Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271601

Gonda - बजरंगी भैया का भव्य स्वागत, जिला अध्यक्ष बने अमर किशोर कश्यप

Apr 07, 2025 17:00:54
Karamdeeh, Uttar Pradesh

आज इटियाथोक में लोकप्रिय एवं उर्वशी युवावंशी उजाला जिला अध्यक्ष प्रथम आदरणीय श्री अमर किशोर कश्यप उर्फ बम बम दादा जी को भारतीय जनता पार्टी जनपद गोंडा का प्रथम जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर विधानसभा क्षेत्र मेहनवां इटियाथोक बाजार मैरिज मैरिज लाइन परम आदरणीय अवधेश तिवारी उर्फ बजरंगी भैया जिला मंत्री जीके नेतृत्व में भाभी जोरदार स्वागत संपन्न हुआ।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPiyush Sahu
Jul 30, 2025 10:53:48
Sagar, Madhya Pradesh:
सागर-जबलपुर मार्ग का संपर्क टूटा.. रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व मे बना पुल कहा ब्यारमा नदी पर बना पुल बहा रहली से जबलपुर जाने वाला मार्ग बंद..!! सागर जिले मे ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क शहर से टूटा.. ग्रामीण इलाके मे भरा पानी,बुजुर्ग को खटिया पर बिठाकर किया बाहर..
0
Report
KSKULWANT SINGH
Jul 30, 2025 10:53:37
Yamuna Nagar, Haryana:
CCTV घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
0
Report
RKRakesh Kumar
Jul 30, 2025 10:53:29
Delhi, Delhi:
**पीएस सीलमपुर की टीम को बड़ी सफलता, मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार** **पहले से 8 मामलों में लिप्त आरोपी से छीना गया मोबाइल बरामद** यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में स्नैचिंग के एक मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने एक कुख्यात झपटमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी स्नैचिंग और चोरी के 8 मामलों में शामिल रह चुका है। 25 वर्षीय महिला शिकायतकर्ता, निवासी गली नंबर-5, मौजपुर, ने सीलमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रात करीब 9:30 बजे जब वह ब्रह्मपुरी रोड पर गली नंबर-10 के पास पैदल अपने घर जा रही थी, तभी एक युवक ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया और मौके से फरार हो गया। शिकायत के आधार पर पीएस सीलमपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें हेड कांस्टेबल रविंदर, नवीनश, मनीष और आमिर शामिल थे। टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह पहले भी स्नैचिंग और चोरी के आठ मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से पीड़िता का छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा है या अकेले ही वारदातों को अंजाम दे रहा था। rakesh chawla
0
Report
KKKARAN KHURANA
Jul 30, 2025 10:53:20
Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार ब्रेकिंग ज़ी मीडिया की टीम पहुंची ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक्शन पर की ग्राउंड रिपोर्टिंग आसपास के लोगों ने किया दावा, शाहजहां के टाइम किया मस्जिद 152 फुट लंबा मीनार का नक्शा है पास मौके पर है 136 फुट रील और सोशल मीडिया के माध्यम से ढाई सौ फीट की अफवाह फैलाई गई Wkt
0
Report
STSATISH TAMBOLI
Jul 30, 2025 10:53:13
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा: बिजली विभाग की कर्मचारियों ने भैंस गाड़ी में ट्रांसफार्मर को लाद कर खेत के रास्ते से ले जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है , एक माह से अंधेरे में तमरूवा गांव, ट्रांसफार्मर बदलने में बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण बेहाल कवर्धा,जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जहां कई गांवों की बिजली व्यवस्था ठप है, वहीं बिजली विभाग की लापरवाही ने हालात और बदतर कर दिए हैं। तमरूवा गांव के ग्रामीण बीते एक महीने से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। शिकायत के बावजूद अब तक समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक माह पहले ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग को दी थी, लेकिन विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। जब ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से संपर्क किया, तब जाकर विभाग की टीम गांव पहुंची। लेकिन यहां लापरवाही की पराकाष्ठा देखने को मिली — ट्रांसफार्मर को भैंसगाड़ी में लादकर खेतों के रास्ते बिजली पोल तक ले जाया गया, जिससे किसानों की खड़ी फसल को नुकसान भी हुआ। सबसे बड़ी चिंता की बात यह रही कि जो ट्रांसफार्मर लाया गया, वह खराब निकला। यही नहीं, विभाग ने दो बार ट्रांसफार्मर बदला लेकिन दोनों बार खराब ट्रांसफार्मर भेज दिए गए। इससे साफ जाहिर होता है कि बिजली विभाग को यह तक जानकारी नहीं है कि उनके पास कौन सा ट्रांसफार्मर कार्यशील है और कौन सा खराब। गांव में एक महीने से बिजली बंद होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर मोबाइल चार्जिंग, सिंचाई और अन्य दैनिक कामों पर असर पड़ा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jul 30, 2025 10:53:01
Bhiwani, Haryana:
बाइट : भावी अध्यापक,शिक्षा बोर्ड सचिव मुनीश नागपाल हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रथम दिन चौक-चौबंद व्यवस्था के बीच हो रही परीक्षा प्रदेश भर के 22 जिलों व दो उपमंडल बहादुरगढ़ व नारनौल में आयोजित करवाई जा रही एचटेट परीक्षा आज सांयकालीन पारी के अलावा कल सुबह व शाम दोनों पालियों में होंगी एचटेट लेवल-1 व 2 की परीक्षा चार लाख 5 हजार के लगभग परीक्षार्थियों को 673 परीक्षा केंद्रों पर मिल रहा परीक्षा देने का अवसर परीक्षा के पहले दिन 299 परीक्षा केंद्रोंं पर एक लाख 20 हजार के लगभग परीक्षार्थी दे रहे लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा शिक्षा बोर्ड सचिव मुनीश नागपाल व बोर्ड चेयरमैन पवन कुमार ने किया परीक्षा केंदों का दौरा : परीक्षाओं में एआई का हो रहा प्रयोग, बोर्ड मुख्यालय व जिला स्तर पर परीक्षाओं की निगरानी की ऑनलाईन भी की जा रही मॉनिटरिंग भिवानी, 30 जुलाई : सीईटी की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में अध्यापक बनने के लिए आज अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन हरियाणा प्रदेश के 22 जिलों व दो उपमंडल बहादुरगढ़ व नारनौल पर सफल आयोजित करवाया गया। दो दिनों तक चलने वाली एचटेट परीक्षा में प्रदेश भर में कुल 673 परीक्षा केंद्रों पर चार लाख 5 हजार के लगभग परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है तथा परीक्षा के नकल रहित संचालन के लिए 220 उडऩदस्तों का गठन भी किया गया। बोर्ड सचिव मुनीश नागपाल व बोर्ड चेयरमैन पवन कुमार ने परीक्षा केंदों का दौरा किया सीईटी की तर्ज पर चाक-चौबंध सुरक्षा व्यवस्था के बीच पारदर्शी तरीके से इन परीक्षाओं का संचालन के प्रथम दिन बुधवार को 30 जुलाई को सांय 3 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा संचालित हुई। वही कल 31 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 12:30 बजे लेवल-2 (टीजीटी) तथा 31 जुलाई को ही सांय 3 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा संचालित होगी। 30 जुलाई को पहले दिन लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में 299 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 20 हजार के लगभग परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वही 31 जुलाई को दूसरे दिन प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में सबसे ज्यादा 673 परीक्षा केंद्रों पर दो लाख एक हजार 587 परीक्षार्थी तथा 31 जुलाई को ही सांयकालीन सत्र में लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 280 परीक्षा केंद्रों पर 82 हजार 917 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शिक्षा बोर्ड सचिव मुनीश नागपाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अध्यापक पात्रतार परीक्षा को पारदर्शी तरीके संचालित करने के लिए भिवानी के शिक्षा बोर्ड परिसर में कमांड एंड कंट्रोल सैंटर स्थापित किया गया है। जिसमें 48 एलसीडी लगाई गई है। इसके अलावा सभी जिला के उपायुक्तों व अन्य अधिकारियों व कर्मचारी इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में एआई के साथ ही मैटल डिटेक्टर व बायोमेट्रिक हाजिरी के बाद ही एंट्री दी गई। परीक्षा किसी बाहरी हस्तक्षेप के शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के खत्म होने के दो दिन बाद आंस्वर की जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा का परिणाम अगस्त के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 व 8 अगस्त तक परीक्षार्थियों से परीक्षा संबंधी क्यूरी मांग ली जाएगी। एचटेट की परीक्षा देने पहुंचे भावी अध्यापक ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी कर रखी है तथा उन्हे पूरी उम्मीद है कि वे इस परीक्षा में जरूर सफल होंगे। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होनी थी, लेकिन किन्ही कारणों से लेट जरूर हुई है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए अच्छे प्रबंध कर रखे है। परीक्षार्थियों ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से सीईटी परीक्षा का आयोजन हुआ, अब अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसी प्रकार से राज्य सरकार सही समय पर परीक्षाओं का संचालन करे, ताकि परीक्षार्थियों की पढऩे में रूचि बनी रहे तथा उन्हे उचित रोजगार भी प्राप्त हो सकें।
0
Report
SNShashi Nair
Jul 30, 2025 10:52:16
Hisar, Haryana:
एंकर - हिसार एयरपोर्ट का पिछले सात महीने से लंबित ₹93.39 लाख का बिजली बिल चंडीगढ़ सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने डिमांड ड्राफ्ट (DD) के ज़रिए जमा कर दिया है।बिजली निगम के एसडीओ मुकेश रोहिला ने ज़ी मीडिया को की बिल भरने की पुष्टि की है ।बिजली निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली है।दिसंबर से ही एयरपोर्ट का बिजली बिल बकाया था, और बार-बार चेतावनी के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा था। बिजली निगम ने कई बार ईमेल भी भेजे, जिसके जवाब में एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया था कि बिल का भुगतान चंडीगढ़ से किया जाएगा। अब यह भुगतान हो जाने से बिजली कनेक्शन कटने का खतरा टल गया है।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 30, 2025 10:52:06
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 जोधपुर-- भारी वर्षा के कारण जोधपुर जिले के विभिन्न चिकित्सालय भवनों की स्थिति का संज्ञान लेते हुए प्रिंसिपल डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज, डॉ. बी.एस. जोधा ने अस्पतालों का निरीक्षण किया। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज का भवन भी 1965 में बना हुआ है ऐसे में बारिश को देखते हुए निरीक्षण के दौरान डॉ. जोधा द्वारा भवन की जर्जर स्थिति, सीलनयुक्त दीवारें, टूटे हुए प्लास्टर, क्षतिग्रस्त छत सहित अन्य स्थानों को चिन्हित कर सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्राथमिकता से शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। डॉ. जोधा ने बताया कि मथुरादास माथुर अस्पताल के पुराने भवन के नीचे स्थित गैलरी में, जहाँ प्लास्टर उखड़ रहा था, उसकी मरम्मत कर दी गई है। यूरोलॉजी वार्ड के डेमोंस्ट्रेशन कक्ष की मरम्मत हेतु टेंडर स्वीकृत हो चुका है तथा न्यूरोसर्जरी वार्ड की छत की मरम्मत का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। महात्मा गांधी अस्पताल के विभिन्न वार्डों, आरआरसी हड्डी रोग विभाग, रैम्प कॉरिडोर एवं अन्य स्थानों पर मरम्मत कार्य तेजी से प्रगति पर है। जलभराव की समस्या को दूर करने हेतु ड्रेनेज लाइनों की मरम्मत एवं हौदियों के निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। पार्किंग क्षेत्र में वर्तमान में जलभराव की कोई समस्या नहीं पाई गई है। ऐसे में पूरी रिपोर्ट तैयार कर आवश्यकता होने पर सरकार से बजट प्राप्त कर कार्य करवाया जाएगा ताकि किसी तरह का हादसा या दुर्घटना कारित ना हो। बाइट डॉ बी एस जोधा प्रिंसिपल डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 30, 2025 10:51:59
Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर लोकेशन - लक्ष्मणगढ़ स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4 फ़ोन नम्बर - 9351274354 @POONAMVISHAL6 हैडर/हैडलाइन- संत बैजनाथ महाराज को पद्मश्री अलंकरण सम्मान दिया गया। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने प्रदान किया सम्मान एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ के श्रद्धानाथ आश्रम के पीठाधीश्वर संत बैजनाथ महाराज को आज पद्मश्री अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में आज सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने लक्ष्मणगढ़ के श्रद्धानाथ आश्रम पहुंचकर आश्रम में आयोजित संत श्रद्धानाथ महाराज की 40वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। इस मौके पर आश्रम में बड़ी संख्या शिष्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा श्रद्धानाथ आश्रम के पीठाधीश्वर संत बैजनाथ महाराज को पद्मश्री अलंकरण से सम्मान किया है। यह लक्ष्मणगढ़ का सौभाग्य है। ओर आज प्रतिनिधि के रूप में सम्मान प्रदान करने आया हूं। उन्होंने कहा कि बैजनाथ महाराज को भारतीय अध्यात्मिक, वैद, योग संस्कृत में अमुल्य योगदान पर यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि नाथ सम्प्रदाय का गौरवान्वित इतिहास रहा है। ओर हमेशा याद रहेगा। इस मौके पर श्रद्धानाथ आश्रम के संत प्रकाश नाथ महाराज ने जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। बाइट 1 मुकुल शर्मा, जिला कलेक्टर सीकर
0
Report
PSPiyush Sahu
Jul 30, 2025 10:51:51
Sagar, Madhya Pradesh:
रेलवे ट्रेक पर मालगाड़ी की चपेट में आई 25 बकरियां,सभी की मौत। सागर के जरुआखेड़ा रेलवे के पास की घटना। घटना के समय चरवाहा सभी बकरियों को चराने ले जा रहा था। तीसरी लाइन पर आई मालगाड़ी और देखते ही देखते 25 बकरियों की मौत। चरवाहे ने सूझबूझ से बचाई अपनी जान,गरीब की एक साथ 25 बकरियां की मौत। RPF ने मौके पर पहुँचकर किया पंचनामा,आगे की कार्यवाही शुरू।
0
Report
KAKapil Agarwal
Jul 30, 2025 10:51:43
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग नेशनल हाईवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाइए जान, शॉर्ट शर्किट से आग लगने की आशंका, धू धू कर जली कार,आग लगने की सूचना फाइबिग्रेड को दी आगरा थाना एत्मादपुर क्षेत्र के हाइवे का मामला कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
PPPraveen Pandey
Jul 30, 2025 10:51:34
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर SLUG- खेल-खेल में बच्चे की हुई मौत -जूता फैक्ट्री में धागा काटने वाला थ्रेड कटर सीने में लगने से नाबालिग की मौत एंकर-कानपुर में खेल-खेल में 15 साल के एक किशोर की जान चली गई। किशोर घर के पास ही एक जूता फैक्ट्री में काम करता था। वहीं पर वह दूसरे साथी के साथ लपटा-झपटी कर रहा था । इसी दौरान दूसरे नाबालिग को पीछे से दबोचा तो उसने हाथ में मौजूद थ्रेड कटर से सीने पर मार दिया। जिससे किशोर वहीं गिर कर तड़पने लगा। मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक उसे अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट पंचर होने से मौत की आशंका जताई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि पूरी घटना सिर्फ-खेल खेल में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सूचना पर परिवार के लोगों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार किया है। V/O-चकेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर कच्ची बस्ती निवासी कल्लू दिहाड़ी मजदूर है । कल्लू ने बताया कि उसका 15 साल का बेटा बेटा सुरजीत मोहल्ले में आकाश के जूते के अपर बनाने के कारखाने में काम करता था। वहां सुरजीत के साथ उसके साथ मोहल्ले के दो अन्य लड़के भी काम करते थे। मंगलवार की रात करीब आठ बजे 11 साल का सुरजीत 13 साल के किशोर और एक साथी कारखाने में था। तीनों आपस में एक दूसरे के साथ खेल कर रहे थे। खेल-खेल में सुरजीत ने 11 साल के सहकर्मी व साथी को पीछे से दबोच लिया। इस दौरान खेल-खेल में 11 साल के बच्चे ने हाथ में लिये थ्रेड कटर को सुरजीत के सीने में मार दिया। जिससे सुरजीत मौके पर गिर गया। आनन-फानन कारखाना मालिक आकाश समेत परिजन सुरजीत को लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सुरतीज की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर चकेरी थाने की पुलिस जांच करने पहुंची। घटना से परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि कारखाने में साथी कर्मचारियों से पूछताछ और पुलिस की जांच में सामने आया है कि सिर्फ खेल-खेल में 11 साल के बच्चे से थ्रेड कटर सुरजीत के लगा है। इससे सुरजीत की मौत हो गई। आरोपी बच्चे को भी यकीन नहीं हो रहा है कि उसका दोस्त जो कुछ देर पहले उसके साथ हंस खेल रहा था, उसकी नासमझी भरी हरकत से मौत की नींद सो गया। आरोपी बच्चे के परिजन उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन बच्चा हादसे के बाद गुमसुम हो गया। बाइट- कल्लू म्रतक का पिता बाइट-अभिषेक पाण्डेय-ACP चकेरी
0
Report
RVRajat Vohra
Jul 30, 2025 10:51:27
Jammu, :
कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में पुलिस ने विफल किया गोवंश तस्करी का शातिर प्रयास, *इंडियन ऑयल टैंकर में भरे गए थे मवेशी* REPORTER: RAJAT VOHRA 3007ZN_JMU_GAU_TASKARI पुलिस ने पशु तस्करी के एक चौंकाने वाले प्रयास को विफल करते हुए एक इंडियन ऑयल के टैंकर से गोवंश को बरामद किया है। यह टैंकर बाहरी तौर पर एक सामान्य तेल टैंकर जैसा ही दिख रहा था, लेकिन अंदर से इसे मॉडिफाई कर मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। यह मामला हीरानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक इंडियन ऑयल टैंकर में अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर टैंकर को रोका और जब उसे खोला गया तो सभी हैरान रह गए — टैंकर के भीतर कई गोवंश क्रूरता से ठूंसे गए थे। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से एक बार फिर साफ हो गया है कि तस्कर अब नए-नए हथकंडे अपनाकर कानून को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। कभी डंपर, कभी ट्रक और अब तेल टैंकर जैसे वाहन तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते इस बार उनका मंसूबा नाकाम हो गया। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे निर्दयता से मवेशियों को एक तेल टैंकर के भीतर ठूंसा गया था। पशु क्रूरता की यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है और पशु तस्करों की बर्बर मानसिकता को उजागर करती है।
0
Report
PKPrashant Kumar
Jul 30, 2025 10:50:54
Munger, Bihar:
करंट की चपेट में आने से  28 वर्षीय  दिव्यांग युबक की हुई मौत जाँच में जुटी पुलिस । मुंगेर नया रामनगर थाना क्षेत्र के सफियाबाद गांव  में करंट की चपेट में आने से एक युबक की  मौत हो गई। घर के बाहर नंगे तार की चपेट में आने से युबक की मौत हो गयी। वही जब इसकी जानकारी घरवालों को हुई तो आनन फानन में उसे निजी अस्तपताल में भरती कराया जंहा चिकित्सकों ने उसे सदर अस्तपताल मुंगेर भेज दिया।जंहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।  मृतक  28 वर्षीय युवक अर्पित कुमार अरुण साह का पुत्र है। परिजनों ने बताया की घर अर्पित घर में अकेला था वही जब घर से बाहर निकलने लगा तो घर में बाहर नगा तार की चपेट में आ गया, वही जब हमला लोगो  को जानकारी हुई तो अर्पित को अनान फानन में निजी  हॉस्पिटल में भरती कराया जिसके बाद सदर अस्तपताल लाए जंहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया की चार साल पूर्ब स्विमिंग पुल में गिर गया गया था जिसके कारण एक पैर से दिव्यांग हो गया।
0
Report
RSRAKESH SINGH
Jul 30, 2025 10:50:43
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक जनहित के मुद्दे पर पदाधिकारीयो को एलर्ट रहने के निर्देश। प्रभारी मंत्री सारण जिला सह मंत्री विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, छपरा में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आहुत की गई। जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, बैठक में नगर निगम छपरा क्षेत्र अंतर्गत कचरे का डोर स्टेप उठाव को व्यवस्थित तरीके से कराने को कहा गया। साढा ढाला बस स्टैंड के पास डंप किये गये कचरे का वहाँ से उठाव कराने का निदेश नगर निगम को दिया गया। वही शहर में साफ सफाई के लिये नगर निगम द्वारा वार्ड वार सफाई कर्मियों की सूची सभी वार्ड सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा गया। कुछ सदस्यों द्वारा ग्रामीण सड़कों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली गिट्टी की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाये गये। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के दोनों कार्यपालक अभियंता को संबंधित सदस्य के साथ जाकर स्थल निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया। आवास योजना के क्रियान्वयन में आवास सहायक द्वारा अनियमितता से संबंधित शिकायत की जाँच जिला स्तरीय टीम से सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। छपरा-खैरा-मशरख- महमदपुर रोड के चौड़ीकरण तथा इस स्टेट हाइवे पर सड़क मानक के अनुरूप ट्रकों के परिचालन को प्रतिबंधित रखने का अनुरोध किया गया। इस संबंध में बताया गया कि इस सड़क के चौड़ीकरण हेतु पथ निर्माण विभाग में प्रस्ताव भेजा गया है। इस सड़क पर मानक के अनुरूप ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने का निदेश अनुमण्डल पदाधिकारी सदर छपरा एवं मढ़ौरा को दिया गया। पुलिस अधीक्षक को भी इसमें प्रभावी कार्रवाई हेतु कहा गया। BYTE: सुमित कुमार सिंह प्रभारी मंत्री
0
Report
Advertisement
Back to top