26
14
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top